आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2013

दोस्तों राजस्थान के जो मंत्री ..जो नेता कभी शेर कि तरह से दहाड़ा करते थे ..आज वोटों कि चाह में वोह मेमने हो गए है

दोस्तों राजस्थान के जो मंत्री ..जो नेता कभी शेर कि तरह से दहाड़ा करते थे ..आज वोटों कि चाह में वोह मेमने हो गए है ...मेने राजस्थान कि सभी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रभावशाली प्रत्याक्षी जो सिर्फ और सिर्फ आसमान पर देख कर चला करते है ..उन्होंने ज़मीन नहीं देखी कार्यकर्ता और आम जनता की कोई अहमियत नहीं समझी आज वहीं प्रत्याक्षी बन्ने पर उन सभी लोगों के सामने मेमने कि तरह मिमिया रहे है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कहीं माफ़ी तो कही दुत्कार मिल रही है ....केवल भाजपा की  वसुंधरा सिंधिया और कोंग्रेस के अशोक गेहलोत ..राजपा के डॉकटर किरोड़ी मीणा को छोड़ दे तो सभी प्रत्याक्षियों को कमोबेश दुत्कारें  सुनने को मिल रही है ..दम्भी और खुद को आम जनता से बढ़ा समझने वाले प्रत्याक्षियो की तो हालत पतली है अपनी विधानसभा क्षेत्र में जो प्रत्याक्षी दम्भ के कारन रावण समझे जाने लगे थे अव वोह अपने ही नाराज़ लोगों की मान मुनव्वल में लगे है उनकी गिड़गिड़ाहट के बावजूद भी वोह पिघल नहीं रहे है .प्रत्याक्षी फोन करते है या फिर ऐसे नाराज़ पुराने अपनों के पास जाते है हाथ जोड़ते है ..गिड़गिड़ाते है ..पांव पकड़ते है ..कहते है में तो तुम्हारा हूँ ..मेरी गलती क्या है मुझे माफ़ कर दो ..में आगे से गलती नहीं करूंगा ..तुम्हारा काम मेरे बस में नहीं था वगेरा वगेरा वगेरा ..कई प्रत्याक्षियों को तो नाराज़ लोग झिड़क रहे है ..खरीखोटी सुना रहे है और कई लोग उन्हें सांत्वना देकर झूंठे वायदे साथ निभाने के लिए दे रहे है ....दोस्तों राजस्थान के एक दर्जन विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याक्षियों की औडियो सी डी आप सुनेंगे और उसमे प्रत्याक्षी की गिड़गिड़ाहट और कार्यकर्ता कि दुत्कार सुनेंगे तो आप को लगेगा चुनाव ज़िंदगाबाद लोकतंत्र ज़िंदाबाद ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कमाल: 10 हजार टीचर 5वीं क्लास की इंग्लिश,मैथ्स की परीक्षा में फेल


  
कमाल: 10 हजार टीचर 5वीं क्लास की इंग्लिश,मैथ्स की परीक्षा में फेल

कमाल: 10 हजार टीचर 5वीं क्लास की इंग्लिश,मैथ्स की परीक्षा में फेल

पटना। बिहार में टीचर्स शिक्षा से कोसों दूर है। इसका पता तब चला जब वे एक टेस्ट में फेल हो गए। राज्य में 10 हजार संविदा शिक्षक कंपीटेंसी टेस्ट में ही फेल हो गए। यह परीक्षा पिछले महीने ली गई थी। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की पढ़ाने की योग्यता की समीक्षा करना था। साथ ही स्कूलों में टीचिंग की गुणवत्ता जांचना। ऎसी शिकायतें मिल रही थीं कि टीचिंग का स्तर घटिया है।


एक न्यूज चैनल ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी (शिक्षा) अमरजीत सिन्हा के हवाले से बताया कि 24 प्रतिशत शिक्षक इस परीक्षा में फेल हो गए। कुल 43,447 एप्लीकेंट्स में से 32 हजार 833 टीचर्स पास हुए। इन टीचर्स की पांचवी क्लास तक की इंग्लिश, मैथ्स, हिंदी और जनरल नॉलेज की परीक्षा ली गई थी।


सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टीचर्स या तो पढ़ाने में सुधार करें या टीचिंग छोड़ दें। नियमों के अनुसार जो शिक्षक पहली बार इस परीक्षा में फेल हो गए वे दूसरी बार भी फेल हुए तो उनकी नौकरी छिन जाएगी।

अब वसुंधरा राजे की निजी जीवन को लेकर विवादित सीडी बंटी, केस दर्ज



जयपुर। राजस्‍थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी जीवन को लेकर विवादित सीडी बांटे जाने का मामला सामने आया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के एक नेता ने प्रकरण को फर्जी और मानहानि का बताते हुए मंगलवार को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 
 
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट वैशाली नगर निवासी एडवोकेट कानसिंह राठौड़ ने दर्ज करवाई है। वे भाजपा में राष्ट्रीय लीगल सेल के सदस्य हैं। रिपोर्ट के अनुसार षड्यंत्र रचकर वसुंधरा राजे को बदनाम करने के उद्देश्य से फर्जी सीडी में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके बनावटी चेहरे बनाए गए हैं।
 
सीडी बनाने के मामले में लिप्त लोग सीडी,बुकलेट व पोस्टर को डाक से लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं। इससे पहले आदर्श नगर थाने में 12 अक्टूबर को बुकलेट छापने का मामला दर्ज हुआ था। मामला युवा मोर्चा के दीन दयाल कुमावत ने दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस से मालिक सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी का अब तक पता नहीं चला। पुलिस ने बुकलेट की साढ़े चौदह हजार प्रतियां जयपुर से और साढ़े नौ हजार प्रतियां सीकर से बरामद की थी।
जेल में बंद बाबूलाल नागर प्रचार की सीडी को लेकर विवाद में
इससे पहले मंगलवार को बाबूलाल नागर विवादो में आ गए थे। दरअसल, दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री नागर अपने भाई और दूदू से कांग्रेस प्रत्याशी हजारीलाल नागर के पक्ष में मोबाइल फोन के जरिए मतदान की अपील कर रहे थे। भाजपा ने इसे जेल प्रशासन की मिलीभगत बताते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है।
उधर दूदू के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार आर्य का कहना है कि इस तरह के ऑडियो  मैसेज (सीडी) से प्रचार के लिए 15 दिन पहले उनसे अनुमति मांगे जाने का मामला सामने आया था। चूंकि ऑडियो मैसेज से प्रचार पर किसी तरह की रोक नहीं होने की वजह से उन्होंने अनुमति लेने की जरूरत नहीं बताई।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट, चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेन्द्र सिंह तंवर ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन को शिकायत की। भाजपा ने तुरंत प्रभाव से कांग्रेस प्रत्याशी हजारीलाल नागर का नामांकन निरस्त करने की मांग की।
भट्ट ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही यह संभव हुआ। जेल मैन्युअल के मुताबिक जेल में बंद अपराधी का मोबाइल के जरिए बाहर संदेश नहीं भिजवाया जा सकता। नागर से उनकी आवाज में समर्थन में मतदान करने की अपील मोबाइल या अन्य किसी यांत्रिक उपकरण से प्राप्त कर मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

ये है 22 लाख रुपये का रॉयल कुत्ता, डाटने पर निकल आते हैं आंसू

चंडीगढ़. राजस्थान के उत्कर्ष राठौर होटेलियर हैं। पैट्स से लिए प्यार की वजह से ही उन्होंने बैंकाक के स्टार वुड आर्ट्स डॉग ग्रुमिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली। बुधवार को इनसे मुलाकात हुई मनसा देवी कॉम्पलेक्स, पंचकूला पैट्स स्टोर ‘प्लानेट पैट्स’ की ओपनिंग के दौरान। यहां वे अपने तीन साल के बॉरजाई ‘अलेक्जेंडर के साथ पहुंचे। उनका दावा हैं कि पूरे एशिया में वे अकेले हैं जिनके पास बॉरजाई है।

उत्कर्ष बताते हैं, ‘बॉरजोई की एक ब्रीड पोसोवियो 1917 रिवॉल्यूशन के पहले जार (राजा) के पास पॉपुलर थी। काफी सालों तक इसे खरीदा नहीं जा सकता था। चूंकि यह रॉयल्टी का हिस्सा था इसलिए जार इसे रॉयल गिफ्ट के तौर पर लोगों को देते थे। 1980 में यह ब्रीड हैदराबाद के निजाम के पास हुआ करती थी। लेकिन किसी कारण वह इंडिया के माहौल में बच नहीं पाया।मैं अलेक्जेंडर को दो महीने पहले रशिया से २२ लाख रुपए में लेकर आया हूं। बॉरजोई इतने सेंसेटिव होते हैं कि इस बात का अहसास तब हुआ जब यह नया-नया आया था और मैंने इसे कुछ समझाने के लिए तेज आवाज में डांट लगा दी। अलेक्जेंडर की आंखों से आंसू निकल आए। मेरी दो साल की बिटिया इसकी फ्रेंड है। वह इसपर सवारी भी करती है। ’ उत्कर्ष के मुताबिक अभी इसे इंडिया के गर्म वातावरण में एडजस्ट करने में परेशानी हो रही है। पूरे दिन एसी में रहने के बावजूद यह यहां एडजस्ट करने के लिए संघर्ष कर रहा है। अगले साल जनवरी में इसकी गर्लफ्रेंड ओमनी भी यहां आ जाएगी। उसके आने से इसे अच्छी कंपनी मिलेगी।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...