आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 फ़रवरी 2013

नई नवेली दुल्हन ने पति से मिलाया हाथ और रच दी एक महानाटक की पटकथा!

नई दिल्ली. शादी के चार दिन बाद पति के साथ मायके आई नवविवाहिता ने बेहद नाटकीय ढंग से खुद के अपहरण का नाटक रच डाला।
वह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पति से अलग हो गई और बाद में उसने कथित प्रेमी के साथ मिलकर परिजनों को फोन कर खुद के अपहरण की बात बताई।
मेट्रो स्टेशन से महिला के अपहरण होने की बात सुनकर पुलिस और मेट्रो प्रशासन भी सकते में आ गया। 24 घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस महिला तक पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि महिला मर्जी के खिलाफ शादी होने से दुखी थी। इसके चलते उसने कथित प्रेमी के साथ मिलकर यह ढोंग रचा।

मिन्नतें करते रहे, बेहोश तक हो गए लेकिन उन्हें नहीं आया रहम!

अजमेर.कैचमेंट क्षेत्र में हुए निर्माणों को लेकर मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी नागफणी गोपाल कुंड से फॉयसागर नाले पर बने 24 निर्माण ध्वस्त कर दिए। न्यास बुधवार को भी अवैध निर्माण हटाएगा। न्यास की एकतरफा कार्रवाई को लेकर शहरवासी भी अब सवाल उठा रहे हैं। 
 
न्यास गरीबों के निर्माण तो तोड़ रहा है लेकिन रसूखदारों के डूब क्षेत्र में बने आलीशान निर्माणों को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है, इस सवाल का जवाब न्यास अफसरों के पास भी नहीं मिल रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को दो प्रकरण ऐसे भी आए जिसमें न्यास ने नाले की जमीन का ही नियमन कर दिया।
 
राजस्थान हाईकोर्ट की एंपावर्ड कमेटी के दौरे के बाद नगर सुधार न्यास प्रशासन ने मंगलवार को नाले पर बने 24 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इसमें 6 कमरे, 6 शौचालय और चारदीवारी शामिल थी। न्यास दल के साथ भारी पुलिस जाब्ते के खौफ की वजह से लोग खुलकर विरोध नहीं कर पाए।

विदाई का वक्त है, कोशिश करेंगे कि किसी तरह का टकराव न हो'



 

जयपुर.विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष ने उम्मीद जताई है कि यह शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा। जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो, इसके लिए विपक्ष का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। 
 
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को मंत्रिस्तरीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि 21 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के लिए ही आखिरी है। यह विदाई का वक्त है, लिहाजा हम कोशिश करेंगे कि किसी तरह का टकराव न हो। हम विपक्ष से पूरा सहयोग मांगेंगे, बैठकर बात भी की जाएगी।  
 
फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति बनेगी 
 
बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष के विधायक अधिक से अधिक संख्या में सदन में मौजूद रहेंगे। सरकार की उपलब्धियां अधिक से अधिक बताई जा सकें, इसके लिए विधायकों से ज्यादा सवाल लगवाए जाएंगे। मंत्रियों को भी सदन में हर समय मौजूद रहने को कहा जाएगा। 
 
राज्यपाल के अभिभाषण के लिए अफसरों की बैठक आज 
 
राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव सीके मैथ्यू की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में बैठक होगी। अभिभाषण करीब 35 पृष्ठों में तैयार हुआ है। राजभवन से इसे छोटा ही रखने का आग्रह किया गया है। मुख्य सचिव की कमेटी के बाद मंत्रियों की कमेटी इसे अंतिम रूप देगी, जिसमें धारीवाल के साथ राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा हैं।

23 जिला अध्यक्षों ने कहा,'मिस्त्री जी! सियासी इंजन की ओवरहॉलिंग करवाओ'

 

जयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को दिए गए फीडबैक में पार्टी के कई जिलाध्यक्षों ने खुलकर कहा है कि सत्तारूढ़ दल की गाड़ी को ओवरहालिंग की जरूरत है। जमीनी हालात ठीक नहीं हैं। इन हालात को दुरुस्त किए बिना विधानसभा और लोकसभा के चुनाव जीतना मुश्किल हैं। भाजपा की कमान वसुंधरा राजे को दिए जाने के बाद संगठन और सरकार में बदलाव जरूरी हो गए हैं। इन नेताओं ने वसुंधरा के रोड शो में आई भीड़ को लेकर भी अपने तर्क दिए। 
 
मिस्त्री ने मंगलवार को 2३ जिलाध्यक्षों को अलग-अलग बुलाकर लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बारे में फीडबैक लिया तो उनकी पेशानी पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चा की। हाड़ौती और मेवाड़ क्षेत्रों सहित आधे से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों ने खुलकर कहा कि सरकार और संगठन की मौजूदा स्थिति यही रही तो सत्ता में वापसी मुश्किल है। 
 
इन हालात को दुरुस्त करने की इसलिए भी जरूरत है कि लोकसभा चुनाव का ट्रैंड भी वही रहता है जो विधानसभा में होता है। मिस्त्री ने जिलाध्यक्षों से लोकसभा क्षेत्र की स्थिति, विपक्षी उम्मीदवार, जिले के माहौल, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जनता में मैसेज, लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति, बेहतर उम्मीदवार और जीता कैसे जाए, इस पर सवाल पूछे। हर जिलाध्यक्ष से मिस्त्री ने अकेले में 20 से 25 मिनट तक चर्चा की।  
 
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सेवादल का पहरा
 
मिस्त्री के जिलाध्यक्षों के फीडबैक कार्यक्रम में गोपनीयता बनाए रखने के लिए खास हिदायत दी गई है। मंगलवार को सुबह से ही पीसीसी के बाहर सेवादल के कार्यकर्ताओं का पहरा लगा दिया गया। जिलाध्यक्षों और अधिकृत पदाधिकारियों को छोड़ किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। फीडबैक के लिए बुलाए गए जिलाध्यक्षों को मीडिया से इसके बारे में चर्चा नहीं करने की खास हिदायत दी गई है। 
 
इन जिलों के जिलाध्यक्षों से लिया फीडबैक : 
 
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, नागौर, जयपुर ग्रामीण, कोटा शहर और कोटा ग्रामीण, चूरू, टोंक, जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, जालौर, बूंदी, सवाईमाधोपुर।
 
मंत्री और ब्यूरोक्रेसी निरंकुश : 
 
मेवाड़ क्षेत्र के एक जिलाध्यक्ष ने फीडबैक में खुलकर सरकार की खिलाफत की। जिलाध्यक्ष ने यहां तक कहा कि सरकार और संगठन के मौजूदा चेहरों को सामने रखकर चुनाव जीतना मुश्किल है। संगठन का मतलब मंत्री और विधायक ही समझ लिया है, बाकी कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जाती। मारवाड़, मेवाड़ और हाड़ौती क्षेत्र के कुछ जिलाध्यक्षों ने ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे कार्यकर्ता निराश हैं और वह ठगा सा महसूस कर रहा है। कार्यकर्ता का मनोबल गिरा हुआ है, इसका चुनावों में पार्टी पर खराब असर पड़ना तय है। 
 
लोकसभा पर ज्यादा जोर : 
 
मिस्त्री ने कुछ जिलाध्यक्षों से विधानसभा व लोकसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति के बारे में पूछा, लेकिन उनका ज्यादा जोर लोकसभा चुनावों के हिसाब से फीडबैक लेने पर रहा। लोकसभा चुनावों के हिसाब से फीडबैक लेने के लिए नवंबर में भेजे गए तीन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी मिस्त्री साथ लाए हैं। मिस्त्री जिलाध्यक्षों से बातचीत में तीनों पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को क्रॉस चैक कर रहे हैं। कई जिलाध्यक्षों ने जब उस रिपोर्ट से अलग हालात बताए तो उनसे इसका कारण भी पूछा।  
 
 
हमारी हैसियत पटवारी का ट्रांसफर करवाने की भी नहीं
 
मिस्त्री के आने से पहले प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला कमेटियों का विस्तार करने, राजनीतिक सम्मेलनों और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। जिलाध्यक्षों ने संगठन में विधायकों व सांसदों को ज्यादा तरजीह देने और उनकी उपेक्षा पर नाराजगी जताई। 
 
हाड़ौती क्षेत्र के एक जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि हमारी हैसियत एक पटवारी का ट्रांसफर करवाने की भी नहीं है, हम कार्यकर्ता को क्या जवाब दें। ऐसे हालात में आप चुनाव जीतने की बात छोड़ दीजिए। जिलाध्यक्षों ने यह भी कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक ब्यूरोक्रेसी हावी है। मंत्री जिलों में जाते हैं तो मीडिया की खबरों से पता लगता है, जिलाध्यक्ष को सूचना तक नहीं दी जाती।  
 
जिलों में विधायक और सांसद का मतलब ही पार्टी मान लिया गया है। इन सब कारणों से मौजूदा हालात खराब हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट चुका है।

आज से वृद्धत्व दोष, मांगलिक कार्यो पर दो माह विराम



 

जयपुर.शुक्र अस्त 16 फरवरी को हो जाएगा। तारा अस्त का वृद्धत्व दोष 13 फरवरी से शुरू हो जाएगा। धर्म शास्त्रों में शुक्र अस्त में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। शुक्र उदय 2 माह 6 दिन बाद 23 अप्रैल को होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को आठ रेखा के सावे से मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे। 
 
पं.बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पं. दामोदर प्रसाद शर्मा व ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ बताते हैं- शुक्र शनिवार को सुबह 10:30 बजे अस्त होगा। शुक्र का उदय 23 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे होगा। इसका बालत्व दोष 26 अप्रैल को समाप्त होगा। 
 
शुक्र अस्त के अंतराल में चार स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त रहेंगे। इनमें 14 व 15 फरवरी को बसंत पंचमी, 13 मार्च को फुलेरा दोज, 3 अप्रैल को शीतलाष्टमी, 19 अप्रैल को रामनवमी के अबूझ मुहूर्त में मांगलिक कार्य हो सकेंगे।

एसपी की क्रूरता : निर्वस्त्र कर पीटा फिर लाठी घुसाकर आंतें फाड़ीं, पुलिस अधीक्षक निलंबित

एसपी की क्रूरता : निर्वस्त्र कर पीटा फिर लाठी घुसाकर आंतें फाड़ीं, पुलिस अधीक्षक निलंबित
नई दिल्ली. बिहार के एक पुलिस अधीक्षक ने 21 साल के युवक के शरीर में लाठी घुसाकर उसकी बड़ी आंत फाड़ दी।
 
पटना में असफल ऑपरेशन के बाद गंभीर रूप से जख्मी इस युवक को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। इस क्रूरता पर नीतीश सरकार ने एसपी को निलंबित करके अपने दायित्व का इतिश्री मान लिया है।
 
राज्य सरकार का इलाज का खर्च उठाने का वादा भी बेमानी साबित हो रहा है। दिल्ली में इलाज के लिए पहुंचे इस युवक ने 'भास्कर' से अपनी  जो खौफनाक व्यथा बयान की, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
 
घटना 24 जनवरी की है। शेखपुरा जिले में टोयगढ़ निवासी मुकेश कुमार नामक इस युवक को जयरामपुर थाने का एक कांस्टेबल और उसका एक साथी पुलिस अधीक्षक बाबूराम के घर ले गए।
 
दोपहर दो बजे पुलिस अधीक्षक आए। उनके पहुंचते ही पुलिसवालों ने पीडि़त का हाथ-पैर और गला पकड़ लिया। उसे निर्वस्त्र कर दिया गया।
 
इसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक ने एक लाठी पीडि़त के गुदाद्वार में घुसा दी। बाद में खून से लथपथ, अधमरे-से युवक को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
 
25 जनवरी को वहां एक असफल ऑपरेशन के बाद 1 फरवरी को मुकेश को दिल्ली लाया गया है। दिल्ली के एम्स में छह दिन तक आईसीयू में रखने के बाद पहला ऑपरेशन किया गया। अब पीडि़त को दूसरे ऑपरेशन का इंतजार है।

कुरान का सदेश

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी राजस्थान से करेंगे चुनावी दौरों की शुरुआत


 

जयपुर. चिंतन शिविर के बाद अब कांग्रेस हाईकमान का पूरा फोकस राजस्थान पर हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी देशव्यापी दौरों की शुरूआत राजस्थान से करने की तैयारी में है।
राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी की आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में गहलोत सरकार पहली चुनावी सभा कराने की तैयारियां कर रही हैं।
आलाकमान से इस तरह संकेत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी और नमोनारायण मीणा वहां माहौल बनाने के लिए बांसवाड़ा का दौरा कर चुके हैं।
अब 16 फरवरी से डा. चंद्रभान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के दौरे पर जाएंगे। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी राहुल गांधी के दौरे को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
इसके अलावा राहुल गांधी का जयपुर में रोड शो करने का भी कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अभी राहुल के दौरे को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।
मोटे तौर पर यह निर्णय हो गया हैं कि राहुल गांधी के देशव्यापी दौरों की शुरूआत राजस्थान से ही होगी। राजस्थान, मिजोरम, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी पहले यहां सभाएं लेंगे। इसके बाद दूसरों राज्यों में जाएंगे।
चुनावी अभियान के तहत राहुल इन दौरों में सभा, जनता से सीधा संवाद, आकस्मिक संपर्क और पार्टी संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। हालांकि इस दौरे को अभी तक पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है। कोई भी नेता इस बारे में मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी का कहना है कि अभी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पुखराज पाराशर के मुताबिक अभी तक पीसीसी के पास इस तरह के दौरों को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं आया है।

1500 रुपये में सबको टैबलेट और सस्ते में घर देने की तैयारी

देश में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर से बढ़ गई है। जनवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 10.79 फीसदी तक पहुंच गया, जबकि दिसंबर में महंगाई दर 10.56 फीसदी थी। वहीं, इस दौरान देश की औद्योगिक उत्पादन दर में गिरावट दर्ज की गई है। दर में हुई इस कमी का सीधा मतलब है कि देश में उत्पादन घट रहा है और उत्पादन घटने का सीधा असर जरूरी चीजों के दाम पर पड़ेगा। चीजें महंगी हो जाएंगी और आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। लेकिन इस बीच आपके फायदे की भी कई खबरें निकल कर आ रही हैं।
आम आदमी को सस्ता घर मिलने का रास्ता साफ होता लग रहा है। सरकार सस्ते घर पर मिलने वाली रियायत को बढ़ाने की तैयारी में है। होम लोन के ब्याज पर ज्यादा टैक्स छूट, सस्ते घरों पर ज्यादा लोन और डीटीएच-फोन-केबबल सर्विसेस से जुड़े कई फायदे आम आदमी को जल्द ही मिल सकते हैं। वहीं, सरकार अब हर आदमी को सिर्फ 1500 रुपये में टैबलेट देने पर भी विचार कर रही है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...