आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2013

इंशाअल्लाह सब्र करो खुदा तुम्हारे साथ है सभी के साथ इन्साफ होगा जो लोग इंसानियत अमन के दुश्मन है उन्हें खुदा सज़ा देगा और जो लोग इंसानियत अमन सुकून के अलमबरदार है उन्हें खुदा इनाम देगा यक़ीन रखिये ..

दोस्तों सियासी तोर पर जब कोंग्रेस लुप्त प्राय होने लगी थी .....मुसलमान कोंग्रेस की दोगली नीतियां भांप कर भाजपा और दूसरे सियासी संगठनों से सीधे जुड़ने लगे थे ..उत्तरपरदेश ..बिहार .. उड़ीसा ...बंगाल ...सहित कई राज्यों में मुस्लिम विहीन कोंग्रेस सत्ता से दूर जा चुकी थी तब सियासी चाल चलते हुए कोंग्रेस के प्रधानमंत्री  नर्सिंममाराव ने उत्तरप्रदेश के मिटटी में मिल गए मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से साठ गांठ कर भाजपा के नेताओं को उकसाकर इस मस्जिद को शहीद करवाया था कोंग्रेस के नर्सिम्माराव सोते रहे सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं कराये और जब मस्जिद शहीद हो गयी तो कहते है के क्या हुआ नतीजा खुद राव जब जले तो उनका शव कुत्ते नोचते रहे ...उमाभारती लापता है ..कल्याणसिंह हाशिये पर है ..लालकृष्ण अडवाणी को लोग अपमानित कर रहे है ..कुछ लोगों ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है ऐसे में खुद ने इन्हे यही इसी सर ज़मीन पर सबक़ सिखा दिया है ..लेकिन सियासी तोर पर कोंग्रेस की यह चाल मुसलमानो को भाजपा में जाने से रोकने में कामयाब हो गयी ..हिन्दू मुसलमानो में नफरत बढ़ी कोंग्रेस मुस्लिमों की और भाजपा हिंदुओं की  पार्टी बनाने की कोशिश की गयी दंगे हुए जहां जहां कोंग्रेस कि सरकार थी हज़ारो मसुलमान मारे  गए जो ज़िंदा रहे टाडा ..पोटा जेसे क़ानूनों में बेहिसाब मुसलमान बंद किये गए यह सब कोंग्रेस की सरकारों में हुआ ...सियासी तोर पर कोंग्रेस माहोल बनाकर भाजपा से मुसलमानो में डर और नफरत का माहोल बनाने में कामयाब रही ...भाजपा देश की एक बढ़ी पार्टी बनने से रुक गयी वरना कोंग्रेस माइनस मुसलमान और भाजपा पल्स मुसलमान होते तो आज भाजपा देश की सबसे बढ़ी पार्टी होती जो कोंग्रेस की सियासत ने नामुमकिन कर दिया ..अब भाजपा ..मुसलमान इस खेल को समझ रहे है लेकिन कोंग्रेस से निकाले गए भाजपा में शामिल कुछ लोग या फिर कभी कोंग्रेस के गुलाम रहे हिंदूवादी लोग कट्टरपंथी  और नफरत की बातें कर फिर से भाजपा को राष्ट्रीय पार्टी के स्थान पर हाशियेवाली पार्टी बनाना चाहते है और कोंग्रेस इसका फायदा उठाकर मुसलमानो को डरा रही है ......लेकिन क़ुदरत ..खुदा सब्र करने वालों के साथ है जिसने भी खुदा के घर और उसके बंदों से ना इंसाफी की है उसे खुदा ने यहीं इसी सर ज़मीन पर  सबक़ सिखाया है और इंशाअल्लाह सब्र करो खुदा तुम्हारे साथ है सभी के साथ इन्साफ होगा जो लोग इंसानियत अमन के दुश्मन है उन्हें खुदा सज़ा देगा और जो लोग इंसानियत अमन सुकून के अलमबरदार है उन्हें खुदा इनाम देगा यक़ीन रखिये ...........अख्तर

दोस्तों राजस्थान में एक्ज़िट पोल के बाद सियासी चौपालों पर चुनावी चर्चा होने लगी है .

दोस्तों राजस्थान में एक्ज़िट पोल के बाद सियासी चौपालों पर चुनावी चर्चा होने लगी है ...हमारे राजस्थान में कोंग्रेस का परम्परागत वोट अल्पसंख्यक मतदाता जो हर विधानसभा क्षेत्र में कमसेकम नो प्रतिशत से पेतीस प्रतिशत तक है वोह इस बार सरकारी मुसलमानो की वजह से कोंग्रेस से नाराज़ रहे है हालात यह हुए के हर विधानसभा में इस बार सरकारी मुसलमानो की गुंडागर्दी की वजह से आम मुसलमानो ने तीन से बीस प्रतिशत वोट कोंग्रेस से अलग हो गये है ..इसी तरह कोंग्रेस के परम्परागत दलित वोट भी तीन से पच्चीस प्रतिशत कोंग्रेस से अलग हुए है और यही कोंग्रेस की हार का कारण है अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा सुधर जायेंगे तो ठीक है वरना लोकसभा चुनाव में और बुरी स्थिति से इस कोंग्रेस को गुज़रना पढ़ेगा ,,अख्तर

क्या वोह इसमें कामयाब हो सकेंगे .?

आज सियासी चोपाल पर चर्चा के दोरान मुसलमान कोंग्रेस को ही क्यूँ वोट दे इस पर चर्चा करते हुए एक वक्ता ने सफाई दी के जिस तरह से किसी महिला के साथ कोई अपराधी पुरुष अश्लील हरकत कर वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करते हुए कहता है के अगर किसी को बताया तो यह सार्वजनिक कर दूंगा और बेचारी महिला मजबूरी में अपनी इज़ज़त उस अपराधी से लुटवाती रहती है इसी तरह कोंग्रेस मुसलमानो से कहती है अगर तुमने हमे वोट नहीं दिया तो नरेंदर मोदी को हम प्रधानमंत्री बना देंगे और फिर वोह तुम्हे जीने नहीं देगा अजीब बात है ना मौत ..ज़िंदगी ...इज़ज़त ...ज़िल्लत खुद के हाथ है फिर भी क़ुरान के इस हुक्म के जानकारों को यह कोंग्रेस और इनके ज़रखरीद गुलाम मोलाना मुफ्ती डरा धमका कर रोकना चाहते है ..क्या वोह इसमें कामयाब हो सकेंगे .?

दोस्तों कल कोंग्रेस के प्रधानमंत्री नरसिम्माराव द्वारा भाजपा नेताओं को शह देकर ...डंके की चोट पर मस्जिद तुड़वाने का दिन है जिसे देश में कला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है

दोस्तों कल कोंग्रेस के प्रधानमंत्री नरसिम्माराव द्वारा भाजपा नेताओं को शह देकर ...डंके की चोट पर मस्जिद तुड़वाने का दिन है जिसे देश में कला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है .में कहता हूँ इसकी साज़िश को समझो .और इन्ना लिल्लाहे माँ अस्साबेरीन कहकर ..अपने काम में जुट जाओ ..सब्र करो ...चुनाव में लोकतान्त्रिक प्रणाली से वोट को हथियार बनाकर बदला लो और अपने काम में लग जाओ ..इंशा अल्लाह पापियों को सज़ा मिलेगी ..हमारे देश में अमन बहाल होगा ..एकता होगी ..सुकून होगा ...दोषी लोग जेल में होंगे और सभी को इन्साफ मिलेगा ..हमारा लोकतंत्र हमारा क़ानून जब काम करेगा तो फिर किसी को भी नहीं बख्शेगा ..सब्र करो और खुद से दुआ करो ..वोट के हथियार को समझो ताकि धोखेबाज़ पीठ पर छुरा घोंपने वाले पापी लोग सत्ता से दूर होकर आपकी ताक़त को पहचाने .......................

इतना बहा रक्त कि काला हो गया था आम का पेड़,


पानीपत. पानीपत की जमीन पर तीन युद्ध लड़े गए थे, जो सन् 1526, सन् 1556 और सन् 1761 में लड़े गए। पानीपत का तीसरा युद्ध मराठों और मुगलों के बीच लड़ा गया था। मराठों की तरफ से सदाशिवराव भाऊ और मुगलों की ओर से अहमदशाह अब्दाली ने नेतृत्व किया था।
पानीपत की लड़ाइयों के बारे में सबने सुना ही है, लेकिन क्या इससे जुड़ी एक खास बात के बारे में आपने सुना है? क्या आपने सुना है उस पेड़ के बारे में जिसे काटने पर उसमें से खून निकलता था? नहीं सुना? आइए आपको बताते हैं उस पेड़ की कहानी जिसे काटने पर निकलता था खून-
ये बात है सन् 1761 की, जब पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध को भारत में मराठा साम्राज्य के अतं के रूप में भी देखा जाता है। इस युद्ध में अहमदशाह अब्दाली की जीत हुई थी।
यहां पर एक स्मारक है जिसका नाम है 'काला अंब'। अंब पंजाबी का शब्द है जिसका मतलब होता है आम (फल)।काला अंब' के साथ एक अनोखा तथ्य जुडा है। कहा जाता है कि पानीपत के तृतीय युद्ध के दौरान इस जगह पर एक काफी बड़ा आम का पेड़ हुआ करता था। लड़ाई के बाद सैनिक इसके नीचे आराम किया करते थे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन


Email Print Comment
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के निधन हो गया। मंडेला पिछले दो साल से गंभीर फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे। नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त 95 वर्षीय मंडेला ने अपने घर में अंतिम सांस ली।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रिय नेता के रूप में जाना जाता है। उनके जन्मदिन कोसंयुक्त राष्ट्र 'नेल्सन मंडेला डे' के रूप में मनाता है। इसका मकसद पूरी दुनिया में शांति, स्वतंत्रता और समानता का संदेश फैलाना है। मंडेला को 1990 में भारत सरकार ने भारत रत्न से भी सम्मानित किया था। मंडेला ऐसे दूसरे गैर भारतीय थे जिन्हें यह सम्मान मिला। उनके अतरिक्त पाकिस्तान के खान अब्दुल गफ्फार खान को भी 1987 में भारत रत्न मिला था।
कैसे बने नेल्सन?
-18 जुलाई, 1918 को कुनू गांव के थेंबु शाही परिवार में जन्म।
- मादिबा का बचपन में नाम 'रोहिल्लाहल्ला मंडेला था। जिसे बाद में एक टीचर ने स्कूल में नेल्सन कर दिया।
- 1964 में सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर रोबेन द्वीप जेल में उम्र कैद की सजा काटने के लिए भेज दिया।- 1990 में उन्हें छोड़ा गया।
- 1993 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
-1994 में दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने।

एपी एक्‍सप्रेस में फायरिंग, कैदियों को छुड़ाकर भागे अपराधी, पांच पुलिसकर्मी घायल



आगरा। एपी एक्‍सप्रेस में गुरुवार की रात को अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। वे पुलिस की गिरफ्त से दो कैदियों को छुड़कार ले गए। हमले में पांच पुलिसकर्मियों को गोली लगी है। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। उन्‍हें आगरा के पुष्‍पांजलि अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना स्‍लीपर एस-2 कोच में हुई है। एपी एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से आंध्र प्रदेश जा रही थी। इसी ट्रेन में छह सिपाही गाजियाबाद की अदालत में पेशी के बाद कैदी प्रेमवीर और हरेंद्र राणा को लेकर आगरा आ रहे थे। दोनों कैदी डकैती के आरोपी थे।

मथुरा में ट्रेन रुकते ही दो अपराधी उसी कोच में बैठ गए। इसके बाद आगरा स्‍टेशन से करीब 25 किलोमीटर पहले फरह इलाके में जंजीर खींच कर ट्रेन रोक दी। उसी वक्‍त चार अन्‍य अपराधी सवार हुए। उनके हाथ में तमंचे, रिवॉल्‍वर, पिस्‍टल व अन्‍य घातक हथियार थे।

क़ुरान का सन्देश

इंटर्न यौन शोषण मामला: दोषी पाए गए जस्टिस गांगुली



नई दिल्‍ली. ​इंटर्न के यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके गांगुली और अपनी दफ्तर की महिला पत्रकार से रेप के मामले में फंसे तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ओडिशा के पुरी में एक विदेशी सैलानी पर बच्‍चों के यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं, केरल में एक महिला विदेशी सैलानी एचआईवी-एड्स के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।
महिला इंटर्न के यौन उत्पीडऩ मामले की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। इसमें आरोपी रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ए के गांगुली 'गलत आचरण' के दोषी पाए गए हैं। समिति को जस्टिस गांगुली के खिलाफ प्रथम दृष्‍ट्या सबूत मिले हैं।हालांकि समिति ने कहा है कि चूंकि जस्टिस गांगुली रिटायर हो चुके हैं, इसलिए कोर्ट इस मामले में आगे कुछ नहीं करेगा।
इससे पहले, गांगुली दो दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं। जस्टिस गांगुली पर पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। अपने इस्‍तीफे के लेकर बढ़ते दबाव के बीच दो दिन पहले ही गांगुली ने कहा था कि ‘अभी इस बारे में सोचने का वक्त नहीं आया है।’ 
 
गांगुली के समर्थन में हालांकि पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर सहित कई वकील और जज हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने गांगुली से इस्तीफे की मांग की है।कबीर ने कहा था कि आरोप लगना इस्तीफे का आधार नहीं हो सकता।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...