आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जनवरी 2014

में जानता हूँ मेरी वफ़ा में तड़प ही तड़प होगी ,

में जानता हूँ
मेरी वफ़ा में
तड़प ही तड़प होगी ,,
ऐ मोहब्बत
है यक़ीन मुझे
तू भी
मेरी तरह बेचेंन
मेरी तरह तड़पती होगी ,
बस ऐसे माहोल में
खुद से दुआ है मेरी
ऐ खुदा
वोह मेरी मोहब्बत है
उसे मेरी तरह बेचेंन ना कर ,
उसकी क़िस्मत में
जुदाई की लिखी है जो तड़प
उसे भी तू मेरे नाम कर दे
उसे भी तू मेरे नाम कर दे ,,,,,,,अख्तर

सरकार की सादगी का सच, 500 करोड़ रु. तक के बंगलों में रहते हैं मंत्री



जयपुर. राज्य में जहां आम आदमी के लिए जहां बिजली और पीने के पानी के संकट से जूझता रहता है, वहीं राज्य के मंत्रियों को यह बिजली, पानी, टेलीफोन और पेट्रोल के लिए जबरदस्त छूट मिलती है।
मंत्रियों के आवासों की हालत तो यह है कि एक-एक मंत्री दो सौ से पांच सौ करोड़ की कीमत के बंगले में रहता है। राज्य का हर मंत्री जहां हर महीने कम से कम साढ़े 12 लाख रुपए अपने ऊपर नकद खर्च करता है, वहीं मुख्यमंत्री का यह खर्च कम से कम 20 लाख रुपए होता है।
वेतन-भत्तों को छोड़ दें तो हर मंत्री को सालाना 4000 लीटर पेट्रोल, 60 हजार यूनिट बिजली और 50 लाख लीटर पानी मुफ्त मिलता है। मुख्यमंत्री को करीब 60 हजार यूनिट बिजली और 90 लाख लीटर पानी फ्री मुहैया करवाया जाता है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सिविल लाइंस और दूसरी जगहों पर जो आलीशान बंगले आवंटित हुए हैं, उनका किराया ही बाजार दर से आंका जाए तो यह चार से पांच लाख रुपए से किसी भी तरह कम नहीं है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लंबा चौड़ा सरकारी फौजफाटा भी उपलब्ध करवाया जाता है। इनके मकानों, गाडिय़ों और टेलीफोन सहित विभिन्न तरह के भत्तों का सारा खर्च राज्य सरकार से ही दिलाया जाता है।

केजरीवाल सहित सभी नए विधायकों ने ली शपथ, AAP की टोपी पर मचा बवाल



नई दिल्‍ली. नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। सबसे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी विधायकों ने शपथ ली। इस दौरान केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक टोपी पहने हुए सदन में पहुंचे और टोपी पहने हुए ही शपथ ली। इस पर भाजपा आपत्ति जताते हुए कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। भाजपा नेता विजय जौली ने इसे नियम के खिलाफ बताया। 
 
शपथ लेकर विधानसभा से निकले केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली कंपनियों के ऑडिट पर फैसला आज ही होगा। 'आप' नेता प्रशांत भूषण का कहना है कि दिल्‍ली में 'आप' की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 'आप' आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में भी जुटी है।
 
2 जनवरी को केजरीवाल सरकार सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेगी और सरकार को तीन जनवरी तक विश्‍वास मत हासिल करना है। 3 जनवरी को विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है। 6 जनवरी को उप-राज्यपाल नजीब जंग अभिभाषण देंगे और 7 जनवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मतीन अहमद दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। मतीन अहमद सीलमपुर विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं। हर विधानसभा के पहले सत्र में परंपरा के मुताबिक विधायकों को शपथ दिलाने व स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। इसी दौरान विश्वास मत आता है। 
 
हालांकि, दिल्‍ली विधानसभा के सत्र की शुरुआत से ऐन पहले कांग्रेस ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी 'आप' पर हमला बोला है। दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि उनकी पार्टी ने सरकार बनाने के लिए 'आप' पर दबाव नहीं डाला था लेकिन 'आप' के लोग उनकी पार्टी पर लगातार हमले बोल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री ज्‍यादा मुस्‍तैद नजर आ रहे हैं। वे रात के समय दिल्‍ली की स्थिति जानने के लिए निकल रहे हैं। मंगलवार रात महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने दिल्‍ली का दौरा किया। इस दौरान राखी बिड़ला ने जहां सुरक्षा का जाएजा लिया, वहीं सत्‍येंद्र जैन ने अस्‍पतालों में जाकर मरीजों की हालत जानी। दौरे के दौरान राखी सुरक्षा व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट दिखीं और उन्‍होंने कहा कि यदि ऐसी ही सुरक्षा हर समय रहे, तो दिल्‍ली में हर व्‍यक्ति सुरक्षित होगा। वहीं सत्‍येंद्र जैन ने अस्‍पतालों में जाकर वहां की व्‍यवस्‍था का जाएजा लिया और मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने मरीजों की समस्‍याओं को सुना और उन्‍हें पूरा करने का आश्‍वासन दिया। 
 
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत में पहले से सुधार है। वहीं मंगलवार को उनका बुखार भी कम हुआ। हालांकि मंगलवार रात उन्‍हें ग्‍लूकोज चढ़ाया गया। इस दौरान उनके डॉक्‍टर ने बताया कि उनका शुगर लेवल कम है, जिसके कारण उनकी स्‍वास्‍थ्‍य पर करीब से नजर रखी जा रही है। केजरीवाल को रविवार को डायरिया हो गया था। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि उनके बुधवार से ऑफिस जाने की संभावना है। 
 
केजरीवाल को नए साल की शुभकामना देने के लिए उनके प्रशंसक बुधवार सुबह से ही कौशांबी स्थित उनके घर के बाहर जमा हो गए। इनमें देशभर से आए लोग शामिल थे। वे उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की भी कामना कर रहे थे।

AAP की नकल: कांग्रेसी सांसद ने कहा- दिल्‍ली की तरह मुंबई में भी बिजली सस्‍ती हो, नहीं तो आंदोलन


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बिजली दरों में कटौती का एलान किए जाने के बाद कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी का अनुसरण करते दिख रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने मुंबई में सस्‍ती बिजली की मांग कर डाली। निरुपम ने कहा कि अगर बिजली सस्‍ती नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार है और खुद निरुपम कांग्रेस से सांसद हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्‍या वह आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे हैं तो उन्‍होंने कहा कि अगर वह किसी से प्रेरणा ले रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं हैं। 
 
उत्तर मुंबई से लोकसभा सांसद निरुपम ने महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्‍हाण को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। उन्‍होंने पत्र में लिखा है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिजली की कीमतों में कमी कर सकते हैं, तो मुंबई में बिजली की कीमत क्यों नहीं घटाई जा सकती हैं? दूसरी ओर चव्‍हाण ने कहा है कि वह निरुपम की मांगों पर विचार कर रहे हैं।  संजय निरुपम ने सीएम पृथ्वीराज चौहान को पथ के जरिए सीधे सीधे कहा कि अगर मुंबई में जल्द से जल्द बिजली के दाम में कटौती नहीं होती है तो मुंबई में इसको लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। संजय निरुपम ने मांग की है कि जो मुंबईकर हर महीने 500 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं तो उन्हें इस मामले में फौरी तौर पर राहत दी जाए और बिजली की कीमतें आधी की जाएं। अभी मुंबई में 500 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 9 रुपए 12 पैसे प्रति यूनिट चुकाना पड़ता है, जबकि 500 यूनिट से ज्यादा होने पर मुंबईकरों को 10.17 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है।

CM केजरीवाल ने दिया बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश, 48 घंटे में बनाए जाएंगे रैन बसेरे



नई दिल्‍ली। दिल्‍लीवासियों को रोजाना 666 लीटर फ्री पानी और 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधे करने के फैसले के बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नए साल के पहले दिन दो अहम फैसले किए। पहले फैसले में दिल्‍ली सरकार ने आदेश दिया है कि तीनों बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट कराया जाएगा, जबकि दूसरी फैसले में 48 घंटे में 45 नए रैन बसेरे बनाने का आदेश दिया हैं। इसके अलावा जहां भी लोग सो रहे हैं, वहां पर उन्‍हें पोटा कैबिन बनाकर दिए जाएंगे।
दूसरी ओर बिजली कंपनियों की ओर से ऑडिट का विरोध जाने पर अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कभी भी बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट करने पर कोई स्‍टे नहीं लगाया था। पिछली सरकार ने चार साल में कभी भी बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश नहीं दिया, लेकिन ‘आप’ की सरकार ने चार दिनों में बिजली कंपनियों के ऑडिट कराने का आदेश दे दिया है। उन्‍होंने बताया कि उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली सरकार के बिजली कंपनियों के ऑडिट कराने के फैसले को मंजूरी दे दी है।
केजरीवाल ने बताया कि वह मंगलवार को सीएजी से मिले थे और उन से जल्‍द से जल्द बिजली कंपनियों का ऑडिट करने को कहा था। सीएजी ने उन्‍हें कहा था कि बिजली कंपनियां जितना उनका सहयोग करेंगी उतना जल्‍दी ऑडिट का काम पूरा होगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बिजली के मीटर तेज चलने की शिकायतें भी मिल रही हैं और पावर डिपार्टमेंट इस मसले पर एजेंसियों से संपर्क कर रही है जो बिजली मीटरों की टेस्टिंग करेंगी।

मोदी के घर में भी चली 'झाड़ू': दिग्गज नेता कनुभाई बने आम आदमी, दंग रह गई भाजपा



अहमदाबाद. निरमा सीमेंट प्लांट के मुद्दे पर गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक और दिग्गज नेता कनुभाई कलसरिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कनुभाई के इस फैसले से गुजरात भाजपा में खलबली मच गई है। बुधवार सुबह कनुभाई अहमदाबाद स्थित आप के कार्यालय पहुंचे और विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने हाथ में आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कनुभाई ने कहा- मैं भाजपा के टिकट से लगातार तीन बार विधायक रहा, लेकिन इस पर भी पार्टी के नेताओं ने कभी मेरी बात नहीं सुनी, इसलिए अब मैं आप के साथ जुड़ रहा हूं। अब मैं झाड़ू से गुजरात की पूरी गंदगी साफ कर दूंगा।
 
कनुभाई के अहमदाबाद पहुंचने के खबर सुनते ही उनके कार्यकर्ता सुबह से ही आप पार्टी के कार्यालय के पास जमा हो गए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आप को पूरे देश से भारी समर्थन मिल रहा है। इतन ही नहीं, अब तक गुजरात से ही 85 हजार आप की सदस्यता ले चुके हैं। आप ने अब गुजरात में अपना अभियान और तेज कर दिया है, जिससे गुजरात भाजपा में खलबली मच गई है।
मोदी के गुजरात में 'झाड़ू यात्रा' निकालेगी 'आप'
 
दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ‘आप’ की गुजरात इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल ने 2014 आम चुनाव के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि हम सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेंगे। 'आप' का दावा है कि पार्टी की गुजरात इकाई ने आठ दिसंबर को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से अब तक 85 हजार सदस्‍य जोड़ लिए हैं। इनमें अधिकांश लोगों ने ऑनलाइन सदस्यता ली है। राज्य के मुख्य शहर अहमदाबाद में हर दिन 600 लोग पार्टी के स्थानीय कार्यालय पहुंच कर सदस्यता ले रहे हैं। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी जनवरी में पूरे गुजरात में 'झाडू यात्रा' निकालने की तैयारी कर रही है।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...