आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 दिसंबर 2013

पाकिस्‍तान में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनी DHOOM-3, टूटा 'वॉर' का रिकॉर्ड



धूम-3 ने पाकिस्‍तान में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्‍म को मिल रही जबरदस्‍त सफलता को देखते हुए वहां प्रतिदिन पांच शो चलाए जा रहे हैं। कराची की 56 स्‍क्रीन्‍स पर पहले दिन फिल्‍म ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले पाकिस्‍तान में पहले दिन सबसे ज्‍यादा कारोबार करने का रिकॉर्ड 'वॉर' फिल्‍म के नाम था। पाकिस्‍तानी फिल्‍म 'वॉर' ने पहले दिन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार किया था।  
 
आमिर खान की 'धूम-3' रिलीज होने के मात्र तीन दिनों के अंदर कमाई में बॉक्‍स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। मूवी एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्‍म ने तीन दिनों के अंदर 107.61 करोड़ रुपए की कमाई कर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है। इससे पता चलता है कि यह फिल्‍म इस सीरीज की अन्‍य दो फिल्‍मों 'धूम' और 'धूम-2' के मुकाबले बहुत आगे है। इस फिल्‍म की सफलता पहले दिन से ही शुरू हो गई थी, जब इसने भारत में करीब 36 करोड़ सहित दुनियाभर में करीब 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 
 
आपको बता दें कि पाकिस्‍तानी फिल्‍म 'वार' ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई एक्सप्रेस ने पाकिस्‍तान में पहले दिन करीब 90 लाख का कारोबार किया था।

आप' की सरकार 28 को लेगी शपथ, नाराज विधायक बिन्नी ने कहा- गेटकीपर बनाया तो भी तैयार



नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी शनिवार को दिल्ली में सरकार बनाएगी। शपथ ग्रहण रामलीला मैदान पर ही होगा। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वे दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री होंगे। उनके साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। अगले साल तीन जनवरी को केजरीवाल को बहुमत साबित करना होगा।
पार्टी ने एक दिन पहले कुर्सी के लिए बगावती हुए विधायक विनोद कुमार बिन्नी भी मना लिया है। बुधवार को वे सामने आए लेकिन कोई खुलासा नहीं किया। बोले- 'कोई झगड़ा हुआ ही नहीं। पार्टी ने मेरे लिए कोई और भूमिका सोची होगी। गेटकीपर भी बनाए तो भी तैयार हूं।' सवाल केजरीवाल से भी किए गए। उनका जवाब था- 'बिन्नी आए तो थे मेरे पास, लेकिन पद के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि वे तो मिशन के लिए पार्टी में आए हैं।' इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया कि सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर 700 लीटर मुफ्त पानी और 15 दिन में जनलोकपाल लागू होगा। केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, राखी बिरला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरीश सोनी और सतेन्द्र जैन शपथ लेंगे।

क़ुरान का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...