आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2013

दोस्तों ....इत्तिफाक की बात थी .... कल टी वी चल रहा था ..अचानक ....नरेंदर मोदी साहब का भाषण शुरू हुआ ..मुझे गाँव से आने वाले मदारियों की याद आ गयी ....जो खेल दिखाने के पहले .....जम्बुरे बोल जम्बुरे ...का खेल दिखाते थे .

दोस्तों ....इत्तिफाक की बात थी .... कल टी वी चल रहा था ..अचानक ....नरेंदर मोदी साहब का भाषण शुरू हुआ ..मुझे गाँव से आने वाले मदारियों की याद आ गयी ....जो खेल दिखाने के पहले .....जम्बुरे बोल जम्बुरे ...का खेल दिखाते थे .... बाद में फिर अपना मंजन या फिर कुछ और बेचने के लिए ग्राहकों को ठगते थे ..ठीक वेसा नजारा नरेंदर मोदी साहब की रेली में था उनके भाषण का अंदाज़ कुछ ऐसा ही था ...ऐसा लग रहा था मानो  नरेंदर मोदी के पास रास्थान सरकार के खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है और वोह राहुल गांधी से डर गए है ..राहुल गाँधी को बार बार शहजादा कहना इस बात का सुबूत है के राहुल गांधी से वोह डर गये है और लड़ने से पहले ही मोदी ने राहुलगाँधी से हार मान ली है ......नरेंदर मोदी ने राहुल गांधी के लियें गोपालगढ़ के बाद मोटर साइकल पर घुमने पर एतराज़ जताया लेकिन निष्पक्ष शासक का यह प्रमुख गुण है के वोह देखे के उसके शासन में जिन लोगों को राज दिया गया है वोह ठीक और बहतर काम कर रहे है या नहीं और इसके लिए राहुल गान्धी ने छुप कर अगर हालात जाने तो यह एक कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचायक है ..नरेंदर मोदी जी आपकी तरह नहीं जो आपको ना पार्टी चाहती न पार्टी के नेता चाहते न पार्टी में आपके मामले में कोई विचार हुआ और दादागिरी माफिया डॉन की तरह आपने खुद का नाम प्रधानमन्त्री के लिए उछाला और अडवानी जेसे वरिष्ठ नेता के बुढापे में धुल डालकर अपने बात मनवाई प्रधानमन्त्री का मुद्दा हाइजेक किया आप प्रधानमन्त्री बन्ने के लिए आतुर नज़र आये लेकिन दूसरी तरह सोनिया जी जिन्होंने खुद प्रधानमन्त्री का पद ठुकराया ..राहुल गान्धी चाहते तो प्रधानमत्री बन सकते थे लेकिन मोदी जी उन्होंने ऐसा नहीं किया वोह देश के लिए घुमे ......नरेंदर मोदी जी राजस्थान में आपने सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सरोकार की योजनाये नही देखी रोटी और कपड़ा मकान ..दवाये ..मुफ्त जांच की कार्यवाही नहीं देखी भूखे को रोटी ..नंगे को कपड़ा ..बेघर को घर ..गरीब को न्याय ..त्वरित न्याय ...काम का अधिकार ..जीने का अधिकार दवाये  जांचे इलाज सब कुछ कोंग्रेस और अशोक गहलोत सरकार ने दिया है आपने इन बातों का ज़िक्र नहीं किया आपने तो बाँसवाड़ा के दलितों को गुजरात के घरों में झाड़ू पोंचा करने वाले बता कर खुद को गोरवान्वित महसूस किया ..नरेदर मोदी साहब अगर महिपाल मदेरणा ..बाबूलाल नागर आपके राज में होते तो क्या आप उन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाते क्या उन्हें गिरफ्तार करवाते लेकिन सामाजिक सरोकार और सुरक्षा वाली इस सरकार ने महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले खुद की सरकार के मंत्रियों विधायकों को जेल की सींखचों में डाल कर कानून का इकबाल बुलंद किया है ..आपने क्या किया ..पूंजीपतियों के साथ मिलकर निर्दोशो को मरवाया एन्काउन्टर करवाया ..डराया धमकाया फर्जी मुक़दमे दर्ज किया लोकपाल पर एतराज़ जताया ...नरेंदर मोदी जी आपने गुजरात में संत आसाराम के कुख्यात साम्राज्य को पनपाया जिसने देश की महिलाओं की इज्ज़त खतरे में डाल दी लेकिन गुजरात में आपने किसी की शिकायत न सुनी और आसाराम को प्न्पाते रहे प्न्पाते रहे वोह तो भला हो राजस्थान सरकार का जो यहाँ आज महिलाओं की अस्मत के लिए खतरा बने संत आसाराम की पोल खोलकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है ......नरेदर मोदी जी ऐसे ही कई आपराधिक किस्से है जो आपके चेहरे को बेनकाब   करते है ..राजस्थान में जो योजनायें है क्या वोह गुजरात में है गुजरात जो पहले से ही विकसित है उसे चलाने में कोई महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य नहीं लेकिन मोदी जी राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की बात की है अशोक गहलोत ने गरीबी उन्मूलन की बात की है ......एक बार सिर्फ एक बार आपन राजस्थान की योजनाये देखिये और गुजरात से तुलना कीजिये खुद को शर्म आ जायेगी जनाब ...में राहुल गान्धी के भाषण में वर्तमान में जो माँ दादी और आई एस आई का रोना रोया गया उसका पक्षधर नहीं हूँ निश्चित तोर पर उनसे भूल हुई है ...यह सही है कुछ लोग भाजपा के राहुल गांधी के ओफीस और रणनीतिकारों में घुस गए है जो यह गलतिया उनसे बार बार गुमराह कर करवा रहे है ............नरेंदर मोदी जी बाजीगरी छोडिये मजमा लगाकर अपना माल बेचने की कोशिशे खतम कीजिये देश के बारे में सोचिये ..देश के विकास के बारे में सोचिये ..देश में महंगाई कम केस होगी इस बारे में सोचिये आपने कहा मिर्ची महंगी हो गयी ..हां हो गयी लेकिन एक किसान का बेटा अगर पचास रूपये किलो ही मिर्चे बेचता रहेगा तो जनाब किसान भूखे मरेगा उसके बच्चे मर जायेंगे जब सांसद के रूपये बढ़ गए ..आप विधायकों के रूपये बढ़ गए कर्मचारियों के रूपये बढ़ गए न्यूनतम मजदूरी बढ़ गयी तो क्या किसान को मिर्ची के दाम बढाकर उसकी पारिवारिक सुरक्षा के लिए नहीं देना चाहिए ..जनाब कोंग्रेस सरकार ने वही क्या किसानों को उनका हक दिया ..प्याज का आपने रोना रोया ..आप प्याज की कालाबाजारी का अपने राज्य में मुकदमा दर्ज करे और बुलाये गिरफ्तार करे कालाबाजारियों को इंसाफ दिलाये किसने मना किया है जनाब .........नरेंदर मोदी जी आप अच्छे कुशल नेता है ..आप अच्छे वक्ता है बस आपको सोच बदलने की जरूरत है ..आप एक ब्यान दे दीजिये के वायदा व्यापार बंद किया जाए ..आप एक बयान दीजिये के कालाबाजारियों ..मुनाफाखोरो के खिलाफ कार्यवाही की जाए ..आप एक बयान दीजिये पाकिस्तान पर हमला बोल जाए ..आप एक बयां दीजिये अमेरिका की गुलामी भारत सरकार छोड़े स्वतंत्र कार्यवाही करे ...आप एक बयान दीजिये कोयला घोटाले के उद्ध्योग्पति कोन है उनके नाम उजागर कीजिये ....आप ही है नरेंदर मोदी जी जिन्होंने कहा था प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ईमानदार आदमी है तो फिर देश बेईमान केसे हो गया क्या आप अपना वक्तव्य वापस लेते है ....नहीं ना आप कालाबाजारियों ,,वायदा व्यापारियों अमेरिका की नीतियों के खिलाफ नहीं बोल सकते तो फिर मजमा लगाकर मजमे बाज़ बनकर भी आप इस देश के साथ धोखा फरेब नहीं कर सकते आप देश की बात करो कालाबाजारियों ..वायदा व्यापारियों .अमेरिकी नीतियों ..पाकिस्तान के हमलावरों के खिलाफ बोलो हमारा आपको खुला समर्थन है क्योंकि जो देश की देश के कानून की देश के लोकतंत्र और सामाजिक सुरक्षा की बात करेगा वही देश पर राज करेगा यह पब्लिक है सब जानती है ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

"जानाँ"
तुम्हारा जाना,
कहाँ रोक पाई थी तुम्हे,
'जाने से'
जी तो बहुत किया,
हाथ पकड़ कर रोक लूँ तुम्हे,
क्या करती?
जिस्म ने जैसे आत्मा का साथ देने से,
इनकार कर दिया हो..
बुत बनी बैठी रही,
'और तुम '
सीढ़ी-दर- सीढ़ी उतरते चले गए,
दौड़ कर आई छज्जे पर,
मुझे देख कर मुस्कुरा पड़े थे,
और हाथ हिला कर
'विदा लिया'..
छुपा गयी थी मैं,
अपनी आँखों की नमी,
अपने मुस्कुराते चेहरे के पीछे,
जानते हो, बहुत रोई थी,
तुम्हारे जाने के बाद..
तुम्हारा फ़ोन आता,
'पर तुम'
औपचारिकता निभा कर रख देते,
"मैं"
मुस्कुरा पड़ती,
ये सोच कर, के तुम जानबूझकर सता रहे हो,
कैसा भ्रम था वो? टूटता ही नहीं था,
लेकिन भ्रम तो टूटने के लिए ही होते हैं न,
टूट गया एक दिन, मेरा भ्रम भी,
ख़त्म हो गयीं सारी औपचारिकताएं...
कितने आसन लफ़्ज़ों में, 'कहा था तुमने',
"मुझे भूल जाना"
"जानाँ"
भूलना इतना ही आसान होता,
'तो'
तुम्हारे विदा लेते ही, भूल गयी होती तुम्हे,
'खैर'
कभी तो आओगे,
शायद सामना भी होगा,
'बस'
इतना बता देना,
"मेरी याद नहीं आई कभी?" !!ANU!! (REPOST)

केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट की शादी खतरे में? पिता फारूक अब्‍दुल्‍ला के घर रहने लगी हैं सारा!



नई दिल्‍ली. केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की शादीशुदा जिंदगी में कथित खटास की अफवाहें अभी ठंडी भी नहीं पड़ीं कि कांग्रेस के एक और मंत्री से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सचिन पायलट और सारा पायलट की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। 
 
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सचिन और सारा के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। हालात इस कदर हो गए हैं कि सारा इस वक्‍त अपने पिता फारुक अब्‍दुल्‍ला के दिल्‍ली स्थित घर पर रह रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्‍या दोनों का रिश्‍ता तलाक की ओर बढ़ रहा है।

राहुल पर मोदी का बड़ा 'वार', कहा-चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमे 'शहजादे'



उदयपुर. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि उन्‍हें खुफिया विभाग के उस अधिकारी का पता चल गया है जिसने राहुल को मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़ी बात बताई थी। मोदी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि राजस्‍थान पुलिस का एक अफसर कांग्रेस का टिकट पाने के लिए घूम रहा है। उसने राहुल गांधी को मुजफ्फरनगर वाली कहानी बताई और उन्‍होंने पूरी दुनिया को यह कहानी सुना दी। ऐसे लोग कैसे देश चलाएंगे। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।' गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों इंदौर की रैली में कहा था कि उन्‍हें खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगे के पीडित कुछ युवकों के संपर्क में है।
कांग्रेस की तरफ से धमकी मिलने के कुछ ही देर बाद हुई इस रैली में मोदी ने राहुल को फिर से शहजादा कहा और उन पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'आपके राजस्‍थान में शहजादे आए थे। और वे क्‍या बोल कर गए, अभी तक कांग्रेस के लोग समझ नहीं पाए हैं। औरों की बात तो छोड़ें। क्‍या कहा, किसके लिए कहा, क्‍यों कहा, यह किसी को नहीं पता। शहजादे को अपने सीएम पर भरोसा नहीं है। भरोसा रहता तो वे राज्‍य सरकार को अंधेरे में रखकर उनके नेता चोरी-छुपे अचानक गोपालगढ़ नहीं पहुंचते। वह चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठकर आए थे। ऐसे लोग राजस्‍थान की जनता को उपदेश देते हैं। जिस सरकार पर उनके शहजादे को भरोसा नहीं है, वैसी सरकार को बने रहने का हक नहीं है।'
मोदी ने अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्‍होंने कहा, 'गहलोत सरकार के शासन काल में 25 बड़े दंगे हुए, 80 से ज्‍यादा झड़पें हुई जिसमें कई निर्दोष मारे गए। राज्‍य में अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित नहीं है। राजस्‍थान के अल्‍पसंख्‍यक आयोग ने भी इसके लिए गहलोत सरकार की आलोचना की है।' 
 
गहलोत सरकार के मंत्रियों पर लगे यौन उत्‍पीड़न के आरोपों को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, 'क्‍या आज के माहौल में राजस्‍थान की कोई मां, बहन या बेटी किसी मंत्री से मिलने की हिम्‍मत करेगी? यहां लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है।'  
 
यहां के गांधी ग्राउंड में आयोजित जनजाति मोर्चा सम्मेलन में मोदी के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी जनजाति मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते भी मौजूद रहे। रैली में लोगों की भीड़ से उत्‍साहित मोदी ने कहा, 'यह नजारा कहता है, हवा का रुख क्‍या है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यह स्‍टेडियम किसी नेता की रैली के लिए भर गया हो।' मोदी ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए मेवाड़ की धरती को प्रणाम किया। उन्‍होंने उदयपुर रैली के लिए खुद को आमंत्रित किए जाने के लिए वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा किया।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...