आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्तूबर 2013

दिवाला निकालने की तैयारी...गैस सिलेंडर 250, डीजल हो जाएगा 5 रुपए महंगा?



नई दिल्ली. किरीट पारेख समिति ने आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ाने की तैयारी कर दी है। समिति ने दिवाली से ठीक पहले डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर, केरोसीन के दाम 4 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढाने की सिफारिश की है। समिति ने डीजल पर सब्सिडी 6 रुपये प्रति लीटर तय करने का सुझाव दिया। समिति ने डीजल के दाम को सालभर के भीतर नियंत्रणमुक्‍त करने का भी सुझाव दिया है। इतना ही नहीं, पारेख समिति ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का कोटा 9 से घटाकर 6 सिलेंडर का भी सुझाव दिया है।
 
इस समय प्रति परिवार को 9 सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इससे पहले 28 अक्टूबर को किरीट पारेख समिति ने डीजल कीमतों में 4 से 5 रुपये बढ़ोतरी की जरूरत बताई थी। हालांकि, समिति ने नियंत्रण वाले पेट्रोलियम उत्पादों के लिए मौजूदा मूल्य सिद्धांतों को जारी रखने का पक्ष भी लिया है। आपको बता दें कि इस समिति को डीजल तथा रसोई गैस के मूल्य तय करने का तरीका सुझाने का काम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, समिति ने यह सुझाव भी दिया है कि डीजल, केरोसिन तथा रसोई गैस के लिए व्यापार समानता मूल्य का फार्मूला जारी रखा जाना चाहिए।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...