आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 नवंबर 2013

फिर भी वो रूठ जाते हैं

हमने कभी कुछ ना कहा
फिर भी वो रूठ जाते हैं
गुनाह किसी और का,
सजा हमें दे जाते हैं.
बिन गुनाह की सजा.
कब तक सह पाऊँगी
देख लेना तुम्हें छोड़ कर.
एक दिन चली जाउँगी
चले जाने के बाद तुम्हें.
बहुत याद आऊँगी
आँखों में आँसू बन के.
मैं बहती ही जाऊँगी .
याद करते रहना फिर.
तुम मेरे प्यार को.
देख लेना फिर कभी.
लौट के नहीं आऊँगी
नहीं मिलेगा ऐसा प्यार.
इस जहाँ में देख लेना.
हर घड़ी हर पल.
तुम्हें बहुत याद आऊँगी -

एक सच लेकिन कड़वा .....

 एक सच लेकिन कड़वा .....
तुम सय्येद भी हो मिर्ज़ा भी हो अफ़ग़ान भी हो
तुम सभी कुछ हो बताओ कि मुस्लमान भी हो ”
एक जवाब लेकिन कड़वा ...
बाँट कर हमे  में समाजों में
भूखंड लेकर हम
गुलाम इनके हो गए
बताओ तो सही
चंद टुकड़ों में बिके हम
मुसलमान आज
अपने ईमान से क्यूँ
बेईमान हो गए ..
कोई अंसारी
कोई पिंजारा
कोई फातेहान
कोई क़ुरेशी
कोई घोसी
कोई शाह
कोई देसवाली
ऐसे केसे केसे हमारे टुकड़े हो गए
ऐसे केसे हम मुसलमान हो गए .............अख्तर

आसाराम आश्रम के मुख्य सेवक ने अश्लील बातें की, विवाहिता को गलत नीयत से छुआ



पानीपत। यौन शोषण के आरोप में 1 सितंबर से जोधपुर जेल में बंद आसाराम के डाडोला आश्रम (पानीपत) से जुड़ी रही उसी गांव की एक महिला ने आश्रम के तत्कालीन मुख्य सेवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिन्दी में एमफिल करने वाली सरोजबाला (काल्पनिक नाम) डाडोला की बेटी हैं।
उनका आरोप है कि निर्माण के बाद शुरुआती सालों के दौरान आश्रम के तत्कालीन मुख्य  सेवक ने उनके सामने ही आश्रम में एक नवविवाहिता से न सिर्फ अश्लील बातें की, बल्कि उसके शरीर को छूकर शारीरिक छेड़छाड़ भी की। मगर तभी दूसरी महिलाओं के आ जाने से उसे रुकना पड़ा। उसके बाद से एक संभ्रांत परिवार की वो महिला कभी आश्रम में नहीं आई।
सरोजबाला का कहना है कि उन्हें सही से इस घटना की तारीख तो याद नहीं, मगर 1997 या 1998 में गर्मियों के दिनों की बात है। उनका कहना है कि आश्रम की स्थापना के बाद से 2003 के बीच इस तरह की हरकतों के बारे में सुनाई देता रहा, मगर श्रद्धा भाव में लोग इन्हें समझ नहीं पाते थे, मगर अब जब खुद आसाराम के बारे में आए दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है तो उसे देखकर ही उन्होंने इस बारे में बताने की हिम्मत जुटाई। सरोजबाला का कहना है कि संत आसाराम का प्रवचन हो या आमदिनों में होने वाला बाकी सेवकों की बातें, इनमें कुंवारी लड़कियों को शादी जैसी संस्था से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता था। उन्होंने उदाहरण भी मुख्य सेवक का दिया। वो बताती हैं मुख्य सेवक अक्सर लड़कियों से कहते थे, ...क्या रखा है शादी में...बापू की सेवा में रहो...वही सब कुछ हैं।

सीरिया में 11000 बच्‍चों की हत्‍या, नवजातों को भी तड़पाकर मारा


PHOTOS: सीरिया में 11000 बच्‍चों की हत्‍या, नवजातों को भी तड़पाकर मारा
दमिश्‍क. सीरिया में पिछले तीन साल से जारी गृहयुद्ध के बारे में लंदन के ऑक्‍सफोर्ड रिसर्च ग्रुप फाउंडेशन (ओआरजी) ने दिल दहलाने वाले खुलासे किए हैं। फाउंडेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तानाशाह बशर अल असद और विद्रोहियों के बीच जारी जंग में अभी तक 11,420 बच्‍चों की हत्‍या हो चुकी है। इनमें से ज्‍यादातर बच्‍चों की हत्‍या गोली मारकर और बम से उड़ाकर की गई है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 11420 बच्‍चों में से एक चौथाई फायरिंग के दौरान गोली लगने से मारे गए, जबकि 10 में से 7 बच्‍चों की हत्‍या बम से उड़ाकर की गई। इतना ही नहीं, इनमें बड़ी संख्‍या में बच्‍चों को निशाना बनाकर भी मारा गया।   
 
सीरिया में दर्द की यह दास्‍तां यहीं पर खत्‍म नहीं होती है। ओआरजी के मुताबिक, गृह युद्ध से जूझ रहे इस देश में एक साल के बच्‍चों को भी यतानाएं देकर मारा जा रहा है। रिपोर्ट तैयार करने वाली हाना सलमा ने कहा कि सीरिया में तीन वर्षों में 17 वर्ष से कम उम्र के 11420 बच्चे मारे गए, जिनमें से 309 बच्चे बंदूकधारियों का निशाना बने। रिपोर्ट में कहा गया है कि 764 बच्चे फायरिंग में मारे गए और शिशुओं सहित 112 से अधिक बच्चों को प्रताड़ित करके मारा गया।

इस 'Vagina Stadium' की डिजाइन पर मचा बवाल,


2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के लिए दोहा की राजधानी कतर में बनाए जा रहे अल वाकरा स्‍टेडियम का डिजाइन विवादों में आ गया है। आलोचकों का कहना है कि इस स्‍टेडियम का डिजाइन 'वेजाइना' जैसा दिखाई देता है। लेकिन जॉन स्‍टीवर्ट जैसे आलोचकों ने इस डिजाइन का मजाक उड़ाया है।
दुनिया की मशहूर आर्किटेक्‍ट जाहा हदीद ने जानी मानी कंपनी AECOM के सहयोग से इस स्‍टेडियम का डिजाइन तैयार किया है। इस स्‍टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। जाहा हदीद ने आलोचकों पर गुस्‍सा जाहिर करते हुए कहा है कि यह बेहद शर्म की बात है कि लोग ऐसी घटिया किस्‍म के बकवास करते हैं।
स्‍टेडियम का डिजाइन तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन उस नाव पर आधारित है जिसका इस्‍तेमाल स्‍थानीय मछुआरे और 'पर्ल डाइवर्स' करते हैं। यह कतर के गौरवशाली अतीत और भविष्‍य के प्रगतिशील विजन को एक धागे में पिरोता है। कतर के गर्म मौसम को देखते हुए स्‍ट‍ेडियम का पिच और दर्शकों के स्‍टैंड के पास कूलिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी जो फुटबॉल के लिए अनुकूल हो।

निलंबित IAS का खुलासा- मोदी ने सेक्‍स सीडी की वजह से लड़की की जासूसी कराई



नई दिल्‍ली. महिला आर्किटेक्ट की जासूसी के मामले में घिरे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सिपहसलार अमित शाह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को महिला जासूसीकांड में नरेंद्र मोदी का नाम लेकर सनसनी फैला दी है। शर्मा का आरोप है कि जिस 'साहेब' के कहने पर महिला की जासूसी कराई गई, वह कोई और बल्कि खुद नरेंद्र मोदी हैं। 
 
एक निजी चैनल और समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्‍यू में प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्‍हें आपराधिक मामलों में इसलिए फंसाया गया है, क्योंकि उन्हें मोदी और इस महिला आर्किटेक्ट की नजदीकियों के बारे में जानकारी है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि 2010 से 2012 के बीच उनके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज किए गए, क्‍योंकि मोदी को शक हो गया था कि उनके पास एक सीडी है, जिसमें यह महिला आपत्तिजनक अवस्‍था में दिखती है। प्रदीप शर्मा का कहना है कि मोदी को यह भी शक हो गया था कि यह महिला उन्‍हें सूचनाएं देती है। शर्मा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही 2004 में महिला आर्किटेक्ट को मोदी से मिलवाया था। बाद में दोनों में नजदीकी बढ़ी। मोदी के कहने पर ही उसकी जासूसी की गई।
 
इसी वजह से उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया। भाजपा ने इस आरोपों झूठ बताया है। शर्मा पर जमीन आवंटन में अनियमितता के मामले में पांच एफआईआर दर्ज है। उन्हें 2010 में गिरफ्तार किया गया था। वे फिलहाल निलंबित हैं।
 
 प्रदीप शर्मा ने यह भी दावा कि जिस महिला की जासूसी कराई जा रही है, उसकी उम्र 27 वर्ष है और उन्‍होंने ही 2004 में महिला को पहली बार मोदी से मिलवाया था। निलंबित आईएएस का दावा है कि इस महिला और मोदी के बीच रिश्‍ते की शुरुआत ई-मेल्स और एसएसएस के जरिए हुई। प्रदीप शर्मा ने यह भी कहा कि मोदी ने लड़की से एक अलग ई-मेल अकाउंट बनाने को भी कहा था। उनका आरोप है कि वह लड़की मोदी की दोस्‍त बन गई थी।   
 
शर्मा ने कहा- मोदी को यह भी शक है कि मेरे पास उनका एक वीडियो है। प्रदीप शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जासूसी विवाद में सीबीआई जांच कराई जाए। प्रदीप शर्मा का यह भी कहना है कि उनके छोटे भाई आईपीएस अधिकारी कुलदीप शर्मा ने गोधरा दंगों के बाद मोदी की अनेक कारगुजारियों का पर्दाफाश किया था।

AAP का आरोप- 1400 करोड़ देकर कांग्रेस ने करवाया स्टिंग, एक और सदस्‍य ने छोड़ा केजरीवाल का साथ



नई दिल्‍ली. 'आम आदमी पार्टी' के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से स्टिंग ऑपरेशन की सीडी की रॉ फुटेज मिली, जिसकी पूरी जांच के बाद यह बात सामने आई है कि महत्वपूर्ण बातों को एडिट कर दिया गया और उसे संदर्भ से काटकर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि स्टिंग पूरी तरह से फर्जी है।
 
पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मुझे विश्‍वस्‍त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने 'आप' को बदनाम करने के लिए विभिन्‍न मीडिया समूहों में 1400 करोड़ रुपए बांटे हैं। 'आप' के खिलाफ किया गया स्टिंग पूरी तरह से फर्जी है। इतना ही नहीं, 'आप' ने यह भी दावा किया है कि स्टिंग करने वालों ने पार्टी के दो और उम्मीदवारों से संपर्क किया था, लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। यही वजह है कि इन दोनों को जानबूझकर पूरी सीडी में कहीं भी नहीं दिखाया गया। वहीं, 'आप' के नेताओं का स्टिंग करने वाली मीडिया सरकार डॉट कॉम ने आरोपों को खारिज करते हुए स्टिंग को पूरी तरह सही बताया है। 
 
दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने 'आप' की सदस्‍यता छोड़ दी है। उनका कहना है कि स्टिंग के बाद जिस प्रकार से 'आप' ने रुख अपनाया, उससे वह आहत हैं। उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया है।  
 
जंतर-मंतर पर 'आप' के मंच से दी गईं गालियां 
दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से शनिवार रात को आयोजित म्‍यूजिक कंसर्ट विवादों में घिर गया है। म्‍यूजिक शो के दौरान स्‍टेज से संगीतकार व गायक विशाल डडलानी ने 'आप' के विरोधियों के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। विशाल ने बॉलीवुड के गाने 'बचना ए हसीनों...' की तर्ज पर 'बचना ए कमीनों...लो 'आप' आ गया...' गाया। हैरानी की बात है कि जिस वक्‍त विशाल यह गाना गा रहे थे, उस वक्‍त 'आप' नेता शाजिया इल्‍मी स्‍टेज पर ही मौजूद थीं और हंस रही थीं। कंसर्ट के दौरान 'आप' के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता भी वहीं मौजूद थे।
 
'आप' के इस कंसर्ट को 'जीत की गूंज' नाम दिया गया था। शो के दौरान ‘आप’ के नेता कुमार विश्‍वास भी अपनी जुबान पर काबू नहीं कर सके और उन्‍होंने राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधा। कुमार विश्‍वास ने पद्मश्री जैसे अवार्ड के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्‍तेमाल किया।
वैसे 'आप' की सभाओं में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र में 'आप' नेता शाजिया इल्‍मी के चुनाव प्रचार (रोड शो) के दौरान टीवी एंकर राजीव लक्ष्‍मण ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के लिए अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था।

क़ुरान का सन्देश

p177.jpg (113999 bytes)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...