आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2013

दिल्‍ली में अब प्रत्‍याशी नहीं चाहते राहुल गांधी की रैली: कांग्रेस परेशान, शीला ने दी सफाई!



नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के दक्षिणपुरी इलाके में राहुल गांधी की फ्लॉप रैली से कांग्रेस के प्रत्‍याशियों में खलबली मच गई है। वे हाईकमान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके इलाके में किसी बड़े नेता की चुनावी सभा न रखी जाए। उन्‍हें डर सता रहा है कि कहीं दक्षिणपुरी की तरह उनकी रैली से भी लोग भाग न जाएं।
 
रविवार को दक्षिणपुरी रैली में भीड़ न होने की वजह से राहुल कई घंटे देर से आए और जब आए तो लोग उठकर जाने लगे थे। मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित की अपील के बाद भी लोग रैली में नहीं रुके थे। सोमवार को शीला दीक्षित ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि रैली से लोग खाने-पीने के चले जाते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं हैं। हमने पानी की व्‍यवस्‍था की थी, लेकिन टैंकर नहीं आ सके, जिसकी वजह से लोग पानी पीने चले गए थे। राहुल की पहले भी रैलियां हुई हैं, जिन्‍हें सुनने के लिए लोग आते रहे हैं।   
 
लेकिन, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्‍व परेशान है।  पार्टी को डर लग रहा है कि कहीं एक-दो बार और ऐसा हो गया तो भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सामने राहुल की किरकिरी हो जाएगी। नरेंद्र मोदी की हर रैली में लाखों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि राहुल के नाम पर अव्‍वल तो लोग आ नहीं रहे हैं और आ भी रहे हैं तो रैली के बीच में उठकर चले जा रहे हैं।
दिल्‍ली में मोदी की तीन रैलियां 
दिल्ली में मोदी की तीन रैलियां होने वाली हैं। इसमें शक नहीं है कि उनकी रैलियों में हजारों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में चुनाव के दौरान उलटा संदेश जा सकता है। इन विधायकों का कहना है कि इससे तो ज्यादा अच्छा है कि वह खुद अपने इलाकों में किए गए विकास कार्यों और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों के नाम पर लोगों से वोट मांग लें, लेकिन अगर बड़े नेताओं की रैली फ्लॉप रही तो उनका बंटाधार हो जाएगा।  
 
सोनिया-मनमोहन की रैली को लेकर चिंता  
राहुल गांधी की फ्लॉप रैली के बाद अब कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी की यमुनापार में और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वेस्ट दिल्ली में होने वाली चुनावी सभा को लेकर परेशान हैं। राहुल की रैली के बाद सोनिया और मनमोहन की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी को कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अगर ये दोनों रैलियां फ्लॉप हो गईं तो दिल्‍ली के कांग्रेसी नेता कोई जवाब नहीं दे पाएंगे। वैसे भी मीडिया सोनिया, राहुल और मनमोहन की रैलियों की तुलना मोदी से कर रहा है। मोदी खुद भी उनकी रैलियों में आ रही भीड़ को बदलाव का संकेत बताकर कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं।

चंदे पर तकरार: अन्‍ना ने मांगा पैसों का हिसाब, समर्थक ने फेंकी केजरीवाल पर स्‍याही


नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (आप) की पत्रकार वार्ता में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हंगामा करने वाले व्‍यक्ति का नाम नचिकेता बताया जा रहा है। इस आदमी ने अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे के नाम का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया। कहा जा रहा है कि यह आदमी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धी से आया। इस शख्स ने कहा कि वह अन्ना के गांव से आया है और वह इलाके में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है।

नचिकेता का कहना है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने अन्ना हजारे के साथ धोखा किया है और अनशन के दौरान मिले चंदे को केजरीवाल ने गलत इस्तेमाल किया है। नचिकेता ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अन्ना हजारे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि अन्ना मेरे गुरु हैं और केजरीवाल व मनीष सिसौदिया पर स्याही फेंकी।
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अन्ना हजारे ने उन्‍हें चिट्ठी लिखी थी और पार्टी फंड के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ किए गए आंदोलन का पैसा पार्टी में प्रयोग में नहीं लाया गया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आंदोलन का पैसा खत्म हो चुका है।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...