आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2014

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह ने फूफा को शिकारी कुत्‍तों के पिंजड़े में डाल कर दी सजा-ए-मौत



प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के फूफा को मौत की सजा दिए जाने के मामले में एक चीनी अखबार ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। अखबार 'वेन वई पो' ने दावा किया है कि तानाशाह किम जोंग उन के फूफा जेंग सोंग थाएक को फांसी नहीं दी गई थी बल्कि उन्‍हें 120 भूखे शिकारी कुत्‍तों के पिंजड़े में डाल कर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। इतना ही नहीं, जिस वक्‍त उन्‍हें पिंजड़े में डाला गया, उस वक्‍त किम जोंग उन समेत 300 शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इन सभी के सामने 67 वर्षीय थाएक को शिकारी कुत्‍ते खा गए। 
 
थाएक को भ्रष्टाचार, दुराचार और देशद्रोह के जुर्म में बीते 12 दिसंबर को शिकारी कुत्‍तों के सामने फेंका गया था। चीनी अखबार के मुताबिक, थाएक को उनके पांच साथियों के साथ नंगा करके पिंजड़े में डाल दिया गया था। कुत्तों को तीन दिनों तक भूखा रखा गया था। अखबार ने दावा किया है कि कुत्तों को पांच लोगों को खाने में सिर्फ एक घंटे का समय लगा। इस सजा को उत्तर कोरिया में 'क्वॉन जुई' यानी कुत्तों द्वारा दी गई मौत की सजा कहा जाता है। 
 
थाएक को उत्तर कोरिया के दूसरे नंबर का सबसे ताकतवर नेता माना जाता था। आपको बता दें किम जोंग उन ने अपने फूफा को सजा का जिक्र नए साल पर दिए राष्ट्र के नाम संदेश में भी किया था।

बेटे को वर्दी में देख भर आईं आंखें, तीन माह बाद बच्चे को देख लगा लिया गले से


भोपाल. सीमा की सुरक्षा और हथियार चलाने में माहिर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान जरूरत पड़ने पर दुश्मनों से दो-दो हाथ करने में भी पीछे नहीं हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग के दौरान जूडो का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को चंदूखेडी स्थित एसएसबी के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षु जवानों (आरक्षी) ने हथियारों के प्रदर्शन के साथ जूडो के भी हुनर दिखाए। जवानों ने आंख पर पट्टी बांधकर दोनों हाथों से हथियार खोले और उन्हें वापस जोड़ा भी। इसमें सबसे कम समय 32 सेकंड और अधिकतम 1.58 मिनट लगे। एक मां अपने बेटे सुनील सोलंकी को वर्दी देखकर अपने आंसू नहीं रोक सकी। वहीं, एक बच्चा अपने पिता से तीन महीने बाद मिला था। बेटे को देखकर पिता ने उसे गले से लगा लिया।

मोदी को समर्थन के लिए बाबा रामदेव ने रखी शर्त



जालंधर. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े समर्थक माने जाने वाले बाबा रामदेव अब उनके सामने शर्तें रख रहे हैं। रामदेव ने कहा है कि 2014 आम चुनाव में उनका संगठन 'भारत स्‍वाभिमान मंच' नरेंद्र मोदी का समर्थन तभी करेगा, जब वह विदेशों में रखा काला धन भारत लाने का वादा करेंगे। रामदेव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा-  हमारे कई मुद्दे हैं, इनमें काला धन सबसे अहम है। हमारा मानना है कि अगर विदेशों में रखा काला धन वापस आ जाए तो देश के प्रत्येक गांव के हिस्से में करोड़ों रुपये आ जाएंगे। उन्‍होंने कहा- मोदी अगर मुझे काला धन वापस लाने का भरोसा देंगे, तभी मैं उनको समर्थन दूंगा। 
 
रामदेव ने कहा कि मोदी बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इस मुद्दे पर सहमति जरूर देंगे। रामदेव ने बताया कि वह पांच जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सभा का आयोजन करने वाले हैं। इस सभा से पहले वह भाजपा नेताओं से अपने संगठन के विभिन्‍न मुद्दों पर बात करेंगे और अगर सहमति बनी तो वह तालकटोरा में समर्थन का औपचारिक एलान कर सकते हैं। 

आसाराम की आरती उतार कर बुरी फंसी भाजपा विधायक


इंदौर. मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष और इंदौर से विधायक ऊषा ठाकुर को बलात्‍कार के आरोपों से घिरे आसाराम की आरती उतारने के चलते आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आसाराम के भक्‍तों के यहां आयोजित भजन कार्यक्रम में भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर न सिर्फ शामिल हुईं बल्कि उन्‍होंने वहां लगी आसाराम की तस्‍वीर की आरती भी उतारी।
 
कांग्रेस ने भाजपा से सवाल पूछा है कि उनकी पार्टी के नेता समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं, क्या वह आसाराम के कृत्यों का समर्थन करते हैं? उधर, आसाराम की तस्वीर की आरती उतारने को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर ऊषा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनसे जब इस सबंध में पूछा गया तो उनके सहायक ने जवाब दिया कि वह बैठक में व्यस्त हैं।

नौ हजार वर्गफुट के डुप्‍लेक्‍स में रहेंगे केजरीवाल, ऑटो छोड़ इनोवा से विधानसभा गए AAP के मंत्री



नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के तौर पर एक सप्‍ताह पहले शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के मंत्री सरकारी गाड़ी और 'बंगले' की वजह से विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। शुक्रवार को केजरीवाल के नौ हजार वर्गफुट में फैले 10 कमरों के डुप्‍लेक्‍स को लेकर विपक्षी दलों ने विधानसभा में जमकर हंगामा मचाया। आरोप लग रहे हैं कि केजरीवाल का डुप्‍लेक्‍स तो मुख्‍यमंत्री को मिलने वाले बंगले से भी बड़ा है। दूसरी ओर लाल बत्‍ती और वीआईपी सुरक्षा लेने से इनकार करने वाले केजरीवाल के सभी मंत्रियों ने इनोवा कार खुश-खुशी ले ली है। दूसरी ओर भाजपा विधायक अनिल झा ने तो विधानसभा में यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल को रैन बसरे में जाकर रहना चाहिए। ये तो करोड़पतियों को आम आदमी कह रहे हैं, इन लोगों ने तो आम आदमी की परिभाषा दी है। 
 
आपको बता दें कि दिल्ली की महिला कल्याण मंत्री राखी बिड़ला पहले दिन ऑटो से विधानसभा पहुंचती दिखी थीं, लेकिन अब उन्‍हें भी ऑटो रास नहीं रहा है। शुक्रवार को राखी बिड़ला और सौरभ भारद्वाज सरकारी गाड़ी से विधानसभा पहुंचे तो सभी की आंखें खुली रह गईं। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सुर बदल लिए हैं, वह अब कह रहे हैं कि आम आदमी का करोड़पति होना कोई गुनाह नहीं है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने मंत्रियों का बचाव करते हुए कहा है कि उन्‍होंने सरकारी कार लेने से कभी इनकार नहीं किया था।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...