आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2013

दरख़्त की शिराओं से - पूछो कैसे बीती जिन्दगी,

दरख़्त की शिराओं से -
पूछो कैसे बीती जिन्दगी,
चिलचिलाती धुप -
पुरवैया हवाओं से पूछो
कंपकंपाती तीखी सर्द फिजाओं से -कि
कैसे जिस्म हो जाता है -कंगाल
रूह कैसे हो जाती है फ़ना -
मौसम से नहीं - मेरी
मरती -चटखती हुई शिराओं से -
पूछो कैसे बीती जिन्दगी .

सड़कों मंदिर-मस्जिद नहीं हटाने पर अधिकारियों को पड़ी फटकार

 
जयपुर। शहर में सड़कों के बीच और रोड सीमा में सैकड़ों मंदिर मस्जिद बने हुए हैं, लेकिन जेडीए ने अभी तक केवल 36 ही तोड़े हैं। इसके अलावा पांच साल में शहर की कच्ची बस्तियों को हटाना था, उनको भी नहीं हटाया। इसको लेकर मंगलवार को जेडीए के चिंतन सभागार में सुप्रीम कोर्ट की एंपावर्ड कमेटी बैठक में अधिकारियों को फटकार पड़ी।
सुप्रीम कोर्ट की एंपावर्ड कमेटी के सदस्य जस्टिस वी एस दवे, जस्टिस आई एस इसरानी ने जेडीए कमिश्नर अभय कुमार, संबंधित प्रकोष्ठ निदेशकों और उपायुक्तों की बैठक में शहर के सड़क किनारे बने मंदिर मस्जिदों का ब्योरा मांगा। इस पर प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने 474 की सूची उनके सामने रखी।
दवे ने कहा कि जेडीए ने अभी तक 15 फीसदी भी सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाए। इंदौर और अहमदाबाद से कुछ सीखो। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की इच्छा शक्ति के बिना अतिक्रमण नहीं हट सकते। सड़कों के बीच पांच पांच मंदिर और मस्जिदें बना रखी है। इससे ट्रैफिक जाम रहता है। शहर को ऐसे अतिक्रमणों के निजात दिलाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर की 11 कच्ची बस्तियों को 2009 तक शहर से बाहर विस्थापित करना था, लेकिन अभी तक न तो राजीव गांधी आवास योजना और न ही बीएसयूपी के प्रोजेक्ट के आवास बने हैं। ऐसे में जेडीए की कच्ची बस्ती विस्थापन प्रक्रिया भी बहुत ढीली है।

अब दुर्गा को बर्खास्‍त करेगी सरकार! फेसबुक पर समर्थन में लिखने वाले को पुलिस ने उठाया



नोएडा/नई दिल्ली/लखनऊ. दुर्गाशक्ति नागपाल के मुद्दे पर यूपी सरकार काफी आक्रामक रुख दिखा रही है। सरकार जहां उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई (बर्खास्‍तगी तक) करने की योजना बना रही है, वहीं अखिलेश सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि दुर्गा को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए। उधर, दुर्गा शक्ति मामले में सरकार के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट डालने पर पुलिस ने दलित चिंतक और अंबेडकरवादी लेखक कंवल भारती को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उन्हें सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी। 
कंवल भारती ने फेसबुक पर लिखा था, 'आरक्षण और दुर्गाशक्ति नागपाल मुद्दों पर अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। अखिलेश, शिवपाल यादव, आज़म खां और मुलायम सिंह इन मुद्दों पर अपनी या अपनी सरकार की पीठ कितनी ही ठोक लें, लेकिन जो हकीकत ये देख नहीं पा रहे हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और बेलगाम मंत्री इंसान से हैवान बन गये हैं। ये अपने पतन की पट कथा खुद लिख रहे हैं। सत्ता के मद में अंधे हो गये इन लोगों को समझाने का मतलब है भैस के आगे बीन बजाना।'
 
उधर, दुर्गा नागपाल के पक्ष में वक्फ बोर्ड भी आ गया है। एसडीएम के निलंबन को गलत ठहराते हुए बोर्ड ने कहा है कि मस्जिद ध्वंस मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने सच का साथ देते हुए गांव वालों को सलाह दी थी। मस्जिद को गिराने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बोर्ड के मुताबिक, दुर्गा ने वक्फ बोर्ड की जमीन भू-माफियाओं से मुक्त कराई थी। वह हादसे के बाद हालात का जायजा लेने पहुंची थीं। उन्हें इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है।
 
इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने इस पुरे मामले को सियासत का एक हिस्सा बताते हुए जांच की मांग की है। दारुल उलूम के पूर्व प्रेस प्रवक्ता आदिल सिद्दकी ने कहा कि यह कोई नई चीज नहीं है। तबादले सियासी अंदाज में होते हैं। इनका देश और आम आदमी से कई सरोकार नहीं होता है। दुर्गा शक्ति प्रकरण की इमानदारी से जांच की जानी चाहिए।

मौत बनकर दौड़ा ट्रक, 36 को कुचला 7 की मौत, प्रशासन ने लगाई धारा 144

जबलपुर/सतना. एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने मंगलवार को यहां अनियंत्रित ट्रक दौड़ाकर 36 लोगों को कुचल दिया। इसमें से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 29  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। हादसे में 12 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसा सतना के मुख्य बाजार में हुआ। हादसे से नाराज लोगों ने सिटी कोतवाली में पथराव किया। जिला अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

वीना मलि‍क का जि‍स्‍म देखने उमड़ी पब्लिक, भड़की श्रीराम सेना


बंगलुरु. पाकि‍स्‍तानी अदाकारा वीना मलि‍क की पहली दक्षि‍ण भारतीय (कन्‍नड़) फि‍ल्‍म रि‍लीज के चार दि‍न बाद ही वि‍वादों में घि‍र गई है। उनकी फि‍ल्‍म 'सि‍ल्‍क सक्‍कत हॉट' 2  अगस्‍त को 50 सि‍नेमाघरों की 140 स्‍क्रीन पर एक साथ रि‍लीज हुई। इतने बड़े पैमाने पर कि‍सी कन्‍नड़ फि‍ल्‍म की रि‍लीज वि‍रले ही होती है। फि‍ल्‍म को जबरदस्‍त रेस्‍पांस भी मि‍ला, लेकि‍न अब इसका वि‍रोध भी शुरू हो गया है। 
 
फि‍ल्‍म में वीना मलि‍क ने काफी हॉट सीन दि‍ए हैं। इसके चलते हिंदू संगठन श्रीराम सेना इसके वि‍रोध में आ गई है। हुबली, बेलगाम, मंगलोर और मैसूर सहि‍त कई शहरों में फि‍ल्‍म का प्रदर्शन बाधि‍त कि‍या गया। वहीं फि‍ल्‍म के डायरेक्‍टर त्रि‍शूल का कहना है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि लोग उनकी इस फि‍ल्‍म का बायकाट क्‍यों कर रहे हैं। क्‍या उनकी फि‍ल्‍म का बायकाट सिर्फ इसलि‍ए कि‍या जा रहा है क्‍योंकि उसमें एक पाकि‍स्‍तानी अदाकारा ने काम कि‍या है। हम पाकि‍स्‍तान के साथ दोस्‍ताना संबंध रखते हैं और सांस्‍कृति‍क आदान प्रदान में वि‍श्‍वास रखते हैं। वीना मलि‍क भी इस बायकाट से बेहद दुखी हैं।

बस एक फीसदी संपत्ति देकर 15 अरब में खरीद लिया 'वाशिंगटन पोस्ट'


बस एक फीसदी संपत्ति देकर 15 अरब में खरीद लिया 'वाशिंगटन पोस्ट'
जैफ बेजोस ने हाल ही में अमेरिका के एक बड़े अखबार वाशिंगटन पोस्ट का अधिग्रहण किया है। इसके लिए बेजोस ने करीब 15 अरब रुपए की बड़ी धनराशि का भुगतान किया। हैरानी की बात है इतनी बड़ी धनराशि बेजोस की कुल संपत्ति का महज एक फीसदी ही है। ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची में जैस बेजोस 15वें पायदान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 17 खरब रुपए से भी ज्यादा है। हो सकता है, आप ऐसे अमीर शख्स से अपरिचित हों

भारत में 400 मीटर घुसकर पाकिस्तानी फौज ने आतंकियों की मदद से बोला हमला

नई दिल्ली. पाकिस्तान का 'नापाक' चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। पाकिस्तान ने साल में दूसरी बार सीधे तौर पर भारतीय इलाके में घुसकर हमला किया है। पाकिस्तानी फौजियों ने पुंछ सेक्टर के चकन दा बाग चौकी के करीब भारत की जमीन पर 400 मीटर घुसकर पाकिस्तानी फौजियों ने हमला बोला।  हमले में 21 बिहार रेजिमेंट के एक जेसीओ और चार जवान शहीद हुए हैं। हमले में एक जवान ज़ख़्मी भी हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी फौजी भारतीय सीमा में करीब 400 मीटर तक घुस आए और सरवा पोस्ट पर घुसपैठ की आशंका पर जांच करने पहुंचे भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने भी पाकिस्तानी फौजियों की मदद की है। 
 
 
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट कर पांच जवानों के शहीद होने की जानकारी दी। बीती रात एक बजे से लेकर दो बजे के बीच यह हमला हुआ। उस वक्त भारतीय सैनिक सीमा के नजदीक अपने इलाके में गश्त लगा ऱहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान के 101 मुजाहिद रेजिमेंट के करीब 20 फौजियों ने भारतीय चौकी पर हमला कर दिया। हमले के बाद सेना का चकन दा बाग इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है। ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कश्मीर में सेना की उत्तरी कमान की बैठक चल रही है। बैठक के बाद रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी।
जब हिंदुस्तान ने किया परमाणु परीक्षण तो अमेरिका-पाक की गुम हो गई थी सिट्टी-पिट्टी
इस बीच, बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने रक्षआ मंत्री एके एंटनी के बयान में कमी निकालते हुए कहा कि बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना के ड्रेस में कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐेसी बातों का फायदा फिर उठाएगा (विस्तार से आगे पढ़ें)। भारत सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया है। 
 
 
 
दूसरी तरफ, हमेशा की तरह पाकिस्तान ने इस हमले से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने बीते 9 दिनों के भीतर 15 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी फौजियों ने पुंछ के मेंढर में हमला कर भारतीय जवानों के सिर काटे थे। 
 
जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के ताज़ा हमले के पीछे कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराने की रणनीति भी हो सकती है। इसके अलावा भारत में संसद का सत्र जारी है। ऐसे में पाकिस्तान कश्मीर की तरफ ध्यान खींचने के लिए भी ऐसी हरकतें करता रहा है। 
 
 
भारत के सामने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन भी चुनौती पेश कर रहा है। चीन के सैनिक भारतीय सीमा में सिर्फ घुसपैठ ही नहीं कर रहे हैं। वे भारतीय जवानों को अपनी ही सीमा में गश्त करने से भी रोक रहे हैं। पिछले हफ्ते ही चीनी सैनिकों ने ऐसी हिमाकत की है।

कुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...