आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2013

ओवरलोड स्कूली ऑटो के खिलाफ अभियान आज से, आप भी करें पहल


 
ओवरलोड स्कूली ऑटो के खिलाफ अभियान आज से, आप भी करें पहल
 
जयपुर। ओवरलोड टेंपो पलटने से निवारूरोड पर सेंट एंसलम स्कूल के छात्र की मौत के बाद अब आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग और ओवरक्राउडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वह भी इसके लिए आगे आएं।

ऑटो चालक को टोकें, फिर भी नहीं माने तो इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करें। साथ ही आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को भी इसकी सूचना दें। इसके लिए दोनों विभागों ने अपने नंबर भी जारी किए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को14 बड़े छात्र-छात्राओं को ले जा रहे टेंपो पटलने से झोटवाड़ा गणेश नगर निवासी गौरव शर्मा ((चौमाल)) की मौके पर ही मौत हो गई थी और छह छात्र घायल हो गए थे। गौरव एक अन्य छात्र के साथ टेंपो में आगे ड्राइवर की बगल में बैठा था।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक होगी कार्रवाई
ऑटोरिक्शा और मिनी बसों वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरटीओ ने 11 उडऩदस्ते नियुक्त किए हैं। ये सुबह 6 बजे स्कूलों के सामने रहेंगे और ओवरक्राउड वाहन चालकों के फिटनेस, लाइसेंस और परमिट निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक चलेगी।

स्कूलों में चल रहे ओवरक्राउड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सुझावों पर अमल हुआ। कार्यवाहक डीसीपी अनिल टांक ने बताया कि शनिवार को हुई घटना का रविवार को एनालिसिस किया गया। ओवरक्राउड पर कैसे पाबंदी लगे, इसकी वैकल्पिक क्या व्यवस्था हो सकती है और कार्रवाई को प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है पर विचार किया गया। सोमवार से तीन दिन तक ओवरक्राउड की समस्या पर प्रभावी अभियान चलाया जाएगा।

बेहोश कर सेक्‍स करता था डॉक्‍टर, पीडिता ने प्राइवेट पार्ट काट कर लिया बदला


 


 बेहोश कर सेक्‍स करता था डॉक्‍टर, पीडिता ने प्राइवेट पार्ट काट कर लिया बदला
कानपुर. कानपुर देहात के राही पर्यटन गृह में कुछ दिन पहले हुई डॉक्‍टर की हत्‍या और प्राइवेट पार्ट काट कर उनकी पत्‍नी को कूरियर करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि उसने हत्‍या की बात कुबूल कर ली है। लड़की के मुताबिक डाक्टर उसे करीब तेरह सालों से (जब वह हाई स्कूल की छात्रा थी) शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। 
 
एमए, बीएड और टीईटी पास नीलू (बदला हुआ नाम) ने इसी से आजिज आकर डॉक्‍टर को मौत के घाट उतार दिया। फिर डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट कर पत्‍नी को कूरियर कर दिया। हत्या के बाद दीवार पर उसी ने लिखा था कि मनुष्य जब भी प्रकृति से छेड़छाड़ करता है तो प्रकृति स्वयं को संतुलित कर लेती है। उसका आरोप है कि डॉक्टर की पत्नी को भी पति की हरकतों के बारे में जानकारी थी। बताया जाता है कि डॉक्टर के सबंध कई और महिलाओं के साथ भी थे। इनमें उनके परिवार की कई महिलाएं भी शामिल हैं।
 
अमरौधा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश चन्द्रा एक बार नीलू के बीमार पिता को देखने उसके घर आए थे। उसके बाद से ही वह उसका यौन शोषण कर रहे थे। उसके मुताबिक डॉक्‍टर ने उसकी बहन को भी नहीं बख्‍शा था। पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि डॉक्‍टर उसे बेहोश करके उसके साथ सेक्‍स किया करता था। इसलिए उसने भी कत्‍ल से पहले डॉक्‍टर को बेहोश कर दिया था। फिर हाथ-पैर बांध कर सर्जिकल नाइफ से उसकी गर्दन काटी। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काटा और उसे पैक कर डॉक्‍टर की पत्‍नी को कूरियर कर दिया। डॉक्‍टर को बेहोश करने के लिए वोदका में नशीली गोली मिलाई गई थी। 
 
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह भगत सिंह और चन्द्रशेखर को अपना आदर्श मानती है और उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है। उसके अनुसार अभी एक डॉक्टर और है जिसकी हत्या उसे करनी थी क्योंकि उसने 7 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।

बार-बार रेप करना चाहता था पुजारी बाप, बेटी ने करवाया गिरफ्तार


बार-बार रेप करना चाहता था पुजारी बाप, बेटी ने करवाया गिरफ्तार
गुड़गांव में शुक्रवार को यौन उत्‍पीड़न के दो मामले सामने आए। पहली घटना के तहत 48 साल के एक शख्‍स को अपनी 17 साल की बेटी का यौन उत्‍पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूपी में मथुरा का मूल निवासी है जो गुड़गांव की न्‍यू कॉलोनी में रहता है। आरोपी यहां के एक मंदिर में पुजारी है। आरोपी की दो बेटियां और एक बेटा है। आरोपी की बड़ी बेटी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि उसका बाप उसका यौन उत्‍पीड़न कर रहा है और उसने कई बार रेप करने की भी कोशिश की।
 
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

पिनाका मार्क टू का परीक्षण कामयाब, पाकिस्‍तान पर 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है भारत



नई दिल्ली. पिनाका मार्क टू मल्टी बैरेल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का राजस्थान के पोखरन के चंदन इलाके में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। ये ट्रायल शुक्रवार से डीआरडीओ और सेना की निगरानी में शुरू हुए थे। डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि गुप्ता के मुताबिक, 'पिनाका मार्क टू के ट्रायल के दौरान फायरिंग प्वॉइंट से 30 किलोमीटर दूर केरू में मौजूद टारगेट को कामयाबी से भेदा गया। डीआरडीओ और सेना के अफसरों ने ट्रायल पर संतोष जाहिर किया है।'

ब्‍लाउज के लि‍ए पीटी जा रहीं हैं छात्राएं, प्रिंसि‍पल खुद फाड़ रही हैं उनके कपड़े



सासाराम. चौखंडी स्‍थि‍त कन्‍या मध्‍य वि‍द्यालय में स्‍कूल की प्रिंसि‍पल और छात्राओं के बीच जमकर हाथपाई हुई। छात्राओं का आरोप था कि प्रिंसि‍पल परीक्षा शुल्‍क के रूप में जबरदस्‍ती सबसे ब्‍लाउज का कपड़ा और नकदी की मांग कर रही हैं। मौके पर पहुंची पुलि‍स ने प्रिंसि‍पल के पास से सैकड़ों ब्‍लाउज के कपड़े बरामद कि‍ए। छात्राएं इतने गुस्‍से में थीं अधि‍कारि‍यों के सामने ही वह प्रिंसि‍पल से भि‍ड़ गईं। हालांकि प्रिंसि‍पल ने स्‍टाफ का बचाव करते हुए सभी छात्राओं को न सिर्फ दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बल्‍कि उनके कपड़े तक फाड़ दि‍ए। मामले में आरोपी शि‍क्षि‍का ने इसे स्‍कूल की पुरानी परंपरा बताया।

कुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...