आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अक्तूबर 2013

आगे बढ़ेंगे और उठे हैं जहाँ से हम

तय कर चुके ये ज़िंदगी-ए-जावेदाँ से हम
आगे बढ़ेंगे और उठे हैं जहाँ से हम

किस को सदा दें किस से कहें साथ ले चलो
पीछे रहे ग़ुबार-ए-रह-ए-कारवाँ से हम

दिल में जो दर्द है वो निगाहों से है अयाँ
ये बात और है न कहें कुछ ज़बाँ से हम

चौंका दिया क़फ़स ने हमें गहरी नींद से
वाबस्ता हो चले थे बहुत आशियाँ से हम

गर आ भी जाए मेरी जबीं तक वो आस्ताँ
लाएँगे सजदा-रेज़ी की आदत कहाँ से हम

फ़ैज़-ए-जुनूँ से फ़ुर्सत-ए-फ़रियाद ही न थी
ना-आशना ही रह गए तर्ज़-ए-फ़ुग़ाँ से हम

देखी हैं हम ने उन की पशेमाँ-निगाहियाँ
कहना हो लाख फिर भी कहें किस ज़बाँ से हम

प्रेमिका ने किया संबंध बनाने से इनकार तो प्रेमी ने की दिल दहला देने वाली हरकत



प्रेमिका ने किया संबंध बनाने से इनकार तो प्रेमी ने की दिल दहला देने वाली हरकत
ग्वालियर/शिवपुरी. तीन माह पूर्व प्रेमिका द्वारा मारे गए चांटे का बदला उसके प्रेमी ने रविवार की सुबह गोली मारकर लिया। घटना फतेहपुर कोठी नंबर 31 के पास दोमंजिला मकान में हुई।
महिला को गोली मारकर छत से कूदकर भागने का प्रयास करने वाले आरोपी को भीड़ ने दबोच कर जमकर पीट दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जनता के चंगुल से छुड़ाया।
महिला की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। गोली मारने वाले युवक का कहना है कि हमारे बीच पहले प्रेम प्रसंग रहा, लेकिन तीन माह पूर्व महिला ने मुझे चांटा मार दिया था।

मलेशियाई कोर्ट का फरमान, गैर मुस्लिम नहीं लिख सकते 'अल्लाह'



पुत्रजय, मलेशिया। मलेशिया की एक अदालत ने आज एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि कोई भी ईसाई समाचार पत्र ईश्वर के लिए 'अल्लाह' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता। अदालत के फैसले से इस मुस्लिम बहुल देश में न केवल धार्मिक तनाव को हवा मिलने बल्कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर सवाल उठने की आशंका बढ गयी है।

मलेशिया की अपीलीय अदालत के तीन मुस्लिम जजों ने सर्वसम्मति से इस संबंध में एक निचली अदालत के 2009 में दिए फैसले को पलट दिया जिसमें मलय भाषा के एक समाचार पत्र को ईश्वर के लिए 'अल्लाह' शब्द के इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी।

मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद अपान्दी अली ने फैसले में कहा, "अल्लाह शब्द का इस्तेमाल ईसाई धर्म का अभिन्न हिस्सा नहीं है। अगर इस समुदाय के लोग अल्लाह शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भ्रम पैदा होगा।

अखबार से मुंह छिपाए बैठे रहे आसाराम, समर्थकों ने किया फ्लाइट में जमकर हंगामा


जोधपुर/अहमदाबाद/इंदौर. यौन उत्‍पीड़न के आरोप में फंसे आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात पुलिस आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज अहमदाबाद पहुंच गई है। फ्लाइट में आसाराम के 50 से ज्‍यादा समर्थक मौजूद थे। खबर है कि फ्लाइट में ही आसाराम समर्थकों ने खूब हंगामा किया। उन्हें जोधपुर से मुंबई एयपोर्ट के जरिए अहमदाबाद लाया गया। फ्लाइट में यात्रा के दौरान आसाराम लोगों से मुंह छिपाकर बैठे रहे। विमान के भीतर लोग लगातार आसाराम को घूर रहे थे, ऐसे में उन्होंने पूरे रास्ते एक अंग्रेजी अखबार से अपना मुंह छिपाए रखा।
आसाराम को सोमवार की रात एटीएस दफ्तर में काटनी होगी। अगले दिन सुबह यानी मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर बाप-बेटे की अग्रिम जमानत पर सूरत कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है। वहीं, गांधीनगर कोर्ट में भी आसाराम की पत्‍नी लक्ष्‍मी और बेटी भारती की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी। आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ सूरत की बहनों ने यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगाए हैं। आसाराम के बेटे नारायण साईं का अभी तक पता नहीं चल सका है। नारायण साईं के खिलाफ कई दिनों पहले ही लुक आउट नोटिस जारी हो गया था।
इस बीच, आसाराम के बेटे नारायण सांई के उत्तर गुजरात में गांभोई के राजपुर-मुछनीपाल स्थित महिला आश्रम में एक तहखाना मिला है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस आश्रम में हनुमानजी का मंदिर है। इसके नीचे ही यह विशाल तहखाना है। इसकी दीवारों पर नारायण सांई और आश्रम की लड़कियों के फोटो चिपके पाए गए हैं।गांभोई साबरकांठा जिले का हिस्सा है। सूरत पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को यहां छानबीन भी की थी।

रतनगढ़ हादसा: नदी में बहते दिखे आठ शव, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम समेत चार अफसर सस्पेंड


ग्वालियर/भोपाल. सरकार ने रतनगढ़ हादसे के 36 घंटे बाद प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर दतिया कलेक्टर संकेत भोंडवे और एसपी चंद्रेशखर सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने की है। रघुराज एमआर को दतिया का नया कलेक्टर एवं आरके मराठे को एसपी बनाया गया है।
सेवढ़ा एसडीएम महीप तेजस्वी और एसडीओपी बीएन बसावे के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। इधर आईजी एसएम अफजल ने दो थाना प्रभारी समेत तीन सब इंस्पेक्टर और अतरेटा और थरेट थाने के 14 अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है।

कुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...