आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 नवंबर 2013

कांग्रेस की पहली सूची

कोंग्रेस कि पहली सूचि
६३ में ५७ पुराने चेहरे
२४ विधायक
३ विधानसभा अध्यक्ष व सचेतक
.जयपुर
कांग्रेस ने शनिवार देर रात 63 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा को नवलगढ़ से टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह प्रतिभा सिंह को फिर उम्मीदवार बनाया है। किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया की जगह उनकी मां छत्रीबाई सहरिया को टिकट दिया है। इसकी वजह निर्मला का क्षेत्र में विरोध है। पहली सूची में 6 नए चेहरों पर दांव लगाया गया है, इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को सादुलपुर से टिकट दिया है। सांगोद में चुनाव लडऩे से असमर्थता जता चुके मंत्री भरतसिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कोटा उत्तर क्षेत्र से मंत्री शांति धारीवाल और अंता से विधायक प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया है। लाडपुरा में पार्टी ने नईमुद्दीन गुड्डू को फिर मौका दिया है। झालावाड़ जिले में एक मात्र टिकट मनोहरथाना से कैलाश मीणा का तय हुआ है, जबकि बूंदी जिले का पहली सूची में खाता नहीं खुला है।
७ मंत्रियों और 11 संसदीय सचिवों के टिकट अटके...
कैबिनेट मंत्रियों में वन मंत्री बीना काक, कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी, परिवहन राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा के टिकट अटक गए हैं। 13 संसदीय सचिवों में सिर्फ ममता भूपेश और जाहिदा खान को उम्मीदवार बनाया है, बाकी 11 के टिकट फिलहाल अटक गए हैं।
हाड़ौती के 6 प्रत्याशी घोषित, धारीवाल, भरतसिंह, भाया और गुड्डू को टिकट, किशनगंज से विधायक निर्मला की जगह उनकी मां को मौका, 9 कैबिनेट, 9 राज्य मंत्रियों और 24 विधायकों को बनाया उम्मीदवार
जयपुर त्न प्रदेश में 14वीं विधानसभा की 200 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही चुनाव लडऩे के इच्छुक नामांकन पेश कर सकेंगे। नामांकन पेश करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है। रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। 10 नवंबर को रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे, न ही रिटर्निंग अधिकारी स्वीकार करेंगे।
चुनाव एक नजर में :

- चुनाव - 200 सीटों पर।

- नामांकन शुरू - 5 नवंबर

- अंतिम तिथि - 12 नवंबर

- नामांकन जांच - 13 नवंबर

- नाम वापसी - 16 नवंबर

- मतदान - 1 दिसंबर

- मतगणना - 8 दिसंबर

- कुल मतदाता - 4,07,43,248

- पुरुष मतदाता - 2,14,19,143 (नवयुवा मतदाता - 15.76 लाख)

- महिला मतदाता - 1,92,17,131

- अन्य मतदाता - 14

- सर्विस वोटर - 1,06,960

- सबसे ज्यादा मतदाता - झोटवाड़ा में (2,92,549)

- सबसे कम मतदाता - बसेड़ी में (एससी)(1,49,361)

- कुल मतदान केंद्र - 47,221 (स्थल-35,116)

- ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र - 37,725

- शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र - 9,496

- इवीएम वांछित (कंट्रोल यूनिट) - 65,334 (बैलेट यूनिट-72,434)

- इवीएम उपलब्ध (कंट्रोल यूनिट) - 69,100 (बैलेट यूनिट-73,633)

अधिसूचना ५ नवंबर को, १२ तक नामांकन

मास्टर भंवरलाल : सुजानगढ़

प्रमोद जैन भाया : अंता

प्रतापसिंह खाचरियावास : सिविल लाइंस

गंगाजल मील : सूरतगढ़,

मंगलाराम गोदारा : डूंगरगढ़

श्रवण कुमार : सूरजगढ़

भंवरू खां : फतेहपुर

भगवान सहाय सैनी : चौमू

नवलकिशोर मीणा : बामनवास

नाथूराम सिनोदिया : किशनगढ़

महेंद्र सिंह गुर्जर : नसीराबाद

जाकिर हुसैन गैसावत : मकराना

महेंद्र चौधरी : नावां

सालेह मोहम्मद : पोकरण

कर्नल सोना राम चौधरी : बायतू

मदन प्रजापत : पचपदरा

बसंती देवी मीणा : सलूंबर

मेवाराम जैन : बाड़मेर

सुरेंद्र बामणिया : सागवाड़ा

कांता गरासिया : ग़ी

अर्जुन सिंह बामनिया : बांसवाड़ा

गणेश सिंह परमार : कुंभलगढ़

कैलाश मीणा : मनोहरथाना

पदमाराम मेघवाल : चौहटन

१ पूर्व विधायक को तरजीह

हरि सिंह महवा : महवा

पहली सूची में १३ जाट और १२ एसटी उम्मीदवार

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में जाटों का दबदबा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार जाट हैं। इस सूची में राजपूत 6, ब्राह्मण 4, वैश्य 4, मुस्लिम 8, गुर्जर 4, जोगी 1, माली 2, प्रजापत 1, राजपुरोहित 1, रैबारी 1, जट सिख 1, एससी 5, एसटी के 12 उम्मीदवार हैं।

उप सचेतक रतन देवासी रानीवाड़ा

मुख्य सचेतक रघु शर्मा

केकड़ी

दीपेंद्र सिंह शेखावत श्रीमाधोपुर

८ हारे नेताओं पर फिर से दांव

विश्वेंद्र सिंह : डीग कुम्हेर

नारायण सिंह : दांतारामगढ़

बीडी कल्ला : बीकानेर पश्चिम

संयम लोढ़ा : सिरोही

प्रतिभा सिंह : नवलगढ़

शकुंतला रावत : बानसूर

जुबेर खान : रामगढ़

नईमुद्दीन : लाडपुरा

६ नए चेहरे

कृष्णा पूनिया : सादुलपुर

जगदीश जांदू : गंगानगर

भंवरसिंह भाटी : कोलायत

उर्मिला जोगी : थानागाजी

महंत निर्मल दास : सिवाना

छत्रीबाई सहरिया : किशनगंज

२ संसदीय सचिव

जाहिदा खान : कामां

ममता भूपेश : सिकराय

मुख्यमंत्री और १८ मंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : सरदारपुरा

शांति धारीवाल : कोटा उत्तर

राजेंद्र पारीक : सीकर

डॉ. जितेंद्र सिंह : खेतड़ी

एए खान उर्फ दुर्रुमियां : तिजारा

ब्रजकिशोर शर्मा : हवामहल

भरत सिंह कुंदनपुर : सांगोद

परसादी लाल मीणा : लालसोट

महेंद्र जीत सिंह मालवीय : बागीदौरा

अशोक बैरवा : खंडार

बृजेंद्र ओला : झुंझुनूं

विनोद कुमार लीलावाली: हनुमानगढ़,

गुरमीत सिंह कुन्नर: करणपुर

राजेंद्र सिंह गुढ़ा: उदयपुरवाटी

मुरारीलाल मीणा : दौसा

मंजू मेघवाल : जायल

अमीन खान : शिव

मांगीलाल गरासिया : गोगुंदा

डॉ. दयाराम परमार : खेरवाड़ा

मनोहरथाना से कैलाश मीणा को फिर मौका

रेस्तरां में टेबल पोंछने वाली 'तुलसी' हैं मोदी की सबसे खास 'महिला लेफ्टिनेंट'



नई दिल्ली. छोटे पर्दे पर करीब 8 साल तक चले टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'तुलसी वीरानी' यानी स्मृति ईरानी पिछले कुछ सालों से सीरियल वगैरह में बहुत कम दिखती हैं। इसकी वजह है स्मृति की राजनीति। स्मृति इनदिनों टीवी पर अभिनय नहीं बल्कि बहस करती हुई दिखती हैं। इसी साल बीजेपी की उपाध्यक्ष बनाई गईं स्मृति ईरानी अपनी पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। 37 साल की स्मृति के मुताबिक, 'मेरा बीजेपी के साथ जन्म का रिश्ता है।' इस समय वे गुजरात में सरदार पटेल की 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण पर नजर रख रही हैं। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के तौर पर प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़े लोगों की एक वर्कशॉप को स्मृति ने उसी दिन संबोधित किया, जिस दिन मूर्ति का शिलान्यास गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने की। यह नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।     
 
टीवी पर आप अक्सर स्मृति को नरेंद्र मोदी की तारीफ या उनका बचाव करते हुए सुन सकते हैं। स्मृति गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। यह महज संयोग नहीं है कि स्मृति जब 2011 में राज्यसभा के लिए चुनी गईं तो उनके फॉर्म पर प्रस्तावक के तौर पर नरेंद्र मोदी के दस्तखत थे। स्मृति ने ग्लैमर की दुनिया से राजनीति की खुरदुरी जमीन पर खुद अचछी तरह से स्थापित कर लिया है। स्मृति राजनीति में इतना आगे आ गई हैं कि उन्हें मोदी ब्रिगेड की सबसे अगुवा महिला बताया जा रहा है। बीजेपी में कुछ लोग उन्हें 'मोदी ब्रिगेड की सुषमा स्वराज' भी कहते हैं। स्मृति मोदी को प्रधानमंत्री पद का काबिल उम्मीदवार मानती हैं। स्मृति के बारे में कहा जाता है कि कारोबार जगत और राजदूतों के साथ मोदी के जनसंपर्क की अहम कड़ी हैं।

नीता अंबानी के बर्थ-डे पर खर्च हुए 220 करोड़, लंदन से मंगाया झूला और थाईलैंड से फूल



जोधपुर। पत्नी के 50वें बर्थ-डे सेलिबे्रशन को यादगार बनाने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी ने दुनियाभर के संसाधन जोधपुर में जुटा डाले। दो दिन के आयोजन में जो भव्यता दिखी, उसके लिए देश-विदेश से एक्सपर्ट बुलाए गए थे। सेलिब्र्रेशन की पहली रात जब शहर को उम्मेद पैलेस का बदला स्वरूप दिखा था, वह वीडियो मैपिंग की करामात थी। इसके लिए सिंगापुर से टीम बुलाई गई थी।
लाइट इफेक्ट्स का इस तरह का काम राजस्थान में पहली बार हुआ था। इसी के जरिए पैलेस पर धीरूभाई अंबानी का चेहरा उकेरा गया था। प्रोजेक्शन मैपिंग को ही वीडियो मैपिंग के नाम से जाना जाता है। विशेष सॉफ्टवेयर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से इच्छित फोटो, नाम, मैसेज या वीडियो को 2डी या 3डी स्वरुप में सरफेस पर जीवंत किया जाता है।
इस तकनीक का ज्यादातर इस्तेमाल एडवरटाइजमेंट के लिए अथवा आर्टिस्ट्स द्वारा प्रोग्राम्स में एक्स्ट्रा डायमेंशन के लिए किया जाता है। कई हिंदी फिल्मों में भी इस तकनीक द्वारा पूरी बिल्डिंग पर हीरो-हीरोइन को दर्शाया गया है। जानकारों का कहना है कि बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर करीब 220 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...