आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 दिसंबर 2013

बिहार में नक्सलियों ने पुलिस जीप उड़ाई, 7 की मौत



बिहार में नक्सलियों ने पुलिस जीप उड़ाई, 7 की मौत

बिहार में नक्सलियों ने पुलिस जीप उड़ाई, 7 की मौत

औरंगाबाद। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के नवीनगर और टंडवा मार्ग पर नक्सलियों ने मंगलवार की शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ा दिया। इस घटना में टंडवा के थाना प्रभारी अजय कुमार सहित सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए। एक सप्ताह के भीतर राज्य में नक्सली वारदात की यह दूसरी बड़ी घटना है।

पुलिस के अनुसार, टंडवा थाना प्रभारी अजय कुमार वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद टंडवा लौट रहे थे। तभी नवीनगर से आगे बढ़ने के बाद नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर जीप को उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस जवानों के हथियार लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। टंडवा झारखंड और बिहार के सीमा क्षेत्र का इलाका है जो पूरी तरह नक्सल प्रभावित माना जाता है। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को मंुगेर जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे। नक्सलियों ने इन पुलिस जवानों से पांच राइफलें भी लूट ली थीं।

59 साल की महिला सीईओ पर लगा यौन शोषण का आरोप, पांच पुरुष कर्मचारियों ने दर्ज कराया केस



नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट के जज एके गांगुली और तहलका के पूर्व मुख्‍य संपादक तरुण तेजपाल पर यौन शोषण के आरोपों के बाद अब अमेरिका में एक सीईओ पर यौन शोषण के आरोप का मामला सामने आया है। भारत के इन दो मामलों और अमेरिका के इस केस में फर्क इतना है कि हमारे देश में पुरुषों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जबकि न्‍यूयॉर्क के मामले में आरोप महिला सीईओ पर लगे हैं। अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 'आर्ची कॉमिक्‍स' की 59 वर्षीय सीईओ नैंसी सिलबरकेट से परेशान होकर पांच कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
 
 
न्‍यूयॉर्क के वेस्‍टचेस्‍टर स्थित कंपनी 'आर्ची कॉमिक्‍स' में नैंसी ने कंपनी के संस्‍थापक और अपने पति लुई सिलबरकेट की 2008 में मौत के बाद कंपनी में को-सीईओ के तौर पर ज्‍वाइन किया था। न्‍यूयॉर्क डेली न्‍यूज के अनुसार, नैंसी पर कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि लगातार 'पेनिस', 'पेनिस' चिल्‍लाती हैं और कर्मचारियों को उनके नाम की जगह प्राइवेट पार्ट के नाम से बुलाती हैं। 
नैंसी ने आरोपों पर क्‍या कहा 
'आर्ची कॉमिक्‍स' की सीईओ नैंसी सिलबरकेट ने यौन शोषण के आरोपों को साजिश बताया है। उनका कहना है कि वह कंपनी की कॉमिक्‍स के दो कार्टूनों में बदलाव करना चाहती थीं, लेकिन उन्‍हें ऐसा करने से रोका गया। नैंसी का आरोप है कि सैम लैविटन ने उनसे सेक्‍स करने की इच्‍छा जताई थी, लेकिन उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया, जिसके बाद सैम उनके खिलाफ साजिश रची।

सोनिया ने अपने हलफनामे में 18 करोड़ की जमीन को बताया दो लाख की

नई दिल्ली. भले ही अमेरिकी वेबसाइट हफिंग्टन पोस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति सवा खरब बताकर फिर माफी मांग ली हो लेकिन यह सच है कि भारत में कई राजनेता अपनी संपत्तियों को लेकर अधूरी जानकारी देते रहे हैं। ये नेता या तो अपनी संपत्ति की कीमत बाजार दरों के हिसाब से नहीं बता रहे हैं या फिर संपत्ति का पूरा ब्योरा ही नहीं दे रहे हैं। इस लिस्ट में सभी प्रमुख पार्टियों को नेता शामिल हैं। इनमें से कई नेताओं ने अपनी जमीन की कीमत सर्किल रेट से भी कम बताई है।
 
नेताओं का यह सच मार्च, 2003 में आए सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की मूल भावना को ठेस लगाता है जिसमें कहा गया था कि नेताओं के पास जन विश्वास की थाती होती है और उनकी संपत्ति का ब्योरा सामने आने से लोगों को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
सोनिया गांधी
 
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय जानकारी दी थी कि उनके पास दिल्ली के महरौली इलाके में डेरा मंडी में 3 बीघा और उसी इलाके के सुल्तानपुर गांव में 12 बीघा 15 बिस्वा जमीन है। सोनिया ने इनकी कीमत 2.19 लाख रुपए बताई थी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जमीन की यह कीमत मौजूदा बाजार दरों को छोड़िए 2008 में इसी इलाके से विधानसभा चुनाव लड़ चुके बसपा के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर की ओर दिए गए हफलनामे में उनकी जमीन की कीमत से भी कम है। तंवर ने डेरा गांव में 12 बीघा 5 बीस्वा जमीन की कीमत 18.37 करोड़ घोषित की थी। 

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...