आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2013

14 मिनट में 28 हजार फीट पर उड़ सकता है तीन अरब का हर्क्यूलस


भारत ने मंगलवार को चीनी सीमा पर स्थित दौलतबेग ओल्डी में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक औऱ जरूरत पड़ने पर युद्ध विमान,  हर्क्‍यूलस को उतारकर सनसनी फैला दी है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से महज नौ किलोमीटर दूरी पर इस एयरक्राफ्ट विमान को उतारकर भारत ने चीन को एक तरह से जवाब देने की कोशिश की है।
 
अमेरिका निर्मित हर्क्यूलस सी-130 जे दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है। हालांकि चीन इस क्षेत्र में भारत से भी आगे है। भारत ने तो हर्क्यूलस अमेरिका से खरीदा है लेकिन चीन के पास स्वदेशी मालवाहक विमान है जो कई मामलों में हर्क्यूलिस से भी ज्यादा उन्नत है।
 
हर्क्यूलस 2011 में औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। करीब 2 अरब 83 करोड़ की कीमत वाले इस विमान का इस्तेमाल दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में हो रहा है। भारत के पास छह हर्क्यूलस एयरक्राफ्ट हैं। यह महज 14 मिनट में 28 हजार फीट की ऊंचाई पर जा सकता है।

आसाराम ने ही किया मेरे साथ गलत काम', पढ़िए पीड़ित नाबालिग की जुबानी पूरी कहानी



जोधपुर। सनसनीखेज मामले में 74 साल के संत आसाराम पर 16 साल की बच्ची ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली के कमला मार्केट थाने ने मेडिकल जांच के बाद आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 में केस दर्ज कर लिया है।

कमला मार्केट थाने के एसएचओ प्रमोद जोशी के अनुसार मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन उसके पहले जो कुछ होता है, वह सब सामने आया है। चूंकि दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद संशोधित किए गए कानून में यौन शोषण भी दुष्कर्म की परिधि में आ चुका है, इसलिए दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

छिंदवाड़ा आश्रम में पढऩे वाली यह बच्ची पिता के साथ 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर लिखाई। बच्ची ने बताया आसाराम ने 15 अगस्त को जोधपुर के मणाई आश्रम में बंधक बनाकर गलत काम किया।

पॉक्सो बनेगा आसाराम की मुसीबत
आसाराम के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है। इसमें खुद आसाराम को साबित करना होगा कि वे निर्दोष हैं। इस कानून में पीडि़त के बयान ही सबसे अहम माने जाते हैं।
बच्ची ने कहा-आसाराम ने ही किया गलत काम, कैसी भी जांच करा लो
मैं बापू के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में रहती हूं। वहीं अगस्त के पहले हफ्ते में मेरी तबीयत खराब हो गई। माता-पिता को भी इसकी सूचना दे दी गई। वे छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि तबीयत थोड़ी ठीक है। लेकिन झाडफ़ूंक की जरूरत है। जो बापू खुद करेंगे। वे अभी जोधपुर में हैं, इसलिए आप जोधपुर चले जाएं। 
15 अगस्त को हम जोधपुर पहुंचे। आसाराम ने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे आश्रम में छोड़ दें। अनुष्ठान की जरूरत है। उसी रात आसाराम मुझे अलग कमरे में ले गए और मेरे साथ गलत काम किया।फिर जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन मुझे छिंदवाड़ा जाने को कहा। लेकिन मैं माता-पिता के साथ शाहजहांपुर चली गई।  मैं डरी हुई थी, इसलिए घर पहुंचकर माता-पिता को पूरा वाकया बताया। वहां से हम दिल्ली पहुंचे। क्योंकि दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 से 20 अगस्त के बीच सत्संग होने वाला था। लेकिन हमें किसी ने बापू से मिलने ही नहीं दिया। फिर 19 अगस्त को हम मैदान से सटे कमला मार्केट थाने पहुंचे।स में शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन मेडिकल जांच हुई। गलत काम आसाराम ने ही किया है। चाहें तो कोई भी जांच करा लें।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...