आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जनवरी 2014

भाजपा में लौटे येदुरप्‍पा बोले- मोदी को पीएम बनाना मेरा सपना


भाजपा में लौटे येदुरप्‍पा बोले- मोदी को पीएम बनाना मेरा सपना
नई दिल्‍ली. दक्षिण भारत में पहली बार कमल खिलाने वाले बीएस येदुरप्‍पा भारतीय जनता पार्टी में वापस लौट आए हैं। इसी के साथ येदुरप्‍पा की कर्नाटक जनता पार्टी का भी भाजपा में विलय हो गया है। भाजपा में वापसी के बाद येदुरप्‍पा ने खुशी जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना उनका सपना है और वह इसे जरूर पूरा करेंगे।  
 
येदुरप्‍पा की वापसी को 2014 लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि, भाजपा को आम चुनाव में येदुरप्‍पा से कितना फायदा मिलेगा, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्‍ता मीम अफजल ने एक चैनल पर बहस के दौरान कहा- भाजपा भ्रष्‍टाचार से लड़ने के कितनी प्रतिबद्ध है, इसका अंदाजा तो इसी से लग जाता है कि येदुरप्‍पा उनकी पार्टी में वापस आ गए हैं।   
 
बताया जा रहा है कि येदुरप्‍पा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के मिशन 272+ में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो मोदी के ही दबाव में उनकी वापसी हुई है।

भारत के 'समय' से अलग 1 घंटे आगे अपनी घड़ी चलाएगा असम


नई दिल्ली. भारतीय मानक समय (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हम सभी लोग इसी समय के हिसाब से अपनी घड़ियां मिलाते हैं। लेकिन अब पूर्वोत्तर के राज्य असम ने इस समय को मानने से इनकार कर दिया है। असम ने एक अलग टाइम जोन अपनाने का फैसला किया है। इस टाइम जोन को असम में चायबागान टाइम कहा जाता है। इस टाइम जोन को अगर असम लागू करता है वहां की घड़ी को भारतीय मानक समय के हिसाब से एक घंटे आगे करना पड़ेगा। चायबागान टाइम की व्यवस्था 150 साल पहले ब्रिटिश हुक्मरानों ने की थी। 
 
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि आईएसटी अपनाने की वजह से हमारे कामकाज पर असर पड़ा है और यह हमारे लिए सही नहीं है। असम के मुख्यमंत्री के मुताबिक, 'पूर्वोत्तर के राज्य केंद्र सरकार से अलग टाइम जोन की मांग करते रहे हैं। लेकिन अब हमने तय कर लिया है कि हम अपनी घड़ियां चायबागान टाइम से मिलाएंगे।' हालांकि, गोगोई ने यह साफ नहीं किया है कि केंद्र ने उनके फैसले को मंजूर किया है या नहीं। गोगोई के ऐलान के बाद देश में दोहरे टाइम जोन को लेकर बहस तेज होने की संभावना है। 
 
जानकार बताते हैं कि देश में कम से कम दो टाइम जोन की जरुरत है। अगर दो टाइम जोन बनें तो उससे इतनी ऊर्जी की बचत होगी कि 13 लाख से ज्यादा घरों को बिजली से रोशन किया जा सकेगा। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर अपराध करने में भी कमी आएगी

दिल्‍ली विधानसभा में जद-यू MLA ने कोट उतार BJP विधायक को ललकारा



Email Print Comment

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली विधानसभा में गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार के विश्‍वासमत पर बहस के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने मालेगांव ब्‍लास्‍ट में संघ की भूमिका पर सवाल उठाए, जिसके बाद भाजपा विधायक आरपी सिंह भड़क उठे। इसके बाद शोएब इकबाल ने सारी मर्यादाएं ताक पर रख दीं। इकबाल ने कहा- हमसे बड़ा बदमाश नहीं है कोई, अभी दो-दो हाथ कर लेते हैं। यह कहते हुए उन्‍होंने अपना कोट उतारकर आरपी सिंह को ललकारा। इस बीच प्रोटेम स्‍पीकर ने उनसे कहा- विधायक जी यह अखाड़ा नहीं है, शांत हो जाइए, लेकिन इकबाल नहीं रुके। उन्‍हें समझाया गया कि जनता देख रही है, लेकिन वह नहीं रुके।
आपको बता दें कि इस विवाद से पहले भाजपा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बटला हाउस एनकाउंटर, अफजल गुरु और कश्‍मीर जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के रुख की आलोचना की थी। हर्षवर्धन ने ‘आप’ से उस बयान पर माफी मांगने को कहा, जिसमें कहा गया था कि कश्‍मीर में जनमत संग्रह कराया जाए और अगर कश्‍मीर के लोग कहते हैं कि कश्‍मीर को पाकिस्‍तान के साथ जोड़ा जाना चाहिए तो ऐसा कर देना चाहिए। हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि ‘आप’ ने बटला हाउस एनकाउंट में शहीद होने वाले इंस्‍पेक्‍टर मोहन चंद शर्मा की शहादत और अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर भी प्रश्‍न-चिन्‍ह लगा दिया था। इस पर केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...