आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 दिसंबर 2013

शायद इसीलिए

अभी
वही पुराना साल
बाक़ी है
शायद इसीलिए
मेने क़तअ ताल्लुक़ उससे
इस उम्मीद में फिर से जोड़ा है
शायद
साल खत्म होने से पहले ही
फिर से
मुझ से मेरे लिए
पहले की तरह उनकी वफ़ा
जाग जाए
फिर से वोह हो मेरे
फिर से बने वोह धड़कन मेरी
वोह मेरे साथ हो
वोह मेरे पास हो
बस यूँ ही
ज़िंदगी उनके साथ
उनकी वफ़ा उनके प्यार के साथ
कट जाये
जी हाँ
शायद इसी उम्मीद में
उनसे क़तअ ताल्लुक़
फिर से जोड़ लिया है मेने
कल नये साल की मुबारक के साथ
फ्री हो वोह मेरे पास
फिर हो वोह मेरे साथ
शायद इसी उम्मीद में
फिर से
उनसे रिश्ता जोड़ लिया है मेने ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर
उनसे यानी सच्चाई ,,सुकून ,,अपनापन ,,

डॉकटर शाहिद चिश्ती ने यादगार के रूप में ख्वाजा साहब की दरगाह की तस्वीर भेंट कर इस दुआए सफर को यादगार बना दिया

दोस्तों ठिठुरती ठंड ,,,ओलों के साथ बरसता पानी ,,,,जब लोग अपनी रजाइयों में ठिठुर रहे थे ,अचानक मुज़फ्फरनगर में सर्दी के प्रकोप से मरने वाले दंगापीड़ितों की खबर मिली ,,,दिल टूट गया ,,,,,,,,,,कोटा नगर निगम में पूर्व पार्षद समाज सेवक उमर सी आई डी ,,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ कोंग्रेसी कैलाश बंजारा हम लोग बेठे थे सोचा चलो इस मामले में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में चलकर हाज़री लगा कर उनसे भी देश में अमन ,,, सुकून ,,,,खुशहाली ,,राष्ट्रिय एकता ,,,और एक बार फिर कोंग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि देने के मामले में दुआ करवाकर डूबता हुए जहाज़ को बचाने कि कोशिश की जाए ,,,,,,,,,,,,अचानक अजमेर शरीफ दरगाह पर हाज़री का प्रोग्राम बनाया गया ,,में ने सुबह सवेरे मेरी शरीके हयात से इजाज़त ली ,,,,,मेरे मित्र एडवोकेट आबिद अब्बासी साहब को फोन पर चलने की दावत दी ,,ज़ाती मसरूफियत थी सो उन्होंने माफ़ी चाहि ,,,,,,,,,में। ……………क़ेलाश बंजारा ,उमर सी आई डी ,,,,,,,और किशोरपुरा से कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेता सलीम गोरी साथ हो लिए ड्राइवर लिया गाड़ी ली और अजमेर शरीफ की राह पकड़ ली ,,,,,,रास्ते में ही ख्वाजा गरीब नवाज़ के फ़र्ज़न्द सरवाड़ शरीफ की दरगाह के मुतव्वली और राजस्थान वक़फ़ बोर्ड के सदस्य भाई युसूफ साहब को सुचना दी वोह अजमेर शरीफ से सरवाड़ शरीफ के लिए रवाना हुए ,,हम लोग पहले सरवाड शरीफ पहुंचे वहाँ कैलाश बंजारा जो बंजारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे दरगाह को देख कर चकित थे वहाँ का निज़ाम ,,वहाँ की सुंदरता ,,,वहाँ अनुशासन ,,वहाँ की खामोशी क़ाबिले तारीफ़ थी ,कैलाश बंजारा और दूसरे साथियों को सरवाड़ शरीफ का बुलंद दरवाज़ा ,सोने का क़ीमती खबूसूरत कलश ,, दरगाह शरीफ का फानूस का दीदार कराया ,,कुछ फ़क़ीरों को खाना खिलाया ,,,,,,,,,,,,,,दरगाह के मुतव्वली युसूफ साहब के साथ दरगाह शरीफ में देश की एकता अखंडता फलाह बेह्बूदगी ,,अपने दोस्तों की कामयाबी ,,सुकून सह्त्याबी के साथ साथ ,,देश में कोंग्रेस के शुद्धिकरण और कोंग्रेस को बर्बाद कर रहे लोगों से कोंग्रेस को मुक्त कर फिर से देश में कोंग्रेस के शासन की दुआ उमर सी आई डी ,,कैलाश बंजारा ने की ,,,,,,,,मेरे कज़िन अनवर उर्फ़ भय्या लीवर की बीमारी इंफेक्शन की वजह से गम्भीर हालत में सुधा हॉस्पिटल कोटा में भर्ती है उनकी सह्त्याबी लम्बी उम्र खुशहाली के लिए बाबा के ज़रिये खुदा से दुआ करने की अपील की ,,,दरगाह में मुतव्वली जनाब युसूफ साहब ने महमान खुसूसी के रूप में दस्तार बंदी कर सभी महमानों की इज़ज़त अफजायी कि और ठिठुरती ठंड से लड़ते हुए हम अजमेर शरीफ को निकल लिए ,,,,,,,,,,रास्ते में ही एक खतरनाक धोखेबाज़ लेकिन मेरे अपने का फोन आया बात समझ नहीं सके आवाज़ साफ़ नहीं थी लेकिन शायद वोह दिल दुखाने की बात थी नेटवर्क गड़बड़ था इसलिए समझ नहीं सका इस जानलेवा दोस्त का क्या संदेश क्या हुक्म था ,खेर अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम हुजरा नंबर एक सो चवदाह के भाई शाहीद चिश्ती साहब से बात हुई ,,,,अजमेर शरीफ दरगाह पर वोह हमारा इंतिज़ार करते मिले ,,,,,,,उनकी क़यादत में दरगाह कि ज़ियारत की फातिहा पढ़ी ,,कैलाश बंजारा ,,उमर सी आई डी मेने और सलीम गोरी साहब ने मिलकर ख्वाजा के दरबार में देश की खुशहाली ,,कामयाबी ,,राष्ट्रिय एकता सहित कोंग्रेस के शुद्धिकरण और आत्मसात कर फिर से पुराने उसूलों के साथ जनहितकारी कोंग्रेस को जीवित कर सत्ता में लाने की खुदा से दुआ की ,,फेसबुक मित्र कोंग्रेस की नेता शाइला हाश्मी की खुशहाली तरककी की दुआ की ,कोटा में मेरे कज़िन अनवर उर्फ़ भय्या के लीवर इंफेक्शन को जल्दी ठीक कर उसे सेहतयाब करने और केंसर से जूझ रही कोटा की पूनम के लिए दुआ की ,मुज़फ्फर नगर के दंगा पीड़ितों सहित देश में जितने भी परेशान हाल पीड़ित है उनकी खुशहाली और परेशानी दूर करने की दुआ मांगी ,,,,,आप पार्टी के सिद्धांत जिनका मूल भाव कोंग्रेस से लिया गया है वेसा ही सिद्धान्त फिर से कोंग्रेस पार्टी में पुनर्जीवित कर कोंग्रेस के शासन की वापसी की दुआ की ,,,,,,,,,देश में साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा समझे जाने वाले ओवेसी और नरेंदर मोदी को देश की मुख्यधारा में शामिल कर राष्ट्रीयता के भाव के साथ जनहित और देश हित में काम करने की तौफ़ीक़ अता करने की दुआ की ,,,,डॉकटर शाहिद चिश्ती खादिम साहब ने कैलाश बंजारा और साथियों को दरगाह के इतिहास को पुनर्जीवित करते हुए दरगाह के चप्पे चप्पे कि ज़ियारत करवाई और फिर खुसूसी महमान के रूप में दस्तारबंदी कर स्वागत क्या ,,वापसी में डॉकटर शाहिद चिश्ती ने यादगार के रूप में ख्वाजा साहब की दरगाह की तस्वीर भेंट कर इस दुआए सफर को यादगार बना दिया ,,,,रात्री जब हम वापस लोटे तो कुछ लोगों को हम जेसे रज़ाई में से ठिठुरकर खामोश बेठा हुआ छोड़कर गए थे वोह वेसे ही ठिठुरते मिले,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऑडी कार में रेप करने का लगा आरोप, जेल जाते ही कोठी पर जुटने लगे सेवादार



भोपाल. अपने संस्थान की एक शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गिरीश वर्मा को राजधानी की जिला अदालत ने सोमवार को एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने दुष्कर्म में उपयोग में लाई गई ऑडी कार और वर्मा का पासपोर्ट जब्त करने के लिए रिमांड मांगा है। वर्मा को महिला थाना पुलिस ने रविवार की शाम उनके भोजपुर रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया था। वर्मा ने सारी रात थाने में टीआई के चेंबर के पास सोफे पर बैठे-बैठे बिताई। उन्हें नींद नहीं आई।
 
सोमवार को दोपहर कड़ी सुरक्षा में गिरीश वर्मा को जिला अदालत में पेश किया गया। उन्हें देखने के लिए कोर्ट परिसर में भीड़ जमा थी। मजिस्ट्रेट वर्षा शर्मा की कोर्ट में आरोपी के साथ महिला थाना पुलिस ने केस डायरी पेश की। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि गिरीश वर्मा से अपराध में उपयोग की गई ऑडी कार और पासपोर्ट जब्त किया जाना है। वर्मा के वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस कार को जब चाहे तब संस्थान से जब्त कर सकती है। यदि कोर्ट निर्देश देगा तो गिरीश वर्मा भारत छोड़कर नहीं जाएंगे।
 
कोर्ट ने कहा कि केस डायरी में इस बात का जिक्र है कि दुष्कर्म ऑडी क्यू-7 कार नंबर एचआर 61-7011 में किया था। कोर्ट ने यह कहते हुए पुलिस रिमांड दिया कि अभियुक्त को कोई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना न दी जाए। उन्हें रिमांड समाप्त होने पर एक जनवरी की शाम चार बजे तक अदालत में पेश करें।

AAP ने निभाया मुफ्त पानी का वादा, कांग्रेस-भाजपा ने की केजरीवाल पर आरोपों की बौछार


AAP ने निभाया मुफ्त पानी का वादा, कांग्रेस-भाजपा ने की केजरीवाल पर आरोपों की बौछार
नई दिल्‍ली/गाजियाबाद. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ढोल कहकर पुकारा है। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल को नई-नई सत्‍ता मिली है, जिसके कारण वह इस समय बहुत ऊंचे उड़ रहे हैं। खुर्शीद की यह प्रतिक्रिया दिल्‍ली में 'आप' सरकार की ओर से मुफ्त पानी का एलान किए जाने के बाद आई है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने पद की शपथ लेने के दो दिन बाद ही मुफ्त पानी देने का वादा का पूरा कर दिया।
 
उन्‍होंने सोमवार शाम को दिल्‍ली जलबोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया कि हर परिवार को प्रतिदिन 666 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा। अगर इसे महीने के हिसाब से देखें तो हर परिवार को 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। मुफ्त पानी देने का यह फैसला 1 जनवरी 2014 से लागू होगा। वहीं, मुफ्त पानी के फैसले पर कांग्रेस-भाजपा केजरीवाल पर जमकर हमले कर रही हैं। इस फैसले पर आरोप-प्रत्‍यारोप भी शुरू हो गए हैं। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्‍ता ने सवाल पूछा है कि जिन 11 लाख परिवारों को मुफ्त पानी नहीं मिलेगा, उनका क्‍या? 
 
इस संबंध में केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी- क्‍या आपको पता है कि मुफ्त पानी देने पर सालाना सिर्फ 160 करोड़ का अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा। इसके अलावा उन्‍होंने यह भी साफ किया है कि मुफ्त पानी की योजना 3 महीने के लिए नहीं है। इससे पहले 'आप' की ओर कहा गया था कि फिलहाल मुफ्त की 3 महीने तक के लिए गया गया है। 
 
दूसरी ओर पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने मुफ्त पानी पर फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सस्‍ती बिजली पर भी फैसला जल्‍द ही ले लिया जाएगा। खबर है कि दिल्‍ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (डीईआरसी) ने केजरीवाल से स्‍पष्‍ट कह दिया है कि दिल्‍ली सरकार बिजली की दरें तय नहीं कर सकती है। ऐसे में सस्‍ती बिजली देना 'आप' के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। 
 
आपको बता दें कि मु्फ्त पानी की सुविधा का लाभ सिर्फ उन्‍हीं लोगों को मिलेगा, जिनके मीटर काम कर रहे हैं और अगर किसी भी परिवार ने 666 लीटर से अधिक पानी इस्‍तेमाल किया तो पूरा बिल चुकाना होगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने सचिवालय में मीडिया पर लगा बैन हटा लिया है। शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि एक सूचना अधिकारी जल्‍द नियुक्‍त कर दिया जाएगा। सिसौदिया ने यह भी कहा कि नई सरकार को सिस्‍टम बनाने में थोड़ा वक्‍त लगेगा, इसलिए सभी इस बात को समझें।

मंत्री ने मोदी को बताया 'चिरकुमार', कहा- 'अभी लोहा मांग रहे हैं, आगे बीवी भी मांग लेंगे'



बोकारो. राज्य के पशुपालन व आपदा प्रबंधन मंत्री मन्नान मल्लिक सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अभी लोहा मांग रहे हैं। इसके बाद सोना मांगेंगे और फिर बीवी मांगने लगेंगे।
मन्नान मल्लिक सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोदी की कोई हवा नहीं चल रही है। वैसे लोग ही नमो की हवा बनाने में जुटे हैं जो देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो लोग जय श्रीराम कहकर ईंट मांग रहे थे। बाद में जय श्रीराम को भूल गए। अब नमो-नमो की जाप करते हुए लोहा मांगने लगे हैं। मन्नान मल्लिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी, दोनों ही चिरकुमार हैं। अगर नमो को लोहे की जरूरत है तो वे गुजरात में ही लोहे की फैक्ट्री लगा लें।
भाजपा के शासन में कंपनियों की दुर्गति
मन्नान मल्लिक ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी, उस समय एचईसी व बीसीसीएल आदि कई कंपनियां बंदी के कगार पर पहुंच गई थीं। मगर कांग्रेस की सरकार में सब ठीक-ठाक चल रहा है। कांग्रेस की सरकार जल्दी ही दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल देने जा रही है। भ्रष्टाचार और महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई तो है ही नहीं। मंदी के दौर में भी कांग्रेस की सरकार ने किसी कारखाने को बंद नहीं होने दिया।

AAP के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे योगेंद्र यादव? लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर लड़ेगी पार्टी



नई दिल्ली. दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद अब आम आदमी पार्टी पड़ोसी राज्‍य हरियाणा पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है। पार्टी लोकसभा चुनावों के साथ राज्‍यों के विधानसभा चुनावों पर भी नजरें लगाए हुए है। इसी रणनीति के तहत योगेंद्र यादव को हरियाणा में मुख्‍यमंत्री के तौर पर पेश किए जाने की तैयारी है। हालांकि, उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं। अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने का एलान करने वाले कुमार विश्‍वास ने कहा कि 'आप' हरियाणा में योगेंद्र यादव को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करेगी। दिल्ली में सरकार बनाने के बाद से ही यादव हरियाणा में डटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी का मानना है कि यादव को पेश करने से लोकसभा चुनाव में भी उन्‍हें फायदा मिलेगा और हरियाणा में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव की जमीन भी तैयार हो सकेगी। 
 
पार्टी ने देश की करीब 300 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 10-15 दिनों के भीतर पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पार्टी ने करीब 100 सीटों पर अपना संगठन भी खड़ा कर लिया है। पार्टी को हरियाणा में नया साथी भी मिल गया है। राज्‍य में भारतीय किसान यूनियन के साथ मिल कर पार्टी चुनाव लड़ेगी। कई नए लोग भी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं या जुड़ने की कोशिश में हैं।
 
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण क्रमश: गुड़गांव और नोएडा/इलाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना और मजबूत हो गई है। टिकट के लिए कुमार विश्वास ने सोमवार को अर्जी दे दी है। कुछ दिनों में उनकी अर्जी पर पार्टी फैसला ले सकती है। इससे पहले कुमार विश्वास ने रविवार को  कांग्रेस  के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती थी। कुमार ने कहा कि जब मोदी कांग्रेस के युवराज पर हमले करते हैं तो वे अमेठी जाकर उन्हें चुनौती क्यों नहीं देते। कुमार के मुताबिक वे अमेठी जाकर दोनों नेताओं को चुनौती देना चाहते हैं। कुमार के इस बयान के बाद से वे लगातार ट्विटर पर टॉप टेन में ट्रेंड कर रहे हैं।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...