आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2013

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी शादी विवादों में, पैसे के दम पर मित्तल ने सरकार को झुकाया!


लंदन. बीते हफ्ते हुई स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल की भतीजी श्रृष्टि की शादी को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी शादियों में शुमार किया गया था। यह शादी अपने 506 करोड़ रुपए के भारी-भरकम खर्च के चलते अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी थी। तीन दिन तक चले इस महंगे आयोजन में स्पेन का बार्सिलोना शहर लगभग थम-सा गया था। शहर के मशहूर नेशनल म्यूजियम ऑफ कैटेलन आर्ट में शादी की रस्में हिंदू और पश्चिमी दोनों तरीके से संपन्‍न हुई थीं। अब इस आयोजन पर बार्सिलोना के स्थानीय प्रशासन से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि पैसे के दम पर इस हाईप्रोफाइल शादी में स्पेन की सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। इसके चलते स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
 
संडे टाइम्स के मुताबिक, आयोजन में 200 बटलर, कुक को भारत और थाईलैंड से स्पेन बुलवाया गया था। इसके साथ ही करीब 500 मेहमानों को बुलाने से पहले उनसे गोपनीय समझौते पर हस्ताक्षर कराए गए थे।
 
सेरेमनी और रिसेप्शन मैरीटाइम म्यूजियम में रखा गया था। इसे 81 लाख रुपए में किराए पर लिया गया था। शादी के दूसरे दिन सभी मेहमानों को मोंटेजूस के मशहूर मैजिक फाउंटेन ले जाया गया। यहां अद्भुत रोशनी और वाटर जेट से चैरिएट्स ऑफ फायर थीम से मनोरंजन किया गया। 
 
इसके साथ ही पर्यटक स्थलों को रहने की जगह और शादी स्थल में तब्दील कर दिया गया। शादी में शामिल होने वालों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां आने की इजाजत नहीं थी। इसके आसपास की मुख्य सड़क और ट्रैफिक रोक दिया गया था। शादी के पहले, शनिवार से पर्यटकों को नेशनल म्यूजियम में आने से रोक दिया गया।
 
बार्सिलोना में सोशलिस्ट पार्टी के नेता जोर्डी मार्टी ने सिटी काउंसल पर आरोप लगाया कि पैसे के दम पर यह अनैतिक काम किए गए। इस शादी के मेहमानों में से एक बार्सिलोना के मेयर जेवियर ट्राइस ने इस मामले बचाव किया है। उन्होंने बताया कि मंदी के इस दौर में इस तरह के आयोजन शहर की पहचान बन जाते हैं। इससे आर्थिक रूप से भी मदद मिलती है। 
 
पिछले रविवार को लक्ष्मीनिवास मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल की बेटी 26 वर्षीय श्रृष्टि की शादी 36 वर्षीय गुलराज बहल से हुई थी। गुलराज एचएसबीसी में इनवेस्टमेंट बैंकर हैं।

जज ने मुझे चूमा, बेडरूम में जाने को कहा- यह हलफनामा सार्वजनिक होने पर भड़के जस्टिस गांगुली



नई दिल्ली/कोलकाता.  लॉ इंटर्न का यौन उत्पीड़न करने के मामले में आरोप झेल रहे जस्टिस एके गांगुली ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जय सिंह को निशाने पर लिया है। जस्टिस गांगुली ने पूछा है, 'यह सुप्रीम कोर्ट की समिति को सौंपा गया दस्तावेज था, जिसे गोपनीय माना जाता है। यह सार्वजनिक कैसे हो गया?' 
 
 
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार गांगुली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कानून की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी गांगुली पर इंदिरा ने कई सवाल उठाए हैं। इंदिरा ने कहा है कि चूंकि, जस्टिस गांगुली ने उस शाम लॉ इंटर्न के साथ क्या किया था, इसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं है, ऐसे में वे इसका फायदा उठाकर खुद को बेकसूर बताने और कई ताकतवर जज और वकीलों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
इंदिरा का कहना है कि ऐसे हालात में वे घटना का पूरा ब्योरा सामने लाने को मजबूर हैं। इंदिरा का कहना है कि यह वही ब्योरा है जो लॉ इंटर्न ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई तीन जजों की समिति के सामने दी थी। इंदिरा ने पूछा है कि क्या गांगुली अपनी बच्ची के साथ ऐसा होता हुआ देखना चाहते हैं? 
 
इंदिरा जय सिंह के हवाले से जारी लॉ इंटर्न के हलफनामे के मुताबिक, जस्टिस गांगुली ने पीड़ित से कहा था कि वह उनके बेडरूम जाकर शराब पीते हुए आराम करे। पीड़ित का यह भी कहना है कि जज ने उसे गले लगाने की कोशिश की, उसके हाथ भी चूमे थे। इस दौरान जज पीड़ित से यह कहते रहे कि वह उससे प्यार करते हैं (विस्तार से आगे की स्लाइड में पढ़िए)। 
 
कोलकाता लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की समिति के सामने पेश होकर अपना हलफनामा दिया था। पीड़ित का आरोप है कि पिछले साल 24 दिसंबर की देर शाम उसके साथ जस्टिस गांगुली ने छेड़छाड़ की थी। सुप्रीम कोर्ट की समिति ने जज के रवैये पर सवाल उठाते हुए उसे अनुचित बताया था। लेकिन देश के चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम ने जस्टिस गांगुली के खिलाफ किसी कार्रवाई से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि चूंकि जस्टिस गांगुली रिटायर हो चुके हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकता है।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट का खुलासाः भारतीय राजनयिक की कपड़े उतारकर तलाशी ली



न्यूयॉर्क/नई दिल्ली. अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की कपड़े उतारकर पुलिस ने तलाशी ली। उन्हें हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया गया। हवालात में उन्हें खूंख्वार कैदियों के साथ रखा गया। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में यह राज उजागर किया गया है। देवयानी पर वीजा धोखाधड़ी का मामला है।
उन्होंने अपनी नौकरानी के पासपोर्ट के संबंध में गलत जानकारी दी। उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वे अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रही थीं। बाद में उन्हें ढाई लाख डॉलर की जमानत पर छोड़ा गया। भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी और उनसे किए गए बर्ताव को लेकर भारत में नाराजगी है।

बिग बॉस घर से गिरफ्तार किए गए अरमान कोहली, सोफिया हयात ने दर्ज कराई थी एफआईआर



मुंबई। बिग बॉस के घर से अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। 'बिग बॉस' से बाहर होने के बाद मॉडल सोफिया हयात ने अरमान पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। लोनावाला स्थित 'बिग बॉस' के घर में पुलिस सोमवार दोपहर पहुंची। दिनभर की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के बाद देर रात अरमान को गिरफ्तार किया गया। लोनावाल पुलिस अरमान को गिरफ्तार कर बिग बॉस के घर से बाहर आ गई है। अभी तक 'बिग बॉस' के निर्माताओं के ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। 
 
बिग बॉस 7 में नजर आई सिंगर और कलाकार सोफिया हयात ने अपनी शिकायत में अरमान कोहली के खिलाफ धक्कामुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। सोफिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था। सोफिया हयात को पिछले हफ्ते रिएलिटी सो बिग बॉस के एलिमिनेट किया गया था। इससे पहले सोफिया ने सलमान खान को भी बताया था कि उसके साथ कई बार हाउस में बदतमीजी की गई। सोफिया ने सलमान खान को कहा था 'अरमान कई बार उन्हें निशाना बना चुका है। अरमान का व्यवहार बेहद मेरे प्रति बेहद घटिया रहा है।'
 
सोफिया हयात ने पुलिस के सामने अरमान पर आरोप लगाए हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर अरमान ने सोफिया के साथ हिंसा की है। सोफिया ने साफ लफ्जों में कहा, 'अरमान ने झाड़ू के डंडे से मुझ पर हमला किया। मैं ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती।' 
 
सोफ़िया कि शिकायत पर पुलिस  ने सोफ़िया का बयान दर्ज कर मामला लोनावला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई है। 4 दिसम्बर को 'बिग बॉस' के घर में अरमान कोहली ने सोफ़िया से हाथापाई कर उससे गाली-गलौज की। सोफिया की शिकायत के हिसाब से अरमान पर आईपीसी की धारा 324, 504 और 509 के तहत मामला बनता है।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...