आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अक्तूबर 2013

खुदा ने कुछ रिश्ते बेशकीमती और नायब बनाये है उनमे से एक बहतरीन दिलचस्प यादगार रिश्ता दोस्ती का भी है ..जो दिलवालों को ही मिलता है

खुदा ने कुछ रिश्ते बेशकीमती और नायब बनाये है उनमे से एक बहतरीन दिलचस्प यादगार रिश्ता दोस्ती का भी है ..जो दिलवालों को ही मिलता है ....जी हां दोस्तों कई साल पहले जोबनेर राजस्थान में एग्रीकल्चर स्नातक कर रहे दो दोस्त सालार एम खान और प्रोफ़ेसर प्रताप सिंह साथ पढ़ते थे ..साथ रहते थे और एक दुसरे के वफादार दोस्तों में माने जाते थे ..कोर्स खत्म हुआ ..सालार एम खान एल एल बी कर वकील बन गए और प्रताप सिंह पी जी और फिर रिसर्च कर प्रोफ़ेसर बन गए ..दोनों दोस्त एक दुसरे की याद में एक दुसरे को तलाशने में जुटे हुए थे लेकिन भागम भाग की इस दुनिया में कोई किसी की पहचान नहीं था ...दोस्ती की यादे तो थी लेकिन मुलाकाते नहीं थी ..अता पता नहीं था ..दोनों दोस्तों की शादी हुई बच्चे हुए एक दोस्त सलार एम खा दिल्ली हाईकोर्ट में वकील बने और पत्रकारिता में दखल होने की वजह से फ्री लोन्स जर्नलिस्ट बन गए ..राष्ट्रदूत और दुसरे रिसालों में उनकी खबरें छपने लगी ..दुसरे दोस्त प्रताप सिंह से डोक्टर फिर प्रोफ़ेसर प्रताप सिंह बन गए वोह कोटा एक्ग्रिक्ल्च्र यूनिवर्सिटी में चीफ साइंटिस्ट और एग्रोनिस्त के पद पर कार्यरत है लेकिन दोस्ती की तड़प ..दोस्त से मिलने की चाह में वोह बेचें और परेशान थे ...एक दिन अचानक फेसबुक पर एक दुसरे को तलाशते दोनों दोस्तों की एक दुसरे से मुलाक़ात हो गयी ..दोनों की ख़ुशी का ठिकाना ना था दोनों एक दुसरे के बारे में जानकारी ले रहे थे दुसरे दोस्तों के बारे में जानना चाहते थे और एक दुसरे को कोटा और दिल्ली बुलाने की दावत दे रहे थे ..वक्त की कमी और दूरियां फेसबुक पर मिलाने के बाद भी एक दुसरे से मिलने नहीं दे रहे थे ..सालार एम खान को कोटा में एक फ्री लोन्स खोजपूर्ण स्टोरी करने का काम मिला वोह कोटा आये और उन्होंने वक्त की कमी के बाद भी इस दोस्त का आरके पुरम स्थित मकान ढूंढ़ निकाल में उस लम्हे का गवाह उस खुबसूरत खुशनुमा वक्त का अकेला साक्षी बन गया जब दोनों दोस्त एक दुसरे से गले मिलकर अपनी पुराने यादों में खो गए और फेसबुक फ्रेंड अभियान के तहत बिछड़े दोस्तों को मिलाने का कारण बनी फेसबुक को धन्यवाद देते नज़र आये फेसबुक का शुक्रिया करते नज़र आये ....................अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा राजस्थान


कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...