आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2013

कार बनी कब्रः माता-पिता करते रहे शॉपिंग, तड़प-तड़प के मासूम ने दम तोड़ा



 

रामगढ़ (अलवर)। अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। माता-पिता बाजार गए तो तीन बच्चों को बोलेरो वाहन में बंद कर गए। तेज धूप और बंद गाड़ी में कुछ देर बाद ही बच्चे तड़प उठे। सांस घुटने लगी। खूब हाथ-पांव मारे, लेकिन न तो उन पर किसी की नजर पड़ी, न ही परिजन लौटे। आखिर ढाई साल की मासूम महिमा की सांसें थम गईं।
बड़ी बहन परवाना (साढ़े तीन साल) बेसुध हो गई। चाचा का बेटा फरहान (पांच साल) छटपटा ही रहा था कि राहगीर की नजर पड़ गई। मौके पर आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए। कांच तोड़कर बच्चों को निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि माता-पिता आ पहुंचे। गंभीर हालत में बच्चों को अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरा इलाज कराए बिना ही घर ले गया
पिपरोली निवासी इश्ताक खां बहन की शादी के लिए सामान खरीदने परिजनों के साथ रामगढ़ आया था। यहां पेट्रोल पंप के पास कार खड़ी की और तीनों बच्चों को कार में ही लॉक कर गया। इश्ताक ने बताया कि शुक्रवार को ही उसके ताऊ चांद खां का निधन हो गया। बहन की शादी भी है। इसी गहमा-गहमी के बीच वह बच्चों को बोलेरो में छोड़कर चला गया और हादसा हो गया। उसका कहना था कि घर में शादी है, इस कारण बच्चों का इलाज कराने की स्थिति में नहीं हूं और उन्हें अस्पताल से घर ले जा रहा हूं।

गंगोत्री मंदि‍र में पड़ी दरार, लक्ष्‍मण मंदि‍र पर भी खतरा, बह रही हैं लाशें



गौरीकुंड. गंगा का उद्गम स्‍थल माने जाने वाले गंगोत्री मंदिर में दरार आ गई है। भारी बारिश के चलते और ग्लैशियर से आने वाले पानी के कारण मंदिर की इमारत और परिवार की दीवार में कई जगह दरार पड़ गई है। पुजारियों का कहना है बारिश और सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ के कारण यह सब हो रहा है। चार धाम में से एक गंगोत्री मंदिर में गंगा माता की प्रतिमा है। यह भागीरथी के किनारे है और नदी के वास्तविक स्रोत से 18 किलोमीटर के फासले पर है। बेहद खराब मौसम लकड़ी से बना ढांचा एक जगह से टूट भी गया है। 
 
वहीं रामबाणा से लेकर केदार घाटी तक अभी भी दो हजार लाशें पड़ी हुई हैं। इन लाशों का अभी तक अंति‍म संस्‍कार नहीं हो पाया है। आईटीबीपी के जवान और उत्‍तराखंड पुलि‍स की टीम ने होटलों के कमरों और खुले में पड़ी लाशों पर ब्‍लीचिंग पाउडर का छि‍ड़काव कि‍या है जि‍ससे उनकी सड़ने की गति कम हो सके और महामारी से बचा जा सके। अभी भी 3000 से ज्‍यादा लोग लापता चल रहे हैं। त्रासदी की गंभीरता इसी बात से पता चलती है कि उत्‍तराखंड से सैकड़ों मील दूर इलाहाबाद तक लाशें बहकर पहुंची हैं। 
 

डॉक्टर के इस्तीफा देने पर खतरे में था अस्पताल, अब जाकर मिली राहत



कोटा। एमबीएस अस्पताल से इस्तीफा देने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. उदय भौमिक की जगह डॉक्टर एसएन गौतम को लगा दिया गया है। डॉ. गौतम सांगोद के निवासी हैं। उन्होंने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज कोटा में ज्वाइनिंग दे दी है। इस बारे में भास्कर ने 'कोटा का न्यूरोसर्जन एमबीएस में सेवा देने को तैयारÓ, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नए डॉक्टर डॉ. गौतम को कोटा लगाने के लिए प्रयास शुरू किए। प्राचार्य ने सरकार को पत्र भेजा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दीपक उप्रेती ने आदेश जारी कर कहा है कि आरपीएससी में चयनित न्यूरोसर्जन डॉ. गौतम को अजमेर मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए डॉ. गौतम में को कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर लगाया जाता है। वे तुरंत ज्वाइन करें।  डॉ. गौतम ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों की सेवा कर वे ऋण उतारने का प्रयास करेंगे।
एमसीआई का निरीक्षण आज: मेडिकल कॉलेज कोटा में न्यूरोलॉजी का डीएम कोर्स शुरू करने के लिए एमसीआई का निरीक्षण शनिवार को होगा। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने बताया कि न्यूरोलॉजी में डीएम का कोर्स तीन वर्ष का होता है। इसके लिए एमडी मेडिसिन व एमडी पीडियाट्रिक्स कर चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है। एमसीआई निरीक्षण के दौरान आउटडोर, इनडोर, स्ट्रोक यूनिट में रोगियों को उपलब्ध सुविधाएं, प्रयोगशाला, ब्लड बैंक, लाइब्रेरी देखेगी व विभाग में कार्यरत डॉक्टरों का वेरीफिकेशन भी करेगी।

बीकानेर संम्भाग में आगामी तीस जून रविवार को मुस्लिम समाज के समक्ष चुनोतिया विषय पर एक दिवसीय सेमीनार रखी गयी है जिसमे राजस्थान भर के मुस्लिम सियासी और गेर सियासी प्रतिनिधि भाग लेंगे

बीकानेर संम्भाग में आगामी तीस जून रविवार को मुस्लिम समाज के समक्ष चुनोतिया विषय पर एक दिवसीय सेमीनार रखी गयी है जिसमे राजस्थान भर के मुस्लिम सियासी और गेर सियासी प्रतिनिधि भाग लेंगे .......राजस्थान माइनोरिटी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली नकवी ने बताया के आज मुस्लिम समाज सियासी और सरकारी तोर पर योजनाओ और सियासत के नाम पर ठगा सा महसूस कर रहा है मुस्लिम समाज अपनी आवाज़ ..अपना दर्द और योजनाओं के बारे में अपने विचार सरकार और सियासी पार्टियों तक पहुंचाना चाहता है इसी उद्देश्य से संभागवार यह सेमीनारे आयोजित की जा रही है ...उन्होंने बताया के इसके पूर्व जयपुर की सेमीनार कामयाब रही है अब रविवार तीस जून को प्रात साढ़े दस बजे बीकानेर के रिद्धि सिद्धि भवन रानी बाज़ार इंडस्ट्रियल एरिया खादी मन्दिर के सामने बीकानेर में यह सेमिनार आयोजित की जा रही है जिसमे राजस्थान भर से मुस्लिम ज़िम्मेदारान प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे है .इस सेमिनार के प्रोग्राम प्रभारी गुलाम मुस्तुफा उर्फ़ बाबु भाई ..बीकानेर चेप्टर के चेयरमेन रशीद अहमद गोरी ने इस मामले में सभी तय्यरिया पूरी कर  ली हैं .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...