आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अक्तूबर 2013

शहद एकमात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों वर्षों तक भी ख़राब नहीं होता.

शहद एकमात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों वर्षों तक भी ख़राब नहीं होता.
अपने जीवन काल में एक साधारण मनुष्य भूमध्य रेखा के पांच बार चक्कर ( 2 लाख किलोमीटर ) जितना चलता है.
एक व्यस्क पेड़ से प्राप्त होने वाली लकड़ियों से एक लाख सत्तर हजार पेन्सिल बनाई जा सकती है.
एक सामान्य मनुष्य के हर रोज दो 200 बाल झड़ते हैं.
अंग्रेजी अल्फाबेट में आई (i) के ऊपर आने वाली बिंदी को टिटल कहा जाता है.
क्रिकेटर युवराज सिंह ने एनीमेशन फिल्म 'जंबो' में अपनी आवाज़ दी थी.
जैसे हर मनुष्य की अँगुलियों के निशान अलग होते हैं वैसे ही जीभ और आँखों के निशान भी अलग अलग होते हैं.
कटे हुए पेड़ की लकड़ी के गोले, रंग और आकार को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र कितनी है, किस उम्र में वह कितना बड़ा और किन सालों में उसका विकास कम हुआ.
ज्यादातर विज्ञापनों में घड़ी में दस बजकर दस मिनट का समय दिखाया जाता है.
जब हम खुले में बैठे हों और आकाश में बादल हो तब भी हमारी त्वचा काली पड़ सकती है क्योंकि बादल धूप को तो हम तक पहुँचने से तो रोक लेंगे पर सूरज की घातक पराबैंगनी किरणें उनसे आरपार होकर हम तक पहुँच सकती है.
अगर हम अपने दोनों हाथों को फैलाएं तो यह हमारे शरीर की लम्बाई के बराबर लम्बाई होगी.
इंसान का दायां पैर बाएं पैर की अपेक्षाकृत अधिक लम्बा होता है.
एक ऊँट की तुलना में एक चूहा ज्यादा लम्बे समय तक बिना पानी के जिन्दा रह सकता है.
दांतों की उपरी परत पर चढ़ा पदार्थ इनेमल शरीर का सबसे सख्त पदार्थ होता है.
गिलहरी का एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है.
एक स्वस्थ युवा व्यक्ति का मस्तिष्क 20 वॉट विद्युत पैदा कर सकता है.
एक चूहा 5 मंजिला इमारत से गिरने पर भी चोट नहीं खाता.
हमारे कान 50000 हर्ट्ज तक की फ्रीक्वेंसी सुन सकते हैं.
हंसने के लिए हम 17 स्नायु का प्रयोग करते हैं, जबकि रोने के लिए 43 स्नायु काम में आते हैं।
एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन में लगभग 25 करोड़ बार पलकें झपकाता है।
जब हमें छींक आती है तो आँखें खुली रख पाना असंभव होता है. छींकते समय हमारे दिल की गति भी एक मिली सेकंड के लिए थम जाती है.
बिच्छू की लगभग 2000 प्रजातियाँ होती हैं जो न्यूजीलैंड और अन्टार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागों में पायी जाती है.
एक व्यक्ति 24 घंटों में 22999 बार सांस लेता है.
छिपकली का दिल 1 मिनट में एक हजार बार धड़कता है.
उस हाथ की अँगुलियों के नाख़ून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं, जिस हाथ से हम लिखते हैं.
मनुष्य का दिल एक दिन में लगभग 100000 बार धड़कता है.
समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है. [ firoz-usmani]

दोस्तों ....इत्तिफाक की बात थी

दोस्तों ....इत्तिफाक की बात थी .... कल टी वी चल रहा था ..अचानक ....नरेंदर मोदी साहब का भाषण शुरू हुआ ..मुझे गाँव से आने वाले मदारियों की याद आ गयी ....जो खेल दिखाने के पहले .....जम्बुरे बोल जम्बुरे ...का खेल दिखाते थे .... बाद में फिर अपना मंजन या फिर कुछ और बेचने के लिए ग्राहकों को ठगते थे ..ठीक वेसा नजारा नरेंदर मोदी साहब की रेली में था उनके भाषण का अंदाज़ कुछ ऐसा ही था ...ऐसा लग रहा था मानो नरेंदर मोदी के पास रास्थान सरकार के खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है और वोह राहुल गांधी से डर गए है ..राहुल गाँधी को बार बार शहजादा कहना इस बात का सुबूत है के राहुल गांधी से वोह डर गये है और लड़ने से पहले ही मोदी ने राहुलगाँधी से हार मान ली है ......नरेंदर मोदी ने राहुल गांधी के लियें गोपालगढ़ के बाद मोटर साइकल पर घुमने पर एतराज़ जताया लेकिन निष्पक्ष शासक का यह प्रमुख गुण है के वोह देखे के उसके शासन में जिन लोगों को राज दिया गया है वोह ठीक और बहतर काम कर रहे है या नहीं और इसके लिए राहुल गान्धी ने छुप कर अगर हालात जाने तो यह एक कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचायक है ..नरेंदर मोदी जी आपकी तरह नहीं जो आपको ना पार्टी चाहती न पार्टी के नेता चाहते न पार्टी में आपके मामले में कोई विचार हुआ और दादागिरी माफिया डॉन की तरह आपने खुद का नाम प्रधानमन्त्री के लिए उछाला और अडवानी जेसे वरिष्ठ नेता के बुढापे में धुल डालकर अपने बात मनवाई प्रधानमन्त्री का मुद्दा हाइजेक किया आप प्रधानमन्त्री बन्ने के लिए आतुर नज़र आये लेकिन दूसरी तरह सोनिया जी जिन्होंने खुद प्रधानमन्त्री का पद ठुकराया ..राहुल गान्धी चाहते तो प्रधानमत्री बन सकते थे लेकिन मोदी जी उन्होंने ऐसा नहीं किया वोह देश के लिए घुमे ......नरेंदर मोदी जी राजस्थान में आपने सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सरोकार की योजनाये नही देखी रोटी और कपड़ा मकान ..दवाये ..मुफ्त जांच की कार्यवाही नहीं देखी भूखे को रोटी ..नंगे को कपड़ा ..बेघर को घर ..गरीब को न्याय ..त्वरित न्याय ...काम का अधिकार ..जीने का अधिकार दवाये जांचे इलाज सब कुछ कोंग्रेस और अशोक गहलोत सरकार ने दिया है आपने इन बातों का ज़िक्र नहीं किया आपने तो बाँसवाड़ा के दलितों को गुजरात के घरों में झाड़ू पोंचा करने वाले बता कर खुद को गोरवान्वित महसूस किया ..नरेदर मोदी साहब अगर महिपाल मदेरणा ..बाबूलाल नागर आपके राज में होते तो क्या आप उन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाते क्या उन्हें गिरफ्तार करवाते लेकिन सामाजिक सरोकार और सुरक्षा वाली इस सरकार ने महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले खुद की सरकार के मंत्रियों विधायकों को जेल की सींखचों में डाल कर कानून का इकबाल बुलंद किया है ..आपने क्या किया ..पूंजीपतियों के साथ मिलकर निर्दोशो को मरवाया एन्काउन्टर करवाया ..डराया धमकाया फर्जी मुक़दमे दर्ज किया लोकपाल पर एतराज़ जताया ...नरेंदर मोदी जी आपने गुजरात में संत आसाराम के कुख्यात साम्राज्य को पनपाया जिसने देश की महिलाओं की इज्ज़त खतरे में डाल दी लेकिन गुजरात में आपने किसी की शिकायत न सुनी और आसाराम को प्न्पाते रहे प्न्पाते रहे वोह तो भला हो राजस्थान सरकार का जो यहाँ आज महिलाओं की अस्मत के लिए खतरा बने संत आसाराम की पोल खोलकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है ......नरेदर मोदी जी ऐसे ही कई आपराधिक किस्से है जो आपके चेहरे को बेनकाब करते है ..राजस्थान में जो योजनायें है क्या वोह गुजरात में है गुजरात जो पहले से ही विकसित है उसे चलाने में कोई महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य नहीं लेकिन मोदी जी राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की बात की है अशोक गहलोत ने गरीबी उन्मूलन की बात की है ......एक बार सिर्फ एक बार आपन राजस्थान की योजनाये देखिये और गुजरात से तुलना कीजिये खुद को शर्म आ जायेगी जनाब ...में राहुल गान्धी के भाषण में वर्तमान में जो माँ दादी और आई एस आई का रोना रोया गया उसका पक्षधर नहीं हूँ निश्चित तोर पर उनसे भूल हुई है ...यह सही है कुछ लोग भाजपा के राहुल गांधी के ओफीस और रणनीतिकारों में घुस गए है जो यह गलतिया उनसे बार बार गुमराह कर करवा रहे है ............नरेंदर मोदी जी बाजीगरी छोडिये मजमा लगाकर अपना माल बेचने की कोशिशे खतम कीजिये देश के बारे में सोचिये ..देश के विकास के बारे में सोचिये ..देश में महंगाई कम केस होगी इस बारे में सोचिये आपने कहा मिर्ची महंगी हो गयी ..हां हो गयी लेकिन एक किसान का बेटा अगर पचास रूपये किलो ही मिर्चे बेचता रहेगा तो जनाब किसान भूखे मरेगा उसके बच्चे मर जायेंगे जब सांसद के रूपये बढ़ गए ..आप विधायकों के रूपये बढ़ गए कर्मचारियों के रूपये बढ़ गए न्यूनतम मजदूरी बढ़ गयी तो क्या किसान को मिर्ची के दाम बढाकर उसकी पारिवारिक सुरक्षा के लिए नहीं देना चाहिए ..जनाब कोंग्रेस सरकार ने वही क्या किसानों को उनका हक दिया ..प्याज का आपने रोना रोया ..आप प्याज की कालाबाजारी का अपने राज्य में मुकदमा दर्ज करे और बुलाये गिरफ्तार करे कालाबाजारियों को इंसाफ दिलाये किसने मना किया है जनाब .........नरेंदर मोदी जी आप अच्छे कुशल नेता है ..आप अच्छे वक्ता है बस आपको सोच बदलने की जरूरत है ..आप एक ब्यान दे दीजिये के वायदा व्यापार बंद किया जाए ..आप एक बयान दीजिये के कालाबाजारियों ..मुनाफाखोरो के खिलाफ कार्यवाही की जाए ..आप एक बयान दीजिये पाकिस्तान पर हमला बोल जाए ..आप एक बयां दीजिये अमेरिका की गुलामी भारत सरकार छोड़े स्वतंत्र कार्यवाही करे ...आप एक बयान दीजिये कोयला घोटाले के उद्ध्योग्पति कोन है उनके नाम उजागर कीजिये ....आप ही है नरेंदर मोदी जी जिन्होंने कहा था प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ईमानदार आदमी है तो फिर देश बेईमान केसे हो गया क्या आप अपना वक्तव्य वापस लेते है ....नहीं ना आप कालाबाजारियों ,,वायदा व्यापारियों अमेरिका की नीतियों के खिलाफ नहीं बोल सकते तो फिर मजमा लगाकर मजमे बाज़ बनकर भी आप इस देश के साथ धोखा फरेब नहीं कर सकते आप देश की बात करो कालाबाजारियों ..वायदा व्यापारियों .अमेरिकी नीतियों ..पाकिस्तान के हमलावरों के खिलाफ बोलो हमारा आपको खुला समर्थन है क्योंकि जो देश की देश के कानून की देश के लोकतंत्र और सामाजिक सुरक्षा की बात करेगा वही देश पर राज करेगा यह पब्लिक है सब जानती है ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ खुदा ....ऐ ईश्वर ..ऐ ऊपर वाले .ऐ सभी के राज़ जान्ने वाले

ऐ खुदा ....ऐ ईश्वर ..ऐ ऊपर वाले .ऐ सभी के राज़ जान्ने वाले तू मेरे इस मुल्क हिंदुस्तान को सभी बुराइयों से बचा ..ऐ खुद मेरे इस मुल्क को खुशहाल .कामयाब बना ..यहा सेहतयाबी हो ..यहाँ कामयाबी हो ..यहाँ खुशिया हो ..यहाँ भाईचारा हो ..यहा सद्भावना हो ..यहा प्यार ही प्यार हो ...यहा सुरक्षा हो ..सुकून हो ..मोहब्बत हो ....खूबसूरती हो ..रिश्तों की खुशबु हो सियासत तो हो लेकिन ऐसी गंदी सियासात ना हो ...ऐ खुद मेरे इस देश में ना बेइमानि हो ना भ्रष्टाचार हो ना आतंकवाद ना झगडेफसादात हो ..ऐ खुदा तू मेरे मुल्क के वोटर्स को हिदायत दे जो सभी दलगत सियासत से अलग हट कर ऐसे सख्स को चुने जो इस देश को खुशहाल बना सके ..मेरे भारत को महान बना सके .......ऐ खुडा तू मेरे इस देश को ऐसा बना ऐसा बना के हर शक्श इसे जन्नत समझे जन्नत माने यहाँ जन्नत कि खुशिया जनत का सुकून हो और विश्व के लोग कहे के अगर जन्नत है अगर जन्नत है तो बस मेरे इस देश में मेरी इस माटी में मेरे इस हिंदुस्तान में मेरे इस भारत महान में है जहां क़ुरान भी लोगों के सीने में है तो गीता रामायण भी लोग अपने साथ रखते है यह हिंदुस्तान है यहा हम नफरत कि नहीं भाईचारा और सद्भावना कि बात करते है ..............अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुमने कहा था

तुमने कहा था
रीत है मिलना बिछड़ना
लेकिन तुमने
गलत कहा था
सच यही है
रीत यही है
बस मिलना
बस मिलना
बस मिलना
बस मिलना

यह शरारत

यह शरारत
यह शोखी
यह नफासत
यह पाकीज़गी
यह अपनापन
यह जो कुछ भी
दिखावा तुममे है
अफ़सोस
मुझे पता क्यूँ चल गया .......

यह कागज़ तुम्हारा यह क़लम तुम्हारी

यह कागज़ तुम्हारा
यह क़लम तुम्हारी
यह सियाही तुम्हारी
यह दवात तुम्हारी
बस
मेरे तो जज़बात है
वोह भी कमबख्त
तेरे लिए ही सोचते है
मेरे तो अलफ़ाज़ है
वोह भी कमबख्त
तेरे लिए ही लिखते है
मेरा तो दिल है
वोह भी कमबख्त
तेरे लिए ही धड़कता है
मेरी तो आँखें है
वोह भी कमबख्त
तेरे लिए ही जागती है
मेरा तो दिमाग है
वोह भी कमबख्त
तेरे लिए ही सोचता है
बस तू ही नहीं मेरी
बस तू ही नहीं मेरी ..
कमबख्त सब कुछ मेरा है
पता नहीं फिर सम,कुछ
क्यूँ वोह तेरा है
बस तू ही नहीं मेरी
बस तू ही नहीं मेरी ...
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वोह मेरा सनम अजब मगर निराला है ..

वोह मेरा सनम
अजब मगर निराला है ..
सोचता हूँ
खूबसूरत रंग भरूं
में उसकी ज़िंदगी में
मुझे उसके लायक़
कोई रंग नहीं मिलता
सोचता हूँ
कुछ अच्छा लिखू उसके लिए
मुझे ऐसा कोई क़लम नहीं मिलता
सोचता हूँ
कुछ कहूं उसके लिए
ऐसा मुझे कोई
अलफ़ाज़ नहीं मिलता
सोचता हूँ
उसकी तरह ऊंचा उडुँ
मुझे ऐसा
कोई परवाज़ नहीं मिलता
वोह मेरा सनम है
सबसे अलग
मुझ से दूर कोसों दूर
वोह मेरा सनम है
अजब सनम है
लेकिन
गज़ब सनम है
वोह दिखता है
वोह महसूस होता है
बस
मिलता नहीं
मिलता नहीं
वोह मेरा सनम है
अजब है गज़ब है
वोह मेरा सनम है
वोह मेरा सनम है ....
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वेंगसरकर का खुलासा- ड्रेसिंग रूम में घुस कर दाऊद ने कपिल को की थी कार देने की पेशकश!



नई दिल्‍ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने मैच फिक्सिंग से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। वेंगसरकर ने दावा किया है कि 1986 में शरजाह दौरे के वक्‍त दाऊद इब्राहिम ने टीम इंडिया के मैच फिक्सिंग की बड़ी पेशकश की थी। लेकिन उस वक्‍त टीम के कप्‍तान रहे कपिलदेव ने न सिर्फ अंडरवर्ल्‍ड सरगना की इस पेशकश को ठुकरा दिया था बल्कि दाऊद को डांट कर भगा भी दिया था।
जलगांव में एक कार्यक्रम के दौरान वेंगसरकर ने कहा, 'प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस के बाद दाऊद ड्रेसिंग रूम में घुसा। उस वक्‍त महमूद भी उसके साथ था। महमूद ने टीम इंडिया के खिलाडि़यों से दाऊद का परिचय एक बिजनेसमैन के तौर पर कराया। दाऊद ने कहा कि अगर टीम इंडिया फाइनल मैच में पाकिस्‍तान को हरा देती है तो कप्‍तान सहित भारतीय टीम के सभी खिलाडि़यों को एक-एक टोयोटा कोरोला कार दी जाएगी।'
 
उसी वक्‍त कपिल भी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। वह दाऊद को पहचानते नहीं थे, इसलिए उन्‍होंने उसकी तरफ इशारा करते हुए पूछा कि ये कौन है। वेंगसरकर के मुताबिक कपिल को जब यह पता चला कि उस शख्‍स ने मैच जीतने के एवज में कार देने का ऑफर किया है तो उन्‍होंने दाऊद को यह कहते हुए ड्रेसिंग रूम से भगा दिया था कि 'चल निकल बाहर'। जाते-जाते दाऊद ने कहा था, 'कार कैंसिल'। कपिल ने महमूद को भी ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कहा।वेंगसरकर के मुताबिक ऑफर ठुकराए जाने के बाद मियांदाद ने कहा था कि इससे कपिल को नुकसान हो सकता है।हालांकि अगले दिन फाइनल मैच पाकिस्‍तान की टीम जीत गई।
 
इस घटना के बारे में कपिल ने कहा है कि वह दाऊद से कभी नहीं मिले हैं और इस तरफ की अफवाहें बेबुनियाद हैं। उन्‍होंने कहा, 'उस समय दाऊद मैच देखने आता था। जब मैं ड्रेसिंग रूम में घुसा तो एक बाहरी शख्‍स वहां मौजूद था। मुझे नहीं पता था कि वो दाऊद है। मैंने अपने खिलाड़ी को डांटा था कि किसी बाहरी को इस तरह ड्रेसिंम रूम में घुसने मत दो।' हालांकि कपिल ने कार के ऑफर वाली बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कुछ भी याद नहीं है।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...