आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जून 2013

कलेक्ट्रेट में एयरकंडीशन जनसुनवाई केंद्र जुलाई में शुरू होगा



  कोटा. लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने तथा उनके बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई केन्द्र की स्थापना कर दी है। इसके लिए 50 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है। यह कार्य इसी माह में पूरा हो जाएगा।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जनसुनवाई केन्द्र बनाया गया है। एकल खिड़की के 6 काउंटर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर 72 सीटों वाला एक वेटिंग हाल बनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया भवन एयरकूल्ड होगा। लोगों के मनोरंजन के लिए एलसीडी भी लगेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसका निर्माण कराया है। 2 मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग हाल, शौचालय, एकल विंडो के छह काउंटर, सुगम का प्रोसेसिंग सेंटर, आफिसर रूम रहेगा। प्रथम मंजिल पर एमपी का कक्ष होगा। एक वेटिंग रूम, पीए कक्ष तैयार किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इसे जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा।

परिषद में भी बनेगा केंद्र
इसके साथ ही जिला परिषद भवन के पास भी जनसुनवाई केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इसकी लागत 95 लाख रुपए रखी गई है। इसमें एक मीटिंग भवन अलग से बनाया गया है।
70 सीटों का वेटिंग रूम 50 लाख खर्च 06 काउंटर 02 मंजिला भवन

धूप से मुक्ति, भटकना नहीं पड़ेगा
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई केंद्र शुरू होने के बाद समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। अभी तक लोगों को काम के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता है, लेकिन नई व्यवस्था के बाद एक ही स्थान पर काम होने लगेगा। लोगों की समस्याओं के लिए बनाई जा रही विंडो पर उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी। ग्रामीणों का काम कौन सी विंडो पर होगा, यह भी वहां लिखा जाएगा।

कोटा हमारा गढ़ है इसे ढहने नहीं दूंगी: वसुंधरा


कोटा: शहर के वार्ड 60 के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हार पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा से नाराजगी जाहिर की। जब विधायक ओम बिरला बीच में बोलने लगे तो तो उन्होंने कहा कि मैं अभी श्यामजी से बात कर रही हूं। हार के लिए बिरला और शर्मा ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। राजे ने साफ कह दिया कि बहुत हो गया, अब यह नहीं चलने वाला।
शुक्रवार को कोटा-झालावाड़ ट्रेन की शुरूआत के बाद कोटा से जयपुर लौटते समय वसुंधरा राजे हवाई अड्डे पर भोजन के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने वार्ड 60 का उपचुनाव हार जाने के मामले में श्याम शर्मा से तल्ख सवाल करते हुए कहा कि हम चुनाव कैसे हार गए? इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। सबको साथ लेकर क्यों नहीं चलते। पार्टी के विधायकों को क्यों नहीं पूछा। इस पर शर्मा ने वहां मौजूद बिरला की ओर इंगित करते हुए कहा कि मैंने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया।
लेकिन पूरे चुनाव में ये आए नहीं। इस पर बिरला का कहना था कि मुझे चुनाव में बुलाने के लिए कहा ही नहीं तो कैसे आता! बिरला का कहना था कि चाहो तो मोबाइल में कॉल डिटॉल निकलवा कर देख लो। वहीं, व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन और राजकुमार माहेश्वरी का कहना था कि यही हाल रहा तो विधानसभा चुनाव जीतने में भी दिक्कत आ जाएगी। इस पर राजे ने सभी को मिलजुलकर चलने की नसीहत देते हुए कहा कि अब कुछ भी बर्दाश्त नहीं होगा। कोटा हमारा गढ़ है, इसे ढहने नहीं दूंगी।
'न पीने को शुद्ध पानी है और न बिजली
कोटात्न वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की जनता को बुनियादी सुविधाओं से महरूम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को विवश हैं तो कई जगह बिजली नहीं आती। कार्यकाल के अंतिम चार माह में यह सरकार पैसा बांट रही है जिसका कोई मतलब नहीं। शुक्रवार को झालावाड़ में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोटा आई राजे ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान वे पांच संभागों में जा चुकी है।
सब जगह पानी, बिजली समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का हाल बेहाल है। किसानों को 8 घंटे बिजली नहीं मिलती। घरेलू बिजली 24 घंटे नहीं मिल रही। अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। यह पहली सरकार है जिसने कई स्कूल बंद करा दिए। अब जब सरकार के कार्यकाल के चार माह बाकी रह गए तो लैपटॉप बांटे जा रहे हैं। इस दौरान झालावाड़ सांसद उनके पुत्र दुष्यंत सिंह , विधायक ओम बिरला, भाजपा शहर अध्यक्ष श्याम शर्मा, देहात जिलाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता माहेश्वरी, युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह चौहान मौजूद थे।

हर दूसरे दिन होता था डायलिसिस, फिर भी रच दिया इतिहास



जयपुर। राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस में मेरिट में आए प्रखर डेरोलिया को शुक्रवार को नया जीवन मिला। मेदांता अस्पताल में उसकी मां ममता ने उसे अपनी एक किडनी डोनेट की। 12वीं के दौरान प्रखर का हर दूसरे तीसरे दिन डायलिसिस होता था। रोज अस्पताल के चक्कर, ढेरों दवाइयां और न रूकने वाला दर्द। बावजूद इसके अपनी मेहनत और हिम्मत के बल पर प्रखर मेरिट लिस्ट में पहुंचा।

शुक्रवार को हुआ ऑपरेशन

शुक्रवार को किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला। तिलक नगर के माहेश्वरी सीनियर सेकंडरी स्कूल से बारहवीं पास करने वाले प्रखर की दोनों किडनियां पिछले 7 साल से खराब है। परीक्षा के दौरान भी डायलिसिस जैसी विषय परिस्थितियों से गुजरते हुए उसने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। पिता सुधीर शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद दोनों स्वस्थ हैं। मां को होश आ गया है और होश आते ही उसने सबसे पहले बेटे की तबीयत के बारे में पूछा।

प्रखर के पिता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रखर के ऑपरेशन के लिए उसे दो बार में 6 लाख 65 हजार रुपए मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री के सहयोग के कारण ही उसका समय पर ऑपरेशन हो पा रहा है। प्रखर का ऑपरेशन मेदांता अस्पताल के डॉ. विजय खेर, डॉ. राजेश अहलावत और डॉ. सिद्धार्थ सेठी की टीम ने किया।

गौरतलब है कि प्रखर डेरोलिया ने 12वीं साइंस में 96 फीसदी अंकों के साथ प्रखर ने जयपुर में पहला स्थान प्राप्त किया और राजस्थान में पांचवां। प्रखर के टेलेंट के अलावा उसका एक और पहलू भी है, उसका स्वास्थ्य। प्रखर की दोनों किडनी खराब है। उसका हर तीसरे दिन डायलिसिस होता है।

तिलक नगर स्थित माहेश्वरी सीनियर सेकंडरी स्कूल का यह स्टूडेंट पिछले तीन साल में वह 100 बार डायलिसिस से गुजर चुका है। परीक्षा के दौरान भी डायलिसिस हुआ। इन सब परेशानियों से जूझते हुए प्रखर ने बारहवीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 96 फीसदी अंकों के साथ प्रखर ने राज्य की मेरिट में 5वां व जिले की मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया।

अनर्थ: केदारनाथ से आ रहीं बलात्‍कार और लूट की खबरें!



देहरादून:  उत्‍तराखंड में आई अभूतपूर्व तबाही  से जहां पूरा देश परेशान है, वहीं कुछ बदमाश कहर के बीच भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उत्‍तर प्रदेश के एक प्रतिष्‍ठि‍त हिंदी समाचार पत्र में प्रतापगढ़ से प्रकाशि‍त समाचार के मुताबि‍क केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं पर बदमाशों ने हमला करना शुरू कर दि‍या है। समाचार में बताया गया है कि पीड़ि‍त श्रद्धालुओं ने फोन पर बताया कि कुछ बदमाशों ने केदारनाथ धाम परि‍सर में फंसे श्रद्धालुओं पर हमला बोल दि‍या। वे उनके सामान और पैसे लूट ले गए और महिलाओं की आबरू पर भी हमला बोला। वहां फंसे लोग अपने परिजनों से यह बात बताते समय रो पड़े। 
 
 
समाचार पत्र ने बताया है कि श्रद्धालुओं से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार धाम के पीछे और आसपास पहाड़ी व जंगली इलाका है। यहां पर अक्सर कुछ बदमाश आ जाते हैं। आपदा से बचने को पहाड़ी जंगलों में छिपे बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। नुकीले औजारों से लैस उन बदमाशों की संख्या 50 में थी। श्रद्धालुओं ने बताया कि वहां बदमाशों ने कई महिलाओं और लड़कियों के जेवरात लूट लिए। आधा दर्जन महिलाओं को बदमाश जंगल में खींच ले गए और उनकी आबरू पर हमला किया। इनमें से कुछ का तो पता ही नहीं चला। 
 
 
एसबीआई का लॉकर भी ले गए बदमाश.....
 
कुछ बदमाशों ने केदारनाथ भारतीय स्टेट बैंक का लॉकर भी उठा लिया। 15 जून को आई बाढ़ के कारण यहां पर बैंक बह गया था। बृहस्पतिवार को ऊखीमठ पुलिस थाने में पांच बदमाशों को पकड़ कर थाने में ले आई। थानाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि इन बदमाशों से साढे़ तीन लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गौरीकुंड पैदल मार्ग पर फंसे एक तीर्थ यात्री से बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग यात्रियों से पैसा और जेवरात झपट रहे हैं।
 

दिल्ली के रेस्तरां में नाबालिग संग पांच लोगों ने किया गैंगरेप, सरेराह किडनैप हुई लड़की



नईदिल्ली। दिल्ली में दरिंदगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार एक नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने रेस्तरां में चाकू की नोक पर गैंगरेप को अंजाम दिया। दिल्ली में लगातार हो रही गैंगरेप की घटनाओं ने फिर से दिल्ली को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
 
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में घर से बाजार के लिए निकली नाबालिग लड़की को गुरुवार सरेराह युवक ने अगवा किया और बाद में एक रेस्तरां में ले जाकर चाकू की नोंक पर उससे अपनी हवस मिटाई। युवक के साथी पहले से ही रेस्तरां मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक कुल 5 लडकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। इस मामले में  रेस्तरां मालिक को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की जा रही है।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...