आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अक्तूबर 2013

नरेंद्र मोदी बोले-कुछ लोगों ने मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है

केवाडिया/गांधीनगर. लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 138वीं जयंती के मौके पर मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा के तट पर केवाडिया में सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का शिलान्यास किया। इस मौके पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित तमाम नेता मौजूद रहे। सरदार पटेल की यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची होगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति होगी।
 
शिलान्‍यास के बाद नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्‍हें मारने के लिए कुछ लोगों को सुपारी दी गई है, लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया कि ऐसे कौन से लोग हैं, जिन्‍होंने उनकी सुपारी दी है। 
 
गुरुवार को मोदी का भाषण जैसे ही खत्‍म हुआ, कांग्रेस ने उनपर पलटवार शुरू कर दिया। कांग्रेस की मीडिया इकाई के प्रमुख अजय माकन ने दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेस कर मोदी पर हमलों की बौछार कर दी। उन्‍होंने गुजरात में मानवाधिकार आयोग के पूरी तरह काम नहीं करने का आरोप लगाया। माकन ने यह भी आरोप लगाया कि महिला पत्रकारों को आरएसएस की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं। उन्‍होंने मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'वो सरदार पटेल की प्रतिमा लगाते हैं तो उनके आदर्शों पर तो चलना सीखें।' 
 
माकन ने कहा, 'बीजेपी विपक्ष में है तो यह हाल है। अगर सत्ता में आ गई तो क्या होगा? यदि मोदी सत्‍ता में आए तो मानवाधिकार उल्‍लंघन की घटनाएं बढेंगी और मीडिया को अभिव्‍यक्ति की आजादी छिन जाएगी।' गौरतलब है कि अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' की पत्रकार विद्या सुब्रमण्‍यम का आरोप है कि आरएसएस पर स्‍टोरी करने पर धमकियां मिलीं थी। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍होंने कांग्रेस से यह मुद्दा नहीं उठाने को कहा था।
 
इससे पहले, मोदी ने सरदार सरोवर प्रोजेक्‍ट में देरी के लिए केंद्र सरकार को आडे़ हाथ लिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पीएम मनमोहन सिंह इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि देश से बड़ी कोई पार्टी नहीं होती। प्रोजेक्‍ट को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर में फिर चार कत्‍ल, डीजीपी ने कहा- पुलिस की नाकामी से हुई हिंसा



मुजफ्फरनगर/लखनऊ. घटना के बाद से ही जनपद में कैम्प कर रहे डीजीपी देव राज नागर ने गुरुवार दोपहर को बयान दिया। उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस कि गलती बताई। उन्‍होंने कहा कि एक सम्प्रदाय के पांच लोगों पर आक्रमण किया गया। दो लोग तो भाग कर जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन तीन की हत्या कर दी गई। गांव के ही दो पक्षों में झड़प हुई और फिर मामला हिंसक हो गया। उन्‍होंने कहा कि पति-पत्नी जा रहे थे, उन पर हमला हुआ। इसमें हमारी कमी है, पुलिस की कमी है, प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा रहा कि ऐसी घटना घटी। हालांकि नागर ने यह भी कहा कि अभी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि घटना आपराधिक है या फिर सांप्रदायिक।
 
यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार शाम को फिर हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे। एक महिला की हत्या के बाद दो गांव के लोगों के बीच गोलियां चलीं। हिंसा में तीन और ग्रामीण मारे गए। ताजा हिंसक घटनाओं के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुढ़ाना पुलिस स्‍टेशन में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। स्‍थानीय अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लगा दी है। लेकिन, घटना कैसे हुई, इस बारे में पुलिस-प्रशासन के किसी अफसर ने गुरुवार दोपहर तक मुंह नहीं खोला। इस वजह से मीडिया में सूत्रों के हवाले से अलग-अलग खबरें आती रहीं।
 
शुरुआती खबरों में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जिले के लिसाड़ गांव के राजेंद्र अपनी पत्‍नी का इलाज करा कर लौट रहे थे। तभी हुसैनपुर-खानपुर में उन्हें चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने रोका। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने राजेंद्र की पत्‍नी रीना के साथ दुष्कर्म किया और फिर गोली मार दी। राजेंद्र ने किसी तरह अपने गांव पहुंच कर लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद हथियारबंद ग्रामीण हुसैनपुर पहुंच गए। जहां दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसमें तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। चार मौतों की पुष्टि एडीजी मुकुल गोयल ने की है। जिले में पिछले दिनों हुए दंगों में 62 लोगों की मौत हो गई थी।
 
बसपा विधायक गिरफ्तार 
 
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों हुए दंगों के सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को बसपा विधायक मौलाना जमील को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले एक माह से पुलिस से बच रहे थे। उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। जमील को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 
 

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...