आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जुलाई 2013

चीन की सीनाजोरी: भारत में घुसे और सेना के कैमरे तोड़े



नई दिल्ली. चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने की कोशिश की है। चीनी सेना ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के नजदीक एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। दौलत बेग ओल्डी के नजदीक चुमुर इलाके में घुसकर चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। चीनी सेना ने यहां पर भारतीय सेना द्वारा लगाए गए हाई रेजोल्यूशन कैमरों को भी तोड़ दिया और सेना द्वारा बनाए गए कुछ अस्थायी ढांचों को भी गिरा दिया।
 

 
इस बारे में खुफिया विभाग ने भारत सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसकी पुष्टि आईटीबीपी ने भी की है। बीते तीन महीनों में दूसरी बार चीनी सेना ने इस तरह का दुस्साहस किया है। खुफिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि घुसपैठ की यह घटना 17 जून की है। करीब तीन सप्ताह पहले हुई इस घटना में चीनी सैनिकों ने वहां के स्थानीय लोगों को हिंदी में वह जगह तुरंत खाली करने को कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को हिंदी की अच्छी जानकारी थी। उन्होंने वहां रह रहे स्थानीय लोगों से कहा कि वह जमीन उनकी है लिहाजा वह वहां से चले जाएं।गौरतलब है कि अप्रेल-मई में भी चीन की सेना ने दौलत बेग ओल्डी सेक्टर का रुख किया था। इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। लेकिन भारतीय दबाव के बाद आखिरकार चीनी सैनिक वहां से हट गए थे। हालांकि भारत को चीनी सरकार की यह बात जरूर माननी पड़ी थी कि इस इलाके में भारतीय सैनिकों की भी मौजूदगी नहीं होगी। लिहाजा, यहां पर भारतीय सैनिकों को गश्त भी नहीं लगाई जाती है।
 

 
चुमुर में हुई ताजा घटना के बाद तीन जुलाई को दोनों देशों की सेना के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा भी यह मुद्दा उठाया गया और बतौर सबूत टूटे हुए कैमरों को भी पेश किया गया। भारत सरकार को इस बाबत खुफिया रिपोर्ट उस वक्त मिली जब सरकार उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से जूझ रही थी।
 
इससे पहले अप्रैल में भी चीनी सेना ने दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसकर अपने कैंप स्थापित कर दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने वहां पर जो बोर्ड लगाया था उस पर लिखा था कि वह चीनी का सीमा से सटा इलाका है और आप चीन में हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की जियारत, मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ



जयपुर/ अजमेर। राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत की। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ की। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल माग्र्रेट अल्वा, मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत और केंद्रीय कंपनी मामलात राज्यमंत्री  सचिन पायलट ने भी दरगाह की जियारत की और मजार शरीफ पर अपनी ओर से चादर व फूल पेश किए ।

 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शाम 4.20 बजे दरगाह पहुंचे। निजाम गेट के सामने अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी और अंजुमन शेखजादगान के सदर एस शमशाद मोहम्मद चिश्ती ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति को दरगाह कमेटी के कफस बरदार हाजी कुद्दूस ने पैताबा पहनाया। राष्ट्रपति के निजामगेट की पहली सीढ़ी पर कदम रखते ही दरगाह में शादियाने और घडिय़ाल बजाए जाने लगे। उनका शाही अंदाज में इस्तकबाल करने के लिए दरगाह परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया था। निजामगेट पर दोनों अंजुमन के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह, एस हफीजुर्रहमान चिश्ती, दरगाह कमेटी सदर उबेदुल्लाह शरीफ और दरगाह नाजिम डॉ अंसार अहमद खान ने उनका इस्तकबाल किया।
 अहाता ए नूर की ओर बढ़े

 राष्ट्रपति मुखर्जी, राज्यपाल अल्वा, मुख्यमंत्री गहलोत और केंद्रीय राज्यमंत्री पायलट समेत 30 लोगों का काफिला बुलंद दरवाजे, सेहन चिराग और संदली दरवाजा होते हुए अहाता ए नूर पहुंचा। यहां राष्ट्रपति मुखर्जी ने मखमल की चादर और अकीदत के फूलों की टोकरी सिर पर रखी और बेगमी दालान की ओर बढ़े।
 हफ्तबारीदारान ने दिया परिचय
 बेगमी दालान में राष्ट्रपति की अगवानी हफ्तबारीदारान सरगना हाजी सैयद कमालुद्दीन चिश्ती, हाजी सैयद अनीस मियां चिश्ती, डॉ माजिद चिश्ती, सैयद तारिक चिश्ती, सरवत संजरी और सदरुद्दीन चिश्ती ने की और अपना परिचय दिया।

 आस्ताना में दाखिल,अकीदत का नजराना पेश

 बाद में राष्ट्रपति मुखर्जी समेत सभी लोग आस्ताना शरीफ में दाखिल हुए। राष्ट्रपति ने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत का नजराना पेश किया। खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया।

 चांदी का मॉडल भेंट, दस्तारबंदी

 प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति के रूप में पहली बार दरगाह की जियारत करने पर साहबजादी सेहन में अंजुमन सैयदजादगान और अंजुमन शेखजादगान की ओर से इस्तकबाल किया गया। अंजुमन सैयदजादगान की ओर से सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी ने राष्ट्रपति की दस्तारबंदी की। सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने सिपासनामा (अभिनंदन-पत्र) पढ़कर सुनाया और भेंट किया। राष्ट्रपति को अंजुमन की ओर से दरगाह शरीफ का चांदी का मॉडल भी भेंट किया। अंजुमन शेखजादगान की ओर से सदर शेखजादा शमशाद मोहम्मद चिश्ती, सचिव एस हफीजुर्रहमान चिश्ती और सहसचिव एस नसीम अहमद चिश्ती ने दस्तारबंदी की और दुआनामा पेश किया। इस मौके पर दोनों अंजुमन की ओर से राज्यपाल आल्वा, सीएम गहलोत और केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट का भी शॉल ओढ़ा कर इस्तकबाल किया गया।

 तलवार भेंट

 राष्ट्रपति मुखर्जी के जियारत करने के पश्चात लौटने पर बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया। दरगाह कमेटी के सदर उबेदुल्लाह शरीफ ने राष्ट्रपति की दस्तारबंदी की और तलवार भेंट की। कमेटी सदस्य शेख अलीम, असरार अहमद और वहाज चौधरी ने तथा दरगाह नाजिम डॉ अंसार अहमद ने राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ आये अन्य मेहमानों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।

 बांग्ला में जीवनी भेंट की दीवान ने
 दरगाह के निजाम गेट पहुंचने पर राष्ट्रपति को दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने 'दी श्राइन इन कल्ट ऑफ मोइनुद्दीन चिश्ती' पुस्तक का बांग्ला अनुवाद भेंट किया। दस्तारबंदी की तथा सिपासनामा भेंट किया।

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार होंगे मोदी, वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव!



नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर तक बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर घोषित हो जाएंगे। इससे मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर छाए आशंका के बादल छंट जाएंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी  की बहस पूरी रफ्तार पकड़ लेगी। 
 
बीजेपी संसदीय बोर्ड की गतिविधियों की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि बोर्ड इस बाबत औपचारिक ऐलान करेगा। नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर तक बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर घोषित हो जाएंगे। इससे मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर छाए आशंका के बादल छंट जाएंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की बहस पूरी रफ्तार पकड़ लेगी। 
 
 
खबर है कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी कर रहे हैं।
 
 
बीजेपी के सूत्रों ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी को अपनी पसंद बताते हुए आडवाणी और जोशी को संदेश दे दिया है। आरएसएस इस समय अमरावती में तीन दिनों का सम्मेलन कर रहा है। इस दौरान अपने सभी आनुषांगिक संगठनों से मोदी की उम्मीदवारी की चर्चा की जाएगी।  इस बैठक में मोदी के नाम पर संघ परिवार अंतिम मुहर लगाएगा।
 
 
बीजेपी के एक नेता ने पार्टी की चुनावी रणनीति पर रोशनी डालते हुए कहा, बीजेपी के रणनीतिकारों को यकीन है कि 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जिन शहरी सीटों पर जीत दर्ज की थी, उन सीटों को अगले चुनावों में आर्थिक खस्ताहाली और कुशासन के चलते वह हारेगी। इन वोटों और अपने पारंपरिक गढ़ों में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बीजेपी के सीटों का आंकड़ा निश्चित रूप से बढ़ेगा।  
 
 
बीजेपी ने मॉनसून के बाद मोदी के लिए 100 बड़ी चुनावी रैलियों की योजना बनाई है। मोदी ने पार्टी ईकाइयों को निर्देश दिया है कि रैलियों के लिए अगस्त तक अभियान पूरा कर लिया जाए।

सेक्‍स सीडी कांड: जिस थाने का उद्घाटन किया, उसी में काटनी पड़ी हिरासत


भोपाल. अप्राकृतिक कृत्य और यौन शोषण के मामले में दो दिन से फरार पूर्व वित्तमंत्री राघवजी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
राघवजी के नाम रवीश का पत्र
मंगलवार दोपहर पुलिस ने उन्हें कोहेफिजा स्थित एक फ्लैट से ताला तोड़कर गिरफ्तार किया। वे अपनी पत्नी हीरा बेन और रिश्तेदार विवेक सावला के साथ वहां छिपे हुए थे। पुलिस की नजर से बचने के लिए उन्होंने फ्लैट के दरवाजे पर बाहर से ताला लगवा दिया था। मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए पुलिस उन तक पहुंची।
इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। करीब डेढ़ बजे पुलिस राघवजी को लेकर हबीबगंज थाने पहुंची। जहां तीन घंटे तक उनसे पूछताछ की गई और लिखित में उनके बयान लिए गए। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया। इस मामले के दो अन्य आरोपी शेर सिंह चौहान और सुरेश सिंह अभी फरार हैं।

कुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...