आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 नवंबर 2013

पूर्व ब्‍लॉगर का आरोप- सीडी के जरिए अन्‍ना हजारे को ब्‍लैकमेल कर रहे हैं केजरीवाल


नई दिल्ली. अन्‍ना हजारे और अरविंद केजरीवाल में चल रही चंदे पर तकरार के बीच सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। अन्‍ना हजारे के ब्‍लॉगर रहे राजू परुलेकर ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्‍ना का स्टिंग करा रखा है और वह एक सीडी के दम पर उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर रहे हैं। परुलेकर का दावा है कि सीडी में अन्‍ना चंदे का पैसा मांगते दिख रहे हैं। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) ने परुलेकर के आरोपों को बीमार दिमाग की उपज बताया है।
 
केजरीवाल का कहना है कि अन्‍ना के नाम पर जो सिम कार्ड बेचे गए थे उनसे मात्र 9 लाख रुपए का फंड इकट्ठा किया गया था। दूसरी ओर भारतीय आम आदमी परिवार यानी 'बाप' पार्टी के सदस्य रूमल सिंह का कहना है कि सिम कार्ड के जरिए 100 करोड़ रुपए एकत्रित किए गए थे। इस संबंध में 'बाप' ने 24 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में एक केस दर्ज कराया था। मुकदमे में अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी को नामजद कराया गया है। दूसरी ओर इस संबंध में केस दर्ज होने पर हैरानी जताई है। 
 
क्‍या है सिम कार्ड का पूरा मामला 
2011 में जन आंदोलन के वक्‍त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर 'अन्ना कार्ड' जारी किया गया था। इस कार्ड की कीमत थी 25 रुपये रखी गई थी। जो भी इस कार्ड खरीदता था, उसे कार्ड को स्क्रैच करना होता था और स्क्रैच करने के बाद जो नंबर आता था, उसे 09223334545 पर भेजना होता था। इसके बाद ग्राहक को अन्ना आंदोलन से जुड़ी जानकारियां मिलने लगती थीं। केजरीवाल का कहना है कि अब यह कार्ड बंद हो चुके हैं और जो भी हिसाब था वह अन्‍ना हजारे को दे दिया गया है।

कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी, खेत में भी खाती है, रेत में भी खाती है: नरेंद्र मोदी



अलवर (राजस्‍थान). बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने अलवर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी को भ्रष्‍टाचार में डूबी पार्टी बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्‍टाचार तीनों लोक में हैं। पूरे खानदान पर घोटाले के दाग लगे हैं। उन्‍होंने कहा, 'हमारे शहजादे कह रहे थे कि हम भ्रष्‍टाचार में वर्ल्‍ड चैंपियन हैं। कांग्रेस ने जल, थल, नभ में घोटाले किए। पानी में पनडुब्‍बी, जमीन पर कोयला घोटाला, आदर्श घोटाल, रेल घोटाला और पता नहीं क्‍या-क्‍या। हवा में 2 जी घोटाला।'
मोदी ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'ये रेल में भी खाते हैं, खेल में भी खाते हैं। खेत में भी खाते हैं, रेत में भी खाते हैं। ये कुछ नहीं छोड़ते हैं। घोटालों के पैसे विदेशों में जमा कराए जा रहे हैं। हिंदुस्‍तान के गरीब का पैसा विदेशों में जमा हो रहा है। केंद्र सरकार क्‍यों नहीं ऐसा कानून बनाती कि हमारे देश का पैसा विदेशी बैंकों में जमा करने वालों का पता चले और यह रकम अपने देश में आए।' मोदी ने कहा, 'क्‍या हमें यह जानने का हक नहीं है कि विदेशी बैंकों में रखे ये पैसे किन लोगों के हैं? दिल्‍ली की सरकार (केंद्र सरकार) इस बारे में चिंता क्‍यों नहीं करती?'
 
केंद्र और राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'हाईकोर्ट ने कहा था कि इतिहास में ऐसी कमजोर सरकार नहीं देखी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि ऐसी सरकार को सत्‍ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। देश में किसी भी सरकार को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे नहीं लताड़ा है।' उन्‍होंने कांगेस को मोटी चमड़ी वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी पर किसी कोर्ट की टिप्‍पणी का कुछ असर नहीं होता।

आसाराम को संतुष्ट करने की दी जाती थी ट्रेनिंग, साधिकाओं से करवाता था करवा चौथ का व्रत





जोधपुर। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फंसा आसाराम कई लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है। उसके आश्रम सेक्स रैकेट के ठिकाने थे, जहां हर रोज आसाराम को लड़कियों की सप्लाई होती थी और समर्पण की आड़ में लड़कियों से दुष्कर्म किया जाता था। बेटा नारायण साईं भी कम नहीं था, वह भी पिता के लिए लड़कियां लाता था और बेटी कुटिया के बाहर निगरानी रखती थीं। लड़कियों के शोषण के लिए आसाराम व नारायण ने बाकायदा तीन-चार लड़कियों का रैकेट बना रखा था जो मासूम लड़कियों को दुष्कर्म के लिए तैयार करती थीं। ये सभी आरोप जोधपुर पुलिस की उस चार्जशीट में शामिल गवाहों के बयानों में लगाए हुए हैं।
पुलिस ने आसाराम के सेवादार रहे ऐसे लोगों के बयान चार्जशीट में शामिल कर यह साबित करने का प्रयास किया है कि वह आदतन यौन शोषण करने वाला रहा है और उसने टैक्स चोरी, जमीनों पर कब्जे और ब्याज के धंधे से करोड़ों रुपए की काली कमाई की है। उसके आश्रमों में धर्म का ज्ञान कम और सेक्स रैकेट चलाने का काम ज्यादा होता था। प्रवचन तो उसका मुखौटा था, असल में वह दुष्कर्मी रहा है।नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के मामले की जांच करते जोधपुर पुलिस ने आसाराम की जि़ंदगी के बाकी पन्ने भी खंगाल डाले। 1021 पन्नों की चार्जशीट में गवाहों के बयान और साक्ष्यों के रूप में मौजूद इन बातों का इस केस के फैसले पर कितना असर पड़ेगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन जांच में सामने आई बातों से आसाराम की विलासितापूर्ण जिंदगी के राज जरूर खुलते हैं।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...