आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2013

महिलाओं ने रैंप पर मचाया बवाल, मॉडल ने मारा जबरदस्‍त पंच


टॉपलेस महिलाओं ने रैंप पर मचाया बवाल, मॉडल ने मारा जबरदस्‍त पंच



पेरिस में चल रहे फैशन वीक में उस समय सनसनी फैल गई जब दो महिलाएं टॉपलेस होकर अचानक रैंप पर पहुंच गई। टॉपलेस महिलाएं रैंप पर प्रदर्शन करने लगीं। इन्‍हें जबरदस्ती रैंप से उतारकर शो से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक मॉडल ने इन प्रदर्शनकारी महिलाओं में से एक नाक पर जबरदस्‍त घूसा भी जड़ दिया।
 
हालांकि, मॉडल ने इससे इनकार किया है कि उसने जानबूझकर किसी को घूसा मारा है। 18 साल की मॉडल हॉली-मे सेकर ने कहा, 'दो टॉपलेस महिलाएं स्टेज पर भागकर आ गईं और उन्होंने जबरदस्ती मेरी बांह पकड़ ली। मैं बस खुद को उनसे छुड़ाना चाहती थी। इसी दौरान प्रर्दशन कर रही एक महिला के नाक पर घूंसा लग गया। हालांकि, मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी।'

भारतवंशी वैज्ञानिक ने तैयार किया रोबोट का 'दिमाग', हवा में ही रिपेयर कर देगा हवाई जहाज



वॉशिंगटन. क्‍या रोबोट इंसान की तरह सोच सकते हैं, क्‍या बिना किसी की निगरानी के इनका प्रयोग संभव है? क्‍या रोबोट के भीतर इंसान के जैसी चेतना भरी जा सकती है? पिछले कई सालों से ये सवाल खड़े थे, लेकिन अब एक नई राह दिखी है और यह कारनामा किया है कि भारतीय मूल के ही एक वैज्ञानिक ने। इसकी मदद से रोबोट हवा में ही हवाई जहाज ठीक कर देंगे और जरूरत पड़ी तो पलक झपकते ही इमरजेंसी लैंडिंग भी करा देंगे। अमेरिका की मिसुरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी से जुड़े भारतीय मूल के डा. जगन्नाथन सारंगपाणि ने रोबोट का 'दिमाग' तैयार किया है।
 
वैज्ञानिक भाषा में इसे 'फीडबैक सिस्टम' कहते हैं, इसके माध्‍यम से रोबोट और ज्‍यादा भरोसेमंद हो जाएंगे और इनकी निगरानी रखने की जरूरत बेहद कम हो जाएगी। नए 'फीडबैक सिस्‍टम' की मदद से रोबोट इतना सक्षम हो जाएगा कि उसे अपनी जिम्‍मेदारी का खुद-ब-खुद एहसास रहेगा और बिना किसी परेशानी के वह अपना काम कर सकेगा। इतना ही नहीं, नई खोज से भविष्य में रोबोट अपने लिए खुद सोच सकता है, सीख सकता है और बहुत सी बातें ग्रहण भी कर सकेगा यानी रोबोट के भीतर अब चेतना भरने की तैयारी हो चुकी है। भारतीय मूल के वैज्ञानिक की यह नई प्रणाली रोबोटिक क्रांति को अगले स्तर पर ले जाएगी।

quraan kaa sandesh

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...