आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 नवंबर 2013

दोस्तों आपकी मुलाक़ात प्यार मोहब्बत बाँटने वाले एक नोजवान मोहम्मद हुसेन से कराते है ..........जिसका काम प्यार देना प्यार लेना ..रूठों हुओं को मनाना ...रोतों हुओं को हंसाना ...मुश्किलों में फंसे लोगों को बचाना है

दोस्तों आपकी मुलाक़ात  प्यार मोहब्बत बाँटने वाले  एक नोजवान मोहम्मद हुसेन से कराते है ..........जिसका काम प्यार देना प्यार लेना ..रूठों हुओं को मनाना ...रोतों हुओं को हंसाना ...मुश्किलों में फंसे लोगों को बचाना है ..और यह सब एक इबादत से कम नहीं ..जी हाँ दोस्तों बिना किसी लालच बिना किसी प्रतिफल के यह शख्स जिस्मा नाम मोहम्मद हुसेन से मोहम्मद हुसेन मिस कोल हो गया है हर पल हर क्षण परेशान और पीड़ितों के साथ उनकी समस्याओ के समाधान के लिए जूझते नज़र आते है ..............मोहम्म्द हुसेन जिन्होंने मिस कोल समाज सेवी संस्था बनायी है ..वोह कहते है के उनके मोबाईल नम्बर पर कोई भी पीड़ित अपना मिसकॉल छोड़े बस फिर मोहम्मद हुसेन खुद उस पीड़ित से स्मारक करेंगे उसकी समस्या सुनेंगे और फिर समाधान के रास्ते खोजेंगे ..........हमेशा मुस्कुराते रहने वाले भाई मोहम्मद हुसेन का कल जन्म दिन था लेकिन उन्होंने कोंग्रेस प्रत्याक्षियों के चुनाव प्रचार में अपने इस जन्म दिन के जश्न को भेंट चढ़ा दिया .........अपनों में अपनों के साथ अपनी बात करते हुए इनका जन्म दिन कल रस्मन बनाया गया इन्हे जन्म दिन की ढेरों मुबारकबाद बधाइयां .........मोहम्मद हुसेन कोंग्रेस में युवा इकाई के निर्वाचित प्रतिनिधि भी रहे है वर्त्तमान में यह ऑटो यूनियन ..रिक्शा यूनियन ..हम्माल यूनियन ...कारीगर यूनियन ...बेलदार यूनियन सहित सभी मज़दूरों के संरक्षक बने है और उनके दुःख दर्द में हर क़दम पर उनके साथ नज़र आते है यही वजह रही है के उनके एक इशारे पर लोग जमा होते है और वोह जैसा चाहते है वेसा करते है ....मोहम्मद हुसेन ने अभी कोटा उत्तर से कोंग्रेस प्रत्याक्षी के रूप में अपनी द्वावेदारी भी जताई थी ....अब वोह कोंग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे है ....हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इस चेहरे के पीछे छिपे एक अच्छे इंसान को देखने और मिलने के लिए लोग दूर दराज़ से भी आ रहे है और अपनी समस्या के समाधान के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे है ....सियासत कम और समाज सेवा ज्यादा का रुख अपना कर मोहम्मद हुसेन कोटा शहर कि सैकड़ों समाज सेवी संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके कार्यक्रमों में शामिल रहते है ..चाहे रक्तदान का मामला हो ..चाहे मरीज़ों कि होसला अफ़ज़ाई का मामला हो .चाहे एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम हो ...चाहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हो कोई भी मामला हो मोहम्मद हुसेन उनके साथ अपने दल बल सहित कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नज़र आते है और इसीलिए मोहम्मद हुसेन दिनों दिन लोकप्रिय होते जा रहे है .........उनके जन्म दिन के अवसर पर उन्हें मुबारकबाद ढेरों बधाइयां .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...