आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अगस्त 2013

खून से लाल हुआ मिस्र, हर तरफ बिखरीं लाशें, सुरक्षि‍त हैं 3000 भारतीय


काहिरा. मुर्सी समर्थकों पर सेना की हिंसक कार्रवाई के बाद मुस्लिम ब्रदरहुड ने सैन्‍य सरकार से दो-दो हाथ करने का ऐलान किया है। मुस्लिम ब्रदरहुड ने देशव्‍यापी मार्च का ऐलान किया है जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्‍मीद है। इसे 'मिलियन्‍स मार्च ऑफ एंगर' का नाम दिया गया है जो शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शुरू होगा। वहीं, अब तक रबर बुलेट और आंसू गैस के गोलों का इस्‍तेमाल कर रही सेना ने चेतावनी दी है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर असली गोलियां बरसाईं जाएंगी। काहिरा सहित देश के तमाम बड़े शहरों के मुख्‍य मार्ग बंद कर दिए गए हैं और बड़े पैमाने पर सेना तैनात है। सेना और मुस्लिम ब्रदरहुड के बीच टकराव के हालात के मद्देनजर मिस्र में गृहयुद्ध के आसार बनने लगे हैं। वहीं भारत सरकार का कहना है कि मि‍स्र में मौजूद 3000 भारतीय पूरी तरह से सुरक्षि‍त हैं। 
 
इससे पहले, मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी की हिरासत अवधि बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है। देश में जारी हिंसा के मद्देनजर अदालत ने यह फैसला लिया है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र में फैली अराजकता के बाद प्रस्तावित संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द करने का फैसला लिया है। ब्रिटेन में मिस्र में फंसे अपने देश के 40 हजार सैलानियों को हिदायत दी है कि वो अपने-अपने होटलों से बाहर न निकलें। इनमें अधिकतर ब्रिटिश सैलानी मशहूर बीच वाले शहरों जैसे शर्म अल शेख में फंसे हैं। जर्मनी ने मिस्र को लेकर अपने नागरिकों के लिए 'ट्रेवल अलर्ट' जारी किया है।
 
 
मुर्सी को तीन जुलाई को सेना ने अपदस्थ कर हिरासत में ले लिया था। उसके बाद से जारी प्रदर्शनों के चलते उनकी हिरासत अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि ताजा हिंसक झड़पों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 638 हो गई है। जबकि मुस्लिम ब्रदरहुड का दावा है कि 2,200 लोग मारे गए हैं और पांच हजार से ज्यादा घायल हो गए। टीवी फुटेज में जहां-तहां सड़कों पर शव जलते दिखाए गए हैं।
 
वॉशिंगटन में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ओबामा ने कहा कि मिस्र एक खतरनाक रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। ओबामा ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा भी की है। हालांकि, उन्होंने सेना को मिल रही 1.3 अरब डॉलर की सालाना मदद पर कुछ नहीं कहा।

पेन न लाने की बच्चे को मिली सजा, टीचर ने किया भीख मांगने पर मजबूर



बिलासपुर। बच्चे शिक्षकों से नैतिकता का पाठ पढ़ते हैं, लेकिन रतनपुर के मिडिल स्कूल में ऐसी घटना हुई जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया। शिक्षक ने बच्चे को स्कूल में सिर्फ इसलिए भीख मंगवा दी, क्योंकि वह पेन नहीं लाया था। 8वीं के इस बच्चे को कक्षाओं में अपने जूनियर और सहपाठियों से थाली लेकर भिखारियों की तरह भीख मांगनी पड़ी। कोटा बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने दोषी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
घटना नगर पंचायत रतनपुर के भेड़ीमुड़ा मोहल्ले के मिडिल स्कूल की है। प्रियांशु कश्यप नामक छात्र यहां 8वीं कक्षा का छात्र है। बीईओ की जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांशु एक दिन क्लास में पेन रखना भूल गया था। वह स्कूल पहुंच गया। उच्च वर्ग शिक्षक राजकुमार गुप्ता का पीरियड आया तो वह कुछ लिखाने लगे। पेन नहीं होने के कारण प्रियांशु लिख नहीं रहा था। शिक्षक को यह बात नागवार गुजरी। उसने प्रियांशु को जमकर फटकार लगाई। उसे मध्यान्ह भोजन की थाली लाने के निर्देश दिए गए।
प्रियांशु थाली लेकर पहुंचा तो शिक्षक ने उसकी थाली में एक रुपए का सिक्का डाल दिया। इतना ही नहीं, छात्र को हरेक क्लास में जाकर एक-एक बच्चे से भीख मांगने की सजा सुना दी गई। प्रियांशु एक-एक क्लास में जाकर भीख मांगी। आखिरकार इसकी भनक प्रधान पाठक को लगी तो उन्होंने छात्र को वापस बुलाया गया। प्रधान पाठक ने छात्र को पेन दिया और शिक्षक को उसकी हरकतों के लिए डांट लगाई।

बीजेपी के पूर्व विधायक को सरेआम मारी गोली



गुड़गांव. दिल्ली से सटे गुड़गांव में क्राइम दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे यूपी के मिर्जापुर से पूर्व विधायक रामचन्द्र मोर्या पर गोलियों से हमला किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक रामचन्द्र गुड़गांव के सेक्टर 29 में पांच सितारा होटल ‘क्राउन प्लाजा’ के सामने लेजरवेली रोड पर अपनी इसी BMW कार में सवार थे। रामचन्द्र के साथ एक अजय यादव नाम का व्यक्ति भी कार में सवार था।
कार में ये दोनो काफी देर से थे। इतने में करीब तीन बजे एक सफेद रंग की कोरोला कार आकर सडक के दूसरी तरफ रुकी। उसमें से एक हमलावर उतरा और BMW कार पर ताबडतोड फायरिंग कर दी।
फायरिंग में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे बीजेपी के पूर्व विधायक रामचन्द्र मोर्या के पैर में एक गोली लगी औऱ वो घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक हमलावर रामचन्द्र से सोने का कडा औऱ कुछ नकदी लूट कर ले गया । वारदात की सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पूर्व विधायक रामचन्द्र मोर्या को नजदीक के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।
गुड़गांव पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है औऱ हमलावरों की छानबीन में जुट गई है। साथ ही गुड़गांव पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि रामचन्द्र मोर्या यहां पर क्यों खडे थे। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला किसी रंजिश के कारण हुआ या फिर ये लूटपाट के इरादे से किया गया ।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...