आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 फ़रवरी 2013

भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ..

राजस्थान जन अभाव अभियोग के चेयरमेन मुमताज़ मसीह आगामी नो फरवरी से ग्यारह फरवरी तक कोटा के दोरे पर आ रहे है अपने व्यस्त कार्यक्रमों में मुमताज़ मसीह नो फरवरी को कोटा पहुंचेंगे जहां आप स्थानीय लोगों से ओपचारिक मुलाक़ात करेंगे ..दस फरवरी को सुबह दस बजे प्रेस क्लब कोटा में मीट द प्रेस कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू होंगे जबकि ज्ञ्रह बजे कोंग्रेस कार्यालय गुमानपुरा कोटा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे फिर पीपल्दा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रात्रि विश्राम कोटा करेंगे ग्यारा फरवरी को सुबह ग्यारह बजे अधिकारीयों से जनसमस्या निराकरण पर बैठक लेंगे ...
भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ..........



दोस्तों आप है मुमताज़ मसीह ..मुमताज़ इसलियें के यह हर दिल अज़ीज़ निर्विवाद है और सभी इनसे प्यार करते हैं मसीह इसलियें के यह हर दुःख दर्द से परेशान शख्स के लियें मसीहा बनकर सामने आते है इसीलियें इन्हें मुमताज़ मसीह कहा जाता है ..अभी हाला ही में आप सपरिवार क्रिश्चियन पवित्र यात्रा पर गए वहां भी आपने देश की खुशहाली और तरक्की के लियें दुआएं मांगी .............जी हाँ दोस्तों मुमताज़ मसीह राजस्थान कोंग्रेस के लियें जाना पहचाना नाम है ...एक समर्पित..संघर्षशील ..अनुशासित सिपाही कोंग्रेस सेवादल के प्रमुख पदों पर रहे है ..इन्होने कोंग्रेस संगठन को मजबूत करने के लियें सेवादल कार्यकर्ता के रूप में इंदिरा जी हों ..चाहे राजिव जी हो ..चाहे सोनिया जी हों चाहे राहुल जी हो सभी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया है .....कोंग्रेस की सरकार में यह हमेशा संगठन से जुड़ कर कोंग्रेस के आँख ...नाक..... कान ..बन कर रहे है ..मुमताज़ साहब की इसी खूबी को देखते हुए अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें राजस्थान की किसी भी समस्या किसी भी व्यक्ति की तकलीफ को दूर करने के लिए संकट मोचक का काम दिया है और इन्हें राजस्थान सरकार में जनभाव अभियोग समिति में मंत्री दर्जा देकर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है ..भाजपा सरकार में यह पद वसुंधरा के वफादार और नीतिनिर्धारक सत्यनारायण गुप्ता के पास था और ..कोंग्रेस सरकार में वफादारी और ज़िम्मेदारी दोनों एक साथ मुमताज़ मसीह में होने के कारण यह पद इन्हें दिया गया है ....मुमताज़ साहब का अपना कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय के पास है और अधिकतम समस्याओं का निराकरण ये अपने स्तर पर ही कर देते है कोई भी समस्या कोई इश्यु नहीं बने इसके लियें आप पूरी ज़िम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाते है .....कुल मिलाकर राजस्थान सरकार के यह संकट मोचक भी है और मार्द्र्शक भी जो वक्त से पहले ही परेशानियों और मुसीबतों को भांप कर सरकार को अलार्म सावचेत कर देते है और कोई भी षड्यंत्र असफल हो जाता है ..यह सब ताकत इन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी..पारदर्शिता ..साफगोई से मिली है .....हाल ही में जनाभावाभियोग की टीम का इन्होने मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर विस्तार किया है और अब इनकी पकड़ सीधे सम्भाग स्तर पर हो गयी है ...किसी भी शिकायत पर चिंतन करना और फिर उसके निराकरण का प्रयास कर की गयी कार्यवाही से सम्बंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराना इनकी आदत है और राजस्थान सरकार में पहले ऐसे ज़िम्मेदार है जो जनता के दर्द को समझते है ..उसका दर्द बांटते है और दर्द निवारण के लियें दवा देकर उसे नुस्खे से सूचित भी करते है ......इस सियासी भरे माहोल में जब सभी लोग अपनी अपनी ढपले अपना अपना राग अलापते है ऐसे सादा जीवन उच्च विचार वाले लोग जब मिलते है तो ऐसे लोगों को सलाम करने का जज्बा पैदा होता है और इसीलियें भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोरी ..मुझे माफ़ कीजिये

सोरी ..मुझे माफ़ कीजिये
में तुम से
प्यार नहीं कर सकता
क्योंकि
में सिर्फ मेरे
राष्ट्र से प्यार करता हूँ
मेरा राष्ट्रिय धर्म निभाता हूँ
इसलियें मुझे याद करना छोडो
सो जाओ प्लीज़
क्योंकि तुम्हारी याद से
मुझे हिचकियाँ आती है
और में सो नहीं पा रहा हूँ ..
गुड नाईट स्वीट ड्रीम खुदा नई सुबह नै खुशियों और कामयाबी के साथ लाये

सिर, धड़, पैर अलग..स्वीपर ने गठरी में समेटी लाश...

बिलासपुर। बाइक के पीछे गठरी में टुकड़ों-टुकड़ों में लाश बंधी है। इसे ले जाने वाला व्यक्ति स्वीपर है, जिसने इसे गटर से निकालकर कपड़े में बांधा। ये लाश चिल्हाटी व मोपका के बीच गुरुवार को एक चेंबर में मिली।
 
इसकी पहचान रतनपुर के गांव सेमरा के निवासी चंद्रप्रकाश साहू (25 वर्ष) पिता हीरालाल साहू के रूप में हुई है। इसकी हत्या कर लाश यहां फेंकी गई थी। चेंबर के भीतर से बदबू आ रही थी। बदबू के कारण परेशान लोगों ने चेंबर खोला तो लाश मिली। पुलिस आई।
 
लाश को निकालने के लिए स्वीपर को बुलाया गया। स्वीपर को धड़, सिर व पैर अलग अलग टुकड़ों में लाश निकालनी पड़ी। यह पूरी तरह सड़ चुकी थी। पुलिस ने न तो एंबुलेंस बुलाई और न ही कोई दूसरी गाड़ी।
 
स्वीपर ने मौके का फायदा उठाया। लाश को सिम्स तक पहुंचाने के लिए एक हजार रुपए मांगे । पुलिस देने के लिए तैयार हो गई। कपड़ा बिछाया। सिर, धड़ व पैर के टुकड़ों को समेटा, गठरी बनाई और गाड़ी के पीछे बांध दिया। लाश से बंधी बाइक लेकर स्वीपर चलता बना और पीछे पीछे  चली पुलिस।
 
गुम इंसान दर्ज था 
 
चंद्रप्रकाश की बुआ हीराबाई जोरापारा में रहती थी। 12 जनवरी को चंद्रप्रकाश यहां आया था। निकला तो घर नहीं पहुंचा। 17 जनवरी को हीराबाई ने सरकंडा थाने में गुम इंसान दर्ज कराया। 
 
पीएम नहीं किया
 
सिम्स के डॉक्टरों ने लाश का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है। इस लाश को मेकाहारा रायपुर के लिए भेज दिया गया है। लाश सड़ने और बहुत बदबू आने के कारण डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से मना किया।

मां से मांगता रहा जिंदगी की भीख...पर जन्म देने वाली भी न दे सकी मौत को मात



मां से मांगता रहा जिंदगी की भीख...पर जन्म देने वाली भी न दे सकी मौत को मात
होशियारपुर. ऊना रोड के साथ लगते गांव बजवाड़ा कलां में वीरवार देर रात एक युवक ने जहर खा लिया। हालत खराब होने लगी तो अपनी मां से बोला, मां! मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लो। युवक के परिजनों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल ले गए लेकिन उसकी हालत काफी बिगडऩे के कारण डाक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक एक अन्य युवक की धमकियों से परेशान था।
गांव के ही दमनदीप सिंह और परमजीत सिंह में सवारी को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट के बाद दोनों में रजामंदी न होने पर परमजीत सिंह की ओर से थाने में शिकायत की धमकी से परेशान दमनदीप सिंह  ने जहरीली दवा निगल आत्महत्या कर ली। वीरवार देर रात परिजनों ने बेहोशी की हालत में 23 वर्षीय दमनदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र रामरतन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रात बारह बजे के करीब दमनदीप की मौत हो गई।
सदर पुलिस  में तैनात जांच अधिकारी धर्म सिंह ने थ्री व्हीलर के मालिक सूरज प्रकाश के बयान के आधार पर दमनदीप को धमकी देने के आरोप में बजवाड़ा कलां निवासी परमजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर थाने में पूछताछ के लिए ले गई है हालांकि परमजीत सिंह को हिरासत में लेने की पुलिस फिलहाल पुष्टि नहीं कर रही है। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गमगीन माहौल में गांव के श्मशानघाट में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर, दमनदीप सिंह के निधन पर गुस्साए परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रोष जताया।

एक गांव जहां आत्माएं करती हैं वापस लौट जाने का इशारा!



राजस्थान, एक ऐसा प्रदेश जहां कदम-कदम पर गूंजते हैं वीरता के किस्से, बलिदानों के गौरव का बखान करती दिलचस्प कहानियां, उसी राजस्थान का एक और पहलु भी है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है, वह है यहां के कुछ ऐसे स्थान जिनकी अपनी एक खास कहानी है और उस कहानी में छुपा हुआ है एक अद्भुत रहस्य।
जहां आत्माएं करती हैं वापस लौट जाने का इशारा!
यह गांव है राजस्थान के जैसलमेर जिले का कुलधरा गांव| कहा जाता है कि यह गांव पिछले दो सौ सालों से रूहानी ताकतों के कब्जे में है, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर में तब्दील हो चुका है| प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता|
जैसे -जैसे लोगों के कदम इस गांव के भीतर बढ़ते हैं यहां का तापमान लगातार कम होता जाता है यहां तक कि कई जगह यह तापमान माइनस में भी पहुंच जाता है| इन खंडहरों की दीवारों से आने वाली तरह-तरह की आवाजें रौंगटे खड़े करने वाली होती हैं| ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये आवाजें हमें वहां से चले जाने का आदेश दे रही हैं|

फिसली जुबान और राहुल गांधी को जीते जी मार गए कांग्रेस सांसद!

रोहट (पाली).कांग्रेस के सांसद बद्रीराम जाखड़ की शुक्रवार को जुबान फिसल गई। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शहीद बता दिया। 
 
रोहट के सिणगारी में शहीद पूनाराम भाट की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्होंने कहा-राहुल गांधी के तो टुकड़े-टुकड़े हो गए, पता ही नहीं पड़ा कि राहुल गांधी कहां है। वे दरअसल राजीव गांधी की शहादत का जिक्र कर रहे थे। इतने में ही वे संभले और अपनी गलती सुधारते हुए कहा, अरे, सॉरी! राहुल नहीं, राजीव गांधी। देखो मैं इसमें चूक गया, गलती हो गई। जुबान है फिसल जाती है। 
 
समारोह में शिरकत करने के लिए संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पीसीसीबी के निदेशक खेतसिंह मेड़तिया समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी।
करीब तीन घंटे तक चली सभा में शहीद पूनाराम की शहादत को लेकर हर वक्ता ने उनको श्रद्धा से याद किया। 
 
इस दौरान सांसद जाखड़ अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल गए कि वहां पर सभी जनप्रतिनिधि, नेता व अन्य लोग एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे गए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शहीद बताने के बजाय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ही शहीद बता दिया। हालांकि उनके ध्यान में आते ही वे संभल गए तथा सार्वजनिक रूप से उन्होंने इस गलती को स्वीकार कर माफी भी मांग ली।

टीचर ने गरम चिमटे से दागा बच्चे का प्राइवेट पार्ट



कानपुर. एक ट्यूशन टीचर ने क्लास में टॉटलेट करने पर पांच वर्ष के मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को गरम चिमटे से जला दिया। मामला शहर के नजीराबाद थाने का है। बच्चे की मां के मुताबिक, शिवा (5) पड़ोस में रहने वाली रीता मुखर्जी नामक टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। 
 
वह रोज क्लास में टॉयलेट कर देता था। इससे गुस्से में आई टीचर ने उसको डराने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को चिमटे से जला दिया। रोते हुए बच्चे ने सारी घटना घरवालों को बताई। परिजनों ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जीते जी मिलने लगी श्रद्धांजलि तो सामने आए कादर खान, बोले- जिंदा हूं मैं

नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने एक बार फिर से किसी सेलिब्रिटी मौत की अफवाह फैलाने का काम किया और इस बार इसका शिकार बने बॉलीवुड फिल्मों के चरित्र अभिनेता कादर खान। कादर खान अपनी मौत की खबर से इतना घबराए कि उन्हें खुद मीडिया के सामने आकर अपनी मौत की अफवाह का खंडन करना पड़ा। कादर का कहना था कि इस अफवाह से उनके परिवार वाले भी काफी परेशान हो गए थे। 
 
शुक्रवार सुबह से ट्विटर और फेसबुक पर कादर खान के मारे जाने की खबर फैल रही थी। लोगों ने साइट्स पर पेज बना कर उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था। किसी ने खबर को कंफर्म करना जरूरी नहीं समझा और कुछ एंटरटेनमेंट चैनलों ने भी उनकी मौत की अफवाह को सच मान ट्विटर पर इसकी जाकनकारी शेयर की। हालांकि कादर खान के जानने वालों ने इस बारे में उन्हें फोन किया तो उन्हें कादर खान की सदाबहार आवाज सुनाई दी। लोगों ने उन्हें उनकी मौत की अफाह फैलने की खबर बताई तो कादर ने सबसे पहले अपने परिजनों और फिर मीडिया के सामने आकर इसका खंडन किया। समाचार एजेंसी से बाचतीच में कादर खान ने कहा कि, एक दिन सभी को जाना है और वह तो अपने साथ दर्शकों का प्यार लेकर जाएंगे। लेकिन इस तरह की अफवाह न फैलाएं। इससे उनके घरवाले परेशान हो रहे हैं। उनके खंडन के बाद लोगों और चैनलों ने इस बारे में माफी भी मांगी।

कुरान का सन्देश

6 लोगों की दरिंदगी, साढ़े पांच माह बाद अब दिल्ली में होगा 'दामिनी' का इलाज!


6 लोगों की दरिंदगी, साढ़े पांच माह बाद अब दिल्ली में होगा 'दामिनी' का इलाज!
जयपुर/नई दिल्ली.साढ़े पांच महीने से जिंदगी और मौत से जूझ रही सीकर में गैंगरेप की शिकार हुई 11 साल की मासूम बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले जयपुर से पुलिस सुरक्षा में चार डॉक्टरों की टीम बच्ची को नौ बजे जेकेलोन अस्पताल से लेकर रवाना हुई। 
 
सड़क मार्ग से एंबुलेंस से शाम साढ़े पांच बजे पहुंची लड़की को एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। एम्स सूत्रों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अगले सप्ताह तक उसे ऑब्र्जवेशन में रखा जाएगा और उसकी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी की जा सकती है।
 
जयपुर में बच्ची के रवाना होते ही पीछे से बच्ची की मां और बहनों ने साथ नहीं भेजने और डॉक्टरों पर र्दुव्‍यवहार के आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया। परिजनों का विरोध बढ़ता देख बच्ची को लेकर जा रही एंबुलेंस को बीच रास्ते ही रोकना पड़ा।
 
आखिरकार डेढ़-दो घंटे की समझाइश के बाद मां और बहनों को अलग गाड़ी से रवाना किया। गैंगरेप पीड़िता लड़की का 22 अगस्त से जेकेलोन अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बीच परिजनों को बयान बदलने के लिए धमकियां भी मिल रही थी, जिसके चलते एंबुलेंस के साथ पुलिस की दो गाड़ियां भी साथ गईं।

शिक्षक की करतूत, देर रात छात्रा को बुलाया, अभद्रता की और बाल पकड़ के घसीटा!


नीमकाथाना.सिरोही में एक टीचर के छात्रा को देर रात घर से बाहर बुलाकर अभद्रता, बाल पकड़कर घसीटने व मारपीट का मामला सामने आया है। दूसरे दिन पीड़ित छात्रा के परिजन आरोपी टीचर के घर वालों से शिकायत करने पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गई। कोतवाल बालराम चौधरी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले में रिपोर्ट दी है। 
 
छात्रा सिरोही के ही विश्वभारती स्कूल में 12वीं की छात्रा है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित 12वीं कक्षा की छात्रा पांच फरवरी को अपने दादा के मकान पर रात करीब नौ बजे के करीब मेहंदी लगाने गई थी। इस दौरान टीचर सिरोही निवासी राकेश यादव पुत्र घुडाराम ने घर के बाहर से आवाज देकर पीड़िता को बुलाया। वह छात्रा से अभद्रता करने लगा। 
 
 
पीड़िता ने विरोध किया तो उसके बाल पकड़कर घसीटता हुआ रास्ते तक ले गया। शोर-शराबा होने पर आरोपी टीचर राकेश यादव भाग गया। घटना के दूसरे दिन पीडित परिवार के लोग आरोपी टीचर के घर समझाने गये तो उनसे भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

आग से मत खेलो, अच्‍छा नहीं होगा- मोदी के खिलाफ कॉरपोरेट्स को शरद ने दी चेतावनी

पटना।  बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जद (यू) के बड़े नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं मोदी को पीएम उम्‍मीदवार की खबरों पर जेडी (यू) अध्‍यक्ष शरद यादव ने कॉर्पोरेट घरानों को चेतावनी दे डाली है। शरद ने कहा है कि कॉर्पोरेट लॉबी पीएम उम्‍मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम उछाल रही है। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि कुछ कॉर्पोरेट घराने ही ऐसा कर रहे हैं। उन्‍होंने ऐसे घरानों को चेतावनी देते हुए कहा- ऐसा करने वाले आग से खेल रहे हैं। परिणाम अच्‍छा नहीं होगा। शरद ने कहा, 'एनडीए की तरफ से अभी तक पीएम उम्‍मीदवार तय नहीं हुआ है। पीएम की खोज बंद होनी चाहिए। न्‍यूक्लियर बम की तरह पीएम की खोज हो रही है। देश का पीएम कौन होगा, यह चुनने का काम राजनेताओं का है और संसद देश का पीएम चुनने के लिए सक्षम है।'
बिहार में शरद की पार्टी के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुले आम मोदी की पीएम उम्‍मीदवारी का विरोध करते रहे हैं। बिहार में सत्‍ताधारी जद(यू) को बड़ा झटका भी लगा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्‍ता शंभूनाथ सिन्हा ने नीतीश के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए गुरुवार को पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सिन्‍हा का कहना है कि नीतीश तानाशाह हो गए हैं। उन्‍होंने कहा, 'मुझ जैसे नेता को अपनी बात कहने के लिए उनसे मिलने के लिए साल भर से समय नहीं दिया गया। नीतीश के तानाशाह हो जाने का इससे बड़ा सुबूत नहीं हो सकता।' त्यागपत्र देने के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब से दोबारा सत्ता में आए हैं, पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो गया है। कार्यकर्ता पूरी तरह से उपेक्षित हैं। लालू प्रसाद का भय दिखाकर सरकार आतंक, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार को अधिकृत रूप से स्थापित करना चाहती है।
समता पार्टी के जमाने से ही नीतीश के साथ जुड़े रहने वाले सिन्‍हा का यह भी दावा है कि पार्टी के 90 फीसदी कार्यकर्ताओं का जद(यू) में दम घुट रहा है। सिन्हा के साथ जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सचिव डा. संजय कुमार व रंजय कुमार सिंह और पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राजेश सिन्हा ने भी इस्तीफा दिया है। जदयू के पूर्व सचिव प्रेमनाथ पासवान ने भी पार्टी छोड़ी है।
संभावना जताई जा रही है कि ये सभी उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी बिहार नवनिर्माण मंच में शामिल होंगे। जद(यू) से निलंबन के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले कुशवाहा ने इस बात की पुष्टि की कि उनकी सिन्हा से बात हुई है। कई लोग जद(यू) छोड़ेंगे और वे सभी उनके संपर्क में हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...