आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2013

बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप



मंगुआ. यौन शोषण के मामले में दो बड़ी हस्तियां फंसी हैं। इनमें से एक निकारागुआ के राष्‍ट्रपति हैं तो दूसरे आईटी जगत के दिग्‍गज। आईटी कंपनी आईगेट कॉरपोरशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फनीश मूर्ति को पद से हटा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था (पूरी खबर यहां पढें)। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है कि शादी का वादा करने वाले मर्द से अगर औरत मर्जी से शारीरिक संबंध बनाती है तो वादाखिलाफी की सूरत में भी बलात्‍कार का मामला नहीं बनेगा
 
उधर, नि‍कारागुआ के राष्‍ट्रपति डेनि‍यल ऑरटेगा पर उन्‍हीं की बेटी ने अपने साथ बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी का आरोप है कि जब वह 11 वर्ष की थी, तभी से राष्‍ट्रपति उसका यौन शोषण कर रहे हैं। डेनि‍यल ऑरटेगा की सौतेली बेटी फि‍लहाल 45 वर्ष की है और तीन बच्‍चों की मां है। उसका आरोप है कि उसका मुंह बंद रखने के लि‍ए राष्‍ट्रपति ने सारे तरीके आजमाए, यहां तक की उसे जान से मारने की भी धमकी दी। 
 
राष्‍ट्रपति की बेटी का आरोप है कि उसके यौन शोषण की शुरुआत 1980 से हुई। नि‍कारागुआ की राजधानी मांगुआ में राष्‍ट्रपति की बेटी ने मीडि‍या को बताया कि हर बार उसे कहा जाता था कि वह अपना मुंह बंद रखे। उसके सौतेले पि‍ता ने कई वर्षों तक उसका यौन शोषण कि‍या और अक्‍सर बलात्‍कार भी कि‍या। पि‍छले दि‍नों उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि अब वह इस बारे में अपना मुंह बंद नहीं रख सकती है।

बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप

1 of 3 Photos
मंगुआ. यौन शोषण के मामले में दो बड़ी हस्तियां फंसी हैं। इनमें से एक निकारागुआ के राष्‍ट्रपति हैं तो दूसरे आईटी जगत के दिग्‍गज। आईटी कंपनी आईगेट कॉरपोरशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फनीश मूर्ति को पद से हटा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था (पूरी खबर यहां पढें)। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है कि शादी का वादा करने वाले मर्द से अगर औरत मर्जी से शारीरिक संबंध बनाती है तो वादाखिलाफी की सूरत में भी बलात्‍कार का मामला नहीं बनेगा
 
उधर, नि‍कारागुआ के राष्‍ट्रपति डेनि‍यल ऑरटेगा पर उन्‍हीं की बेटी ने अपने साथ बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी का आरोप है कि जब वह 11 वर्ष की थी, तभी से राष्‍ट्रपति उसका यौन शोषण कर रहे हैं। डेनि‍यल ऑरटेगा की सौतेली बेटी फि‍लहाल 45 वर्ष की है और तीन बच्‍चों की मां है। उसका आरोप है कि उसका मुंह बंद रखने के लि‍ए राष्‍ट्रपति ने सारे तरीके आजमाए, यहां तक की उसे जान से मारने की भी धमकी दी। 
 
राष्‍ट्रपति की बेटी का आरोप है कि उसके यौन शोषण की शुरुआत 1980 से हुई। नि‍कारागुआ की राजधानी मांगुआ में राष्‍ट्रपति की बेटी ने मीडि‍या को बताया कि हर बार उसे कहा जाता था कि वह अपना मुंह बंद रखे। उसके सौतेले पि‍ता ने कई वर्षों तक उसका यौन शोषण कि‍या और अक्‍सर बलात्‍कार भी कि‍या। पि‍छले दि‍नों उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि अब वह इस बारे में अपना मुंह बंद नहीं रख सकती है।

परीक्षा के दौरान पता चला ब्लड कैंसर है, फिर भी मेरिट में आई ये होनहार


रामपुरा डाबड़ी (चौमू)/जयपुर। परीक्षा के दौरान रामपुरा डाबड़ी निवासी 17 वर्षीय पिंकी को पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है, लेकिन उसने हौसला नहीं खोया और 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला मेरिट में 8वां स्थान प्राप्त किया। जयपुर जिले के रामपुरा डाबड़ी गांव की यह होनहार छात्रा गरीब परिवार से है। पिता कैलाश चंद रैगर प्राइवेट अस्पताल में गार्ड हैं और मां सरिता देवी फैक्ट्री में श्रमिक। परीक्षा के दौरान उसने परिजनों से कमजोरी की शिकायत की। 
 
डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसे ब्लड कैंसर (सीएमएल) है। यह जानकारी मिलते ही एकबारगी तो पिंकी खौफजदा हो गई, लेकिन उसने खुद को संभाला और यह उपलब्धि हासिल कर दिखाई। न्यू चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा पिंकी की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की है। 
 
पिंकी का इलाज कर रहे डॉ. आरएस जाखड़ ने बताया कि परीक्षा के दौरान ही बीमारी सामने आने पर उसे खून व प्लेटलेट चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज महंगा होता है। मरीज को बार-बार ब्लड व प्लेटलेट चढ़ाने पड़ते हैं तथा महंगी दवाइयां खानी पड़ती हैं। बोन मैरो ट्रासप्लांटेशन ही इसका इलाज है, लेकिन यह महंगा पड़ता है। साक्षी के पिता कैलाश चंद ने बताया कि उनके पिंकी के अलावा दो और बच्चे हैं। इसलिए परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पिंकी के ब्लड कैंसर का इलाज करवाना उनके बस की बात नहीं है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कला परीक्षा-2013 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया।  मेरिट में बेटियों ने फिर बाजी मारी। मेरिट में शामिल 18 विद्यार्थियों में से 12 छात्राएं हैं। ओवरऑल परिणाम 82.64% रहा। राज्य में दूसरे स्थान पर सूरतगढ़ के महेंद्र गोदारा तथा तीसरे पर दौसा की ज्योति कौशिक रहीं।
 
ओवरऑल परिणाम में 85.55 प्रतिशत छात्राएं तथा 80.44% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नागौर का परिणाम 87.79% रहा। भरतपुर (86.84%) दूसरे  तथा जयपुर (86.73%) तीसरे स्थान पर रहा।   अलवर के 4, चूरू व कोटा से 2-2 और श्रीगंगानगर, दौसा और करौली से एक-एक विद्यार्थी मेरिट में आया। मेरिट में एक बार फिर निजी स्कूलों का ही दबदबा कायम रहा। 18 विद्यार्थियों में से 17 निजी स्कूलों के हैं। सरकारी विद्यालयों की लाज जयपुर की यामिनी वर्मा ने बचाईं। गांधीनगर स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की इस छात्रा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।
 
सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए कोचिंग शुरू करेगी सरकार 
शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी सरकार कोचिंग की सुविधा दिलाने का प्रयास करेगी। ऐसा मेरिट में सरकारी स्कूलों से भी अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के प्रयास के तहत किया जाएगा। इंसाफ ने यह जानकारी रिजल्ट जारी करने के बाद कही।
 
 
476 के परिणाम रोके, 94 की परीक्षा निरस्त की, 18 को डिबार किया
बोर्ड ने 476 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके हैं। 94 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है। 18 को आगामी परीक्षा से डिबार किया गया है। जिन परीक्षार्थियों के परिणाम रोक गए हैं, उनमें सर्वाधिक 257 सीकर जिले के भारतीय सीनियर सेकंडरी स्कूल सीसीएस नगर व 176 हनुमानगढ़ के इंदिरा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल के हैं।
 
सरकारी स्कूल से केवल एक मेरिट में
मेरिट में एक बार फिर निजी स्कूलों का ही दबदबा कायम रहा। सूची में शामिल 18 विद्यार्थियों में से 17 प्राइवेट स्कूलों के हैं। सरकारी विद्यालयों की लाज जयपुर की यामिनी वर्मा ने बचाईं। गांधीनगर स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की इस छात्रा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।

दुल्हन की तरह घूंघट में आई और ऐसे हवा में लहराई की थम गई लोगों की सांसे


जयपुर। जयपुर मेट्रो ट्रैक पर आ गई। बेंगलुरू से पहुंचे चार में से सिल्वर कलर का एक कोच मानसरोवर डिपो में मंगलवार शाम 6 बजे ट्रैक पर उतारा गया। डिपो में रोलिंग स्टॉक समारोह हुआ। इसमें नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने पूजा के बाद कोच को तिलक लगाया। अन्य तीन कोच बुधवार को उतारे जाएंगे। इसके बाद करीब डेढ़ माह तक इनकी टेस्टिंग होगी। 
दिल्ली से आएंगी दो ट्रेनें
मेट्रो ट्रेन एक अगस्त से दौड़ेगी। इसके लिए दिल्ली से दो ट्रेन भी मंगवाई जाएंगी। ये ट्रेनें पहले से ही टेस्टेड होंगी। 
अगस्त में ही बेंगलुरू से आए कोचों की भी मुख्य ट्रैक पर टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी।
जयपुर में 10 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी और इनमें 40 कोच होंगे।
 
हवा में लहराया 40 टन का कोच, थम गई सांसें
 
मानसरोवर मेट्रो डिपो में हैवी क्रेन से कोच को जैसे ही ट्रेलर से अलग किया गया शंखनाद शुरू हो गया और ये कोच के ट्रैक को छूने तक जारी रहा। अपने कोच को ट्रैक पर उतरता देखने की चाह लिए शहरवासियों की भारी भीड़ मानसरोवर डिपो पर मौजूद थी। हैवी क्रेन से चारों तरफ बंधे कोच को उठाने के लिए एक्सपर्ट ने क्रेन ड्राइवर को इशारा किया। आहिस्ता-आहिस्ता कोच ट्रेलर से उठने लगा। जैसे ही ट्रेलर से कोच का संपर्क खत्म हुआ चालक इंद्रजीत ने ट्रेलर को आगे की ओर मूव कर दिया। करीब दस मिनट तक हवा में लहराते कोच को देखते हुए लोगों की सांसें थमीं रहीं।
 
 

आपसी सहमति से सेक्स, बलात्कार नहीं


minor-sex-adaalatसुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले की सुनवाई के दौरान यह महत्वपूर्ण फैसला दिया कि अगर किसी पुरूष का शादी का इरादा है और वह महिला की सहमति से सैक्स करता है तो वह दुष्कर्म नहीं है भले ही किसी कारण शादी न हो पाये.
इस मामले में लड़की ने पुरूष पर शादी नहीं करने पर रेप का मामला दर्ज करवाया था. उसने लड़की से शादी का वादा किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बलात्कार व सहमति से सैक्स में स्पष्ट अंतर है. इस मामले में कोर्ट को सावधानीपूर्वक देखना चाहिए कि क्या अभियुक्त वाकई पीडिता से विवाह करना चाहता था या उसने किसी बुरे इरादे के साथ ऎसा किया,या उसने अपनी कामुकता को पूरा करने के लिए झूठा वादा किया. वादा पूरा नहीं होने व वादा पूरा नहीं करने में अंतर है.
दुष्कर्म व सहमति से सैक्स में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा गया कि दुष्कर्म बेहद निंदनीय कृत्य है क्योंकि यह पीडिता के शरीर,दिमाग व निजता पर हमला है. जहां एक हत्यारा शारीरिक ढांचे को क्षतिग्रस्त कर देता है वहीं एक बलात्कारी असहाय स्त्री की आत्मा को मैला कर देता है.
गौरतलब है कि हरियाणा में एक निचली अदालत ने अभियुक्त को सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी जिसे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने बहाल रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने दोषी को बरी कर दिया. तब तक वह सात में से तीन साल की सजा काट चुका था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटना के समय लड़की 19 साल की थी और उसे शारीरिक संबंध बनाने से हाने वाले असर की पूरी जानकारी थी. उसे यह भी मालूम था कि जातीय व विभिन्न कारणों को देखते हुए उसकी शादी होना मुश्किल है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अभियुक्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने में उसकी सहमति न रही हो.

कुरान का सन्देश

दोस्तों कोटा अदालत परिसर में एक कुत्ता और नगर निगम की लापरवाही ने कोटा की सभी प्रशासनिक हालातों की पोल कर रख दी है

दोस्तों कोटा अदालत परिसर में एक  कुत्ता और नगर निगम की लापरवाही ने कोटा की सभी प्रशासनिक हालातों की पोल  कर रख दी है ......कोटा अदालत परिसर में एक सतविंदर जी ने एक कुत्ते को पला था उसे वोह रोज़ बढ़े प्यार से रोटी ..बिस्किट    वगेरा खिलाते थे कुत्ता इन जनाब का भगत ओर यह जनाब कुत्ते के भगत ....कल अचानक इस कुत्ते को बीमारी हो गयी और यह कुत्ता लोगों को काटने लगा एक सात साल के बच्चे पर इस कुत्ते ने हमला किया पैर का बोता नोच बचाने गए बाप पर भी हमला किया और एक दिन में आधा दर्जन लोगों को इस कुत्ते ने गम्भीर घायल कर दिया था सुबह फिर इस कुत्ते ने लोगों पर हमला किया अदालत परिसर में एक तरफ हड़ताल और वकीलों के आन्दोलन   दूसरी तरफ कुत्ते के हमले की पीड़ा खेर दस बजे सर्प विशेषग्य गोविन्द शर्मा को  गया उन्होंने कुत्ते को काबू में  की कोशिश की लेकिन कटकना कुत्ता किसी को भी बख्शने को तय्यार नहीं था अदालत परिसर में जहां जज है ..मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट है पुलिस चोकी है सभी ने नगर निगम के अधिकारियों को कुत्ता पकड़ने के लियें कुत्ता गाडी भेजने के लियें कहा लेकिन तीन घंटे तक नगर निगम ने नहीं सुनी और कुत्ता लगातार लोगों को काटता रहा घायल करता  अकेले गोविन्द शर्मा लोगों को बचाने की कोशिशों में जुटे रहे ..खेर हमे पता चला हमने इस मामले में जब नगर निगम में सुनवाई नहीं देखी तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटा नगर राकेश जायसवाल से कहा फिर उन्होंने एक्शन लिया और    नगर निगम को निर्देश देकर कुत्ता गाड़ी  लेकिन इस दोरान आधा दर्जन से भी अधिक लोग  हो चुके थे और इंजक्शन लगवाने   जा चुके थे .अदालत परिसर में जज मजिस्ट्रेट ने एक याचिका नईमुद्दीन एडवोकेट मुकेश   में नगर निगम को कोटा अदालत परिसर से कुत्ते व्  भगाने और पकड़ने का हुक्म नामा  कर  रखा है इस के बावजूद भी जज साहब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब ..नाज़िर साहब ..पुलिस चोकी नगर निगम से  पर गाडी नहीं मंगवा पाई अब अंदाजा लगाइए के पावरफुल लोगों की कुत्ते के मामले में नगर निगम के आगे  पावर रह जाती है ..भला हो अतिरिक्त नगर दंडनायक राकेश जायसवाल और गोविन्द शर्मा का जिन्होंने इस मामले में वक्त पर काम  वरना तो कुत्ते के काटे  लोगों से  आज तो अस्पताल  भरा होता है न मजेदार बात जिस अदालत ने नगर निगम को कुत्ते   जानवर अदालत परिसर से पकड़ने के आदेश दे  रखे है  अदालत परिसर में कुत्ते के  से लोग दुखी थे और नगर निगम में कोई सुनवाई कोई गम्भीरता नहीं थी ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शादी के नाम पर संबंध बनाने वाली महिला नहीं कर पाएगी बलात्‍कार का मुकदमा



नई दि‍ल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई व्‍यक्‍ति कि‍सी बालि‍ग महि‍ला के साथ शादी का वादा करता है और उन दोनों के बीच शारीरि‍क संबंध बनते हैं तो उक्‍त व्‍यक्‍ति पर बलात्‍कार का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उस व्‍यक्‍ति पर बलात्‍कार का मुकदमा तब भी नहीं चल सकता है, जब वह व्‍यक्‍ति अपना वादा नि‍भाने में नाकामयाब हो गया हो। सोमवार को जस्‍टि‍स बीएस चौहान और जस्‍टि‍स दीपक मि‍श्रा की बेंच ने यह बात कही। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर महि‍ला कि‍सी व्‍यक्‍ति के साथ इसलि‍ए शारीरि‍क संबंध बनाने के लि‍ए तैयार होती है, क्‍योंकि वह महसूस करती है कि वह व्‍यक्‍ति उसे प्रेम करता है तो कि‍सी भी दशा में यह बलात्‍कार नहीं कहा जा सकता और इसके लि‍ए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। अदालत को इस बात की परीक्षा करनी चाहि‍ए कि कहीं शादी का झूठा वादा तो नहीं कि‍या गया और कहीं इस झूठे वादे के बाद पीड़ि‍ता के साथ शारीरि‍क संबंध तो नहीं बनाए गए। 
 
एक दूसरे मुकदमे की सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा कि हत्‍या में व्‍यक्‍ति खत्‍म हो जाता है, लेकि‍न बलात्‍कार के बाद महि‍ला की आत्‍मा तक मर जाती है। बलात्‍कार महि‍ला के जीवन की बुनि‍याद हि‍ला देता है और उसे एक जानवर में तब्‍दील कर देता है जि‍सकी सारी भावनाएं कुचली जा चुकी होती हैं। बलात्‍कार के बाद महि‍ला के जीवन में स्‍थाई घाव हो जाता है। बलात्‍कार महि‍ला के साथ ही नहीं, समाज के साथ भी कि‍या गया घि‍नौना अपराध है।

पाताल में पार्क होगा प्‍लेन, देखें अमेरिका में बने 'बंकर' की तस्‍वीरें



वाशिंगटन. दुनिया का सबसे विकसित देश कहे जाने वाले अमेरिका पर अगर परमाणु या केमिकल हमला हो तो आम लोगों का चाहे जो हो, लेकिन रईस और तमाम वीआईपी लोगों की सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम है। हाल के सालों में अमेरिका में ऐसे शेल्‍टर बनाने का काम जोरों पर चल रहा है जो किसी भी तबाही से उन्‍हें बचाने में कारगर साबित हो। खास बात यह है कि ये शेल्‍टर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और आप यहां अपने निजी विमान तक भी रख सकते हैं। परमाणु और केमिकल बम जैसे हमलों से बचाने में सक्षम इन शेल्‍टरों में स्‍वीमिंग पुल और बास्‍केट बॉल कोर्ट जैसे खेलों की भी सुविधाएं हैं। इसमें एक ही परेशानी है कि इन शेल्‍टरों को जमीन के नीचे बनाया गया है।

सेक्‍स स्‍कैंडल में फिर गई मूर्ति की नौकरी, इंफोसिस के बाद आईगेट से भी निकाले गए



नेस्डेक में सूचीबद्ध आईटी कंपनी आईगेट कॉरपोरशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फनीश मूर्ति को पद से हटा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था। मूर्ति पर जूनियर महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताडऩा समेत उसे परेशान करने का आरोप लगा था। आईगेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भारतीय मूल के मूर्ति को पद से हटाने के बाद कंपनी के नए सीईओ और प्रेसीडेंट नाम की घोषण कर दी है। कंपनी ने गेरहार्ड वाटजिंगर को इस जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मूर्ति के खिलाफ यौन प्रताडऩा व अन्य आरोपों की आंतरिक जांच कराई थी। मूर्ति का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

फिक्सिंग स्‍कैंडल में बॉलीवुड पर गिरी पहली गाज, दारा सिंह का बेटा गिरफ्तार



नई दि‍ल्‍ली.  स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस ने मंगलवार को जहां पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव को गिरफ्तार किया, वहीं मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। बिंदु दारा सिंह दिवंगत अभिनेता और सांसद दारा सिंह के बेटे हैं। वह खुद भी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी बुकीज से संबंधों के सिलसिले में हुई है। बीते सप्‍ताह सामने आए स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में बॉलीवुड से जुड़े किसी शख्‍स की यह पहली गिरफ्तारी है। 
 
विंदू को पूछताछ के लिए सोमवार देर शाम को ही उठाया गया था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को जब सटोरियों से उनके संपर्क के बारे में ठोस सुराग मिले तो मंगलवार को उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। दिल्‍ली पुलिस ने भी मंगलवार को जिस बाबूराव यादव को गिरफ्तार किया, उसे सोमवार को ही हिरासत में लिया गया था। उससे गिरफ्तार किए गए खिलाड़ी अजीत चंडीला से संबंधों के बारे में पूछताछ की गई थी। यादव ने ही चंडीला को बुकी सुनिल भाटिया से मिलवाया था। भाटिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
 
विंदू दारा सिंह को 6 अप्रैल को आईपीएल के एक मैच में महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी के बगल में बैठ कर मैच देखते देखा गया था। विंदू कई समारोहों में हरभजन सहित खेल जगत के कई दिग्‍गजों के करीब बैठे दिखे हैं। विंदू 2009 में रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न-3 का ख़िताब जीतने के बाद चर्चा में आए। उन्‍होंने बीते जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लन और मिस्टर इंडिया रह चुके मॉडल प्रवेश राणा को हरा कर यह खिताब जीता था। उन्‍हें पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ रुपए और एक कार मिली थी। टीवी सीरियलों के हिट होने का गणित समझाते हुए विंदू दारा सिंह ने एक बार कहा था, ' दर्शकों ने रामायण, महाभारत जैसे धारावाहिकों के बाद अपनी पसंद को काफी बदल दिया है। अब हर सेकंड में रिमोट का बटन दबाकर चैनल बदलने की आदत पड़ गई है। घर-गृहस्थी की थीम पर बन रहे धारावाहिकों के बीच ‘बीप-बीप’ के साथ प्रसारित हो रहे रिएलिटी शो तीखे मसाले की तरह हैं। कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन को एक घंटे लगातार देखना एक वर्ग के दर्शकों को पसंद हैं वहीं दूसरा वर्ग बिग बॉस पसंद करता है। टीआरपी के आंकड़े आप देखें तो बीप के साथ प्रसारित हो रहे शो आगे ही चल रहे हैं।' यानी उन्‍होंने टीवी इंडस्‍ट्री में वल्‍गैरिटी की मुखालफत की थी और अब वह खुद गोरखधंधे में फंसे दिखाई दे रहे हैं।
 
इस बीच इस मामले में आरोपी तीनों खिलाडि़यों एस. श्रीसंथ, अजीत चंडीला और अंकीत चौहान को आज कोर्ट में पेश किया गया। ये सभी राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के खिलाड़ी थे, जिन्‍हें मामले के पर्दाफाश होने के बाद टीम से निलंबित कर दिया गया है। इन्‍हें पिछले गुरुवार को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इन आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की। पिछले पांच दिन से ये पुलिस की हिरासत में हैं।
 
 
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल पर बैन की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कुछ खिलाडि़यों की गलती के चलते आईपीएल पर बैन लगाना ठीक नहीं होगा। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...