आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अगस्त 2013

चलती ट्रेन के बाथरूम में 7 साल की बच्ची से रेप, खून से लथपथ स्टेशन पर फेंका



रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 वर्षीय एक बच्‍ची से चलती ट्रेन में बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बलात्‍कार के बाद बच्‍ची को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट फेंक दिया गया। पुलिस ने कहा कि घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता को कोतवाली इलाके में बुरी तरह जख्मी हालत में पाया गया।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी ने कहा, ‘लड़की को कोतवाली थाने के नजदीक भक्त कांवरराम मार्केट के पास गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया, जिसके बाद उसे छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में रविवार सुबह भर्ती कराया गया।’ उन्होंने कहा कि पीड़िता के मेडिकल टेस्‍ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है।

आप जानते हैं क्यों पूजा जाता है शिवलिंग और क्या है इसका अर्थ? नहीं तो जानिए



रांची. शिवलिंग भगवान शंकर का प्रतीक है। उनके निश्छल ज्ञान और तेज का यह प्रतिनिधित्व करता है। ‘शिव’ का अर्थ है ‘कल्याणकारी’। ‘लिंग’ का अर्थ है ‘सृजन’। सर्जनहार के रूप में उत्पादक शक्ति के चिह्न् के रूप में लिंग की पूजा होती है। स्कंद पुराण में लिंग का अर्थ लय लगाया गया है।
लय (प्रलय) के समय अग्नि में सब भस्म हो कर शिवलिंग में समा जाता है और सृष्टि के आदि में लिंग से सब प्रकट होता है। लिंग के मूल में ब्रrा, मध्य में विष्णु और ऊपर महादेव स्थित हैं। वेदी महादेवी की है। अकेले लिंग की पूजा से सभी की पूजा हो जाती है।

लिंग का गौण अर्थ है
प्राचीन शैव साहित्य के अनुसार भगवान शिव निराकार माने जाते हैं, जबकि रूपवान होने के कारण उन्हें साकार कहा जाता है। उनके निराकार रूप की पूजा एक ब्रrांडाकार भौतिक प्रतीक की स्थापना करके की जाती है, जिसे भौतिक भाषा में हम ‘शिवलिंग’ कहते हैं।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...