आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अक्तूबर 2013

स्टिंग ऑपरेशन में धरे गए कम उम्र की लड़कियों का जबरन निकाह कराने को तैयार 18 इमाम



लंदन. ब्रिटेन की मस्जिदों में गैरकानूनी निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि 18 मस्जिदों के इमाम नाबालिग लड़कियों का निकाह कराने के लिए राजी थे। इस मामले में चार इमामों के खिलाफ जांच की जा रही है जो मस्जिदों में गैरकानूनी निकाह कराने का इंतजाम करते थे।
 
दो पत्रकारों ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान 14 वर्षीय लड़की की मां और भाई बन कर ब्रिटेन की 56 मस्जिदों का दौरा किया। उन्‍होंने वहां के इमाम से नाबालिग लड़की का निकाह कराने के लिए कहा। 18 मस्जिदों के इमाम ऐसे गैरकानूनी निकाह को कराने के लिए तैयार थे। हैरानी की बात तो यह है कि जब इमाम को बताया गया कि लड़की निकाह के लिए राजी नहीं तो भी इमाम ने निकाह कराने के लिए मना नहीं किया। यानी इमाम लड़की की इच्छा के विरुद्ध भी निकाह कराने के लिए राजी थे।
 
गौरतलब है कि ब्रिटेन में लड़की के निकाह की कानूनी उम्र 16 साल है। ब्रिटेन में सहमति से सेक्स करने के लिए भी 16 से अधिक उम्र का होना जरूरी है। हालांकि, शरीयत के मुताबिक कोई लड़की 14 साल में भी शादी कर सकती है। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठनों की मानें तो देश में हर साल हजारों लड़कियों की जबरदस्ती और गैरकानूनी शादियां की जा रही है। धार्मिक परंपरा के नाम पर इन लड़कियों को शिकार बनाया जा रहा है।

quran kaa sandesh

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...