आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2013

सचिन को मिलेगा 'भारत रत्न', ध्यानचंद के लिए भी


सचिन को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। मिल्खा सिंह ने कहा है कि सचिन के साथ -साथ मेजर ध्यानचंद को भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए था। शनिवार को क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही घंटे बाद राष्ट्रपति भवन की ओर सचिन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की गई। सचिन के साथ मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
 
इस घोषणा का राजनीति और खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने स्वागत किया है। लेकिन, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने स्वागत करते हुए यह मांग भी उठाई कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के योगदान को भुलाना नहीं चाहिए और उन्हें भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए।
 
सचिन ने भारत दिए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वे इस सम्मान को अपनी मां का समर्पित करते हैं।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...