आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2013

तुम्हारे ग़म का बज़ाहिर निशां नहीं मिलता

तुम्हारे ग़म का बज़ाहिर निशां नहीं मिलता
बयाँ करू भी तो तर्ज़ ए बयाँ नहीं मिलता

ज़रा निगाह को कुछ मोतबर बना लीजे
जहाँ में चाहने वाला कहाँ नहीं मिलता

जिन्हें ग़ुरूर था दुनिया को जीत लेने का
वो खाक़ हो गए उनका निशाँ नही मिलता

मैं एक रात सुकूं से जहाँ गुज़ार सकूँ
भटक रही हूँ मगर वो मकां नहीं मिलता ,

न जाने कौन सी बस्ती में आ गई हूँ मैं
यहाँ पे मुझको कोई हमज़बां नहीं मिलता

पराई पीर का एहसास ही नहीं होता
अगर मुझे वो मिरा मेहरबां नहीं मिलता

तिरी तलाश में निकली तो खो गयी मै भी
ये वो जहाँ है जो सबको यहाँ नहीं मिलता

अमल करो तो खुलेगे हज़ार दरवाज़े
शिकायतों से 'सिया' कुछ यहाँ नहीं मिलता

पति पर निबंध

पति पर निबंध
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में
अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
इस घरेलू प्राणी को पालने
का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से
सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक
रहकर मात्र देखता है।
2. इसके दो कान होते है जिससे
पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।
3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर
पूर्णतः पाबंदी होती है।
4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल
होती है।
5. यह काफी कुछ मनुष्य से
मिलता जुलता प्राणी होता है।
6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य
कि श्रेणी में होता है।
## पति के प्रकार
जोरू का गुलाम:- यह प्रजाति हमारे देश में
बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस
प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व
वफादार होते है।यह उम्दा नस्ल के होते है।
डांट,मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन
होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे
होते है।
जोरू का बादशाह:- यह प्रजाति धीरे धीरे
लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार
जल्द ही इनके संरक्षण के लिए "बादशाह
पति संरक्षण " नामक अभियान चलने
जा रही है।

संवरने को जी चाहता है

संवरने को जी चाहता है
कई बार क़त्ल करने को जी चाहता है ,
कई बार स्वयं मरने को जी चाहता है .

हो गए हालात इस कदर बदतर ,
हद से गुजरने को जी चाहता है .

थक गया हूँ लीक पर चलते चलते ,
कुछ नया करने को जी चाहता है .

परखने को वक्त के मूसल की ताकत ,
सर ओखली में धरने को जी चाहता है .

छमा करना दोस्त मन में खोट नहीं ,
बस यों ही मुकरने को जी चाहता है .

जरा ठहरो मेरी अर्थी उठाने वालों ,
आखरी बार संवरने को जी चाहता है .
"चरण"

मां और दोस्त की दे दी बलि, तांत्रिक ने कहा था,,,मिलेगा छुपा धन



मुंबई. पुणे के चाकण पुलिस ने रातों-रात धनवान बनने के लिए एक तांत्रिक के कहने पर दो लोगों की नरबलि देने के आरोप में सोमवार को सुनील पाचंगे नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि तांत्रिक के चक्कर में सुनील ने अपने दोस्त और उसकी मां की बलि चढ़ाई है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त सुनील ने रातों-रात धनवान बनने के लिए १० अप्रैल को एक तांत्रिक से मुलाकात की थी। इस तांत्रिक से उसे एक महिला और पुरुष की बलि चढ़ाने की सलाह दी

मंडप में पहुंची गर्भवती महिला, दूल्हे का सेहरा खींचा और तड़ातड़ जड़ने लगी तमाचे



इंदौर. आठ साल से जिस महिला को पत्नी की तरह रखा उसे छोड़ युवक दूसरी शादी करने पहुंच गया। महिला को इसका पता चला तो वह सीधे शादी के मंडप में पहुंची, दूल्हे का सेहरा खींचा और तड़ातड़ तमाचे जड़ दिए। 
 
अचानक हुए इस घटनाक्रम से बराती और रिश्तेदार भौंचक रह गए। मामले की असलियत पता चली तो लड़की वालों ने भी दूल्हे की धुनाई कर दी। मामला थाने तक पहुंच गया। बरात लौट गई और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर दूल्हा भी मौके से गायब हो गया।
 
मामला खजराना की ममता कॉलोनी का है। सीएसपी प्रशांत चौबे ने बताया सोमवार शाम को यहां काजी परिवार की युवती का निकाह खजराना के ही परवेज खान से हो रहा था। दोपहर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। दूल्हा सेहरा बांधे तंबू में बैठा था, इस बीच राधिका नामक युवती एक बच्चे के साथ पहुंची और सीधे परवेज का सेहरा खींच दिया। 
 
इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उसने परवेज को चार-पांच तमाचे जड़ दिए। इससे वहां मौजूद बराती और लड़की पक्ष के लोग हैरत में पड़ गए। राधिका ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा- परवेज ने मुझसे शादी की है और मैं गर्भवती हूं।
 मुझे इसने कहा था  कि तीन दिन के लिए शहर से बाहर जा रहा हूं। मैं किसी काम से इसके घर के सामने से निकली तो वहां तंबू और लाइटिंग देख पता चला ये शादी कर रहा है। तंबू फाड़ा, कुर्सिया फेंक दीं राधिका की बात सुन लड़की पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए। परवेज के परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर बात नहीं बनी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लड़की वालों ने परवेज की पिटाई कर दी। तंबू फाड़ दिया, कुर्सियां फेंक दी। सूचना पर खजराना पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की पक्ष के लोग भी थाने गए। राधिका का घर विजयनगर थाना क्षेत्र में होने से उसे वहां भेजा गया। पुलिस ने उसका आवेदन ले लिया।  सबके सामने शादी का आश्वासन दिया था राधिका ने बताया परवेज मैकेनिक है। आठ साल से वह उसके साथ रह रही थी। उसके दो बच्चे हैं। पहले पति को बुरी लत के कारण छोड़ दिया था। परवेज ने स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी कर मुझसे शादी की थी। उसने कहा था कि परिवार को मनाकर चार महीने बाद धूमधाम से शादी करेगा लेकिन वो दूसरी शादी कर रहा है। विजयनगर पुलिस ने परवेज के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। परिवार ने कहा मंगलवार को पेश कर देंगे।

राहुल की राह में न आएं गड्ढे इसलिए खुद पाटने निकल पड़े मुख्यमंत्री गहलोत


जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीकानेर और जयपुर दौरे की व्यवस्थाओं की कमान खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संभाली है। प्रदेश कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री खुद सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। गहलोत सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दोपहर बाद बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचे।
 
 
बिड़ला ऑडिटोरियम में गहलोत ने पूरे कैंपस में एक-एक चीज का खुद जायजा लिया। बिड़ला ऑडिटोरियम परिसर में गहलोत ने अस्त-व्यस्त पड़े सामान, खुली नाली, यहां वहां बिखरी रस्सी तक पर सवाल उठाए और प्रबंधकों से पूछा। इसके बाद बैठक व्यवस्था, माइक, साउंउ, रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा सहित हर व्यवस्था की स्थिति की खुद बारीकी से जानकारी ली और प्रबंधकों को समय से पहले सभी व्यवस्थाएं करने की हिदायत दी।
 
 
गहलोत के साथ प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, केंद्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान के साथ जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राहुल के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 कमेटियां : राहुल गांधी के जयपुर में 16 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं के साथ फीडबैक कार्यक्रम के लिए पांच कमेटियां बनाई हैं। राहुल के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए पीसीसी ने सभास्थल व्यवस्था कमेटी, आवास व्यवस्था कमेटी, भोजन व्यवस्था कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी और रजिस्ट्रेशन कमेटी बनाई है। 
 
तीसरे सत्र में राहुल करेंगे प्रदेश स्तर के नेताओं से सीधी बात
राहुल गांधी बीकानेर और जयपुर में तीन-तीन सत्रों में पार्टी के नेताओं से सीधी बात करेंगे। राहुल के फीडबैक दौरे की बैठकों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। राहुल जयपुर में 16 मई को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं से पार्टी की स्थिति के बारे में सीधी बात करेंगे। तीसरे सत्र में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी और प्रमुख नेताओं के साथ राहुल चर्चा करेंगे। 
 
पहला सत्र : पहले सत्र में जयपुर शहर, जयपुर देहात, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी, बारां, झालावाड़, उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर शहर, अजमेर देहात, टोंक और भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष, जिले के सभी  ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद विधायक व हारे उम्मीदवार, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलों में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रमुख और नगर निगम के महापौर।  
 
दूसरा सत्र : बैठक के दूसरे सत्र में कांग्रेस के जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष और पार्षद शामिल होंगे। 
 
तीसरा सत्र : तीसरे सत्र में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक होगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, संभाग प्रवक्ता, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, हारे हुए उम्मीदवार, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, पार्टी के जिला प्रमुख और  नगर निगम के महापौर शामिल होंगे।

अमेरिकियों का बुरा हाल: किसी ने बोगी में की टॉयलेट तो कोई लेडीज अंडरवियर पहन मेट्रो में हुआ सवार


न्यूयॉर्क. इन्हें दुनिया भर में सबसे गंदे पैसेंजर का खिताब दिया जा सकता है, वह भी केवल मौजूदा समय नहीं बल्कि इंसान के सभ्य होने की शुरुआत से लेकर अब तक के। यह सभी तस्वीरें अमेरिका की हैं जो दुनिया भर में फैशन, सभ्यता, संस्कृति और जीवन के तौर-तरीके निर्यात करने के मामले में सबसे आगे है। 
 
न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो में मैले-कुचैले, अजीबोगरीब कपड़े पहने या ट्रेन में ही टॉयलेट करते लोग दिख जाना आम बात है। कई बार तो इन पैसेंजर का व्यवहार भी परेशान करने वाला होता है। लगभग हर न्यूयॉर्क वासी अपने जीवन में ऐसे पैसेंजर्स का सामना कर चुका होता है। ऐसे ही यात्रियों की तस्वीरें इन दिनों न्यूयॉर्क की वेबसाइटों पर भरी पड़ी हैं।

बारात में आई सात साल की बच्ची संग बलात्कार, लहूलुहान कर सड़क पर फेंक गए दरिंदे



सीकरी/अलवर। बारात में आई एक सात साल की बालिका का पहले तो अपहरण किया गया और फिर एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म। रात भर परिजन बालिका को तलाशते रहे, लेकिन सोमवार की सुबह यह बालिका लहूलुहान अचेतावस्था में पड़ी मिली, जिसे उपचार के लिए जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है।इस मामले में पुलिस ने ईटेडा थाना गोविंदगढ़ अलवर निवासी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा है। घटना कैथवाड़ा थानांतर्गत गांव मातूकी की है। इसके चलते आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। मातूकी गांव में रविवार को एक लड़की की शादी थी।
 
जहां गांव न्याणा(गोविंदगढ़) जिला अलवर से बारात आई थी। बारात में सीकरी क्षेत्र के गांव बंदवास(बलाईवास) की उक्त नाबालिग बालिका अपने 15 वर्षीय बड़े भाई के साथ गई थी।बाद में इस लड़की के पिता भी बारात में शामिल हो गए। रात करीब 8.30 बजे बारात एक सरकारी स्कूल में ठहरी।
 
बारातियों का स्वागत चल रहा था तब तक तो बालिका अन्य बच्चों के साथ देखी गई, लेकिन रात करीब नौ बजे जब डीजे के साथ बारात की निकासी होने लगी तो बालिका नजर नहीं आई।परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका रात को कोई पता नहीं चला।

जैसे ही जली हवन की आग, चली गोलियां, बरसे पत्थर और हर तरफ दिखा खून ही खून


रोहतक. खूनी हिंसा में तीन लोगों की जान जाने के बाद करौंथा के बहुचर्चित सतलोक आश्रम विवाद का सर्वसम्मति से हल के लिए बातचीत के आरंभिक प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। प्रदेश के शीर्ष सियासी एवं प्रशासनिक नेतृत्व से बातचीत करने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव रोहतक पहुंचे, लेकिन बातचीत सिरे न चढ़ती देख आधी रात को ही वापस लौट गए। 
 
देर रात रामदेव से मिलने पहुंचे रोहतक के डीसी विकास गुप्ता व एसपी विवेक शर्मा से एक घंटे लंबी बातचीत में सतलोक आश्रम खाली कराने में आ रही कानूनी अड़चनें समझौते में बाधा बन गईं। बातचीत सिरे न चढ़ते देख अपने गुरू आचार्य बालकृष्ण के साथ बाबा रामदेव रात 12 बजे वापस दिल्ली लौट गए। 
 
इससे पहले, सोमवार देर शाम रोहतक पहुंचे रामदेव ने आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष आचार्य बलदेव व उनके साथियों से बाबा मस्तनाथ मठ के महंत चांदनाथ योगी की मौजूदगी में लंबी मंत्रणा की। करीब एक घंटे तक विचार करने के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और तीन मौतों के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वे मामले में मध्यस्थता नहीं कर रहे। उनकी कोशिश है कि क्षेत्र से पाप का अंत हो और लोगों को इंसाफ मिले। रामदेव ने कहा कि पुलिस को निदरेष लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने होंगे। 
 
सतलोक आश्रम के संचालक संत रामपाल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके कथित पापों के अंत का समय आ गया है। अपनी मांगों का खुलासा करने से इनकार करते हुए रामदेव ने कहा कि जिस काम के लिए तीन लोगों की शहादत ली गई है वह तो पूरा होना ही चाहिए। उनका संकेत सतलोक आश्रम को खाली कराने की ओर था। रामदेव करौंथा जाने के सवाल को बड़ी सफाई से टाल गए। इस अवसर पर उनके साथ आचार्य बलदेव के अलावा राजस्थान भाजपा के नेता घनश्याम तिवारी, आचार्य बालकिशन व कुछ स्थानीय आर्य समाजी भी थे।
 
रविवार को भड़के विवाद में 3 की मौत 110 से ज्यादा लोग हुए घायल
 
प्रदेश में सतलोक आश्रम का विवाद रविवार को फिर भड़क गया। पुलिस व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प में पानीपत जिले के गांव शाहपुर निवासी संदीप (अध्यापक), रोहतक जिले के गांव करौंथा की प्रोमिला देवी और गांव बलियाणा के उदयवीर की मौत हो गई।
 
तहसीलदार व महम थाना प्रभारी सहित 110 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोडवेज की तीन बसों, पुलिसकर्मियों की 26 मोटरसाइकिलों और एक एंबुलेंस को जला दिया। मीडियाकर्मियों के कैमरे भी तोड़ दिए। पथराव रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर भी किए।
 

कर्मचारी को हिंदी में चार्जशीट नहीं दी तो विभागीय जांच रद्द


Supreme-Court-adaalatदैनिक जागरण में आई एक खबर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने विभागीय कार्यवाही और सजा का आदेश सिर्फ इसलिए निरस्त कर दिया कि कर्मचारी द्वारा मांगे जाने पर भी उसे हिंदी में आरोपपत्र नहीं दिया गया। जबकि कानूनन, केंद्रीय कर्मचारी हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में चाहे आदेश या पत्र की प्रति मांग सकता है।
माला दीक्षित द्वारा दी गई रिपोर्ट बताती है कि सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने वाले नौसेना के कर्मचारी मिथलेश कुमार सिंह की याचिका, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) और बांबे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कैट और हाई कोर्ट ने नौसेना की यह दलील मान ली थी कि कर्मचारी अनपढ़ नहीं है। वह स्नातक है और उसने अपना फार्म अंग्रेजी में भरा था इसलिए आरोपपत्र हिंदी में न दिये जाने के आधार पर विभागीय जांच रद्द नहीं की जा सकती।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एचएल दत्तू और जस्टिस जेएस खेहर की पीठ ने कर्मचारी के हक में फैसला देते हुए वेतनमान में कटौती का 4 जनवरी 2005 का नौसेना का आदेश निरस्त कर दिया। पीठ ने कैट और हाई कोर्ट का फैसला भी खारिज कर दिया।
केंद्रीय कर्मचारियों के सर्विस रूल 1976 के नियमों का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि अगर केंद्र सरकार किसी कर्मचारी की अर्जी, जवाब या ज्ञापन हिंदी में प्राप्त करती है तो उसे उसका उत्तर हिंदी में ही देना होगा। नियम 7 कहता है कि अगर कोई कर्मचारी सेवा से संबंधित किसी नोटिस या आर्डर की प्रति जिसमें विभागीय जांच की कार्यवाही भी शामिल है, हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में मांगता है उसे बिना देरी वह दी जाएगी।
कोर्ट ने कहा कि यह नियम इसलिए बनाया गया ताकि किसी भी कर्मचारी को हिंदी या अंग्रेजी में निपुण न होने का नुकसान न उठाना पड़े।
नेवल डाकयार्ड का 29 जनवरी 2002 का आदेश भी कहता है कि अगर कर्मचारी हिंदी में अर्जी या जवाब देता है और हिंदी में उस पर हस्ताक्षर करता है तो उसका जवाब भी हिंदी में ही दिया जाएगा। लेकिन इस मामले में मांगने पर भी याची को हिंदी में आरोपपत्र की प्रति नहीं दी गई।
कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी जिस भाषा में चाहे उसे दस्तावेज मुहैया कराना सरकार (नियोक्ता) की जिम्मेदारी है। आरोपपत्र हिंदी में न देने से याचिकाकर्ता को मिले निष्पक्ष सुनवाई एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है जिससे वह अपना बचाव ठीक से नहीं कर पाया।
दैनिक जागरण की खबर में बताया गया है कि मुंबई नेवल डाकयार्ड में काम करने वाले मिथलेश को काम के दौरान नाश्ता करने, उच्चाधिकारियों के साथ र्दुव्‍यवहार और उनका आदेश न मानने पर विभागीय जांच में आरोपपत्र दिया गया। विभाग ने हिंदी में आरोपपत्र की प्रति देने की मांग खारिज कर दी। इस पर मिथलेश ने विभागीय जांच में भाग नहीं लिया। जांच के बाद वेतनमान में कटौती की सजा मिलने पर मिथिलेश ने हिंदी में आरोपपत्र न मिलने को आधार बनाकर विभागीय जांच को रद करने की मांग की थी।

प्रभावहीन हो गया है बार काउंसिल ऑफ इंडिया



advocateसुप्रीम कोर्ट ने गलती करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर 12 मई को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) पर सवाल उठाया। कोर्ट ने कहा कि काउंसिल प्रभावहीन हो गई है और अदालतें ऐसे वकीलों के कारण कष्ट उठा रही हैं।
न्यायमूर्ति बीएस चौहान और दीपक मिश्र की पीठ ने कहा कि बार काउंसिल प्रभावहीन हो गई है। भूल करने वाले वकीलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती, हमें कष्ट झेलना पड़ता है। हम लोग वास्तव में कष्ट उठा रहे हैं और वकील पैसे बना रहे हैं।’
पीठ ने यह टिप्पणी मुंबई के एक व्यवसायी की जमानत याचिका पर सुनवाई से इन्कार करते हुए की। वह व्यवसायी तब भी सुप्रीम कोर्ट चला आया था जबकि उसके वकील ने पहले ही याचिका वापस ले ली थी। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता बार कॉउंसिल या पुलिस के पास उस वकील के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है जिसने उसकी याचिका वापस ले ली।
पीठ ने कहा कि वकील सोचते हैं कि वे कानून के ऊपर हैं। हम इस तरह के हालात का हर दिन सामना कर रहे हैं। यह मात्र अग्रिम जमानत की याचिका है। सबसे पहले उसे समर्पण करने दें। वकील को पहले हमारे पास पेश होने दें।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया पेशेवर वकीलों की नियामक संस्था है। यह वकीलों के पेशेवर मानदंड और देश में कानून की शिक्षा के लिए नियम बनाती है।

कुरान का सन्देश

राष्ट्रीय मेव विकास परिषद् के राष्ट्रिय अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मेव राजस्थान के गोपालगढ़ मामले में सरकार द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ठ नहीं है वोह राजस्थान में अब तक मेव विकास परिषद का गठन नहीं किये जाने से भी नाराज़ है .

राष्ट्रीय मेव विकास परिषद् के राष्ट्रिय अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मेव राजस्थान के गोपालगढ़ मामले में सरकार   द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ठ नहीं है वोह राजस्थान में अब तक मेव विकास परिषद का गठन नहीं किये जाने से भी नाराज़ है ..............मोहम्मद सलीम ने आज  प्रवास पर पत्रकारों को बताया के मेव समाज देश भर में चार करोड़ से भी अधिक संख्या में है और जागरूक समाज है उन्होएन बताय के जब भारत पाकिस्तान बंटवारे के वक्त दुसरे लोग देश छोड़ कर पाकिस्तान की तरफ पलायन कर रहे थे तब राष्ट्रपिता महात्मा  के  कहने पर मेव समाज के लोग हिंदुस्तान के ही होकर रह गए थे उन्होंने कहा के मेव समाज की देश के निर्माण में बहुत कुर्बानियां रही है .मोहम्मद सलीम ने कहा के समाज में राष्ट्रिय स्तर पर सियासी जागरूकता आई है और अब समाज अपना हक मांग रहा है उन्होंने कहा के इसके लियें जून माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के जयपुर और मध्यप्रदेश के भोपाल में मेव समाज का राष्ट्रिय सम्मेलन होगा जिसमे समाज के उत्थान समस्या कारन और निवारण पर चिंतन मंथन होगा उन्होंने कहा के हर राज्य में मेव समाज अब इस स्थिति में है के वोह एक जुट होकर किसी भी पार्टी को चुनाव में जीता और हरा सकता है ...मोहम्मद सलीम ने कहा के राजस्थान में  बोर्ड में मोलवी और आलिमों को भी नियुक्त करना चाहिए ताकि बिहार की तर्ज़ पर यहाँ भी तरबियत हो सके उन्होंने राजस्थान में उर्दू भाषा को हिदी के बाद दुसरे नम्बर की जुबां का दर्जा देने की भी मांग की ...उन्होंने मेव समाज को अनुसूचित जन जाती का दर्जा देने की भी मांग उठाई ...............मोहम्मद सलीम अखिल भारतीय कोंग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय सदस्य होने के साथ साथ कई सरकारी और गेर्स्रकारी महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारी है उन्होंने कहा के में कोंग्रेसी जरूर हूँ लेकिन मेव समाज का हिस्सा हूँ और मेव समाज की मांगे कोंग्रेस सरकार में हर हल में पूरी करवाने का प्रवास करूँगा ..मोहम्मद सलीम कोटा में निजी समारोह में शामिल होने आये थे ..कोटा में उनका मेव समाज के राष्ट्रिय महासचीव मोहम्मद हुसेन ...जिला वक्फ कमेटी के अज़ीज़ अंसारी ..तबरेज़ पठान ..प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम ..जेड आर यु सी सी के सदस्य हाफ़िज़ रशीद कादरी ..मुफ़्ती शमीम अशरफ ..पन्द्राह सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याणकरी प्रधानमन्त्री योजना के जिला सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

परशुराम ने गाड़ा है यहां अपना फरसा, जिसने भी छेड़ा फिर नहीं बचा जिंदा!


रांची/गुमला। त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम ने जनकपुर में आयोजित सीता माता के स्वयंवर में शिव जी का धनुष तोड़ा तो वहां पहुंचे भगवान परशुराम काफी क्रोधित हो गए। इस दौरान लक्ष्मण से उनकी लंबी बहस हुई।
बहस के बीच में ही जब परशुराम को पता चला कि भगवान श्रीराम स्वयं नारायण ही हैं तो उन्हें बड़ी आत्मग्लानि हुई। शर्म के मारे वे वहां से निकल गए और पश्चाताप करने के लिए घने जंगलों के बीच एक पर्वत श्रृंखला में आ गए। यहां वे भगवान शिव की स्थापना कर आराधना करने लगे। बगल में उन्होंने अपना परशु अर्थात फरसे को गाड़ दिया
 परशुराम ने जिस जगह फरसे को गाड़ कर शिव जी की अराधना की वह झारखंड प्रांत के गुमला जिले में स्थित डुमरी प्रखंड के मझगांव में स्थित है। झारखंड में फरसा को टांगी कहा जाता है, इसलिए इस स्थान का नाम टांगीनाथ धाम पड़ गया। धाम में आज भी भगवान परशुराम के पद चिह्न मौजूद हैं। कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान परशुराम ने लंबा समय बिताया।

थानेदार को पीटा, जवानों की वर्दी फाड़ी और रंगदार को हिरासत से भगा ले गए विधायक



धनबाद/रांची। झारखंड विकास मोर्चा के विधायक ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का आरोप लगा है। महतो और उनके समर्थकों के हमले में तीन पुलिसवालें जख्मी भी हो गए हैं। विधायक और उनके समर्थकों पर रंगदारी मांगने के आरोपी राजेश गुप्ता को छुड़ाने के साथ-साथ जवानों के हथियार छीनने और सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है। बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो पर बरोरा, जोगता, खरखरी, लोयाबाद और धनबाद में रंगदारी और मारपीट के लगभग 27 मामले दर्ज हैं।
पुलिस की छापेमारी जारी

राजेश गुप्‍ता को गिरफ्तार करने निचितपुर गई पुलिस टीम को विधायक समर्थकों ने मारपीट कर भगा दिया। उन्होंने थानेदार आरएन चौधरी को पीटा, पुलिसकर्मियों की वर्दियां भी फाड़ दीं और पुलिस की गिरफ्त से रंगदारी के आरोपी राजेश गुप्ता को छुड़ा लिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने देर रात विधायक ढुल्लू महतो के घर पर छापेमारी की पर वे नहीं मिले। ढुल्लू की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस टीम पर हमले की सूचना सीनियर अधिकारियों को भी दे दी गई है। गिरफ्तारी के डर से विधायक महतो के समर्थक भी अपने- अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

नए निजाम में भी डोरे डालता रहेगा ड्रैगन, अगले सप्‍ताह पाकिस्‍तान जाएंगे चीन के पीएम



पाकिस्तान में सत्ता बदलते ही चीन ने तुरंत उसकी ओर अपनी दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। चीन के प्रधानमंत्री ली केइयांग अगले हफ्ते पाकिस्तान का दौरा करेंगे। चीनी पीएम के इस पाकिस्तान दौरे का मकसद हमेशा से मित्र रहे दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारियों को और मजबूत करना है। 22 मई से शुरू हो रहा ली का पाकिस्तानी दौरा दो दिन का है। उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था।
 
पीएम बनने के बाद ली का यह पहला पाकिस्तानी दौरा होगा। इस समय पाकिस्तान में आम चुनाव पूरे हुए हैं और देश के नए शासकों की तस्वीर भी साफ हो चुकी ह ()। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐजाज अहमद चौधरी ने संक्षिप्त बयान में कहा है कि पाकिस्तान उनका गर्मजोशी से स्वागत करने को तैयार है। हमें उनके आने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री इस दौरे पर देश के नए नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। चौधरी का कहना था कि इस दौरे से दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों में मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि चीन के साथ दोस्ताना संबंध और साझेदारी पाकिस्तान की विदेश नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस दौरे से दोनों देशों के नए शासकों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिले

सेक्‍स सुपरबग के बाद एक और वायरस से दुनिया भर में हड़कंप


सेक्स सुपरबग (पढ़ें, 'सेक्‍स सुपरबग' से मचा हड़कंप, दुनिया भर के डॉक्टरों को सुनाई देने लगी मौत की घंटी) के बाद एक नया वायरस दुनिया भर में तहलका मचा रहा है। इसने कई देशों में एक साथ अपना असर दिखाकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी इस समय दुनिया भर में तेजी से फैल रहे नए कोरोना वायरस (NCoV)से परेशान हैं। संगठन ने इसके बारे में चेतावनी जारी कर कहा है यह जानलेवा वायरस एक इंसान से दूसरे में फैल सकता है। निमोनिया या किडनी फेल करने वाला वायरस संक्रमित इंसान के ज्यादा करीब रहने से स्वस्थ व्यक्ति को भी जकड़ सकता है। यूरोप, एशिया और मध्य पूर्व के बाद इस वायरस के दुनिया भर में फैलने की आशंका जताई जा रही है। 
 
हाल ही में फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश में एक इंसान से दूसरे इंसान में यह वायरस फैलने का दूसरा मामला मिला है। फ्रांस के अलावा सऊदी अरब के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि इस वायरस की चपेट में आकर उनके देश में दो और लोगों की मौत हुई है। शरीर में इस वायरस के फैल जाने पर बचना काफी मुश्किल होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वह इस वायरस के बारे में और अध्ययन कर रहा है जिससे इसे संक्रमित होने से रोका जा सके।

सड़क पर भीख मांगते मिले थे अंतरा माली के पिता, हो गया निधन



बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर जगदीश माली का सोमवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। जगदीश बॉलीवुड एक्ट्रेस अंतरा माली के पिता थे। उन्होंने नानावती अस्पताल में आज सुबह ग्यारह बजकर बीस मिनट पर अंतिम सांस ली।
जगदीश को पिछले दिनों स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ समय से वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान चल रहे थे। शराब की लत की वजह से वह डिप्रेशन के भी शिकार थे।
इस साल की शुरुआत में वह तब सुर्खियों में आये थे जब मॉडल और एक्ट्रेस मिंक बरार ने उन्हें मुंबई की सड़क पर बहुत ही बुरी हालत में देखा था।
वह सड़क पर भीख मांग रहे थे तब मिंक ने सलमान को फ़ोन लगाया और उसके बाद सलमान ने उनकी मदद के लिए गाड़ी भेजकर जगदीश माली को उनके घर तक पहुंचाया था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...