आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2013

तुम्हारे और मेरे बीच है एक पूरा रात

तुम्हारे और मेरे बीच
है एक पूरा रात
अधूरी नींद,आधे ख्वाब
और गुजरी यादों का
एक लम्बा बेवजह का काफिला

चाँद की काली दागों पर बिछी हुई है
अतीत की एक धूलभरी चादर
और बातों का नरम सा तकिया

जिसपे सर रख कर
सो जाती है हर रात
तुम्हारे और मेरे बीच
की सैकड़ों मीलों की दुरियां

तुम्हारे और मेरे बीच
है लाखों,करोड़ों शब्द

उन शब्दों में से एक है
तुम्हारा नाम
सबसे परिचित व अपनापन भरा

तुम्हारे और मेरे बीच
है कई खाईयां,पहाड़ और नदी

जिनसे होकर गुजरते है
मेरे विचार और तुम्हारी भावनायें

तुम्हारे और मेरे बीच
है एक अलौकिक सम्मोहन

जो समेटता है
ब्रह्मांड के हर आकर्षण को
तुम्हारे और मेरे बीच

तुम्हारे और मेरे बीच
है एक लम्बा रास्ता तन्हाईयों का

जिससे होकर पहुँचती है
तुम्हारी याद
मुझ तक

.......सत्यम शिवम।

आज फिर कुरेदा उसने मुझे

आज  फिर
कुरेदा उसने मुझे
दिल के सुख चुके जख्मो के बारे में
एक बार प्यार से पूंछ ही लिया
अकेले क्यूँ हो अकेले क्यूँ हो
बस
एक भूली हुई दास्ताँ
एक रुकी हुई जिंदगी
एक टुटा हुआ प्यार
एक रूठी हुई जिंदगी
एक बिखरी हुई याद
यूँ उसका मिलना
यूँ उसका इस दुनिया से चला जाना
याद आ गया
आज ना जाने क्यूँ
उसने प्यार से
पूंछ डाला अकेले क्यूँ हो
अकेले क्यूँ हो
उसके इस सवाल ने
उसके इस इसरार ने
फिर से मुझे झकझोरा है
में जो भीड़ में था
एक बार फिर
एक बार फिर
मुझे अकेला सिर्फ अकेला कर छोड़ा है ..
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरी बाक़ी ज्दिंगी के कुछ लम्हे

मेरी बाक़ी
ज्दिंगी के
कुछ लम्हे
कुछ पल
क्या कोई मेरे साथ
गुजारेगा ..
में तो हाँ मेतो
उनके लिए
सिर्फ एक खिलौना था
जो टूट गया
तो देख लो
टूटे हुए खिलोने को
कूड़े के ढेर में डाल कर
आज
वोह फिर
दुसरे नये खिलोने से
अपना दिल बहला रहे है ..........
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ लाइलाज जानलेवा बीमारी

ऐ लाइलाज
जानलेवा बीमारी
तू ही
बेबसी मेरी
इस जिंदगी को बता .....
आज उन्होंने कहा
मेरे सर में दर्द है
आज उन्होंने कहा
में बीमार हूँ
लेकिन मेरी बेबसी थी
हाँ बेबसी बेकली थी
में चाहकर भी
उनसे
यह न कह्सका
के मेरी उम्र भी
तुम्हे लग जाए
एक मेरी जानलेवा
लाइलाज बीमारी
तू ही
मेरी बेबसी
मेरी बेकली
जिदंगी को बता
अपनी उम्र
किसी को लग जाए
में इस काबिल भी ना रहा
......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तालिबानियों से भी खतरनाक बिहार के अपराधी: वहां 'मलाला' थी, यहां 'उज्मा'



पटना। इस लड़की को गौर से देखिए। यह मलाला नहीं है। यह तो उज्मा आरा है। मलाला से भी ज्यादा वीभत्स तरीके से बिहार के बदमाशों ने उज्मा का भुजाली से हाथ काट दिया। लेकिन मलाला जैसी किस्मत उज्मा आरा की नहीं है। मलाला के लिए पूरी दुनिया खड़ी हो गई थी और उज्मा के लिए कोई नहीं।
 
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में बेसुध पड़ी इस लड़की की उम्र आठ साल है और बदमाशों ने उसका दायां हाथ भुजाली से काट दिया। इस लड़की का कसूर क्या था? यह कि वह अपने चार साल के भाई के अपहरण के मामले में अहम गवाह थी। पुलिस कुछ नहीं कर रही थी तो थक-हार कर यह लड़की अपने परिवार के साथ पटना आई थी। सरकार से फरियाद करने।
 
यह लड़की रहती है दरभंगा के लहेरियासराय के कमर्शियल चौक मुहल्ले में। पिता अबनुल अंसारी दर्जी हैं। उनके पांच बेटे और दो बेटिया हैं। 25 मई को बदमाशों ने उसके चार साल के भाई जुल्फिकार आलम का अपहरण कर लिया। जुल्फिकार को उठाते हुए उज्मा आरा ने देख लिया था। 
 
पुलिस को उसने उन लोगों के नाम भी बता दिये। पर स्थानीय पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी। एसपी से लेकर आईजी तक को यह बात बतायी गयी। लेकिन अधिकारी कहते: हमने थाने को कह दिया है। थाना मुजरिमों के साथ खड़ा था।
 उज्मा आरा के भाई अरबाज आलम ने कहा: आखिर हम किस पर ऐतबार करते? पुलिस ने कोई काम नहीं किया। उधर बदमाशों ने धमकी दी कि दो लाख नहीं देने पर जुल्फिकार को मार दिया जाएगा। जैसे-तैसे हमने दो लाख का इंतजाम किया। वह पैसा लेने के बाद उनका डिमांड बढ़ गया। एक लाख और मांगने लगे। थक-हारकर हमलोगों ने तय किया कि अब पटना चलते हैं।

अमेरिकी सीनेट में पास हुआ भारत विरोधी बिल, जानें क्या होगा इफेक्ट!



वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने एक करोड़ से अधिक गैरकानूनी प्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंजूरी दी है। इस विधेयक के कानून बनने से एच1बी वीसा के आधार पर अमेरिका में नौकरी देने वाली भारतीय कंपनियों को ज्यादा रकम चुकानी होगी। विश्लेषकों के अनुसार इसका कानून बनना भारत के लिए बुरी खबर हो सकती है। हालांकि अभी इसे कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पारित होना है। उसके बाद यह कानून बनने के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा।
तीन हफ्ते की गरमागरम बहस के बाद डेमोक्रेटिक नियंत्रित सीनेट ने इसे 32 के मुकाबले 68 मतों से पारित कर दिया। देश के प्रवासी कानून में व्यापक व्यापक बदलाव लाने वाले इस विधेयक को राष्ट्रपति बराक ओबामा का समर्थन प्राप्त है। लेकिन रिपब्लिकन बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में इसकी असल परीक्षा होगी। इसे आठ सीनेट
सदस्यों ने मिलकर पेश किया। इनमें चार डेमोक्रेट और चार रिपब्लिकन सदस्य थे। सीनेट में पारित विधेयक के तहत देश में वर्षों से गैरकानूनी तरीके से रह रहे एक करोड़ 10 लाख से अधिक लोगों को समयबद्ध नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए 13 साल के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो वीसा अवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में ही बस गए या फिर चोरी छिपे मैक्सिको से अमेरिकी सीमा में प्रवेश कर गए। ऐसे लोगों को इस कानून के तहत कानूनी तौर पर रहने और नौकरी करने के दस्तावेज दिए जाएंगे।

देखिए जयपुर का नया पुलिस मुख्यालय, 15 अगस्त से बैठ सकते हैं डीजीपी



जयपुर। लालकोठी में पुलिस मुख्यालय की निर्माणाधीन दस मंजिला बिल्डिंग में पांच मंजिल लगभग बनकर तैयार है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा हो जाएगा। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद 15 अगस्त तक डीजीपी ऑफिस सहित मुख्यालय की फाइनेंस पीएंडडब्ल्यू, यातायात और प्रशासनिक विंग नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी।
बिल्डिंग में दो प्रवेश द्वार हैं, एक वीआईपी व पुलिस अफसरों के लिए और दूसरा परिवादी और पुलिस जवानों के लिए। बिल्डिंग में पांच लिफ्ट और बेहतर फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। इसे राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय के नए भवन का निर्माण 26 जनवरी 2011 से शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ओपी गुप्ता का कहना है कि जयपुर की यह पहली बिल्डिंग है, जिसका  निर्माण समय पर पूरा हो रहा है। उनके साथ  एईएन सुदामा शर्मा और आरपी शर्मा हंै।

सबसे बड़ी परीक्षा से खिलवाड़, भर्ती का पर्चा बेचने जा रहे प्रिंसिपल सहित 5 पकड़े



जोधपुर। पटवार भर्ती परीक्षा का पेपर चुराकर बेचने वाले गिरोह में शामिल कॉलेज संचालक के बेटे व प्रिंसिपल सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समय रहते यह कार्रवाई होने से पटवारी परीक्षा का पर्चा लीक होने से बच गया।
मामला कमला नेहरू नगर पी. एंड टी. कॉलोनी के पास स्थित आदर्श महाविद्यालय का है। पुलिस के अनुसार पटवार भर्ती परीक्षा खत्म होने तक कॉलेज संचालक के बेटे ओमप्रकाश के मोबाइल पर कई लोगों के फोन आ रहे थे, जो पेपर की एवज में लिए गए चार लाख रुपए लौटाने की बात कह रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस कॉलेज से पहले भी कई परीक्षाओं के पेपर चुराकर लाखों रुपए में बेचा जाता रहा है।
प्रतापनगर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि कॉलेज में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए पेपर खोला गया। इसी दौरान कॉलेज संचालक तेजराज विश्नोई के बेटे ओमप्रकाश ने प्रिंसिपल सुखाराम विश्नोई, शिक्षक हेमंत कुमार विश्नोई, पूनमचंद मेघवाल व जुगलकिशोर के साथ मिलकर एक पेपर चुरा लिया। आरोपियों ने उसकी फोटो कॉपी करवा ली।
हेमंत फोटोकॉपी लेकर बाहर जाने लगा तो कॉलेज में बतौर पर्यवेक्षक ड्यूटी दे रहे एसीटीओ रोहिताश्व को संदेह हुआ। उन्होंने आरोपियों का पीछा किया और फोटोकॉपी लेकर भाग रहे हेमंत कुमार को कॉलेज परिसर में ही साइकिल स्टैंड के पास पकड़ लिया। पर्यवेक्षक ने उसे कॉलेज के एक कमरे में बंद कर दिया और सूचना एडीएम सिटी राजेंद्र सिंह राठौड़ को सूचना दी। राठौड़ मौके पर पहुंचे और कॉलेज संचालक के बेटे के साथ प्रिंसिपल व तीनों टीचर्स से पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई।

शर्त के चक्कर में उतारे कपड़े, नेकेड होकर चलाई बाइक

शर्त के लिए दुनिया में लोग क्या-क्या कर जाते हैं। कुछ मूंछे मुंडवा लेते हैं तो कुछ जमीन-जायदाद गंवा देते हैं। कुछ लोग पैसों से शर्त लगाते हैं, तो कुछ लोग तरह-तरह की टास्क को अंजाम देते हैं। लेकिन ऐसे नमूनों की भी कमी नहीं है, जो शर्त की खातिर कपड़े उतारकर नंगे होने में भी पीछे नहीं रहते। सिर्फ कपड़े ही नहीं उतारते बल्कि नंगे होकर बाइक चलाने का काम भी ये करते हैं। ऐसा ही कुछ किया है चिकासा अमेरिका की एक काउंटी में एक जुनूनी ने जिसने ऐसा करके खड़ा कर दिया है हंगामा..

कुरान का सन्देश

   
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...