आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2013

अब डीएम ने किया शहीदों का अपमान, देश को कोसा!



लखनऊ/अलीगढ. अलीगढ़ के डीएम राजीव रौतेला ने देश के शहीदों के बारे में विवादास्‍पद टिप्‍पणी की है। डीएम ने देश को मजबूत बनाने का प्रवचन देते हुए शहीदों का अपमान करने से भी नहीं चूके। डीएम ने तो पूरे देश को विलाप करने वाला बता दिया।
 
डीएम साहब पहुंचे तो थे मंडलीय पत्रकार सम्मलेन और सम्मान समारोह में लेकिन जोश में कुछ ऐसा बोल बैठे जिससे न केवल राष्ट्र का अपमान हुआ बल्कि देश पर जान देने वाले शहीदों को भी अपमानित कर बैठे। शुरुआत तो उन्होंने युवा छात्रों की दिशाहीनता से की। उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां के छात्र पूरी तरह दिशाहीन हैं। ये किसी के भी बहकावे में आकर गाड़ियां जला देते हैं, तोड़फोड़ करने लगते हैं।
 
डीएम साहब यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा देश विलाप करने वालों का देश है। अफगानिस्तान में 5000 अमेरिकी सैनिक मारे गए, आपने किसी मीडिया में नहीं देखा होगा कि उनके परिवार के लोग विलाप कर रहे हैं। लेकिन हमारे यहां क्या हो रहा है, लोग सेना में नौकरी करने जायेंगे, केवल 12 साल की सर्विस होती है। उसके बाद वे रिटायरमेंट बेनेफिट्स और पेंशन लेंगे। अगर सर्विस के दौरान कहीं उनकी मौत हो गई तो उनका गांव, परिवार कहता है कि जब तक नेता नहीं आएंगे, जब तक 50 लाख रूपये मुआवजे में नहीं मिलेंगे, पट्रोल पंप नहीं देंगे, सडक नहीं बनवाएंगे तब तक लाश नहीं उठेगी। हमारा चरित्र क्या यही है, ऐसे देश कैसे आगे बढेगा।' 

वाशिंगटन में नौसेना मुख्यालय पर हमला, 12 लोगों की मौत



वॉशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में नौसेना के कमान मुख्यालय नेवी यार्ड में सोमवार सुबह 8:20 बजे (भारतीय समयानुसार शाम करीब छह बजे) हमला हुआ। तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें कुछ महिलाएं भी हैं। कई लोग घायल भी हुए हैं। गोलीबारी शुरू होते ही अमेरिका के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन्स एडमिरल जोनाथन ग्रीनर्ट तथा उनकी पत्नी को यार्ड स्थित उनके घर से सुरक्षित निकाल लिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। हमले के वक्त मुख्यालय में 3,000 कर्मचारी मौजूद थे। जहां हमला हुआ है वहां से अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ज्यादा दूर नहीं है। राष्ट्रपति ओबामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की निंदा की। कहा कि हमले की गहन जांच कराई जाएगी।

इस बीच पुलिस ने बताया है कि तीन हमलावर मुख्यालय में घुसे थे। इनमें से एक सेना की वर्दी में था। मुठभेड़ में एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया है। दो की तलाश देर रात तक जारी थी। मुठभेड़ में घायल एक पुलिस अधिकारी को मुख्यालय की छत से हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

बिना ड्राइवर के चलेगी मर्सिडीज की यह कार!



बिना ड्राइवर के चलने वाली कार! ऐसी कारें कभी कभार फिल्‍मों में दिख जाती हैं। लेकिन अब यह हकीकत में सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी। मर्सिडीज की एक ऐसी कार आ रही है जो बिना ड्राइवर के चलेगी। मसिर्डीज एस-क्‍लास का लैटेस्‍ट वर्जन अगले महीने अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसकी कीमत करीब 92 हजार डॉलर होगी। 
 
यह कार हाईवे या आम सड़कों पर खुद ही ब्रेक लगाने और एक्‍सेलेरेट करने में सक्षम है। यह सीधी या हल्‍के मोड़ वाले सड़क पर खुद ही स्टियरिंग भी मोड़ लेती है। सुरक्षा और कानून के लिहाज से इसमें बैठे शख्‍स को व्‍हील पर हाथ रखना जरूरी होता है। अगर हालात जटिल हो जाएं तो उनसे मुकाबला करने के लिए ड्राइवर को सतर्क भी रहना होगा। 
 
फ्रैंकफुर्ट मोटर शो के दौरान पिछले हफ्ते इस कार को प्रदर्शित किया गया। दुनिया का यह सबसे बड़ा ऑटो शो 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आम लोगों के लिए खुला है। 
 
ऑटो शो के दौरान 70 से अधिक कारों को दुनिया के सामने पहली बार पेश किया गया

सिंघल के विवादास्पद बोल, 'मुजफ्फरनगर में लव जेहादियों को गुजरात जैसा जवाब मिला'



उदयपुर। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों पर कहा कि 'पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बंधुओं ने लव जेहादियों को ऐसा करारा जवाब दिया है, जैसा रामभक्तों को जलाने वालों को गुजरात में मिला था। देश में लव जेहाद के नाम पर हिंदुओं की बेटियों को भगाया जा रहा है। हम जेहाद मुक्त भारत चाहते हैं।' सिंघल सोमवार को उदयपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सिंघल के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में जब से जेहाद शुरू हुआ, तब से झगड़े शुरू हो गए हैं। अब इतनी अशांति हो गई कि जेहादी दबकर रहेंगे। देश के नेता कायर हैं, हिंदू समाज कायर नहीं है, शक्ति संपन्न हैं, जिसका परिचय वह गुजरात में दे चुका है।
संतों को नीचा दिखाने की साजिश 
अशोक सिंघल ने कहा है कि देश में संतों को नीचा दिखाने की साजिश चल रही है। इसके पीछे विदेशी ताकतें सक्रिय हैं। आसाराम से पहले शंकराचार्य को हत्या के आरोप में फंसाया गया था। हालांकि, यदि कोई गलत करता है तो हम उसके साथ नहीं हैं।

अब 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे आसाराम: रिहाई के लिए कोर्ट में जोड़े हाथ, दी बीमारी की दुहाई


अब 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे आसाराम: रिहाई के लिए कोर्ट में जोड़े हाथ, दी बीमारी की दुहाई
जोधपुर. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जोधपुर सेशन कोर्ट मे उनकी हिरासत 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी। यानी अब आसाराम को 30 सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।
 
आसाराम की न्यायिक हिरासत की अवधि रविवार तक ही थी। इसलिए उन्‍हें सोमवार को जोधपुर सेशंस कोर्ट में पेश किया गया। वहां आसाराम ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए। उन्‍होंने जज से बीमारी का हवाला देते हुए जमानत देने की अपील की। लेकिन जज ने उनकी नहीं सुनी। कुछ ही मिनट की सुनवाई के बाद उन्‍हें 30 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का हुक्‍म सुना दिया। 
 
दूसरे पक्ष के वकील ने कहा कि अगर आसाराम रिहा हुए तो वह जांच प्रक्रिया को बाधित करेंगे। अब आसाराम को हाईकोर्ट से उम्‍मीद है जहां उनकी जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी है।

कुरान का सन्देश

राजस्थान सरकार की जन आभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश सदस्य और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया पेज के प्रभारी युवा तुर्क कोंग्रेसी भाई लोकेश शर्मा का बारा जाते हुए उनका कोटा में स्वागत किया गया

राजस्थान सरकार की जन आभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश सदस्य और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया पेज के प्रभारी युवा तुर्क कोंग्रेसी भाई लोकेश शर्मा का बारा जाते हुए उनका कोटा में स्वागत किया गया ..लोकेश शर्मा अपने साथियों के साथ कोंग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा की त्य्यारियों के सिलसिले में बारा जा रहे थे लेकिन हमारे आग्रह पर वोह कोटा रुके ..और कोटा में उनके फेसबुक मित्रों ने उनका जबर्दस्त गर्मजोशी से स्वागत किया .....एडवोकेट सोशल मिडिया एक्टिविस्ट एडवोकेट अख्तर खान अकेला ....ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी ..सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान रईस खान ...समाज सेवी बाबा अब्दुल रजाक ..कोंग्रेस ब्लोक कोंग्रेस अध्यक्ष और देहात कोंग्रेस प्रवक्ता मंजूर तंवर .समाज सेविका .सुश्री अंसारी ..बंजारा फ़ाउनडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केलाश बंजारा ..जेड आर यु सी सी के सदस्य अब्दुल रशीद कादरी ..पूर्व पार्षद उम्र सी आई डी ..एडवोकेट संजीव जेन ...सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया ...लोकेश शर्मा ने सभी साथियों से आह्वान किया के वोह सोशल मिडिया का सदुपयोग करते हुए विपक्ष की अफवाहों का मुंह तोड़ जवाब दे ..उन्होंने कहा के हमारा मकसद के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा राजस्थान में देश भर की अनुकरणीय सामजिक सुरक्षा की योजनाये चलाई है उनका लाभ जनता तक अधिकतम पहुंचे इसके लियें प्रचार प्रसार के  अलावा इन योजनाओं की बेवजह आलोचना कर जनता को इनसे दूर करने वालों को सादगी से तारकित तरीके से अपनी उपलब्धियां गिना कर जवाब देना है ..उन्होंने कहा के कुछ लोगों ने सोशल मिडिया को अफवाह फेलाने का तन्त्र बना दिया है झूंठ बोलना झूंठ लिखना इनकी आदत हो गयी है ऐसे में ऐसे लोगों को अपने तर्कों और उपब्धियों के माध्यम से लाजवाब तो करना ही है साथ ही सोशल मिडिया का स्वरूप भी सुन्दर ..पारदर्शी ..राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मज़बूत कर एक विकसित राजस्थान एक विकसित भारत का संदेश देने वाला बनाना है और इसके लियें राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बहतर उपलब्धी वाला मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता जबकि आने वाला कल राहुल गांधी के नेत्रत्व में आधुनिक सुरक्षित और मजबूत विकसित भारत के निर्माण का है इस सपने को हम सोशल मिडिया समर्थको को साकार करने में मदद करना है ..लोकेश शर्मा ने बताया के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पेज आपका मुख्यमंत्री सभी देखते है टिप्पणिया करते है कुछ लोग उसमे अपना दर्द अपनी जरूरतें भी बयान करते है जिसे आवश्कतानुसार मदद भी उपलब्ध कराई जाती है ..लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ह्र्द्य्ता का उदाहरण गिनाते हुए कहा के पिछले दिनों राजस्थान मूल जयपुर का एक छात्र  शकील कुरैशी जो मुम्बई में पढ़ता था उसका  सपना था के वोह अपना एक प्रोजेक्ट अमेरिका में प्रस्तुत करे इसके लिए शकील कुरैशी ने उसकी संवेदना उसकी चाह आपका मुख्यमंत्री सोशल मिडिया के पेज पर लिखी ...उक्त प्रिंट आउट जब आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय के पास पहुंचाई गयी तो तुरंत इस छात्र से सम्पर्क किया गया और इसके अमेरिका जाने और आने ठहरने वीजा दिलवाने की साड़ी ज़िम्मेदारी राजस्थान सरकार ने उठाई और इससे राजस्थानी प्रतिभावान एक छात्र की चाहत पूरी हो सकी और राजस्थान के एक छात्र ने अपनी कला अपनि प्रतिभा का परिचय अमेरिका में वहां के प्रेजिडेंट के सामने पेश कर राजस्थान का गोरव बढाया ..लोकेश शर्मा ने कहा के सोशल मिडिया से जुड़े कोंग्रेस की योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने  वालों की एक टीम तय्यार की गयी है जो सभी जिलो में सम्मेलन आयोजित कर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है ...उन्होंने बताया के राजस्थान के जयपुर ...पाली ..अजमेर में यह सोशल मिडिया मीट रखी जा चुकी है ...लोकेश शर्मा ने बताया के कोंग्रेस में सोशल मिडिया सेल प्रथक से गठन करने का प्रस्ताव तय्यार किया गया है जो शीघ्र ही सोशल मिडिया कोंग्रेस सेल के रूप में काम करती नज़र आएगी ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...