आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2014

विज्ञापन यहां 62 पैसों में मिलता है 1 लीटर डीजल, जानें पाकिस्‍तान और अमेरिका के हाल


हाल ही में भारत में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में सरकार के बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे और डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.43 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 79.52 रुपए, कोलकाता में 79.55 रुपए और चेन्नई में 75.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
 
 
लेकिन इन सबके बीच क्या आपको पता है कि सबसे सस्ता डीजल कहां मिलता है। दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां डीजल पानी से भी सस्ता मिलता है। दुनिया में सबसे सस्ता डीजल इसी देश में मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा देश है, तो जनाब वो जगह वेनेजुएला है।
 
 
वेनेजुएला में 1 लीटर डीजल की कीमत 1 रुपए से भी कम है। यहां लोगों को हर लीटर डीजल के लिए 0.62 पैसे चुकाने होते हैं। यहां की 90 फीसदी से ज्यादा की अर्थव्यवस्था केवल तेल पर ही टिकी हुई है। इस देश में डीजल नदियों में पानी की तरह हर जगह बहता है। हालांकि, यहां के लोगों को पानी के लिए डीजल से भी ज्यादा कीमत चुकानी होती है।

फिल्म देखते ही सुचित्रा सेन पर आ गया था इस इंटरनेशनल स्टार का दिल


जयपुर. बॉलीवुड के बिल्लू उर्फ इरफान खान का आज जन्मदिन है। इरफान ने कई हिट फिल्में दी हैं। बिल्लू से पान सिंह तोमर और फिर लंच बॉक्स तक इरफान का टैलेंट इस तरह निखरता गया है कि उनकी तारीफ के लिए एक ही शब्द नजर आता है - आउटस्टैंडिंग यानी उत्कृष्ट। भले ही लंच बॉक्स ऑस्कर की दौड़ में पिछड़ गई हो लेकिन उसे अवॉर्ड मिलने का सिलसिला जारी है।
 
जयपुर के टायर व्यवसायी जमींदार खान इस बात को लेकर बड़े चिंतित थे कि उनके बेटे इरफान का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था। सुबह 6.30 बजे स्कूल जाना और दोपहर 4.00 बजे वापस आना उसे इतना उबाऊ काम लगता, जैसे उसे बहुत बड़ी सजा दी जा रही हो। स्कूल के नाम से उसका चेहरा उतर जाता। उसने जैसे-तैसे 10वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली, लेकिन अब जमींदार खान को दूसरी चिंता सताने लगी।
 
उनका बेटा अब स्कूल से छुट्टी होते ही बैट उठाकर चौगान स्टेडियम में पहुंच जाता। अंतत: उसका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हो गया। कोई और परिवार होता तो इस उपलब्धि से बहुत खुश होता। आखिर इससे क्रिकेट में करियर की राह जो खुल जाती। क्या पता भारतीय क्रिकेट टीम में ही चयन हो जाता। किंतु परिवार ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की अनुमति नहीं दी। इससे इरफान का मन टूट गया।
 
इरफान ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और ग्रेजुएशन करने में जुट गए। अंतत: उन्हें 1984 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप मिल गई। यहीं से उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल गई और भारतीय सिनेमा को मिल गया एक अद्भुत कलाकार। जब पहली बार अभिनेत्री सुचित्रा सेन की फिल्म ममता देखी तो उनसे प्यार कर बैठे लेकिन आज तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

SNOOPGATE: मोदी के खिलाफ FIR कराने पहुंचे निलंबित आईएएस को पुलिस ने लौटाया


अहमदाबाद. निलंबित आईएएस प्रदीप शर्मा सोमवार को महिला जासूसीकांड में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए गुजरात पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने इनकार कर दिया। प्रदीप शर्मा ने मीडिया से कहा कि वह अहमदाबाद पुलिस के पास गए थे, लेकिन एसएचओ ने मोदी के खिलाफ एफआईआर लेने से इनकार कर दिया।
शर्मा से जब पूछा गया कि वह किसे आरोपी बनाना चाहते हैं, तो उन्‍होंने जवाब दिया- मेरा पहला आरोपी है नरेंद्र मोदी और दूसरा आरोपी है अमित शाह। उन्‍होंने एसएचओ के इनकार करने के बाद डीएसपी के पास जाने की बात भी कही। प्रदीप शर्मा ने दावा किया कि उनके पास महिला जासूसी मामले में सबूत हैं। निलंबित आईएएस प्रदीप शर्मा पहले भी मोदी पर आरोप लगा चुके हैं।

अस्‍पताल ने कूड़े में फेंका नवजात का शव, मंत्री की लापरवाही के बाद सख्‍त हुए केजरीवाल


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के जनकपुरी में एक निजी अस्‍पताल में नवजात बच्‍ची का शव कूड़ाघर में फेंके जाने की घटना पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे। उन्‍होंने सोमवार शाम को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भले ही अस्‍पताल निजी हो, लेकिन मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी। आपको बता दें कि मीडिया ने आम आदमी पार्टी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन से जब इस संबंध में सवाल पूछा था, तो उन्‍होंने जवाब दिया था कि घटना निजी अस्‍पताल में हुई है और इस बारे में वहां के एमएस व एमडी से जाकर सवाल पूछें। इसके बाद केजरीवाल सामने आए और मामले को संभालने की कोशिश की। दूसरी ओर राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा ने भी इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बच्‍ची के शव का पोस्‍टमार्टम कराया जाएगा।
क्‍या है पूरा मामला 
सोमवार को जनकपुरी के चानन देवी अस्‍पताल में नवजात बच्‍ची के शव को कूड़ा घर में फेंके जाने का मामला सामने आया। इस बच्‍ची के शव को उसके परिजन मोर्चरी में छोड़कर गए थे, लेकिन जब अगले दिन सुबह वे शव लेने आए, तो अस्‍पताल के कर्मचारियों को नहीं पता था कि शव कहां है। इसके बाद परिजन खुद शव खोजने में जुट गए और उन्‍हें बच्‍ची का शव अस्‍पताल के कूड़ाघर में मिला। परिजनों का कहना है कि वह लापरवाही करने वाले डॉक्‍टरों और अस्‍पताल के स्‍टाफ के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। परिजनों का यह भी आरोप है कि उनसे नवजात बच्‍ची के शव को मोर्चरी में रखे जाने के लिए पैसे मांगे गए थे।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...