आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जुलाई 2013

विधायक के भाई के मुंह में पिस्तौल ठूंसकर मारी गोली औऱ रेत दिया चेहरा



रांची/गुमला। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के धर्म प्रचारक और सिमडेगा विधायक एनोस एक्का के फुफेरे भाई सतीश टोप्पो की अपहरणकर्ताओं ने बेरहमी से हत्या की है। सतीश का शव मंगलवार को शहर के दुंदुरिया टुकूटोली के समीप पुराने क्रशर के पहाड़ में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सतीश का बीते 19 जुलाई को कुछ लोगों ने गुमला के चाहा स्थित आवास से अपहरण किया था। उनकी रिहाई के एवज में 30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। सतीश को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए परिजन कोशिश कर रहे थे और डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन इससे पहले ही अपराधियों ने सतीश की हत्या कर दी। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

शिव को पाने फिर चढ़ी गंगा, हनुमान जी को कराया स्‍नान

इलाहाबाद. सावन माह के पहले सोमवार को ही गंगाजी ने अपने तट पर विराजमान बड़े हनुमानजी का जलाभि‍षेक कर दि‍या। मंदिर के पुजारियों के मुताबि‍क यह पहला अवसर है जब सावन के पहले सोमवार को ही गंगाजी ने हनुमानजी को स्नान करा दिया। आम तौर पर गंगा वर्ष में एक बार बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश करती रही हैं। हालांकि पिछले वर्ष ऐसा नहीं हो पाया था। इसके पहले 25 जुलाई 2011 को गंगाजी ने हनुमान जी को स्नान कराया था। 
 
सावन के पहले सोमवार को गंगाजी दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे बड़े हनुमानजी के मंदि‍र में पहुंचीं। भक्‍तों ने इस मौके पर जयकारे लगाए। धर्माचार्य इसे शुभ योग मान रहे हैं। गंगाजी के मंदि‍र पहुंचने पर मंदिर के पीठाधीश्वर नरेंद्र गिरि के नेतृत्व में 51 पुजारियों ने हनुमान जी का पूजन एवं आरती किया। मंदि‍र के स्वामी नरेंद्र गिरि का कहना है हनुमान जी का स्नान सृष्टि के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। मंदिर स्थापना के बाद पहली बार सावन के प्रथम सोमवार को गंगाजी हनुमानजी को स्नान कराने मंदिर पहुंची हैं।

यूपी में जन्मे ममनून हुसैन संभालेंगे पाकिस्‍तान की कमान



आगरा. ‘नाई की मंडी’ में कोठी नंबर 15/31 अब खास हो गया है। इस कोठी में बचपन का सात साल बिता चुका बच्‍चा अब पाकिस्‍तान के वजीरे आजम (राष्‍ट्रपति) की कुर्सी संभालेगा। आगरा में पैदा हुए ममनून हुसैन को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुना गया है। ऐसे में उनके रिश्‍तेदारों और बुजुर्गों की दशकों पुरानी यादें एक बार फिर तरोताजा हो गई है। 
 
वर्ष 1940-47 तक मंटोला की तंग गलियों में लाल तुर्की टोपी लगाकर दौड़ वाले बच्‍चे को पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रपति बनता देख लोग फक्र महसूस कर रहे हैं। कोठी की मेहराबदार दरवाजे, घुमावदार छत और बड़ी-बड़ी कोठरी में उनका बचपन आज भी जिंदा है। ममनून के रिश्‍तेदार आज भी यहां रहते हैं। वे उनसे खतों और फोन के जरिए अब भी संपर्क में हैं।

तेलंगाना को हरी झंडी, दस साल तक हैदराबाद रहेगी दोनों राज्यों की राजधानी



नई दिल्ली. तेलंगाना के अलग राज्य बनने के मुद्दे पर यूपीए समन्वय समिति और कांग्रेस कार्यसमिति ने अपनी ओर से मंगलवार को हरी झंडी दे दी। अब तेलंगाना भारत का 29वां राज्य होगा। पीएम आवास पर हुई यूपीए कार्यसमिति की बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ तेलंगाना के मुद्दे पर पार्टी कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में भी अलग तेलंगाना राज्य बनाने को को हरी झंडी दे दी गई। इस बारे में शाम को सात बजे कांग्रेस की ओर से हुई प्रेस कांफ्रेंस में अजय माकन और दिग्विजय सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य की राजधानी आने वाले दस सालों तक हैदराबाद ही रहेगी। नए तेलंगाना राज्य में दस जिले होंगे। इस बारे में बुधवार को कैबिनेट की विशेष मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी।  
 
 
दिग्विजय सिंह का कहना था कि तेलंगाना के मामले की तुलना अलग राज्यों की दूसरी मांगों से नहीं की जा सकती है। इसका इतिहास दूसरा रहा है। अलग राज्य बनाने की चर्चा के दौरान सुरक्षा, पानी, जिम्मेदारी आदि मुद्दों को ध्यान में रखा गया है और ड्राफ्ट बनाते समय इसका ध्यान रखा जाएगा। दिग्विजय ने साफ किया कि नए राज्य में अलग से चुनाव नहीं कराए जाएंगे। विधायक और सांसद अपने आप तेलंगाना में भौगोलिक आधार पर ट्रांसफर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने में चार से पांच महीने लग जाएंगे। उन्होंने दूसरे राज्यों की मांग पर कुछ बोलने से मना कर दिया। 
 
बीजेपी ने भी तेलंगाना राज्य बनने का स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य बनने की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। बीजेपी पहले फैसला देखेगी और इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देगी। यही बातें पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी कहीं। गुजरात के मुख्यंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर तेलंगाना राज्य बनने पर वहां के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है और साथ में कहा कि कांग्रेस ने दबाव में यह फैसला लिया है। मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को एक चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश के लोगों से राज्य बनाने में हुई देरी पर माफी मांगे। मोदी ने बीजेपी को तेलंगाना राज्य बनने का समर्थक बताया है।

कुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...