आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अप्रैल 2013

चुनाव लड़ने के लिए जमा करानी पड़ेगी अब ज्यादा जमानत राशि



जयपुर.विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को इस बार और ज्यादा जमानत राशि जमा करवानी होगी। निर्वाचन आयोग ने इन दोनों चुनाव के लिए जमानत राशि को बढ़ाकर दुगुना और ढाई गुना कर दिया है। 
 
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को जमानत राशि के रूप में अब 10,000 रुपए जमा कराने होंगे। एससी-एसटी के प्रत्याशियों की जमानत राशि 5,000 रुपए जमा होगी। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रत्याशियों को 25,000 रुपए और एससी-एसटी के प्रत्याशियों को 12,500 रुपए जमा कराने होंगे। इससे पहले विधानसभा चुनावों में जमानत राशि सामान्य के लिए 5,000 और एससी-एसटी 2,500 रुपए थी। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में 10,000 रुपए और 5,000 रुपए जमानत राशि थी।
 
 
महंगाई की वजह से बढ़ाई राशि
 
निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.सी. गुप्ता के अनुसार संसद में जमानत राशि बढ़ाने को लेकर कानून में संशोधन किया गया है। यह संशोधन लागू होने के बाद जमानत राशि को बढ़ाया गया है। जानकारों का मानना है कि बढ़ती महंगाई के कारण ही जमानत राशि को बढ़ाया गया है।
 
असर क्या
 
जमानत राशि बढ़ने के कारण माना जा रहा है कि जो लोग चुनाव लड़ने के प्रति गंभीर हैं, वे ही मैदान में उतरेंगे। इसका असर निर्दलीय के रूप में उतरने वालों की संख्या पर आ सकता है।

आसाराम ने फिर दिया बेतुका बयान: कहा - मैं झूठ बोलूं तो तुम सब मरो


रतलाम (मध्यप्रदेश). बेतुके बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले संत आसाराम का एक और बयान चर्चा में है। उन्होंने प्रवचन के दौरान अपने अनुयायियों को पानी की समस्या हल करने का एक 'मंत्र' दिया और कहा कि यदि वे झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें सुनने वालों की मौत हो जाए।
आसाराम यहां पानी की समस्या हल करने की जाट समुदाय की पहल का उदाहरण दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'इस समुदाय ने रतलाम के पास नलकूप खोद दिया, जिससे घर-घर पानी पहुंचा। ऐसा सभी जगह किया जा सकता है। अगर मैं झूठ बोलूं तो तुम सब मरो।'
'संन्यास लेना चाहता हूं, उत्तराधिकारी खोज रहा हूं
आसाराम बापू अब संन्यास लेना चाहते हैं। वे उत्तराधिकारी खोज रहे हैं। यह इच्छा उन्होंने रविवार को रतलाम में आयोजित प्रवचन के दौरान व्यक्त की। उन्होंने कहा, '400 आश्रमों को संभालने वाला कोई आए तो मैं सब छोडऩे को तैयार हूं। मुझ पर आरोप लगते हैं कि जेवीएल की 700 करोड़ रुपए की जमीन हड़प ली। जबकि, मैंने सात रुपए की भी जमीन नहीं ली। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।' बापू ने कहा, 'विदेशी शक्तियां हिंदू संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास में हैं।'

अब मोबाइल फोन से ही छू सकेंगे एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट



अभी तक आपने तकनीक के वि‍भि‍न्‍न रंग हॉलीवुड की फि‍ल्‍मों में ही देखे होंगे कि कैसे उन फि‍ल्‍मों में तकनीक की मदद से सैकड़ों क्‍लोन तैयार हो जाते हैं या फि‍र कैसे तकनीक की मदद से लोग एक दूसरे से अभि‍साररत हुए बगैर चरम सुख पा लेते हैं। तकनीक के यह रंग अब हकीकत में तब्‍दील हो रहे हैं। कांडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्‍स ने एक ऐसा मोबाइल ऐप और अंडरवि‍यर बनाया है, जि‍ससे एक दूसरे से दूर रहने वाले प्रेमी जोड़े फोन पर ही सहवास का आनंद प्राप्‍त कर सकेंगे। कंपनी ने इस ऐप को कैसे यूज करना है, इसका वीडि‍यो यू ट्यूब पर डाला है जि‍से अब तक 17 लाख से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।
अंडरवि‍यर से कनेक्‍ट रहेगा आईफोन 
यू ट्यूब पर कंपनी ने इस ऐप और अंडरवि‍यर के बारे में बताया है। इन अंडरवि‍यर्स को कंपनी ने फंडावि‍यर्स का नाम दि‍या है। यह फंडावि‍यर्स सिर्फ आईफोन पर काम करेंगे। आईफोन से फंडावि‍यर्स को कनेक्‍ट करने के लि‍ए कंपनी ने कि‍स वायरलेस तकनीक का प्रयोग कि‍या है, यह नहीं बताया गया है, बहरहाल, आईफोन आपके उस अंडरवि‍यर से कनेक्‍ट रहेगा, जो कंपनी ने स्‍पेशली इस ऐप के लि‍ए बनाए हैं। इन फंडावि‍यर्स में पुरुषों और महि‍लाओं के लि‍ए अलग अलग कास्‍ट्यूम हैं।
सेंसर से पैदा होती है सि‍हरन 
 
इस वीडि‍यो में बताया गया है कि महि‍ला और पुरुष के अंडरवि‍यर में सेंसर लगाए गए हैं। आईफोन के लि‍ए बनाया गया ऐप का कनेक्‍शन इन्‍हीं सेंसर्स से रहता है। दूर बैठा साथी जब उस ऐप की मदद से अंडरवि‍यर के कि‍सी हि‍स्‍से को छूता है तो वहां लगे सेंसर शरीर में सि‍हरन पैदा करते हैं। कंपनी का दावा है कि इन सेंसर्स से उत्‍तेजना पैदा होती है। हालांकि अभी इस ऐप को फाइनली जारी नहीं कि‍या गया है, कंपनी के मुताबि‍क अभी इस पर और प्रयोग जारी हैं। यूट्यूब पर जारी वीडि‍यो में इस ऐप के लि‍ए ऑस्‍ट्रेलि‍या के युगल ने मॉडलिंग की है। 
हजार गुना तेज चार्ज होंगी मोबाइल बैटरी 
 
थ्री-डी इलेक्ट्रोड्स के इस्तेमाल से इलिनॉय युनिवर्सिटी की एक रिसर्च टीम ने ऐसी माइक्रो बैटरी बनाई है, जो मौजूदा बैटरियों की तुलना में एक हजार गुना तेज चार्ज होती है। इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन और अन्य गैजेट में हो सकता है। हालांकि, ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के प्रो. पीटर एडवर्ड कहते हैं लीथियम-कोबाल्ट ऑक्साइड बैटरियों की तरह ही इस माइक्रो बैटरी में खुद ही जल उठने की संभावना है। रिसर्च टीम का कहना है कि वे इस सुरक्षित बनाने के लिए पोलिमर बेस्ड इलोक्ट्रोलाइट का इस्तेमाल करेंगे।

ये है हिन्दुस्तान का बेहद अनोखा स्कूल, पढ़ने वालों के बारे में जानकर आप कहेंगे 'वाह'


जोधपुर। यह पूरी कहानी ही शिक्षा के प्रति अनूठे समर्पण की है। शहर से 45 किमी दूर सालवा कलां गांव। यहां मंदिर तो है। स्कूल नहीं है। ग्रामीणों ने मंदिर में ही स्कूल संचालित कर दिया। कई बच्चों के साथ यहां उनके दादा और पिता भी बस्ता लेकर स्कूल आते हैं। सपना एक ही है। पूरे गांव को साक्षर बनाना।
 
दरअसल, यह एक शिक्षा मित्र केंद्र था। सरकार इसे बजट के अभाव में बंद कर चुकी है। ग्रामीण अब चंदे से इसे चला रहे हैं, जिसमें 50 ढाणियों के 60 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों का नामांकन यूं तो राप्रावि असारानाडा में है लेकिन स्कूल साढ़े तीन किमी दूर है। वे इसी केंद्र में पढ़ाई करते हैं। केंद्र के शिक्षक निंबाराम ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा मित्र केंद्र को प्राइमरी स्कूल में क्रमोन्नत करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
 
बाप-बेटा दोनों चौथी क्लास में 
हनुमान बेनीवाल व उनका बेटा शेखर दोनों चौथी में पढ़ रहे हैं। दूसरे बेटे दिनेश के कहने पर ही हनुमान शेखर के साथ स्कूल जाने शुरू हुए। हनुमान अब काफी पढ़ना-लिखना सीख गए हैं। हनुमान और शेखर क्लास व घर पर होमवर्क में एक-दूसरे से सवाल पूछते हैं।

गुड़िया से रेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, मनोज की पत्नी ने पति के लिए मांगी मौत

नई दिल्‍ली। गुड़िया  (काल्‍पनिक नाम) के साथ हुई दरिंदगी मामले में दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार एसटीएफ की मदद से दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. प्रदीप दरभंगा का रहने वाला है.  
इससे पहले रविवार को दिल्ली के गांधीनगर में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ गुस्सा चरम पर था। उग्र जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास के बाहर सैकड़ों लोग जमा है। नारे लगा रहे हैं। सोनिया गांधी के घर के सामने, पुलिस मुख्यालय, इंडिया गेट और एम्स जहां बच्ची भर्ती है, वहां भी गुस्से से भरे लोग मौजूद थे।
दोपहर करीब 12 बजे अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय से महिला मोर्चा की कार्यकर्ता तख्तियां लिए नारे लगाती सोनिया के आवास की ओर निकल पड़ीं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन कुछ महिलाएं 10, जनपथ के बिल्कुल करीब लगे बैरिकेड फांदकर अंदर घुसने में कामयाब रहीं। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह रोका।  
बड़े प्रदर्शन का अल्टीमेटम :
 
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के कई कार्यकर्ता रातभर पुलिस मुख्यालय और एम्स परिसर के बाहर मोमबत्तियां जलाकर बैठे रहे। मीडिया के जरिए सरकार को 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया कि यदि पुलिस कमिश्नर को नहीं हटाया गया तो वे प्रधानमंत्री आवास पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। शाम करीब पांच बजे आप कार्यकर्ताओं ने 7, रेसकोर्स में घुसने का प्रयास किया, पुलिस के रोकने पर सड़कों पर लेट गए। यहां से प्रदर्शनकारियों को सड़क से उठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। छुट्टी के बावजूद रविवार को प्रदर्शन में भीड़ नहीं दिखी। पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच बार-बार झड़प हुई।
 
गुड़िया की हालत स्थिर :
 
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि गुड़िया अब बात कर रही है और खाना भी मांग रही है। दो हफ्तों में उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।  रेप की शिकार मासूम की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से भेजा गया नागपुर
 
आदतन दुष्कर्मी है गुड़िया का गुनहगार मनोज :
 
1. अश्लील फिल्म देखकर दुष्कर्म :
 
पुलिस पूछताछ में मनोज ने बताया कि 15 अप्रैल को उसने बच्ची से दुष्कर्म करने से पहले दोस्त प्रदीप के साथ मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी। इसके बाद दोनों ने शराब पी और दुष्कर्म किया। रविवार को मनोज ने कहा कि दुष्कर्म प्रदीप ने किया। मैं तो सिर्फ वहां खड़ा हुआ था। 
 
 
2. शादी से पहले पत्नी से दुष्कर्म :
 
मनोज के गांववालों ने बताया कि मनोज ने शादी से पहले अपनी पत्नी से भी दुष्कर्म किया था। लेकिन कानून से बचने के लिए उसने गांववालों के दबाव में शादी कर ली थी।
 
3. दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दरभंगा रवाना :
 
आरोपी मनोज को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे ४ मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया। मनोज के दोस्त प्रदीप की तलाश में पुलिस की दो टीमें दरभंगा (बिहार) रवाना की गई हैं।
 
हो सकती है फांसी की सजा :
 
पुलिस ने मनोज के खिलाफ अपहरण, हत्या की कोशिश के साथ-साथ दुष्कर्म का भी केस दर्ज किया है। सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज करने की भी तैयारी है। नया कानून बनने के बाद अब मनोज को कम से कम 20 साल और अधिकतम फांसी की सजा हो सकती है।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...