आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 सितंबर 2013

सरकार ने पलटा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब दागी नेताओं की नहीं जाएगी कुर्सी!



सरकार ने पलटा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब दागी नेताओं की नहीं जाएगी कुर्सी!
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अदालत में दोषी पाए जाने के बाद भी सांसदों और विधायकों को अयोग्य करार ना दिए जाने को लेकर एक अध्यादेश जारी किया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करने के लिए इस अध्यादेश को मंजूरी दी है।   
 
दिलचस्प है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दागी विधायकों और सांसदों को जोर का झटका देते हुए एक आदेश जारी किया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर सांसदों और विधायकों को किसी आपराधिक मामले में दोषी पाते हुए 2 साल की सजा होगी, तो ऐसे में उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द हो जाएगी। 
 
उधर, सरकार के इस कदम को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा ने कहा है कि सरकार ने इस मामले को लेकर अध्यादेश लाने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई।

मोदी को धर्मनिरपेक्ष बताने के लिए भाजपा ने बुरके खरीदे : दिग्विजय



भोपाल. बुरके और टोपी को लेकर सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इंदौर में एक पर्चा (बिल) जारी कर आरोप लगा दिया कि नरेंद्र मोदी की छवि को धर्मनिरपेक्ष बताने के लिए भाजपा ने एक निजी ठेकेदार के माध्यम से 10 हजार बुरके और टोपियां खरीदी हैं।
 
बुरके इंदौर से और टोपियां लखनऊ से। उधर, दिग्विजय ने इंदौर के जिस दुकान (जीनत) का बिल दिखाया था, उसके मालिक ने बवाल मचने के तुरंत बाद ही बिल को फर्जी बता दिया। दिग्विजय के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि कांग्रेसी नेता बौरा गए हैं। कुछ भी बयान दे रहे हैं। कार्यकर्ता महाकुंभ में सभी धर्मो के लोग समान भाव से आएंगे। दिग्विजय ने इंदौर में एक बिल दिखाते हुए कहा कि दिलीप बिल्डकॉन के डायरेक्टर देवेंद्र जैन ने 10 हजार बुरके खरीदे हैं।

पाकिस्तान में भूंकप से हिला उत्तर भारत, 80 की मौत


 
पाकिस्तान में भूंकप से हिला उत्तर भारत, 80 की मौत
 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.7 थी। असर इतना भयावह था कि पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह के सामने समुद्र में 40 फीट ऊंचा टापू उभर आया।
भारत के उत्तरी इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि भारतीय क्षेत्र में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप शाम 4.29 बजे आया। इसका केंद्र बलूचिस्तान प्रांत में आवारन से 69 किमी. की दूरी पर था। इसका सबसे अधिक असर खुजदार जिले पर पड़ा। यहां सैकड़ों मकान और दुकानें ढह गईं। इससे 45 लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

कुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...