आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जनवरी 2014

,,,क्या आपके मंत्री ,,पूर्वमंत्री ,,ज़िला अध्यक्ष पदाधिकारी खादी ही पहनते है या फिर कोई और अगर ऐसा नहीं तो उन्हें हटाइये ,,,,,,

मेरे देश में भारतीय राष्ट्रिय कोंग्रेस से जुड़े साथियों ज़रा अपने अपने विधायक ,सांसद ,,,मंत्री ,कोंग्रेस के जिलाअध्यक्ष पदाधिकारियों के बारे में कोंग्रेस के विधान के तहत यह आवश्यक तत्व जांच कर बताना और पदाधिकारियों ,नेताओं से पूंछना वरना ऐसे लोग जो कोंग्रेस संविधान की आवश्यक नियमावली पूरी नहीं करते है उन्हें कोंग्रेस से निकाल कर कोंग्रेस को शुद्धिकरण कीजिये नयी संवेधानिक कोंग्रेस लाइए ताकि देश भी बचे कोंग्रेस भी बचे जनता का सुकून भी बचे ,,,,,,,,कोंग्रेस के संविधान नियम अनुच्छेद तीन की उपधारा चार बी में लिखा है कोंग्रेस के सक्रीय सदस्य के लिए खादी पहनना आवश्यक है यानि वोह खादी बोर्ड से प्रमाणित खादी के कपड़े ही पहनेगा अगर वोह ऐसा नहीं करता है तो वोह किसी भी सूरत में सक्रिय कोंग्रेसी सदस्य नहीं रह सकता ,,,,क्या आपके मंत्री ,,पूर्वमंत्री ,,ज़िला अध्यक्ष पदाधिकारी खादी ही पहनते है या फिर कोई और अगर ऐसा नहीं तो उन्हें हटाइये ,,,,,,
इसी धारा के भाग सी में स्प्ष्ट प्रावधान है के कोई भी शराब पीने वाला कोंग्रेसी नहीं होगा आपके कितने मंत्री कितने पदाधिकारी शराब पीते हुए पकड़े गए है और रोज़ शराब पीकर उत्पात मचाते है उन्हें कोंग्रेस से हटाओ भगाओ ,छुआछूत भेदभाव जातिवाद का ज़हर नहीं फैलाएंगे ,सीलिंग क़ानून से ज़यादा अपनी सम्पत्ति नहीं रखेंगे लेकिन अरबपति सेठ ज़मींदार कोंग्रेस में है ,तो भाई ऐसे फ़र्ज़ी नियम विरुद्ध कोंग्रेसियों को तलाशो उनका कान पकड़ो और कांग्रेस से  निकाल फेंको आज कोंग्रेस की दुरदशा का कारन यही नियमोंको तोड़ कर कोंग्रेस पर क़ब्ज़ा करने वाले लोग है जो दूसरी पार्टियों के एजेंट है और कोंग्रेस में सिर्फ और सिर्फ कोंग्रेस को बर्बाद करने के लिए आये है ,,,,,,,,,,विधान की की धारा पांच बी में लिखा है के प्रत्येक कोंग्रेसी साल भर में एक सप्ताह नदी नालों और मोहल्लों में सफाई और सेवा कार्य करेंगे ,,क्या आजतक किसी कोंग्रेसी ने ऐसा करके दिखाया है ,,,कोंग्रेसी दहेज़ के खिलाफ अभियान चलाएंगे लेकिन सभी कोंग्रेसी दहेज़ भी लेते है और सामाजिक बुराइयां बढ़ाते भी है  प्रत्येक कोंग्रेसी पांच सो रूपये कमाई पर एक प्रतीशत परतीमाह कोंग्रेस में जमा कराएगा और इसे अधिक कमाई होने पर कोंग्रेस के संविधान में लिखा है के प्रत्येक कोंग्रेस अपनी बेलेंस शीट तैय्यार कर कोंग्रेस कार्यालय में जमा कराएगा और उसका एक प्रतिशत कोंग्रेस के फंड में जमा कराएगा ,लेकिन दोस्तों क्या किसी भी मंत्री ,,कार्यकर्ता या फिर नेता को ऐसा करता देखा है नहीं ना ,कोंग्रेस का आवश्यक नियम है के वोह स्व्देशी  वस्तुएं इस्तेमाल करेगा लेकिन दोस्तों सभी कोंग्रेसियों के पास विदेशी करें ,विदेशी घड़िया ,,विदेशी मोबाइल विदेशी वस्तुए है कई लोगों के पास तो विदेशी पत्निया है अब बताइये कोंग्रेस के प्रत्येक नियम का उलंग्घन करने वाले कोंग्रेस में सर्वोच्च है नेता है पदाधिकारी है मंत्री है ज़िला अध्यक्ष परदेश अध्यक्ष है तो फिर कोंग्रेस की मूल निति से अलग हट्ने पर कोंग्रेस तो कचरा बनकर देश में बदबू फैलाएगी ही सही इसलिए दोस्तों कोंग्रेस को शुद्ध करो और इस शुद्ध के लिए युद्ध करो अपने अपने ज़िला कोंग्रेस कार्यालय में ऐसे लोगों की सूची बनाओ जो इन नियमों पर नहीं चल रहे है और उन्हें खुद साधारण बैठक कर कोंग्रेस से निष्कासित करो ,समाज और कोंग्रेस हाईकमान के सामने नंगा करो क्या ऐसा कर सकेंगे कोंग्रेस शुद्ध होगी तो देश बचेगा वर्ण अशुद्ध कोंग्रेस देश को देश के नागरिकों को खत्म कर देगी भाई ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2014 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, पहले दौर का मतदान अप्रैल में!


नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग ने 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि चुनाव आयोग छह दौर में आम चुनाव कराने पर विचार कर रहा है। पहले दौर का मतदान 16 से 18 अप्रैल के बीच हो सकता है और मई के मध्‍य तक चल सकता है। आयोग फरवरी के पहले सप्‍ताह में राजनीतिक दलों से मुलाकात कर आम चुनाव की तारीखों पर राय लेगा। इसके अलावा आयोग का फरवरी के मध्‍य में मुख्‍य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ भी बैठक का कार्यक्रम है।
 
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग फरवरी के तीसरे सप्‍ताह में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ भी मुलाकात करेगा। आम चुनाव की तारीखें तय करने से पहले चुनाव आयोग मौसम के संबंध में भी जानकारी लेगा। इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव और बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के चीफ्स के साथ भी चुनाव आयोग बैठक करने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देवयानी की तलाशी का वीडियो



वाशिंगटन. अमेरिका में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे की गिरफ्तारी के बाद कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी का सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने इसे फर्जी, खतरनाक और उकसाने वाला करार दिया है।
 
अमेरिका में सोशल मीडिया पर लीक हुए इस वीडियो में कुछ जांच अधिकारियों को एक महिला की कपड़े उतारकर तलाशी लेते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो में महिला चिल्लाती हुए दिखाई दे रही है।  
 
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, 'हम वीडियो से परिचित हैं, यह खोब्रागडे का फुटेज नहीं है। हम इसे खतरनाक और उकसाने वाली जालसाजी कहेंगे।' अमेरिकी प्रवक्ता हार्फ के मुताबिक, 'वीडियो की प्रामाणिकता की जांच किए बिना ही इसे कुछ न्यूज वेबसाइटों पर डाला गया है। यह वीडियो गलत है। यह परेशान करने वाली, गैर जिम्मेदाराना हरकत है और मैं इसकी निंदा करती हूं।' 
 
देवयानी को गिरफ्तार करने वाले यूएस मार्शल सर्विस का इनकार
 
हार्फ ने कहा कि विदेश विभाग ने इस मामले में देवयानी को गिरफ्तार करने वाली यूएस मार्शल सर्विस से सवाल पूछे थे। यूएस मार्शल विभाग ने अपने जवाब में कहा है कि फुटेज में दिखाए गए लोग उनके कर्मचारी नहीं हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि जिस तरीके से वीडियो फुटेज में तलाशी लेते हुए दिखाया जा रहा है वह यूएस मार्शल की पॉलिसी में नहीं है। 
 
 
बेटी को छोड़ते समय हुई थीं गिरफ्तार
 
वर्ष 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी खोब्रागडे को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड्स के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोपों में पिछले साल 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय देवयानी अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं। बाद में उन्हें 250,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था। देवयानी की गिरफ्तारी को लेकर विवाद के बाद यह बात सामने आई कि राजनयिक छूट के बावजूद उन्हें हथकड़ी लगाई गई और जांच के दौरान उनके कपड़े उतारे गए। यही नहीं, यह भी कहा गया कि देवयानी को गिरफ्तार करने के बाद दुर्दांत अपराधियों के बीच कैद रखा गया।

किरण बेदी और हेगड़े 14 जनवरी को बीजेपी में होंगे शामिल!


गुड़गांव/नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की करीबी किरण बेदी और संतोष हेगड़े समेत टीम अन्ना के कई सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने की अटकल है। हालांकि, इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है
 
दूसरी तरफ, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकपाल कानून को लेकर तारीफ करने के बाद अब अन्ना हजारे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। लोकपाल के लिए जन आंदोलन कर चुके हजारे ने राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखकर उनसे हरियाणा में अपनी मूर्ति लगाए जाने में आ रही अड़चन को दूर करने में मदद मांगी है। अन्ना का कहना है कि उनकी मूर्ति लगने में बीजेपी की हरियाणा ईकाई के एक नेता अड़ंगा लगा रहे हैं। 
 
शुक्रवार को राजनाथ सिंह से गुड़गांव में रहने वाले अन्ना हजारे से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इनमें से एक कार्यकर्ता ने बताया, 'अन्ना ने बीजेपी प्रमुख को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनकी पार्टी की हरियाणा ईकाई के प्रवक्ता उमेश अग्रवाल गुड़गांव में अन्ना की मूर्ति लगने में बाधा डाल रहे हैं। गुड़गांव पुलिस ने अन्ना हजारे से जुड़े 4 सामाजिक कार्यकर्ताओं को अग्रवाल की फर्जी शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था।'  
 
29 दिसंबर को लिखी गई चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा है, 'अलबत्ता मैं अपनी मूर्ति लगाए जाने का विरोधी हूं, लेकिन मेरे साथ जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पीएल कटारिया और उनकी टीम गुड़गांव के एक चौराहे पर मेरी मूर्ति लगाना चाहती है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कटारिया की मदद करें।'  
 

लोकसभा चुनाव: पूरे देश में लड़ेगी 'आप', केजरीवाल नहीं होंगे पीएम उम्‍मीदवार!


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में शनिवार को पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर फैसला किया गया। वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने पार्टी की ओर से यह बयान दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी जगह उम्‍मीदवार उतारेगी। वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन अटकलों को विराम दे दिया, जिसमें उन्हें पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार माना जा रहा था। केजरीवाल ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 
 
शनिवार से शुरू हुई कार्यकारिणी की बैठक रविवार को भी जारी रहेगी। बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद प्रशांत भूषण ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में उम्‍मीदवारों के नाम का एलान बाद में करेगी, लेकिन अभी इतना तय है कि हम पूरे देश में लड़ने जा रहे हैं। 
 
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने के सवाल पर भूषण ने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेता हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए कौन उम्‍मीदवार होगा या नहीं होगा, इस पर पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए यह कोई अहम बात नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्‍मीदवारों का चयन भी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तर्ज पर किया जाएगा। 
 
प्रशांत भूषण ने कहा कि देश को समझ आ रहा है कि भ्रष्‍टाचार को मिटाने का सिर्फ एक ही तरीका है और वह स्‍वच्‍छ और ईमानदार सरकार, इसलिए हम देश की जनता को विकल्‍प देने जा रहे हैं।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...