आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2013

स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ हुआ पाप, लोगों ने प्रिंसिपल-भाई को जमकर धुना


लुधियाना. लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 4 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल व उसके भाई को हिरासत में लिया है। लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन रेप मामले में सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा था। बुधवार को लोग जब स्कूल के बाहर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इकट्ठा हुए तभी प्रिंसिपल का भाई लोगों को धमकाने लगा। इस पर भड़के लोगों ने प्रिंसिपल और उसके भाई की धुनाई भी कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आधे घंटे तक जीटी रोड जाम कर दिया। लोगों की मांग पर फोरेंसिक लैब टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया।  पुलिस ने स्कूल को सील कर दिया है।
मामला बुधवार सुबह गर्माया, जब लोगों ने यह आरोप लगा कर नारेबाजी शुरू कर दी कि प्रिंसिपल के भाई ने सबूतों से छेड़छाड़ की है। प्रिंसिपल के भाई ने जब लोगों को धमकाना शुरू किया तो गुस्से में आए लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। देखते ही देखते स्कूल के बाहर सैकडों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए। भड़की हुई भीड़ ने स्कूल प्रिंसिपल और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। मामले का पता चलते ही एडीसीपी-4 नरेश कुमार शर्मा, एसीपी सतीश मल्होत्रा, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रिंसिपल और उसके भाई को पब्लिक से बचा कर स्कूल के अंदर ले गई। लोगों की मांग का मद्देनजर रखते हुए मौके पर फोरेंसिक लैब टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया।
स्कूल के अंदर पुलिस की टीम जांच कर रही थी तो स्कूल के बाहर भड़की भीड़ स्कूल प्रिंसिपल और उसके भाई पर बच्ची से रेप करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पब्लिक के हवाले करने की मांग कर रही थी। उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन सबूतों को नष्ट करने में जुटा हुआ है।
यह है मामला 
थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने मंगलवार को राम नगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी चार साल की बेटी नर्सरी क्लास में पढ़ती है। मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद सभी बच्चे बाहर आ गए, मगर वो नहीं आई। जब वो उसकी क्लास में पहुंची तो बच्ची रो रही थी। उसके गुप्तांग से खून बह रहा था। डॉक्टरी जांच में पाया गया कि बच्ची के साथ रेप किया गया।



राहुल गांधी ने कराया एक सीक्रेट काम, टिकट चाहने वालों से पूछेंगे ये सवाल



जयपुर। राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी संभावनाओं, जमीनी हालात और उम्मीदवारों का फीडबैक लेने के लिए गोपनीय सर्वे करवा रहे हैं, जो आगामी चुनावों में पार्टी के टिकट तय करने में काम आ सकता है। ब्लॉक से लेकर गांव और वार्ड स्तर तक 10 अलग-अलग एजेंसियां सर्वे करेंगी।
 
इसका  फॉर्मेट टीम राहुल ने विशेषज्ञों के साथ बैठकर तैयार किया है। राहुल खुद सर्वे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसका फॉर्म 80 कॉलम का है, जिसमें 80 सवाल हैं।   सर्वे में प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं को भी लगाया है। एआईसीसी के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस संदेश यात्रा पखवाड़े के दौरान प्रदेश कांग्रेस को भी इसी पैटर्न पर सर्वे का काम दिया जाएगा। 
 
 
प्रदेश कांग्रेस के जिला प्रभारी सर्वे फॉर्म को पंचायत और शहरी वार्ड स्तर तक जाकर भरवाएंगे। संदेश यात्रा पखवाड़े और 10 एजेंसियों की सर्वे रिपोर्ट को मिलाकर रिपोर्ट तैयार होगी और उसके निष्कर्षो के आधार पर ही पार्टी के हालात, सरकार की स्थिति और पार्टी के संभावित और मौजूदा उम्मीदवारों का आकलन किया जाएगा। अस्सी सवालों में कुछ सवाल केवल आम आदमी से और कुछ  कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछे जाएंगे।
 
 
सरकार की स्थिति
 योजनाएं कैसी हैं, सरकार की योजनाओं से खुश हैं या नहीं, योजनाओं का कितने लोगों ने फायदा लिया, क्या योजनाएं आम आदमी तक पहुंच रही हैं?
 
पार्टी की स्थिति और बड़े नेता
प्रभारी महासचिव, प्रभारी सचिव ने कितनी बार दौरा किया, कितनी बैठकों और कार्यक्रमों में आए, प्रदेश कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने कितने दौरे किए, कितनी बैठकों में शामिल हुए, जिला और ब्लॉक स्तर पर हुई बैठकों में उपस्थिति का प्रतिशत क्या रहा, चुनावों में गांव, वार्ड और ब्लॉक में कांग्रेस की कैसी स्थिति रहेगी?

एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए सीएम के दो सुरक्षाकर्मी, ड्यूटी पर ही चली लाठियां



लखनऊ. राजधानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरान पुलिसवाले आपस में ही भिड़ गए। दो जवानों की आपस में पहले कहासुनी हुई, फिर दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। दोनों ने एक-दूसरे को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा। आला अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
 
बताया जाता है कि इतनी बड़ी बात के पीछे वजह बहुत मामूली थी। लेकिन इस घटना ने राज्‍य की पुलिस व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्‍य की पुलिस पहले ही अपनी करतूतों की वजह से बदनाम है। लेकिन अब तक इनकी बर्बरता आम लोगों या अपराधियों पर दिखती थी। इस बार इन्‍होंने आपस में ही बर्बरता दिखा कर पुलिस की संवेदनहीनता का एक और सबूत दे दिया है।

 
बर्बरता की सारी हदें पार करने वाली यूपी पुलिस आपस में लड़ने के साथ ही आम आदमी पर कहर बरपाने में नहीं चूकती है। हाल ही में एटा जिले में सगे भाई की हत्या के आरोपी से जुर्म कबूल करवाने के लिए उसने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपी बलवीर के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और तेजाब का इंजेक्शन लगाया। इससे पहले तो उसकी हालत बिगड़ी, फिर शुक्रवार को मौत हो गई। मामला सामने आया तो दारोगा शैलेंद्र सिंह सहित दो होमगार्ड को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। मजिस्ट्रेट से मामले की जांच कराने के आदेश भी दिए गए।
 
 
वहीं, कुशीनगर के पडरौना में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने एक शव के साथ भी बदसलूकी की। पहले शव को कार से खींचकर निकाला गया और फिर एक महिला को उसे उठाने को कहा गया। जबकि वहीं एक पुलिसवाला वहां खड़ा था। जानकारी के मुताबिक, एक झोलाछाप डॉक्टर की गलती से महिला की मौत हो गई थी। उसी का शव लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। वहां शव को सामान से भरी बोरी की तरह घसीटा गया।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने फोन पर खोला राज, बताया सबसे बड़े बुकी का नाम!



मुंबई. दाउद इब्राहिम की डी कंपनी ने बुधवारे देर शाम एक सनसनीखेज खुलासा किया है। डी कंपनी की ओर से छोटा शकील ने पोन पर बात करते हुए एक खबरिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी और अटकलों के दौर पर विराम लगा दिया कि आईपीएल में साने आए स्पॉट फिक्सिंग के कुचक्र से उलका और डी कंपनी का कुछ लेना-देना है। छोटा शकील ने बताया कि वो अनीस इब्राहिम और दाउद इब्राहिम तीनों का ही इस पूरे मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।
साथ ही शकील ने कर डाला एक चौंकाने वाला सनसवनीखेज खुलासा जिसके बाद सभी का चौंकना लाजमी है। हलांकि छोटा शकील का इस मुद्दे पर किसी टीवी चैनल से यूं बात करना और खुलकर पक्ष रखना पहले ही चौंकाने के लिए काफी था मगर उसने जो खुलासे किए हैं वो उससे भी कहीं आगेकी कहानी बयां करते हैं।

छोटा शकील ने इस पूरे मुद्दे पर कहा कि हमने फिक्सिंग नहीं की। छोटा शकील ने कहा कि बुकी डी कंपनी को जानते हैं और सच सामने आ जाएगा। फिक्सिंग के पीछे छोटा राजन का हाथ है।
फिक्सिंग के मुद्दे पर छोटा शकील ने कहा, हमने फिक्सिंग नहीं की है। शकील ने कहा कि इसके पीछे छोटा राजन का हाथ हो सकता है। इसके अलावा भी छोटा शकील ने कई खुलासे किए है।
छोटा शकील ने बताया कि बॉलीवुड में डी कंपनी को सब जानते हैं।

कुरान का सन्देश

बच्चे के साथ बंदर ने की ऐसी हरकत की कांप गया पूरा गांव



रायपुर/बिलासपुर. मां का जरा सा ध्यान क्या हटा, बरामदे में सो रहे 5 माह के बच्चे को बंदर उठा ले गया और पानी की टंकी में फेंक दिया। घटना में बच्चे की मौत हो गई।
 
मां ने बंदर से बच्चे को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। यह घटना रतनपुर के सिंघरी गांव में हुई।
 
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम सिंघरी में रहने वाली पुष्पा साहू का 5 माह का बेटा अंश था। मंगलवार की सुबह करीब ८.३क् बजे पुष्पा उसे नहलाकर लाई और बरामदे पर रखे खाट पर सुला दी।
 
इसके बाद वह किचन में जाकर अपना काम करने लगी। घर के आंगन में ही आम का पेड़ है। इसमें एक बंदर बैठा हुआ था। वह नीचे उतरा और अंश को उठाकर ले जाने लगा। महिला की उस पर नजर पड़ी तो वह दौड़कर बाहर निकली।

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में कटारिया सिर्फ मोहरा, असली दोषी तो नंबर वन है'


जयपुर। राष्ट्रीय जनता पार्टी ( एनपीपी)के प्रदेशाध्यक्ष और दौसा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर नंबर वन के कहने पर हुआ था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार में वे खुद कैबिनेट मंत्री थे। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कुछ मार्बल व्यवसायियों के सामने गुलाब चंद कटारिया को गुजरात सरकार से बात कर सोहराबुद्दीन से जुड़े मामले में हल निकालने के निर्देश दिए थे। मीणा ने दावा किया कि कटारिया को इस मामले में फंसाया जाना गलत है, वह तो छोटा मोहरा थे। असली दोषी तो नंबर वन है।
मंगलवार को अपने निवास पर किरोड़ी ने कहा कि सीबीआई ने भी इस मामले में वसुंधरा का नाम नहीं लिया है जो हैरानी भरा है। उनका आरोप है कि केंद्र में मंत्री रहते हुए वसुंधरा ने कुछ अफसरों को पदोन्नति दी थी जो बाद में सीबीआई में अहम पदों पर गए। ऐसे में उन अधिकारियों ने वसुंधरा को बचा लिया। किरोड़ी ने दरिया एनकाउंटर प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ उनके अच्छे मित्र हैं। राठौड़ ने खुद उनसे कहा है कि ये एनकाउंटर उनके (राठौड़) कहने से भला हो सकता है क्या? उन्होंने इसमें भी नंबर वन की भूमिका बताई।
राष्ट्रीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा कल से:
कांग्रेस के कुशासन और भाजपा के भ्रष्टाचार से मुक्त राजस्थान निर्माण का संकल्प लेकर राष्ट्रीय जनता दल की विजय संकल्प यात्रा गुरुवार से बेणेश्वर धाम से शुरू होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.ए. संगमा, किरोड़ीलाल मीणा इसे रवाना करेंगे। यात्रा का नेतृत्व विधायक गोलमा देवी करेंगी। वे रथ से संकल्प यात्रा के दौरान आदिवासी संभाग में 38 सभाएं करेंगी। इसमें कुछ सभाओं में किरोड़ी भी साथ रहेंगे। यात्रा का समापन 2 जून को मानगढ़ धाम में होगा। गोलमा इस यात्रा में दोनों पार्टियों के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल से जुडऩे की अपील करेंगी। गोलमा ने एलान किया कि इस यात्रा के दौरान वे आदिवासी घरों में रात गुजारेंगी और खाना खाएंगी। वे किसी होटल में नहीं रुकेंगी।

कमजोर आंखों के बुलंद हौसले



city news
कोटा। कुछ कदम चलती है कि आंखें सूख जाती है, एक आंख से दिखाई नहीं देता, दूसरी से भी नजर उठाकर नहीं देख सकती, हर पांच मिनट में आंखों में दवा डालनी पड़ती है। इसके बावजूद स्टेशन क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी निवासी नाहिद ने हौसला नहीं छोड़ा। यह और बात है कि यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया, बारहवीं आट्र्स के परिणामों में नाहिद एक अंक से राज्य स्तरीय वरीयता सूची में शामिल होने से रह गई। उसने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
दो साल छूटी पढ़ाई
नाहिद ने बताया कि सात साल की थी जब बुखार आया और दवा रिएक्शन कर गई। पूरा शरीर खराब हो गया। दो साल तक जयपुर और दिल्ली के चक्कर काटे। अभी एम्स का इलाज चल रहा है। स्टीवन जॉन्सन सिन्ड्रोम से ग्रसित हूं, सीरियस ड्राई आई होने के कारण आंखों में आंसू नहीं बनते और दवा डालकर नमी रखनी पड़ती है। तीन-चार मिनट में आंखें सूख जाती हैं और खुलना बंद हो जाती है। दवा हमेशा साथ रखनी पड़ती है। बीमारी के चलते स्कूल भी रोजाना जाना नहीं हो पाता।
बस अपने पैरों पर खड़ी हो जाऊं
जीवन में कुछ बनने की इच्छा के सवाल पर नाहिद ने कहा कि मैं सिर्फ अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं। क्या बनूंगी या बनना चाहती हूं यह अभी तय नहीं है, लेकिन इतनी सक्षम होना चाहती हूं कि आत्मनिर्भर रहूं। आगे बीए की पढ़ाई करूंगी। अभी तक किसी तरह की कोचिंग नहीं की।
बहनों की मदद
नाहिद के पिता मुश्ताक मोहम्मद रेलवे में ओएस हैं। मां नगमा गृहिणी हैं। चार बहने हैं, तीसरे नम्बर की नाहिद खुद तो पढ़ती है ही, बहनों की भी पढ़ाई में मदद करती है। दसवीं में भी नाहिद ने 88.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सफलता के लिए नाहिद ऊपर वाले और घरवालों का सहयोग बताती है।

फिक्सिंग: बीसीसीआई अध्‍यक्ष के दामाद ने पूछताछ के लिए आने से किया इनकार



नई दि‍ल्‍ली. स्‍पॉट फिक्‍सिंग के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। विंदू दारा सिंह बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद से लगातार बात किया करते थे। श्रीनिवासन आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपर किंग के मालिक हैं और उनके दामाद गुरुनाथ मेईयप्‍पन इसमें टीम प्रिंसि‍पल हैं। टीम मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद फौरन विंदू बुकी रमेश व्यास को फोन करते थे। 
 
गुरु की शादी एन श्रीनि‍वासन की बेटी रूपा से हुई है। विंदू का कहना है कि वह गुरु को निजी कारणों से फोन करते थे, लेकिन क्राइम ब्रांच ने गुरु को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर उनका जवाब आया कि अभी उनके पा वक्‍त नहीं है। वह अगले सप्‍ताह से पहले जांच में सहयोग के लिए नहीं आ सकते।
 
विंदू ने माना कि वह जयपुर में ज्‍यूपि‍टर और संजय से मि‍ला था। चेन्‍नई हाईकोर्ट ने बीसीसीआई और आईपीएल को नोटि‍स जारी कि‍या। कुछ वकीलों ने इस मामले में हाईकोर्ट में रि‍ट दाखि‍ल की थी। वहीं आइईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्‍ला ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई का काम फि‍क्‍सिंग रोकना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बीसीसीआई के पास ऐसा कोई मकैनि‍ज्‍म नहीं है जि‍ससे कि वह फि‍क्‍सिंग रोक सके। 
 
उधर, अब तक पुलि‍स जांच में असहयोग का रवैया अख्‍ति‍यार कर रहे श्रीसंथ ने पुलि‍स को बताया है कि इस मामले में चार और खि‍लाड़ी शामि‍ल हैं। इनमें से एक वि‍देशी खि‍लाड़ी भी है। ये खि‍लाड़ी आईपीएल की दो अन्‍य टीमों के हैं। 
 
दि‍ल्‍ली पुलि‍स के एक वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी ने बताया कि श्रीसंथ ने पूछताछ के दौरान आईपीएल-6 में शामि‍ल दो अन्‍य टीमों के चार खि‍लाड़ि‍यों के नाम लि‍ए हैं। अधि‍कारी ने बताया कि इस संदि‍ग्‍ध खि‍लाड़ि‍यों की फि‍क्‍सिंग में संलि‍प्‍तता की कड़ि‍यां भी काफी हद तक जुड़ चुकी हैं। इनमें से कुछ खि‍लाड़ि‍यों के खि‍लाफ सबूत भी इकठ्ठा कर लि‍ए गए हैं और जो बचे हैं, उनके खि‍लाफ सबूत इकठ्ठा कि‍ए जा रहे हैं। जल्‍द ही इनकी गि‍रफ्तारी संभव है। 
 
दि‍ल्‍ली पुलि‍स के अधि‍कारी ने यह भी बताया है कि श्रीसंत ने पूछताछ में कबूल कि‍या है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से वह, अजि‍त चंडीला और अंकि‍त ही स्‍पॉट फि‍क्‍सिंग कर रहे थे। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...