आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2013

दोस्तों अभी रविवार को ई टी वी पर पत्रकार खुर्शीद रब्बानी साहब .

दोस्तों अभी रविवार को ई टी वी पर पत्रकार खुर्शीद रब्बानी साहब ..अधूरे ख़्वाब कार्यक्रम में मुस्लिम लीडरशीप पर कार्यक्रम कर रहे थे इस कार्यक्रम में खुर्शीद रब्बानी साहब ने इन सवालों का जवाब उनलोगों से तलाशने कि कोशिश कि जो इस सियासत में है ..जबकि ऐसे ज्वलंत सवाल का जवाब किसी पार्टी पॉलिटिक्स से जुड़ा मुसलमान नहीं आम मुसलमान ही दे सकता है और यही हुआ किसी ने कोंग्रेस कि बात की तो किसी भाजपा कि बात कि मुसलमान कि बात ना तो कार्यक्रम में आये लोगों ने की और ना ही पत्रकार जी कर पाये .........दोस्तों सभी जानते है के कोई भी सियासी पार्टी हो वोह मुसलमान को सिर्फ और सिर्फ वोटर ही समझती है उसमे लीडरशिप डवलप नहीं करना चाहती सभी जानते है के जब भी किसी मुसलमान लीडर ने अपना दिमाग लगाया मुसलमान हित कि बात की उसे पार्टियों ने बाहर का रास्ता दिखाया है ..पुरे हिंदुस्तान में सपा के आज़म खान के अलावा ऐसा कोई भी सियासी गुलाम मुस्लिम नहीं जिसने मुसलमानो कि आवाज़ उठाई हो .......................कोटा में नईमुद्दीन गुड्डू को कोंग्रेस ने टिकिट दिया और योजनाबद्ध तरीक़े से कोंग्रेस के लोगों ने ही उन्हें चुनाव हरा दिया ..उन्हें बहुमत वाली कोंग्रेस ने ज़िला परिषद का टिकिट दिया लेकिन कोंग्रेस के निर्वाचित लोगों ने क्रॉस वोटिंग कर नईमुद्दीन गुड्डू को जानबूझ कर हरा दिया ताज्जुब है के इस क्रॉस वोटिंग के दोषियों को सज़ा मिलने कि जगह पुरस्कार दिया गया ...इस बार फिर नईमुद्दीन गुड्डू को कोंग्रेस से टिकिट मिला है लेकिन कोंग्रेस के ही लोग भितरघात कर उनके खिलाफ उन्हें हराने के लिए तलवारे घिस कर बेठे है ..सियासी पार्टियों में तो मुसलमान कि लीडरशिप के साथ यह अत्याचार है और जो लोग गले में भाई साहबों कि गुलामी का पट्टा डालकर घूमते है उनका तो कहना ही किया ..राजस्थान में एक दरजन विधायक एक राजयसभा सदस्य मुस्लिम है लेकिन अफ़सोस एक भी मुस्लिम विधायक सांसद ने मुसलमानों कि आवाज़ को लेकर ऐक सवाल भी सरकार से नहीं किया ..मदरसा बोर्ड ..वक़फ़ बोर्ड ..अल्पसंख्यक आयोग सब तमाशा बनकर रह गए .........जो लोग मुसीमों के हितेषी है मुस्लिमों कि बात करते हा उनकी दुःख तकलीफों कि बात करते है उन्हें सियासी पार्टियों के यह कथित मुस्लिम गुलाम पनपने नहीं देते बोलने नहीं देते उन्हें पहले खरीदने की कोशिश कि जाती है और अगर वोह नहीं मानते तो फिर उनके खिलाफ ज़ुल्म अत्याचार झूंठे मुक़दमों का दमनचक्र चलाया जाता है .............तो जनाब यह मुद्दे है जिन पर हमे गोरो फ़िक्र करने कि ज़रूरत है मुसलमानो को ऐसा नेता नहीं चाहिए जो कांग्रेस की बात करे जो भाजपा कि बात करे जो सपा कि बात जो बसपा कि बात करे मुसलमान को तो ऐसा लीडर चाहिए जो देश कि बात करे देश के क़ानून कि बात करे जो मुस्लिमों के पिछड़ेपन को दूर करने कि बात करे जो मुसलमानो के उत्थान सुरक्षा न्याय और क़ौमी एकता कि बात करे वरना मुस्लिम लीडर कभी पनप नहीं सकता और यह एक चिंता का विषय है अगर देश को आगे बढाना है तो मुस्लिम लीडरशिप को बढ़ाना होगी ........अगर हम सवाल करते है के पैसठ सालों में जो मुसलमान हुकूमत में था वोह आज पिछड़ क्यूँ गया लीडर शिप जिसके हाथ में थी आज वोह केवल और केवल वोटर बनकर क्यूँ रह गया और वोटर भी आज़ाद नहीं केवल गुलाम मानसिकता का वोटर डर और खौफ का वोटर अगर यह आ गये तो तुम्हे बर्बाद कर दिया जाएगा ऐसा डर दिखा कर वोट माँगना क्या मुस्लिम लीडर शीप को डवलप कर सकेगा ..तो जनाब खुर्शीद रब्बानी साहब हो या फिर कोई भी हो अगर मुस्लिम लीडरशिप कि बात करे तो गुलामी सियासी मानसिकता लोगों से चितन न करे किसी आज़ाद निर्भीक कॉम कि बात करने वाले चिंतक से बात करे हर सवाल का जवाब तथ्यात्मक मिल जाएगा और हो सकता है फिर यह सोई हुई कॉम यह वोटर बनी कॉम जागे और खुद अपनों में से अपनी बात करने वाला अपने देश कि बात करने वाला लीडर पैदा कर सके .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मोदी की जान के पीछे पड़ा पाकिस्‍तान! उमर अब्दुल्ला ने माना- देश में है उनका असर


नई दिल्ली.  यूपीए की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि देश की जनता पर नरेंद्र मोदी का असर तो है, लेकिन उनकी कोई लहर नहीं है। उमर के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। 
 
कांग्रेस ने कहा है कि मोदी जैसा नेता कभी इस देश का नेतृत्व नहीं कर सकता है। पार्टी के नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि मोदी की छवि अच्छी नहीं है। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि मोदी के असर को अब उमर मानने लगे हैं। बीजेपी के नेता कीर्ति आज़ाद ने कहा है कि धीरे-धीरे यह बात कांग्रेस को भी समझ में आ जाएगी। 
 
उधर, खुफिया ब्‍यूरो (आईबी) के एक अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तान कट्टरपंथी सिखों के एक संगठन को भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ मोदी की रैली में भेजने की तैयारी में है।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...