आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्तूबर 2013

आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को घोषित किया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार


नई दिल्‍ली। विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होते ही शनिवार को आम आदमी पार्टी ने एक अहम घोषणा की। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। साथ ही यह भी घोषणा कर दी कि यदि पार्टी जीती तो रामलीला मैदान में एक विशेष सत्र बुलाकर जनलोकपाल बिल को पास किया जाएगा।
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्‍ली में 'आप' की सरकार बनी तो 29 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर दिल्ली जनलोकपाल बिल पास किया जाएगा। केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यह सत्र दिल्ली विधानसभा  के हॉल में नहीं, बल्कि दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। जिसे देखने के लिए दिल्ली की सारी जनता को आमंत्रित किया जाएगा।
 पत्रकार वार्ता में मंच पर मौजूद योगेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर अरविंद केजरीवाल के नाम की घोषणा की। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए मुख्यमंत्री का पद अहम नहीं है, लेकिन हमारी पार्टी चुनाव जीतेगी। (
अरविंद ने आगे कहा, 4 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 15 दिसंबर तक आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। 29 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा स्पेशल सत्र बुलाया जाएगा और वही जनलोकपाल बिल (जिसका नाम दिल्ली जनलोकपाल बिल होगा) सबसे पहले दिल्ली में पास किया जाएगा, जिसके लिए अन्ना हजारे जी को रामलीला मैदान में 13 दिन का अनशन करना पड़ा था। हालांकि उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि अन्‍ना उनकी पार्टी के लिए चुनावों में कोई प्रचार नहीं करेंगे।

quran ka sandesh


कोई जंगल में जा ठहरे


कोई जंगल में जा ठहरे
किसी बस्ती में बस जाए
मुहब्बत साथ होती है
मुहब्बत ख़ुशबुओं की लय
मुहब्बत मौसमों की धुन
मुहब्बत आबशारों के बहते पानियों का मन
मुहब्बत जंगलों में रक़्स करती मोरनी का तन
मुहब्बत बर्फ पड़ती सर्दियों में धूप बनती है
मुहब्बत चिलचिलाते गर्म सहराओं में ठंडी छांव की मानिंद
मुहब्बत अजनबी दुनिया में अपने गांव की मानिंद
मुहब्बत दिल, मुहब्बत जां
मुहब्बत रूह का दरमां
मुहब्बत मूरती है
और कभी जो दिल के मंदिर में कहीं टूट जाए तो
मुहब्बत कांच की गुड़िया
फ़िज़ाओं में किसी के हाथ से गर छूट जाए तो
मुहब्बत आइना है कर्ब का
और फूट जाए तो
मुहब्बत रोग होती है
मुहब्बत सोग होती है
मुहब्बत शाम होती है
मुहब्बत रात होती है
मुहब्बत झिलमिलाती रात में बरसात होती है
मुहब्बत नींद की रूत में हंसीं ख़्वाबों के रस्तों पर
सुलगते, जां को आते, रतजगों की घात होती है
मुहब्बत जीत होती है
मुहब्बत मात होती है
मुहब्बत ज़ात होती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...