आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2013

दोस्तों राजस्थान में यात्रा यात्रा खेलने का दोर शुरू हो गया है

दोस्तों राजस्थान में यात्रा यात्रा खेलने का दोर शुरू हो गया है और सियासी पार्टियां यह समझने लगी है के पुरे चार साल जनता को लुटने और ठगने के बाद केवल चंद दिनों की यात्रा निकालो और सरकार में आ जाओ ..फिर जनता को लूटो खाओ मजे करो और आखरी साल में यात्रा निकालो और सरकार में आजाओ ...हकीक़त यह है के सियासी पार्टियाँ और इनके नेता चुनाव से चुनाव तक के एक वर्ष पूर्व तक जनता और कार्यकर्ताओं से दूर रहते है केवल नोकरशाह इनके भगवान और नोकरशाह के यह भगवान बने रहते है मिलजुलकर जनता को लूटते है सरकार में रहते है तो बजट घोशनाए करते है उनकी क्रियान्विति नहीं करते केवल अख़बार और टी वी को विज्ञापन  देकर अपनी वाह वाही छपवाते है और जनता को बेवकूफ बनाते है अकेले गेहोलोत सरकार के चार सालों के बजट और बजट की घोषणाओं को देखे उनकी क्रियान्विति को देखे या तो नोकरिया और स्वीक्रत बजट लेप्स होता रहा है या फिर अधिकारी नोकर्शाहों ने अगर मगर किन्तु लेकिन परन्तु के झमेले में सभी मामले अटका दिए है हाँ जिनमे कमीशन मिला जो निर्माण कमीशन और पार्टनरशिप के रहे वोह काम अलबत्ता हुए है लेड फॉर लेंड ..पुनर्वास जरूर हुए है क्योंकि उनमे मजे ही मजे है अब सरकार ने चार साल तक जब कार्यकर्ताओं और जनता का ध्यान नहीं रखा और चुनाव सर पर आ गये तब कोंग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता को लुभाने और अपनी योजनाओं का संदेश देने के लियें संदेश यात्रा निकालना पढ़ी यह तो तब है जब सरकार के पास अखबारों में विज्ञापन देने के लियें अरबों रुपया है जो वोह बेकार पानी में बहा रहे है ...सरकार के पास जनसम्पर्क अधिकारीयों की टीम है अधिकारी है कर्मचारी है और कार्यकर्ता है उसके बाद अगर सरकार की यात्रा निकलने की मजबूरी हो तो समझ लेना चाहिए के सरकार खुद अपने कम से संतुष्ट नहीं है और उसे जनता की नाराजगी पता है .......
इधर हम दूसरी यात्रा वसुंधरा सिंधिया की स्वराज यात्रा की बात करते है विपक्ष में रहकर भाजपा पुरे चार साल जनता के सुख दुःख में शामिल नहीं रही कभी उनके आंसू नहीं पोंछे किसी भी  समस्या पर अपनी जुबां नहीं खोली केवल खुद को  स्थापित करने के लियें आपस में लड़ते रहे रूठने और मनाने का कार्यक्रम चलता रहा वसुंधरा जिनपर जनता के सुक्ख दुःख में काम आने की ज़िम्मेदारी थी वोह तो राजस्थान और राजस्थान किया देश में ही नहीं रही केवल विदेश विदेश ही उनका कार्यक्रम रहा ...अब सियासी लोगों को यह पता नहीं के यह जनता है सब जानती है तीसरी यात्रा डोक्टर किरोड़ी की है जो लगातार राजस्थान की जनता और राजस्थान की समस्याओं से जुड़ कर उन्हें जीतते रहे है ,,,,,,,,अब यात्राओं के इस खेल में नेताओं के चाहे करोड़ों अरबो रूपये खर्च हो लेकिन जनता उनका क्या हश्र करेगी यह तो वक्त ही बताएगा .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रीपेड मोबाइल दे रहा है झांसा, आपको भी हैरान कर सकती है यह सच्चाई!



जयपुर.आजकल प्री-पेड मोबाइल फोन उपभोक्ता एक समस्या से परेशान हैं। कॉल पूरी होने के बाद स्क्रीन पर दर्शाई गई कुल अवधि से 1 सेकेंड ज्यादा चार्ज (प्रति कॉल) लग रहा है। जिन उपभोक्ताओं का एक मिनट पल्स रेट वाला पैकेज है, उनकी कॉल अवधि भले ही 60 सेकेंड आए, लेकिन मोबाइल कंपनी (ऑपरेटर) उनसे 2 मिनट के हिसाब से चार्ज कर रही हैं।  
 
परेशान लोगों ने ऑपरेटर बदल दिए तो कई ने प्रति मिनट की जगह प्रति सेकेंड वाला पैकेज लिया है। जिनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, उन्होंने उपभोक्ता मंच में शिकायत की। इतना ही नहीं, कुछ ने ऑपरेटरों के खिलाफ फेसबुक मुहिम शुरू की है।

FACEBOOK पर बवाल: मकराना में उग्र भीड़ ने पुलिस वैन फूंकी



मकराना/जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मकराना में फेसबुक पर एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी पर खासा बवाल हो गया। एक समुदाय विशेष की उग्र भीड़ ने बुधवार सुबह कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। सुबह 10 बजे एक विरोध रैली के रूप में एकत्रित भीड़ उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस वैन को भी आग के हवाले कर दिया। थाने पर पथराव के बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस छोडऩी पड़ी। करीब दो-ढाई घंटे तक चले इस घटनाक्रम में थानाधिकारी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना के बाद से ही कस्बे का बाजार पूरी तरह से बंद है।



चला सियासत का नया दौर: Facebook हो Twitter, छा रही हैं पार्टियां!



वसुंधरा एप के जवाब में कांग्रेस ने तैयार किए हिंदी अंग्रेजी में दो एप, प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे पावर पॉइंट इनेबल्ड 1600 मोबाइल, जिलों में अभी कांग्रेस के पास नहीं है आईटी सेल
 
जयपुर.विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की सियासत में ई-वार का नया दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने वसुंधरा एप शुरू करके जहां इस मोर्चे पर बढ़त हासिल करने का दावा किया है तो कांग्रेस एक एप के जवाब में दो एप तैयार करने जा रही है। साइबर वार के मोर्चे पर भाजपा की तुलना में अभी कांग्रेस इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर कमजोर है। भाजपा में वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया सहित इंटरनेट पर आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है। कांग्रेस चिंतन शिविर में सोशल मीडिया को प्रमुखता दिए जाने के फैसले के बावजूद पार्टी अभी तक कुछ नहीं कर पाई है। 
 
कांग्रेस ने विधिवत रूप से आईटी सेल नहीं बनाई है और पार्टी का प्रशिक्षण विभाग ही आईटी सेल का काम कर रहा है। कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष सुनील शर्मा का कहना है कि कांग्रेस आईटी के मोर्चे पर कहीं कमतर नहीं है। 11 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की टीम लगी  है। हिंदी और अंग्रेजी में दो मोबाइल एप तैयार किए हैं जिनमें एक राजस्थान एक विकसित राज्य की ओर व दूसरा अंग्रेजी में ट्रांसफॉर्मिग राजस्थान इन डेवलप्ड स्टेट के नाम से है। पावर पॉइंट प्रजेंटेशन से प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं को 1600 मोबाइल दिए जाएंगे।

मुलायम को सता रहा है जेल का डरः कांग्रेस को कोसा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सराहा


मुलायम को सता रहा है जेल का डरः कांग्रेस को कोसा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सराहा
नई दिल्‍ली. पीएम पद को लेकर कांग्रेस के भीतर मचे घमासान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बयान और उनके साथ जुबानी जंग में शामिल रहे बेनी प्रसाद वर्मा की मुलाकातों से सियासी पारा गरम हो गया है। मुलायम ने एक बार फिर केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार पर हमला बोला है तो आडवाणी के बाद जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तारीफ कर नए सियासी समीकरणों पर चर्चा शुरू करवा दी है। मुलायम ने आशंका जताई कि केंद्र सरकार उन्हें जेल में भिजवा सकती है। मुलायम का कहना है कि सरकार के हजारों हाथ हैं और किसी भी हाथ से उन्हें जेल में डाला जा सकता है। मुलायम ने कहा, 'क्‍या कांग्रेस से लड़ना मामूली बात है?' उन्‍होंने कहा है कि केंद्र सरकार सीबीआई के जरिये उन्‍हें जेल में डलवा सकती है। वहीं मुलायम के इस आरोप पर सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सीबीआई कानूनी तरीके से काम करती है। 
 
मुलायम ने पिछले दिनों बीजेपी नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी की तारीफ को भी जायज ठहराया है। यही नहीं मुलायम ने एक कार्यक्रम में कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मामूली इंसान नहीं थे। वह देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़े। आजादी के लिए उनकी शानदार भूमिका रही। लोहिया और जयप्रकाश जी की भी शानदार भूमिका रही। इसके बाद बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने चित्रकूट में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में राम मनोहर लोहिया की तारीफ कर दी। आडवाणी ने कहा कि लोहिया जनसंघ की राष्ट्रवादी नीतियों के पक्ष में थे। इस पर मुलायम सिंह का कहना था कि आडवाणी जी ने लोहिया की तारीफ की है, तो इसमें क्या गलत है। मुलायम ने कहा कि हर पार्टी में अच्छे नेता हैं और उनकी तारीफ करना गलत नहीं है।
 
हाल में मुलायम सिंह और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बीच जुबानी जंग के दौरान मुलायम ने बेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी। लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं मानी थी और बेनी ने मुलायम के आतंकियों से मिले होने वाले बयान पर खेद जता दिया था। इसके बाद से ही मुलायम यूपीए को बाहर से समर्थन देने के साथ ही कांग्रेस और यूपीए के खिलाफ बोल रहे हैं।
 
बेनी प्रसाद वर्मा ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी से मुलाकात की। सपा प्रमुख मुलायम सिंह के साथ जुबानी जंग में उलझे बेनी ने कहा है कि अगर सपा की ओर से सीजफायर है तो उनकी ओर से भी सीजफायर है। बेनी प्रसाद वर्मा ने पूर्व सपा नेता अमर सिंह से भी मुलाकात की है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आप अमर सिंह से किस मसले पर मिले हैं तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया और अपनी कार में बैठकर चल दिए।

दुनिया भर में मर्द हो रहे हैं 'कमजोर', कुछ ही सालों में हो जाएंगे खत्म!



लंदन. दुनि‍या भर के पुरुषों के दि‍न अब लदने शुरू हो गए हैं। ऑस्‍ट्रेलि‍या की एक वैज्ञानि‍क का दावा है कि पुरुषों की प्रजाति ज्‍यादा दि‍न तक इस दुनि‍या में नहीं टि‍क पाएगी। बस कुछ 50 लाख वर्षों में इस प्रजाति का पृथ्‍वी से सफाया हो जाएगा। इस महि‍ला वैज्ञानि‍क का यह भी दावा है कि पुरुष प्रजाति के खात्‍मे की शुरुआत हो चुकी है। क्रोमोसोम्‍स को आधार बनाते हुए इस महि‍ला वैज्ञानि‍क ने दावा कि‍या है कि महि‍लाओं के क्रोमोसोम्‍स पुरुषों से कहीं ज्‍यादा मजबूत हैं और इसी वजह से महि‍ला प्रजाति पुरुषों से कहीं ज्‍यादा दि‍नों तक जिंदा रहेगी।
 
प्रोफेसर जेनी ग्रेव्‍स ऑस्‍ट्रेलि‍या की जानी मानी महि‍ला वैज्ञानि‍क हैं। उनका मानना है कि सबसे अंत तक जिंदा रहने की रेस महि‍लाएं ही जीतेंगी। पुरुष इस रेस में पि‍छड़ जाएंगी। प्रो.जेनी का कहना है कि पुरुष प्रजाति के खात्‍मे की शुरुआत हो चुकी है। पुरुष प्रजाति के खात्‍मे की शुरुआत खुद उनके Y क्रोमोसोम ने की है। प्रो. जेनी का यह शोध पुरुष व महि‍लाओं के कई सारे क्रोमोसोम के अध्‍ययन के बाद सामने आया है।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...