आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अक्तूबर 2013

आसाराम ने भोपाल, इंदौर की लड़कियों का कराया गर्भपात : ध्रुवी



आसाराम ने भोपाल, इंदौर की लड़कियों का कराया गर्भपात : ध्रुवी
भोपाल/अहमदाबाद/सूरत/सिवनी. आसाराम की शिकार बनीं चार लड़कियों का गर्भपात कराया गया था। ये लड़कियां भोपाल, इंदौर, रतलाम एवं दिल्ली की हैं। लड़कियों को डॉक्टर के पास अहमदाबाद आश्रम की संचालिका ध्रुवीबेन लेकर गई थी। यह जानकारी उसने खुद एसआईटी (विशेष जांच दल) की पूछताछ के दौरान सोमवार को दी।
सूत्रों के अनुसार लड़कियां आसाराम तक ध्रुवीबेन के जरिए ही पहुंची थीं। जब वे गर्भवती हो गईं तो उन्हें गर्भपात के लिए ध्रुवी अहमदाबाद के एक चिकित्सक के क्लिनिक ले गई। अब गर्भपात करने वाले चिकित्सक को एसआईटी तलाश रही है। एसआईटी पीड़ित लड़कियों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अगर वे तैयार हो जाती हैं तो उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे और शिकायत भी। इनमें से एक लड़की आसाराम के करीबी साधक की बेटी है। उसकी शादी हो चुकी है।
नारायण सांई की अग्रिम जमानत पर सुनवाई फिर टली:
सूरत की अदालत में नारायण सांई की अग्रिम जमानत पर याचिका सोमवार को सुनवाई टल गई। अब मंगलवार को सुनवाई होगी। एसआईटी मंगलवार को आसाराम को गांधीनगर कोर्ट में पेश करेगी। उनकी रिमांड पूरी हो रही है। गुजरात हाईकोर्ट में पिता-पुत्र की ओर से केस खत्म करने की याचिका पर सुनवाई भी प्रस्तावित है।
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिग रोकने से किया इनकार 
दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सोमवार को शीर्ष कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिग पर रोक लगाने की उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि मीडिया आसाराम से जुड़ी खबरों को सावधानी से चलाए और पुरानी गाइड लाइन का पालन करें। चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर आसाराम और उनके परिवार को मीडिया कवरेज से शिकायत है तो वे फिर अपील कर सकते हैं।
आगरा प्रशासन ने आसाराम आश्रम के प्रबंधक को नोटिस दिया : आगरा प्रशासन ने आसाराम के आश्रम प्रबंधक को सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर नोटिस दिया है। इससे पहले आगरा तहसील के एसडीएम राजेश कुमार ने आश्रम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि आश्रम का गेट, शौचालय और अस्पताल सरकारी जमीन पर बना है। आश्रम के छात्रावास में घरेलू गैस कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

पूर्व रसोइया और उसकी पत्नी बनेंगे सरकारी गवाह
आसाराम का पूर्व रसोइया अखिलेश गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा सरकारी गवाह बनेंगे। विशेष जांच दल के आवेदन को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। मंगलवार को गांधीनगर की कोर्ट में इनकी गवाही हो सकती है। एसआईटी ने शनिवार को इन्हें मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से हिरासत में लिया था। अखिलेश आसाराम और नारायण साईं के साथ ही दुष्कर्म मामले में आरोपी है। वह ही सूरत की पीड़िताओं को आसाराम के पास लेकर गया था। अखिलेश ने खुद पर लगे आरोपों को कुबूल कर लिया है।
आसाराम ने किया मर्दानगी के टेस्ट से इनकार
आसाराम ने सोमवार को सोला सिविल अस्पताल में रुटीन मेडिकल जांच करवाई। लेकिन पोटेंसी (मर्दानगी) टेस्ट करवाने से फिर इनकार कर दिया। बिना पोटेंसी टेस्ट करवाए जांच दल को वापस लौटना पड़ा। बीते सप्ताह बुधवार को भी जांच दल ने दो बार पोटेंसी टेस्ट करवाने का प्रयास किया था। आसाराम को समझाया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए।

गवाही देने वाली महिला को भी धमकी
सूरत में नारायण साईं के खिलाफ दुष्कर्म मामले की गवाही देने वाली महिला को भी धमकी दी गई है। सूरत पुलिस ने 17 अक्टूबर को यह जानकारी कोर्ट में दी। महिला को नारायण साईं की तरफ से किसी साधक ने धमकाया है। जांच अधिकारी आरए मुंशी ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर यह बात कही है।

सिवनी में दिखे नारायण साईं
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपरा गांव में 19 अक्टूबर को नारायण साईं को देखा गया है। यह दावा दूध डेयरी के संचालक अनिल वैश्य ने किया है। अनिल के मुताबिक नारायण साईं अपने सेवकों के साथ उस दिन रात आठ बजे जबलपुर जाते समय यहां रुके थे। उन्होंने इलाके में ठहरने के लिए जगह भी पूछी थी। उसने बंजारा माता मंदिर और बड़े हनुमान का नाम बताया था। वे लोग बंजारी माता मंदिर की तरफ गए थे। मंदिर के मुख्य पुजारी ने नारायण साईं या उनके जैसे किसी व्यक्तिके उनके यहां आने से इनकार किया है।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...