आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 नवंबर 2013

फिलीपीन्स में महातूफान ने ली 120 से ज्यादा जानें: सड़कों पर बिखरे हैं


मनीला। फिलीपीन्स में भीषण चक्रवाती तूफान हैयान की चपेट में आकर अब तक 120 की मौत हो चुकी है। नागरिक विमानन मंत्रालय के उप महानिदेशक कैप्टन जान एंण्ड्रयूज ने बताया कि ताकलोबान शहर में शव सड़कों पर पड़े हुए थे।
मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। सेबू शहर की 25 लाख आबादी सहित करीब एक करोड़ 20 लाख लोग खतरे में हैं। तूफान के दौरान 250 से 315 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

गौरतलब है कि अब तक फिलीपीन्स में आए तूफानों में यह तूफान सबसे भीषण माना जा रहा है। इसकी चेपट में आकर हजारों मकान ध्वस्त हो गए हैं और बिजली तथा संचार सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं। इसकी वजह से भूस्खलन तथा बाढ की घटनाएं भी हुई।
छह मीटर तक ऊंची लहरें

समुद्र में छह मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं। लहरों का रुख घनी बसावट वाले क्षेत्रों की तरफ था। वैज्ञानिक इसे सुपर साइक्लोन बता रहे हैं। तूफान का सर्वाधिक असर पर्यटकों की सैरगाह कहे जाने वाले समार और लेयेते में हुआ है।

मोदी पर मनमोहन ने जम कर छोड़े जुबानी तीर, कहा- ऊंचे मंच बनवा लेने से नहीं मिलती सत्‍ता



रायपुर. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्‍होंने मोदी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करने के चक्कर में बीजेपी नेता देश का इतिहास-भूगोल तक बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों पर हमला करने की कोशिश में बीजेपी नेता अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। वे देश का इतिहास और भूगोल बदलने में भी नहीं हिचकते। गौरतलब है कि मोदी ने पटना की हुंकार रैली में ऐसी बातें कही थीं जो ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक गलत बताई ता रही हैं। 
 
विरोधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊंचा मंच बनवाने और बड़ी-बड़ी बातें करने से सत्ता नहीं मिलती। उनका यह जुबानी वार भी मोदी पर ही था, क्‍योंकि मोदी की सभाओं में काफी भव्‍य मंच बनावा जा रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में लालकिले सरीखा मंच बनवाया गया था, जबकि पटना की मोदी की सभा के लिए भी स्‍टील का विशाल मंच बनवाया गया था।
 
मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बीती 25 मई को कांग्रेस नेताओं पर हुए भीषण नक्सली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे हमले कांग्रेस का मनोबल नहीं तोड़ सकते। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संवेदना की बात की, सुरक्षा की नहीं।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...