आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2013

विज्ञापन जनता दरबार में युवक ने काटी नस, केजरीवाल की सुरक्षा के लिए दिल्‍ली पुलिस ने बनाया 'प्‍लान बी'


नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में शुक्रवार को उनके एक समर्थक ने अपनी कलाई काट ली। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने कलाई काटने के लिए ब्‍लेड का इस्‍तेमाल किया या किसी और चीज का, लेकिन इससे केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अगर उनके जनता दरबार में कोई शख्‍स ब्‍लेड या कोई और धारदार वस्‍तु ले जाकर अपनी कलाई काट सकता है तो कल कोई केजरीवाल तक पहुंचकर आसानी से उन पर हमला कर सकता है। आपको बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का प्रस्‍ताव दिया था, जिसे उन्‍होंने खारिज कर दिया था। दिल्‍ली पुलिस अब 28 तारीख को फिर से सुरक्षा का प्रस्‍ताव केजरीवाल के सामने रखेगी और फिर भी वह इनकार करते हैं तो पुलिस प्‍लान बी पर काम करेगी।
बहरहाल, शुक्रवार को जिस युवक ने केजरीवाल के जनता दरबार में कलाई काटी, उसकी उम्र 25 साल है और उसका नाम जमील अहमद है, वह देवली गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जमील ने केजरीवाल के समर्थन में अपनी कलाई काटी। युवक स्‍वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का नारा- 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा' बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सर मैं आपके साथ हूं और अपके लिए कुछ भी करूंगा। इसके बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाने को कहा। जमील की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वह केजरीवाल के जनता दरबार में दिल्‍ली में झुग्गियों की समस्‍या की ओर से ध्‍यान आकर्षित करने आया था। 

बैंगलुरू से नांदेड़ जा रही ट्रेन में आग लगने से 23 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर


Email Print Comment
 
बैंगलुरू से नांदेड़ जा रही ट्रेन में आग लगने से 23 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर
अनंतपुर। बैंगलुरु से नांदेड़ जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस में रात साढ़े तीन बजे आग लग गई। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हुए इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में करीब 8 लोग बूरी तरह से झुलस गए है। इन यात्रियों को पुट्टापर्थी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। 
 
रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक़ सुबह साढ़े तीन बजे आग लगने के बारे में अधिकारियों को पहली जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि आग इंजन से चार कोच पीछे बी-1 कोच में लगी और बहुत तेज़ी से फ़ैली। 
 
आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है। साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ भी सकती है।

मोदी ने गुजरात दंगों पर पहली बार बेहद भावुक होकर किया दुख का इजहार

नई दिल्‍ली. गुजरात दंगा मामले में अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट की ओर से नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट दिए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने मोदी के साथ-साथ न्‍यायपालिका और राजनीतिक व्‍यवस्‍था पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा- हमारे देश में न्‍यायालय भी राजनीति से अछूते नहीं हैं। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी ने कोर्ट के फैसले के बाद भावनाएं साझा करने के लिए ब्‍लॉग लिखा। यह पहली बार है, जब मोदी ने गुजरात दंगों पर गहरा दुख जताते हुए इतनी भावुक बातें कही हैं। आपको बता दें कि मोदी की वेबसाइट पर ब्‍लॉग डाले जाने के कुछ देर बाद ही इतना ही ट्रैफिक हो गया कि वेबसाइट क्रैश हो गई। 
 
मोदी ने लिखा- उन दिनों मैं बहुत तकलीफ में था। दंगों में ढेर सारे बेकसूर मारे गए, उनके घर जल गए। उस अमानवीयता के एहसास से जो वेदना मुझे हुई, मैं उसे शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने गोधरा कांड के बाद ही शांति की अपील की और मीडिया से लगातार बातचीत में भी शांति की अपील कर रहा था। 
मोदी के ब्‍लॉग से पहले मल्लिका साराभाई ने कहा कि कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे अलग कोई निर्णय आने की उम्‍मीद भी नहीं थी, क्‍योंकि अदालत को सबूत ही नहीं मिले होंगे, लेकिन मोदी को अपनी अंतरआत्‍मा से सवाल पूछना चाहिए। साराभाई ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि गुजरात में हर कोई नरेंद्र मोदी से डरता है।
 
 
आपको बता दें कि जकिया जाफरी ने एसआईटी की उस रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें मोदी को आरोपमुक्‍त किया गया था। जकिया की याचिका पर कोर्ट ने पांच महीने तक चली सुनवाई के बाद गुरुवार को अपना फैसला सुनाया और नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट दे दी। कोर्ट ने निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट समेत को भरोसेमंद नहीं माना। अदालत ने कहा कि संजीव भट्ट जिस बैठक में साजिश की दावा कर रहे हैं, वह उसमें थे ही नहीं। 

 
इस फैसले ने 12 साल से चली आ रही गुजरात की अग्निपरीक्षा को खत्म कर दिया है। अब मुझे आजादी और सुकून का एहसास हो रहा है। मोदी ने आगे लिखा- गुजरात दंगों के बाद मैंने बार− बार कहा कि शांति, संयम और न्याय जरूरी है और इसके लिए हम काम करते रहेंगे, लेकिन उनके लिए यह बहुत तकलीफदेह रहा कि उन पर आरोप लगाए गए। मैं 12 साल से आरोपों को झेल रहा हूं, जो कि बेहद पीड़दायक हैं। 

मोदी की बुलेटप्रूफ गाड़ी में घूमे मदनी, गुजरात सरकार ने जमकर की खातिरदारी


गांधीनगर। जमियत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी महमूद ए मदनी गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ कार में घूमे। यह कार मोदी के सुरक्षा काफिले के लिए रिजर्व रहती है। मदनी को जैड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है। 
 
गुरुवार को मौलाना मेहमूद मदनी अहमदाबाद पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से खादी ग्रामोद्योग भवन तक जाने के लिए खास तौर पर उनके लिए मोदी की स्पेशल बुलेटप्रूफ कार की व्यवस्था की गई थी। गुजरात सरकार ने मदनी के आवभगत की ऐसी तैयारियां की थीं, मानो कि उन्हें स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया हो।
 
मदनी की सुरक्षा कवच के एक अधिकारी ने बताया कि वैसे मदनी को यह कार उपलब्ध नहीं कराई जा सकती थी। सुरक्षा अधिकारी के बताए अनुसार यह उस समय संभव था, जब मदनी को गुजरात सरकार स्टेट गेस्ट का दर्जा देती। हालांकि सुरक्षा अधिकारी का यह भी कहना था कि वाहन और सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होती है, इसके तहत वह सुरक्षा के हर संभव प्रयास कर सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि मदनी इस साल फरवरी में मोदी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मुसलमान मोदी को स्वीकार कर रहे हैं। गुरुवार को कोर्ट ने गुजरात दंगों के सिलसिले में भी मोदी को क्‍लीन चिट दे दी है

इतिहास में पहली बारः पुराने कपड़े पहन मेट्रो से शपथ लेने 12 बजे पहुंचेगी 'दिल्ली सरकार'

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बदलाव के आगाज के साथ शनिवार को पदभार संभालेगी। शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास में केवल आमंत्रित लोगों के बीच न होकर रामलीला मैदान में आम लोगों के बीच होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री व मंत्री पद की शपथ लेने आ रहे विधायक लाल बत्ती की गाडिय़ों के काफिले में नहीं बल्कि मेट्रो में सवार होकर आम लोगों की तरह समारोह स्थल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री, मंत्री व आप विधायकों ने नए कपड़े नहीं सिलवाए हैं। रोज जैसे कपड़े ही पहनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
1993 में दोबारा विधानसभा गठन के बाद दिल्ली में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दूसरी बार राजनिवास से बाहर हो रहा है। 1996 में भाजपा नेता साहिब सिंह वर्मा ने छत्रशाल स्टेडियम में शपथ ली थी। इस बार शपथ ग्रहण समारोह में पूरे शहर को न्यौता दिया गया है।
हालांकि दिल्ली प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों व विधायकों और पत्रकारों को निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया है। पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि करीब 50 हजार से अधिक लोग समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे। केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके कहा है कि 'इस समारोह के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है। सभी का स्वागत है। यह आपका कार्यक्रम है। मेरा परिवार भी लोगों के बीच बैठेगा।'
केजरीवाल के खास सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा हम वीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करेंगे। केजरीवाल ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए वह कौशांबी से मेट्रो पकड़ेंगे। केजरीवाल ही नहीं, कैबिनेट के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले कई विधायक उनके साथ होंगे जबकि बाकी विधायक अपने-अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर रवाना होंगे।
सीएनजी के दाम बढ़ाने का समय सवालिया: केजरीवाल
राजधानी में सीएनजी के दाम बढ़ाने के खिलाफ ऑटो रिक्शा संघ ने विरोध जताया है। संघ ने किराया बढ़ाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर सात जनवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। एनसीआर में सीएनजी मुहैया कराने वाली कंपनियों ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 4.50 रुपए प्रति किलो बढ़ा दी थी। इस बीच केजरीवाल ने भी कीमत बढ़ाने के समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कंपनियों को दो-चार दिन ठहरना चाहिए था। कम से कम नई सरकार से एक बार पूछना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने ऑटो संघ को भरोसा दिलाया है कि वे फिलहाल हड़ताल पर न जाएं। दो दिन का वक्त दें। बीच को कोई रास्ता निकाला जाएगा।
आज दिल्ली में यह होगा
केजरीवाल 6 मंत्री और विधायकों के साथ शनिवार सुबह मेट्रो में 10:30 बजे कौशांबी से रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे होगा। किसी को वीआईपी पास नहीं दिए गए हैं। खुद केजरीवाल का परिवार आम आदमी की तरह रामलीला मैदान पहुंचेगा।
शपथ के बाद केजरीवाल छोटा सा भाषण देंगे। इसमें वे अपनी प्राथमिकताओं का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद सचिवालय के सीनियर अफसरों से मिलेंगे।
शाम को कैबिनेट बैठक हो सकती है। इसके बाद केजरीवाल 700 लीटर मुफ्त पानी का आदेश जारी कर सकते हैं। बिजली मीटरों की जांच के आदेश भी संभव हैं।
28 तारीख.. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बनेगी 'आप' की सरकार
'आप' के नेता 28 को शपथ ले रहे हैं। पार्टी को 28 सीटें मिलीं। ...और 128 साल पहले 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना हुई थी।
 

क़ुरान का सन्देश

   
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...