आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जून 2013

हम कोलंबस हैं हमारे हाथों में भूगोल की किताबें नहीं होतीं,

" हम कोलंबस हैं हमारे हाथों में भूगोल की किताबें नहीं होतीं,
हमारी निगाहों में स्कूल की कतारें नहीं होती,
हमारे घर से लाता नहीं टिफिन कोई,
तुम्हारी तरह हमको पिता दिशा नहीं समझाता,
तुम्हारी तरह हमें तैरना नहीं सिखलाता,
हमारे घर पर इंतज़ार करती माँएं नहीं होती.

हम कोलंबस हैं हमारे हाथ में होती हैं पतवारें,
हमारी निगाह में रहती हैं नाव की कतारें,
हमारे पिता ने निगाह दी तारों से दिशा पहचानो,
हमारे पिता ने समझाया तूफानों की जिदें मत मानो,
हमारी मां यादों में बस सुबकती है आंसू से रोटी खाती है,
स्कूलों की छुट्टी के वख्त हमारी मां भी समंदर तक आके लौट जाती है,
मेरी मां जानती है मैं कभी न आऊँगा फिर भी मेरी सालगिरह मनाती है.

तुम साहिल पे चले निश्चित वर्तमान की तरह
मैं समंदर पर सहमा अनिश्चित भविष्य था भूगोल में गुम
तुम तो सुविधाओं को सिरहाने रख सोते ही रहे
हमने हवाओं के हौसले की हैसियत नापी
तुमने तोड़ा था उसूलों को जरूरत के लिए
हमने जज़बात की हरारत नापी
तुम तो शराब के पैमाने में ही डूब गए
मैंने समंदर के सीने की रवानी नापी
तुम्हारी काबलियत काँप जाती है नौकरी पाने के लिए
मेरी भूल भी उनवान है धरती पे लिखा
तुम्हारे और मेरे बीच यही है फर्क समझो तो
जिन्दगी की हर पहल में तुम हो नर्वस
और मैं कोलंबस
तुम्हारे हाथ में भूगोल की किताब है पढो मुझको
मुझको है मां से बिछुड़ जाने का गम . " -- राजीव चतुर्वेदी

राजस्थानः महिलाओं को रोडवेज किरायों में 30 फीसदी छूट



श्रीगंगानगर/नागौर/जयपुर। नागौर जिले के जायल में सोनिया गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में महिलाओं के लिए 30 फीसदी छूट की घोषणा की। इसके लिए राज्य सरकार रोड़वेज को सौ करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। जायल में राजस्थान ग्रामीण पेयजल व फ्लोराइड निराकरण परियोजना की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। हालांकि इस घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस घोषणा के बाद शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने पलटवार किया कि 30 फीसदी छूट तो ठीक है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी लेते तो अच्छा होता।
सोनिया गांधी ने की मनमोहन और गहलोत की तारीफ
गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ पहुंची सोनिया गांधी ने कांग्रेस, केंद्रीय और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की। कहा, हमारी सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिनका असर अगले कई सालों तक देश पर रहेगा। हम लोग कई अच्छे कम कर रहे हैं लेकिन विरोधी दल हमारे अच्छे कामों में बाधा पैदा करते हैं।

यूपीए चेयरपर्सन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। जहां उन्होंने सूरतगढ़ थर्मल स्टेशन की सातवीं व आठवीं सुपर क्रिटिकल इकाइयों का शिलान्यास किया।सोनिया ने कहा कि यहां पावर की दो नई इकाइयां लगने से राजस्‍थान पहले और ज्‍यादा सामृद्ध हो जाएगा। यहां नए रोजगार के अवसर भी मिलेगे।पूरे प्रदेश में बिजली की समस्‍या से निजात मिल जाएगी।

फूड सिक्योरिटी बिल

फूड सिक्योरिटी बिल पर उन्होंने कहा कि हम गरीबों को खाना देना चाहते हैं, हम चाहते हैंदेश में कोई भूख न सोए लेकिन विरोधी दल इसमें बाधा डाल रहे हैं। यदि वे इसमें बाधा न डालते तो ये कब का पास हो चुका होता। कांग्रेस की अच्छी योजनाओं में बाधा डालना इनकी आदत बन चुकी है।
इस मौके पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पॉवर प्‍लांट के लग जाने के बाद प्रदेश में उद्योग जगत को और बढावा मिलेगा। इसके बाद सूरतगढ़ शहर के स्टेडियम ग्राउंड में सोनिया गांधी ने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डॉ. सी पी जोशी, ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व श्रीगंगानगर सांसद भरतराम मेघवाल ने इस सभा में अपने विचार रखे। इसके बाद वे नागौर के जायल के लिए रवाना हो गईं।
नागौर में जल पर की बात
नागौर में लिफ्ट कैनाल परियोजना की नींव रखने पहुंची सोनिया गांधी ने कहा कि राजस्थान के लोगों का आधा जीवन पानी का इंतजाम करने में बीत जाता है। प्रदेश में कम बारिश होने और खारे पानी की समस्या से यहां की जनता को शुरू से ही जूझना पड़ा है, लेकिन इस जल परियोजना के आरंभ होने से यहां के लोगों की समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। नागौर के 900 गांवों और 6 शहरों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जायल में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

गहलोत सरकार की तारीफ
उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सोनिया ने प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों की भी जमकर तारीफ की। सोनिया ने जनता को न सिर्फ यूपीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, बल्कि उन्होंने राजस्थान में भाजपा के पूर्व शासन पर प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
भाजपा पर साधा निशाना
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि ये नदी परियोजनाएं पूर्व के कांग्रेस  सरकार ने आरंभ की थीं, लेकिन इसके बाद सत्ता में आई भाजपा की सरकार ने इन सभी परियोजनाओं पर रोक लगा दी जिसकी वजह से यहां की जनता को अभी भी पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने वर्तमान में मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि अगर इसी तरह से यहां की जनता फिर से कांग्रेस का साथ देती है तो प्रदेश निश्चित तौर पर तरक्की करेगा।
890 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल:  सोनिया गांधी जायल में 2,938 करोड़ रुपए की लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से बन रही इस महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना का काम 10 पैकेज में कराया जाएगा। इसे अगले चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना से नागौर जिले के 6 शहर लाडनूं, परबतसर, मकराना, डीडवाना, डेगाना और कुचामन के साथ 890 गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसमें परबतसर तहसील के 110 गांव, डीडवाना तहसील के 170 गांव, लाडनूं के 97, जायल के 136, मकराना के 119, डेगाना के 112 नावां तहसील के 96 गांव और नागौर तहसील के 50 गांव लाभान्वित होंगे।
इस परियोजना से 23 लाख शहरी और ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। परियोजना वर्ष 2045 तक की आबादी के लिए डिजाइन की गई है। द्वितीय चरण के परियोजना जलस्रोत पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर पर स्थित नोखा दैया में 23 सौ लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का जलशोधन संयंत्र का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 763 किमी मुख्य पाइप लाइन,1651 किमी उपमुख्य पाइप लाइन, 3886 किमी यूपीवीसी वितरण पाइप लाइन डालने का काम होगा। साथ ही 48 पंप हाउस व भूतल जलाशय, 289 उच्च जलाशय तैयार होंगे।

नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना (761 करोड़ रुपए लागत) और 2,938 करोड़ रुपए लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) के सभी काम पूरे हो जाने पर संपूर्ण नागौर जिले के नागरिकों को इंदिरा गांधी नहर से मीठा पानी मिल सकेगा।

पाकिस्‍तान: नवाज शरीफ के कार्यकर्ताओं ने तीन ईसाई महिलाओं को नंगा घुमाया



इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं और भीड़ द्वारा ईसाई समुदाय की महिलाओं पर हमला करने और नंगा घूमाने का मामला सामने आया है। एशियन ह्यूमन राइट कमीशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। 'डेली टाइम्स' के मुताबिक, तीन ईसाई महिला अरशाद बीबी, सौरिया बीबी और उनकी बहू सदीक मसीह को मकान मालिक मुहम्मद मुनीर ने बुरी तरह मारा और फिर उनके कपड़े उतार नंगा घुमाया। इसका पिता अब्दुल रशीद सत्तारूढ़ पार्टी का बड़ा समर्थक है। 
 
मामला तीन जून का है, जब घर में पुरुष सदस्य अपने काम पर गए थे। हमलावरों ने घर पर हमला किया और दीवार फांद कर घर में घुस गए। उस दौरान पीड़ित महिलाएं सास-ससुर के साथ थीं। भीड़ मसीह के बेटे को ढूंढ रही थी, लेकिन उसे न पाकर उन्होंने तीनों महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को घर के बाहर से घसीट कर सड़क पर ले आए और उनके कपड़े फाड़ दिए। बाद में हमलावरों ने महिलाओं को धमकी देकर छोड़ दिया। गांववालों ने मिलकर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

जयपुर: पब्लिक ने फूंका राजस्‍थान के मंत्री का घर

बांदीकुई/जयपुर। दौसा जिले के बांदीकुई में रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक युवक की लाश मिलने पर आक्रोशित लोगों ने 10 घंटे तक हंगामा किया और राज्‍य मंत्री राम किशोर सैनी के घर में आग लगा दी। इससे पहले युवक के परिजनों ने शव के साथ आगरा रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया। इस दौरान बाजार भी बंद रहे।
दिनभर होता रहा हंगामा
भीड़ ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और कई बार पत्थर बरसाए। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। दो बार आंसू गैस छोड़ी और रबर की गोलियां चलाईं। भीड़ ने शव को आगरा फाटक पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। समझाइश के लिए पहुंचे तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री रामकिशोर सैनी एवं एसडीएम आरएस चौहान को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके साथ झीना-झपटी की। बाद में वे मंत्री के मकान पर पहुंच गए और वहां जमकर तोडफ़ोड़ की। मंत्री के घर में रखे बिस्तरों में आग लगा दी। पुलिस व प्रदर्शनकारियों की झड़प में दो लोगों सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। एसपी एसएन खींची ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे जेल मंत्री रामकिशोर सैनी और एसडीएम के साथ लोगों ने हाथापाई की। मंत्री ने स्थानीय जलदाय विभाग के कार्यालय में घुसकर अपने आपको बचाया। लोगों ने मंत्री की कार पर जमकर पथराव किया और शीशे तोड़ दिए।

पुलिसकर्मियों से मारपीट, ट्रेन रोकी

 आगरा फाटक पर जाम के दौरान भीड़ ने थाने के एचएम हरिकिशन मीणा सहित उनके साथ आए पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को कई बार खदेड़कर थाने में लौटा दिया। थाने पर भी पथराव किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच रुक-रुक कर झड़पें चलती रहीं। लोगों ने सुबह 10:45 बजे आगरा से बांदीकुई आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन को आउटर पर ही रुकवा लिया और प्रदर्शन किया।
एटीएम कार्ड चोरी में धमकाया था युवक को
 बसवा तहसील का बिवाई गांव निवासी रमेश सैनी (२४) बांदीकुई में पंचायत समिति के पीछे किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि बुधवार शाम बांदीकुई थाने का होमगार्ड भूरसिंह मीणा व उसके दो साथी एटीएम कार्ड चुराने का आरोप लगाते हुए रमेश को धमका कर चले गए। शनिवार सुबह उसका शव दिल्ली रेलवे लाइन के पास मिला। युवक की मौत का संदेश माली समाज में आग की तरह फैल गया। परिजन अस्पताल से शव लेकर आगरा रोड की ओर पहुंचे और जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जलते टायर फेंकने का प्रयास किया। अस्पताल पहुंचे लोगों ने होमगार्ड भूरसिंह मीणा की पिटाई कर दी।


भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए दागे आंसू गैस के गोले:पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इससे पहले पुलिस और युवक के परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे कई पुलिसकर्मी और आमजन भी घायल हो गए। घटना के बाद से ही पूरा बाजार बंद है।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...